Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Azamgarh276001

आजमगढ़ में धर्म परिवर्तन का बड़ा खुलासा, 18 गिरफ्तार!

VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 11, 2025 12:37:00
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh छांगुर बाबा का आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली स्थित चिरकिहिट गांव तक था धर्म परिवर्तन का कनेक्शन, 18 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर करवाई हुई थी। Anchor :- जनपद आज़मगढ़ जिसकी पहचान कभी संत महात्माओं के आश्रम के कारण जो बदलते-बदलते आतंक के गढ़ तक पहुँची और किसी तरह इस आतंक की पहचान मिटी तो धर्म परिवर्तन की राह पर पहचान चल निकली। पिछले कई वर्षों से बहुत बार धर्म परिवर्तन के मामले आये, लेकिन एक नया बड़ा धर्म परिवर्तन का मामला आया जिसके पीछे एक बड़ा अर्थशास्त्र जुड़ा हुआ मिला जिसके तार बलरामपुर जिले के छांगुर बाबा से जुड़ गया। हालांकि इस मामले में मई 2023 को आजमगढ़ की देवगांव पुलिस ने धर्म परिवर्तन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए बलरामपुर जिला निवासी फरीद मोहम्मद, मोहम्मद सबरोज, रशीद व शहाबुद्दीन को आजमगढ़ जिले के ग्राम चिरकिहिट से गिरफ्तार किया गया था। V.O. :- धर्म परिवर्तन का तार आज़मगढ़ जिले का बलरामपुर से जुड़ा नजर आ रहा, जिसमें दो वर्ष पूर्व धर्म परिवर्तन के मामले में बड़ी कार्यवाही हुई थी। बता दें कि 25 मई 2023 को आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि ग्राम चिरकिहिट पाही पर चाचा घराना में कुछ लोग इकट्ठा होकर हिन्दू धर्म से मुस्लिम धर्म में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची, जहां पर भारी भीड़ थी। देखा व सुना गया तो मजारनुमा बनाकर त्रिशूल गाड़कर उसमें माला फूल लपेटकर व लाल, पीला, हरा कपड़ा बांधकर कौव्वाली गाते हुए तकरीरें पढ़ी जा रही थी। जहां मुस्लिम धर्म की तारीफ की जा रही थी तथा हिन्दू धर्म के मान्यताओं को पाखण्ड व झूठा बताया जा रहा था। मुस्लिम धर्म के हिसाब से हिन्दूओं को प्रलोभन देकर हिन्दू से मुसलमान बनाया जा रहा था। जहां सामने टेन्ट लगे हुए जिन लोगों द्वारा हिन्दू धर्म से मुस्लिम धर्म में परिवर्तन कराया जा रहा था, मौजूद आरोपियों में अवधेश सरोज उर्फ वकील, उषा देवी पत्नी अवधेश सरोज निवासीगण चिरकिहिट थाना देवगांव, पन्‍ना लाल गुप्ता निवासी असाऊरटीकर थाना गंभीरपुर, फरीद मोहम्मद निवासी रेहरामाफी थाना गेड़ार बुजुर्ग बलरामपुर स्थाई पता ग्राम दिलावर थाना इतरौली बलरामपुर, मो. सबरोज निवासी रेहरामाफी थाना गेड़ार बुजुर्ग थाना बलरामपुर, रमजान निवासी रेतवांगाढ़ा थाना धानेपुर गोंडा जो डोल बजा रहे थे। रसीद निवासी मदपुर थाना अतरौली बलरामपुर, सहाबुद्दिन निवासी रेहरामाफी थाना गेड़ार बुजुर्ग बलरामपुर, सिकन्दर निवासी मैनपुर थाना बरदह आज़मगढ़, हसीना पत्नी मो. अनीश निवासी उसरगांवा थाना बरदह आजमगढ़, मो. जावेद निवासी दरगाह थाना मधुबन मऊ, फैयाज निवासी अइलिया थाना चन्दवक जौनपुर, कुन्दन बेनवंशी निवासी गोमाडीह थाना गंभीरपुर आजमगढ़, परवेज आजम निवासी सियाह थाना मधुबन मऊ, इरफान अहमद निवासी निवासी दरगाह थाना मधुबन मऊ, साबिर अली निवासी दरगाह मऊ, आकाश सरोज निवासी कुसमुलिया थाना मेंहनगर आज़मगढ़, जावेद अहमद निवासी वार्ड न॑ 10 थाना मधुबन मऊ बताये गये। पुलिस की पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि लोगों को हिन्दू धर्म से मुस्लिम धर्म में परिवर्तन कराने पर ऊपर से पैसा मिलता है। हम लोग हिन्दू से मुस्लिम धर्म में तमाम लोगों को इकट्ठा करके धर्म परिवर्तन कराते हैं। उस दौरान मौके पर 7 त्रिशुल, 2 फोटो, 2 ढ़ोल, 2 साउण्ड मिक्सर, 2 हार्मोनियम, 6 साउण्ड बाक्स, 2 साउण्ड हार्न, 2 भगौना, गैस सिलेण्डर व चुल्हा, जनरेटर, टैम्पू, बुलट मोटर साइकिल, अर्टिंगा कार बरामद किया गया था। वाहन मोटरसाइकिल, टैम्पू व आर्टीगा वाहन के बारे में पूछा गया तो बताया कि यहां बहुत से लोग आये थे जो अपनी गाड़ी यही पर छोड़कर भाग गये। अभियुक्तगणों का यह कृत्य विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन 3, 5(1) का दण्डनीय अपराध था। धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला होने पर जिला बलरामपुर के आरोपी पर योगी सरकार की कार्यवाही से यह स्पष्ट होता है कि आजमगढ़ में भी बलरामपुर निवासियों द्वारा बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। जिसका हिन्दू संगठनों की सूचना पर भंडाफोड़ हुआ था। वहीं इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि लम्बे समय से चिरकिहिट निवासी अवधेश सरोज उर्फ वकील के घर इस्लामिक गतिविधियों का पाया जाना साबित करता है जिसका तार धर्म परिवर्तन से जुड़ा हुआ है। हालांकि उस दौरान मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जिसमें 4 लोग बलरामपुर, 7 लोग आजमगढ़, 5 लोग मऊ और एक-एक आरोपी जौनपुर और गोंडा के निवासी थे। Bite :- 1. गौरव सिंह रघुवंशी, प्रान्त संयोजक, विहिप गोरक्षा विभाग गोरक्ष प्रान्त 2. दीपचंद सरोज, पड़ोसी 3. अशोक राय, स्थानीय ग्रामीण 4. रविकांत पाठक स्थानीय ग्रामीण 5. अजय राय, स्थानीय ग्रामीण
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top