Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
Habba Kadal के करफाली मुहल्ले में भीषण आग से आठ मकान जलकर राख
SBShowket Beigh
Oct 23, 2025 05:31:24
Srinagar,
Massive Blaze Guts Eight Houses in Karfalli Muhalla Habba Kadal At least eight residential houses were completely damaged in a massive fire incident that broke out in Karfalli Muhalla area of Habba Kadal, Srinagar, on intervening night of Wednesday and Thursday. the flames had erupted from one of the residential structures and quickly spread to adjoining houses due to the congested locality and dry weather conditions. Fire and Emergency Services personnel rushed to the spot soon after receiving the information and launched an extensive operation with the help of locals and police to douse the flames. After several hours of intense effort, the fire was brought under control. While no casualties were reported in the incident, property worth lakhs of rupees has been reduced to ashes. Locals said several families have been rendered homeless and appealed to the district administration for immediate relief and rehabilitation assistance. Officials from the Fire and Emergency Services Department said the exact cause of the fire is yet to be ascertained and investigations are underway.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArvind Dubey
Oct 23, 2025 09:16:19
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद में छठ पर्व को लेकर तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे जिले के आला अधिकारी और मंत्री। चोपन के सोन नदी घाट पर इस बार भी भव्य छठ पूजन की तैयारी ज़ोरों पर है। समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ और जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने आज घाट का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया। सोनभद्र के चोपन स्थित सोन नदी घाट पर हर साल की तरह इस बार भी छठ पूजा का भव्य आयोजन होगा। इसी को लेकर आज समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़, जो ओबरा विधानसभा के विधायक भी हैं, और जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने पहुंचकर तैयारियों का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री और डीएम ने घाट पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था और लोक संस्कृति का प्रतीक है, इसलिए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। इस मौके पर ओबरा एसडीएम, नगर पंचायत चोपन के ईओ, और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। हर साल की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालु सोन नदी के पावन तट पर सूर्य देव की आराधना के लिए जुटेंगे जहां भक्ति की स्वर-लहरियां और आस्था का संगम दिखेगा।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 23, 2025 09:16:02
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 23, 2025 09:15:48
Jaipur, Rajasthan:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के एनडीए पर धनबल का उपयोग कर सरकारें गिराने के आरोप पर पलटवार किया। राठौड़ ने कहा कि गहलोत खुद के गिरेबां में झांके कि हॉर्स ट्रेडिंग किसने की? आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने अकूत धन कमाया है। राजस्थान में उनके उप मुख्यमंत्री ने ही बगावत की, इसमें बीजेपी कहां आ गई। बिहार में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर राठौड़ ने कहा कि सबके सामने है, फिर क्यों पूछ रहे हैं। महागठबंधन में सिर फुटोव्वल की स्थिति है। अंता चुनाव में बागियों को लेकर राठौड़ ने कहा कि नामांकन वापसी के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। हमारे संवाददाता ने राठौड़ से इन्हीं मुद्दों को लेकर बातचीत की.....
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 23, 2025 09:15:38
Baran, Rajasthan:बारां के अंता विधानसभा उपचुनाव में अब तक 19 करोड़ 61 लाख रुपए की राशि जब्त की,नाका लगाकर जारी है चैकिंग अभियान बारा के अंता विधानसभा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 5 लाख रूपए से अधिक की जब्ती की गई है। टीम द्वारा 6 अक्टूबर से अब तक 19 करोड़ 61 लाख रूपए की कुल जब्ती की जा चुकी है। जिलें में चैकिंग के एसएसटी ओर एफएसटी की नौ टीमें जिलें में काम कर रही है उप निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल जनागल ने बताया कि अंता विधानसभा क्षेत्र में सी. विजिल ऐप का उपयोग करके कुल 7 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से पांच शिकायतें सही पाई गई। इन इन शिकायतों का 100 मिनट के अंदर समाधान किया गया। निर्वाचन विभाग द्वारा एक शिकायत निगरानी प्रणाली स्थापित की गई है। जिसमें 1950 नंबर वाला एक कॉल सेंटर भी शामिल है, जिसके माध्यम से कोई भी आम नागरिक या राजनीतिक दल संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। यह प्रणाली 24 घंटे उपलब्ध है।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 23, 2025 09:15:25
Delhi, Delhi:मायापुरी इलाके में रेल से कटकर महिला की मौत. चार दिन पहले भी एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी है. रेलवे लाइन के पास रहने वाले लोग दहशत में हैं. रेल की चपेट में आने से कई बार हादसे हो चुके हैं. पश्चिमी जिला के मायापुरी इलाके में रेल से कटकर एक महिला की मौत हो चुकी है. चार दिन पहले भी रेल से कट कर एक युवक की मौत हो चुकी है. अब मायापुरी रेलवे लाइन के पास रहने वाले लोग दहशत में हैं. लोगो के अनुसार कई बार हादसे हो चुके हैं और अब वह डर के साए में जी रहे हैं. मौके पर रेलवे पुलिस क्राइम टीम पीसीआर, RPF, और GRP की टीम मौके पर पहुंची. रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है. महिला की पहचान सिताबी मायापुरी के रूप में हुई है. आज़ सुबह 7:30 बजे के आस पास बी 134 मायापुरी फेस 1 इंडस्ट्रियल एरिया नियर FCI गोदाम रेलवे लाइन के एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों का जमावड़ा लग गया. उसके बाद IFTU की टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पीसीआर और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Oct 23, 2025 09:15:11
Jaipur, Rajasthan:आज उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की 102वीं जयंती है। आज ही दिन भैरोंसिंह शेखावत का जन्म सीकर जिले के खाचरियावास गांव में हुआ था। उनकी जयंती के मौके पर प्रदेश भर में लोगों ने शेखावत को पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शेखावत के विद्याधर नगर स्थित स्मृति स्थल पहुंचकर शेखावत को नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि भैरोंसिंह शेखावत के देश प्रदेश के विकास को दिये गये योगदान, गरीबी उन्मूलन के लिए उनकी ओर से शुरू की गई अंत्योदय योजना समेत कई उपलब्धियों को गिनाया, और उनके बताये मार्ग को सबके लिए अनुकरणीय बताया। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी शेखावत को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें महान नेता करार दिया।
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 09:11:35
Ayodhya, Uttar Pradesh:काल देवता माने जाने वाले यमराज की पूजा दीपावली के तीसरे दिन यमद्वितीया को सरयू घाट के यमथरा घाट पर होती है, यंहा पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर महाराज यमराज की तपोस्थली पर पूजा अर्चन कर खुद को भयमुक्त करने की कामना करते है। सरयू तट पर यमराज की तपोस्थली माने जाने वाले यमथरा घाट पर कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया के अवसर पर परंपरागत ढंग से यम द्वितीया का मेला लगता है और वहां पर महाराज यमराज की पूजा होती है। सुबह से ही श्रद्धालु सरयू में स्नान कर दीर्घायु होने की कामना लेकर यमराज की पूजा अर्चना करते हैं। विशेषकर यम द्वितीया को बहने व्रत रखकर अपने भाई के कल्याण और दीर्घायु होने की भी कामना लेकर यमथरा घाट पर स्नान और यमराज की पूजा अर्चना करती है।
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 09:11:10
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 09:10:29
Harihar Pur, Uttar Pradesh:वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह8.30बजे एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। रूपापुर स्थित एक ढाबे के पास तेज रफ्तार पल्सर बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दो गंभीर रूप से घायल युवकों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीसरे घायल युवक को क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 09:09:49
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भैया दूज का पर्व हर्ष और उल्लास के वातावरण में मनाया जा रहा है । गुरुवार को सुबह 8:00 बजे से ही भैया दूज का पर्व मनाने का सिलसिला शुरू हो गया, जो दोपहर 1:30 बजे तक लगातार जारी है। इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों के मस्तक पर रोली और अक्षत का तिलक लगाकर लंबी उम्र की दुआएं की। भाइयों ने भी अपनी बहनों को गिफ्ट देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। गुरुवार को बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों के घर पहुंच रही हैं। नगर के हरदोई, शाहजहांपुर, पाली, पिहानी बस स्टैंड पर बहनों की भारी भीड़ देखी जा रही है। बसों और टेंपो टैक्सियों में जगह पाने के लिए आपाधापी का दौर चल रहा है।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 23, 2025 09:09:20
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में युवक का पेड़ से लटका हुआ मिला शव। आत्महत्या की आशंका। बताये चले कि बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के रेलवे के एफ केविन के पास जंगल में मिला लटका हुआ शव, घटना पोल संख्या ई-4/2017 के बीच मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस, माराफारी थाना क्षेत्र की घटना। घटना के बारे में बताते चले कि माराफारी थाना क्षेत्र के रेलवे गुड शेड के रेलवे के एफ केविन के पास जंगल से पेड़ में लटका हुआ एक शव पुलिस ने बरामद किया है। घटना पोल संख्या ई-4/2017 के बीच घटी है। मृतक का पहचान मनसा सिंह गेट निवासी दिगंबर बाउरी के रूप में हुई है। मृतक की बेटी अनीता कुमारी ने बताया कि वे आज सुबह घर से निकले थे जो काफी देर वापस नहीं लौटे। इस बीच मवेशी चरवाहो ने देखा तो घटना की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर परिजन पहुंचे हैं। हालांकि मौके पर आरपीएफ पहुंच चुकी है इसके बाद आरपीएफ ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और जीआरपी दोनों को दे दिया है। मौके पर पहुंची ने जांच शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था जिसकी पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है, महज एक बेटी ही उसके परिवार में बची हुई है।
1
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Oct 23, 2025 09:09:08
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top