Back
कौशांबी में डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा, एक आरोपी घायल!
Kaushambi, Uttar Pradesh
SLUG- कौशांबी में डबल मर्डर केस का खुलासा, मुठभेड़ में आरोपी घायल
ANCHOR- कौशांबी में डबल मर्डर केस का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा अभी भी फरार है।
VO- चरवा थाना क्षेत्र में रविवार को खेत में पुरुष और महिला की हत्या का मामला सामने आया था। दोनों के सिर पर डंडे से वार कर बेरहमी से हत्या की गई थी। पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर ही रही थी कि तभी मुखबिर ने सूचना दी कि डबल मर्डर का आरोपी काजू पोल्ट्री फार्म के पास खड़ा है। सूचना पर पहुची पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ने की कोशिश की तो उसने अवैध तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस के अनुसार वो खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग किया। जिसमें आरोपी वीरेंद्र के पैर में गोली लग गई। मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ में बदमाश वीरेंद्र ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि वो और उसका साथी शिवबाबू घटनास्थल पर शराब पी रहे थे। इसी दौरान नशे की हालत में महिला से जोर-जबरदस्ती की कोशिश की, विरोध करने पर दोनों की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे। पुलिस अब फरार आरोपी शिवबाबू की तलाश में दबिश दे रही है।
BYTE- अभिषेक सिंह, सीओ चायल
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement