Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kartikey Pandey
Gorakhpur273015

बैंक चेकिंग कर दिलाया गया सुरक्षा का एहसास

Kartikey PandeyKartikey PandeyJul 07, 2025 10:04:12
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । बैंक के बाहर हो रही अप्रिय घटनाओं को लेकर महराजगंज पुलिस अलर्ट है । शहर में थाना पुलिस द्वारा विभिन्न बैंकों में जाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई और बैंक के बाहर खड़े वाहनों की चेकिंग की गई।
14
comment0
Report
Gorakhpur273015

नगर निकाय योजना के तहत निर्धारित शेड्यूल 21:30 घण्टे विद्युत आपूर्ति हेतु किया गया लोकार्पण"

Kartikey PandeyKartikey PandeyJul 07, 2025 09:27:29
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
महाराजगंज द्वारा आयोजित "नगर निकाय योजना के तहत निर्धारित शेड्यूल 21:30 घण्टे विद्युत आपूर्ति हेतु के कार्य का लोकार्पण" कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि माननीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह जी ने उपस्थित होकर लोकार्पण किया ! इस दौरान वहां विशिष्ठ अतिथि के रूप में चेयरमैन पनियरा उमेश जायसवाल जी, अधीक्षण अभियंता ई० यशपाल सिंह जी, अधिशासी अभियंता श्री चंद्रेश उपाध्याय जी उपखण्ड अधिकारी श्री राहुल डूबे जी जेई श्री प्रभात दूबे जी, जिला महामंत्री बबलू यादव जी, मण्डल अध्यक्ष पनियरा उमेश प्रजापति उपस्थित रहे।।
15
comment0
Report
Gorakhpur273015

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी: महिला उद्यमी ने बैंक मैनेजर व कोटेशनधारकों

Kartikey PandeyKartikey PandeyJul 03, 2025 02:28:10
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना' महाराजगंज जिले में धोखाधड़ी और गबन का शिकार हो गई है। पनियरा थाना क्षेत्र में एक महिला लाभार्थी के बैंक लोन के 5 लाख रुपए धोखे से हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2) और 351(2) के तहत बैंक मैनेजर सहित कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है, और इस पूरे प्रकरण की गहन जांच जारी है।
0
comment0
Report
Maharajganj273158

ई ओ और नगर पंचायत अध्यक्ष किया नगर के कई स्थानों पर किया पौधरोपण

Kartikey PandeyKartikey PandeyJul 02, 2025 12:16:55
Mujuri, Gorakhpur, Uttar Pradesh:
पनियरा नगर पंचायत अंतर्गत चेयरमैन उमेश जयसवाल और कई वार्डो के सभासद ने नगर के कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया। और लोगों को जागरूक तथा चेयरमैन उमेश जयसवाल नेकहा नगर के सभी वार्डों में होगा पौधरोपण । आज जल, जंगल और मिट्टी सभी कुछ खत्म होती जा रही है। ये प्रकृति का असंतुलन ही है कि न तो उतनी बारिश हो रही है और न ही पहले ही तरह मौसम हो रहा है। या तो इतनी बारिश होती है कि बाढ़ आ जाती है और कहीं बारिश न होने की वजह से सूखा पड़ जाता है।
1
comment0
Report
Advertisement
Gorakhpur273015

सोनबरसा तिराहे पर बन रही नाली पहली बरसात में ढ़ही

Kartikey PandeyKartikey PandeyJun 30, 2025 06:34:42
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
पनियरा क्षेत्र के सोनबरसा कस्बे के तिराहे पर जल निकासी के लिए जिला पंचायत से बन रही नाली पहली ही बरसात नहीं झेल पाई। इसका साठ मीटर तक का हिस्सा भरभरा कर ढह गया। ऐसे में वहां के लोग इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। उक्त लोगों का कहना है कि इस कस्बे के तिराहे पर जल निकासी की समस्या वर्षों से थी और लोग नाली बनवाने के लिए मांग करते रहे हैं। तब जाकर जिला पंचायत से नाली बनने का काम शुरू हुआ। बताया गया कि यहां बन रही चार
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top