Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
सीएम उमर अब्दुल्ला ने Ramban में NH-44 की बहाली का निरीक्षण किया
RRRAJA REHBER JAMAL
Jan 25, 2026 12:33:31
Ramban,
Chief Minister Omar Abdullah on Sunday visited the Banihal area of Ramban district while travelling by road from Srinagar to Jammu. The Chief Minister inspected the Jammu–Srinagar National Highway and reviewed restoration works following recent snowfall. He also interacted with officers from NHAI, district administration, police and other departments to assess the availability of essential services. Chief Minister Omar Abdullah on Sunday conducted an on-ground assessment of the situation in Banihal area of Ramban district after recent snowfall disrupted normal life. While travelling from Srinagar to Jammu by road, the Chief Minister inspected the Jammu–Srinagar National Highway (NH-44) and reviewed the progress of restoration works. He held detailed discussions with officers of the National Highways Authority of India (NHAI), district administration, police and other concerned departments regarding the restoration of the highway, link roads, and availability of essential services including food grains, electricity and water supply. Talking to the media, CM Omar Abdullah said that although there was some minor inconvenience due to snowfall, the situation is being handled efficiently and issues will be resolved soon. He described the snowfall as timely and beneficial, stating that Jammu and Kashmir had been facing drought-like conditions since November, which have now ended. The Chief Minister expressed hope that the timely snowfall would help avert water shortages during the summer season. He further informed that restoration work on NH-44 and far-off link roads are progressing rapidly and electricity supply has been restored in most areas. In a few remote areas of districts affected by heavy snowfall, restoration is taking slightly longer, but the administration has assured that power supply will be restored everywhere by this evening. Responding to a question on the upcoming budget, CM Omar Abdullah said that it will be people-friendly and beneficial for all sections of society in Jammu and Kashmir, similar to the previous budget.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 25, 2026 14:12:44
Shahabad, Uttar Pradesh:एक विवाहिता ने दहेज में एक बाइक और 50 हजार की नकदी की मांग पूरी न होने पर पति सहित पांच ससुराली जनों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। आरती पुत्री राजपाल निवासी ग्राम सिकंदरपुर कल्लू नगरा थाना शाहाबाद के अनुसार 4 साल पूर्व उसका विवाह थाना क्षेत्र के ग्राम गहोरा में जितेंद्र पुत्र मधुर पाल के साथ हुआ था। जिसमें उसके पिता ने हैसियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया। परंतु पति जितेंद्र, ससुर मधुर पाल, सास माधुरी, जेठ राजू, जेठानी रिंकी दहेज में एक मोटरसाइकिल और ₹50000 नकदी की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। पिछले दो साल से वह अपने मायके में रह रही है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को बताया आरोपी ससुराली जनों के खिलाफ विवाहिता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 14:12:09
Churai Dalpatpur, Uttar Pradesh:मीरगंज। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तहसील स्तरीय कार्यक्रम आरपी कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आरपी कॉलेज के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की, जबकि विकासखंड मीरगंज की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उप जिलाधिकारी ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।इसके उपरांत उप जिलाधिकारी ने आरपी कालेज से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर कस्बा मीरगंज के थाना चौराहा तक गई और पुनः कॉलेज परिसर में आकर संपन्न हुई।रैली के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा गीत, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को उपजिलाधिकारी मीरगंज द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में आरपी कॉलेज के अभिषेक राजपूत, अब्दुल्लाह अंसारी, नंदनी पाल, राधिका, अर्जुन दिवाकर, देव दिवाकर, आस्था गुप्ता, नेहा, अलका, स्वाती, पलक, शिवानी सहित आरएमएस एकेडमी परौरा तथा संत मंगलपुर इंटर कॉलेज मीरगंज के मनु गुप्ता, सुधा, नाजिया, फरीद, मुस्कान, तनु, शालू, पूर्वा शामिल रहे। इसके अतिरिक्त बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक अमित कुमार, प्रशांत गुप्ता, निधि सक्सेना एवं ज्ञान स्वरूप ने भी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ मोहम्मद नाजिम, विपिन कुमार, आमिर बेग, गुलाब अंसारी तथा सुपरवाइजर लेखपाल आदित्य कुमार, अनिल कुमार एवं अभिषेक पटेल को सम्मानित किया गया। बीएलओ रामविलास, रोजगार सेवक मोहम्मद रिजवान, सहायक अध्यापक तथा सुपरवाइजर गिरन्द सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, वीआरसी गिरजा शंकर मौर्य एवं संदीप कुमार गंगवार को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार मीरगंज आशीष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, राजस्व निरीक्षक नन्हे लाल सहित राजस्व कर्मचारी एवं कॉलेज के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 14:11:17
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज। इलाहाबाद कल्याण समिति के अध्यक्ष हन्जला ने बिजली क्षेत्र के निजीकरण का कड़ा विरोध करते हुए इसे आम जनता, किसानों और देशहित के विरुद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि बिजली कोई व्यापार नहीं, बल्कि देश की रीढ़ है, जिसे निजी हाथों में सौंपना जनविरोधी और संविधान की भावना के खिलाफ है। हन्जला ने कहा कि निजीकरण के नाम पर जो पुराने मीटर वर्षों से जनता के घरों में लगे हैं, वही मीटर अब नए बताकर निजी कंपनियों के माध्यम से लगाए जा रहे हैं, जो पूरी तरह से जनता को भ्रमित करने और शोषण करने की नीति है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मीटरों के नाम पर हो रहा यह खेल स्वीकार्य नहीं है और इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह निजीकरण नीति हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश में लागू की गई, तो इलाहाबाद कल्याण समिति इसके खिलाफ पूरे भारत में व्यापक जनआंदोलन छेड़ेगी। हन्जला ने कहा कि उनके संगठन से 5 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं और वे स्वयं इस जनआंदोलन का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने माननीय राष्ट्रपति महोदय से मांग की कि वे हस्तक्षेप कर बिजली क्षेत्र के निजीकरण और मीटरों के नाम पर की जा रही मनमानी को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दें, ताकि आम जनता, किसान और गरीब वर्ग पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े।
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 14:10:04
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र संतोष नगर में एक 15 वर्षीय बालिका ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बालिका की पहचान श्याम सुंदर पुत्री जय शिखा के रूप में हुई है बताया जा रहा है की परिजन किसी काम से बाजार गए हुए थे बाजार से लौटकर आए काफी देर हो गई जय शिखा अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तभी घर वालों ने कमरा खोल कर देखा तो जय शिखा का फंदे पर लड़की मिली इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की वजह से आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है हालांकि पुलिस जांच कर रही है आत्महत्या का क्या कारण है
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 14:08:23
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ Hi vision कोचिंग युवाओं को देगा बड़ा सौगात इस कोचिंग में पढ़ने के बाद मिलेगी आपको सफलता। बेरोजगारी के भाग दौड़ में रोजगार मिलेगा इस कोचिंग से कोचिंग में आपको जॉब ओरिएंटेड एकाउंटिंग कोर्स सिखाया जाता है तो वही जीएसटी रजिस्ट्रेशन एंड रिटर्न, ऑल टाइप ऑफ़ आइटीआर फिलिंग करना बताया जाएगा, टैक्स ऑडिट कंप्लेंट्स, टीडीएस एंड टीसीएस रिटर्न और सर्टिफिकेट्स आपको प्रोवाइड किया जाएगा साथ ही पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लासेस भी आपको यहीं से मिलेगा इन सब कोर्सों को करने के बाद आप इतना सक्षम हो जाएंगे जॉब अपॉर्चुनिटी आपको इसी कोचिंग से ही मिलना प्रारंभ हो जाएगा यह कोचिंग राजाजीपुरम कैम्पबल रोड Exon school के सामने Hi vision कोचिंग है बहुत ही कम फीस में यह सारे कोर्स आपको इस कोचिंग में उपलब्ध कराया जाएगा
1
comment0
Report
Jan 25, 2026 14:06:59
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Jan 25, 2026 14:06:13
Jaipur, Rajasthan:सूर्य की शक्ति आराधना, 500 से ज्यादा साधकों ने लगातार लगाए 108 सूर्य नमस्कार, सैनिक भी हुए शामिल, राज्यवर्धन बोले- योग अंदर-बाहर से देता है ताकत सूर्य सप्तमी पर जयपुर में रविवार को साधकों ने भगवान सूर्य की शक्ति आराधना की। रामनिवास बाग अल्बर्ट हॉल पर क्रीड़ा भारती की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 500 से ज्यादा साधकों ने लगातर 108 सामूहिक सूर्य नमस्कार किए। इस मौके पर सैनिकों ने भी सूर्य आराधना की। वहीं खेल एवं युवा मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कह कि योग व्यक्ति को अंदर और बाहर से ताकत देता है। सृष्टि के ऊर्जा स्रोत भगवान सूर्यनारायण के आराधना दिवस सूर्य रथ सप्तमी पर क्रीड़ा भारती जयपुर और आयुष विभाग की ओर से अल्बर्ट हॉल के सामने 108 सामूहिक कार्यक्रम کا आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के 557 योग साधकों ने लगातार बीस मिनट तक 108 सूर्य नमस्कार लगाये। इस दौरान सैनिक छावनी विजयद्वार से सूबेदार राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 100 सैनिक भी शामिल हुए। इस मौके पर क्रीड़ा भारती के क्षेत्र संयोजक मेघसिंह चौहान ने बताया कि 108 सूर्य नमस्कार और 5 किलोमीटर की दौड़ का एक तुलनात्मक अध्ययन किया गया है, जिसमें यह पाया गया है कि 108 सूर्य नमस्कार लगाने वाले व्यक्ति के शरीर में ऑक्सीजन लेवल 5 किमी दौड़ वाले व्यक्ति की अपेक्षा अधिक होता है। अतः सूर्य नमस्कार उत्तम व्यायाम है। सूर्य नमस्कार के लिए किसी साधन एवं पैसे की आवश्यकता नहीं होती। यह सभी द्वारा किसी भी समय और किसी भी स्थान पर एक दरी पट्टी बिछाकर किया जा सकता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद खेल एवं युवा मंत्री stateवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमें एक ही शरीर और एक ही जीवन मिला है, यह विचार करते हुए हमें जागरूक जीवन जीना चाहिए। प्रतिदिन योग हमें अंदर और बाहर दोनों तरफ से ऊर्जा प्रदान करता है। ऐसा ही सूर्य नमस्कार एक प्रभावी योग है। प्रातःकाल सूर्य नमस्कार करके हम जागरूक जीवन की शुरुआत कर सकते हैं। रोज सूर्य नमस्कार लगाने से बुखार नहीं आया – श्रीवर्धन मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्रीवर्धन जी ने कहा कि जीवन का लक्ष्य आत्मा का परमात्मा से मिलन होना चाहिए तथा हमसे प्रतिदिन प्रत्यक्ष मिलने वाले भगवान सूर्य देव की उपासना उनके समक्ष कर सकते हैं। सूर्य उपासना से हम चैतन्य पूर्ण होंगे। उन्होंने सभी से प्रतिदिन 25 सूर्य नमस्कार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आत्मा की अमरता और पुनर्जन्म के विषय में भारतीय दर्शन विश्व को प्रेरणा दे रहा है एवं पुनर्जन्म कर्म का परिणाम है। जीवन का उद्देश्य अतिरिक्त धन अर्जित करना नहीं बल्कि परोपकार कर पुण्य अर्जित करना है। सत्कर्म ही आत्मा के साथ रहते हैं एवं फलित होते हैं। अपने एक संस्मरण में उन्होंने बताया कि वे 1989 से लगातार सूर्य नमस्कार और योग कर रहे हैं। प्रारंभ में 200 सूर्य नमस्कार प्रतिदिन लगाते थे इस कारण मुझे 1989 के बाद बुखार नहीं आया। महिला कबड्डी प्रतियोगिता पोस्टर का विमोचन भी कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने 28 व 29 जनवरी 2026 को राजस्थान विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित होने वाली महिला कबड्ड़ी स्पर्धा के पोस्टर का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ओलंपियन धावक गोपाल सैनी, प्रदेश अध्यक्ष शरद मिश्रा, प्रांत अध्यक्ष डॉ जीएल शर्मा, पतंजलि के कुलभूषण बैराठी, आयुर्वेद विभाग के जयपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक बत्तीलाल, उपनिदेशक, जयपुर जोन सत्यनारायण शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे。
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Jan 25, 2026 14:05:43
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद (आमेर, जयपुर) एंकर- आमेर में वाल्मीकि समाज की ओर से समाज के धर्मगुरु महर्षि नवल राम साहब की 243वीं जयंती श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक एकता के संदेश के साथ भव्य रूप से मनाई गई. इस अवसर पर जयकारों के साथ वाहन रैली और शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए. नवल धर्म सभा जयपुर देहात के अध्यक्ष विजेंद्र डेडूता ने बताया कि अखिल भारतीय नवल धर्म सभा आमेर के तत्वावधान में शाम 4 बजे शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. शोभायात्रा कुंडलाव कॉलोनी से प्रारंभ होकर गांधी चौक और जैन मंदिर होते हुए नवल आश्रम पहुंची. शोभायात्रा के दौरान समाज के लोगों ने भजन-कीर्तन कर महर्षि नवल राम साहब की महिमा का गुणगान किया. वातावरण “जय नवल साहेब” के जयकारों से गूंज उठा. नवल आश्रम पहुंचने पर समाजबंधुओं ने महर्षि नवल साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. युवाओं द्वारा आतिशबाजी कर उत्सव का उल्लास प्रकट किया गया. कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने महर्षि नवल राम साहब की जीवनी, उनके सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. वक्ताओं ने समाज में शिक्षा, सद्भाव और नैतिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया. शोभायात्रा के समापन पर भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम-organized किए गए, जिनमें समाज के युवाओं ने भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को महर्षि नवल राम साहब के बताए सिद्धांतों के पालन का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर समाज की प्रतिभाशाली युवक-युवतियों को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ. कार्यक्रम के सफल आयोजन से आमेर क्षेत्र में सामाजिक एकता और धार्मिक आस्था का सशक्त संदेश दिया गया. बाइट - विजेंद्र डेडूता, अध्यक्ष नवल धर्म सभा जयपुर देहात
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Jan 25, 2026 14:04:52
Karauli, Rajasthan:मंडरायल कस्बे में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिला करौली। इस अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडरायल से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए आदर्श विद्या मंदिर मंडरायल तक कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में कुल 5100 महिलाएं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान सवाईमाधोपुर विभाग के सहविभाग कार्यवाह समय सिंह ने बौद्धिक उद्बोधन दिया। उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर हिंदू समाज की एकता को सशक्त बनाने के लिए पंच परिवर्तन को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी के प्रति जागरूकता तथा नागरिक शिष्टाचार को दैनिक जीवन में उतारने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न संतजन उपस्थित रहे। इसके साथ ही सेविका समिति की डॉ. वंदना चौधरी, सह-जिला कार्यवाह धर्मेन्द्र सिंह, विभाग कार्यकर्ता नरेश सिंह, जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख शान्तनु, चंद्रपाल सिंह, गजेन्द्र सिंह, रामकुमार, राजू सिंह सहित हिंदू सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों ने सहभागिता निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Jan 25, 2026 14:04:25
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर खुर्द पंचायत के रामपुर खुर्द गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। विसर्जन जुलूस के दौरान 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार अचानक टूटकर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आने से दो युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए नाथनगर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन यहां स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई। बताया जा रहा है कि अस्पताल में उस समय कोई डॉक्टर या चिकित्सा कर्मी मौजूद नहीं था। परिजन लगभग आधे घंटे तक डॉक्टर के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई चिकित्सक अस्पताल नहीं पहुंचा। मामले की सूचना मिलते ही मधुसुदनपुर थाना पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था कर दोनों घायलों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आक्रोश देखा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मूर्ति विसर्जन जैसे आयोजनों के दौरान बिजली आपूर्ति और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाते, जिससे इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आती हैं। वहीं रेफरल अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति ने एक बार फिर सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और बिजली विभाग की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Jan 25, 2026 14:04:06
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर मे हिन्दुओं को एकजुट करने मे जुटे RSS प्रमुख मोहन भागवत,हर जाति के प्रबुद्ध लोगो से कर रहें संवाद...बोले- हम सब भारतमाता के पुत्र और पवित्र हिन्दू के अंग आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने दो दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं, और आज मुजफ्फरपुर के दरभंगा रोड स्थित ब्लू डायमंड रिसोर्ट मे सामाजिक सदभाव कार्य विभाग उत्तर बिहार प्रांत द्वारा आयोजित सामाजिक सदभाव विचार गोष्ठी सह संवाद को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सर संघप्रमुख मोहन भागवत हिन्दुओं को एकजुट करने मे जुटे हैं. इस गोष्ठी मे सनातन से जुड़े हर जातियों के प्रबुद्ध लोगो से विचार विमर्श कर रहें हैं और जातियों के उत्थान को लेकर क्या कार्य किये जा रहें हैं, इसको लेकर विचार ले रहें हैं. गोष्ठी के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा हमें तीन विषयो पर चर्चा करनी हैं. हम अपनी जाति बिरादरी की उन्नति के लिए क्या कर रहें हैं. हमारी भावना हो कि हमारी जाति बिरादरी को आगे बढ़ाये और ये भावना हो कि हम भारत माता के पुत्र हैं और पवित्र हिन्दू धर्म के अंग हैं. वहीं उन्होंने कहा कि हम अपनी जाति बिरादरी के साथ अन्य जातियों के उन्नति के लिए भी काम कर रहें हैं तो चर्चा करें. आरएसएस प्रमुख के साथ संवाद मे हर जातियों से आए प्रबुद्ध लोगो ने बताया कि वो किस समाज से आते हैं और किस तरह अपने और अन्य जातियों के उत्थान और सनातन को बचाने का प्रयास कर रहें हैं. बाइट - मोहन भागवत, आरएसएस प्रमुख (मंच सम्बोधन)
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 14:04:05
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गंगादास गांव के पास शुक्रवार की रात लगभग 11:00 बजे एक युवक का शव मिला है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। शाहाबाद कोतवाली के काशीराम कॉलोनी निवासी चंदन वर्मा उर्फ शिवम 24 वर्ष पुत्र मनोज वर्मा रविवार को शाम से लापता हो गया। 11:00 बजे उसकी ट्रेन एक्सीडेंट की खबर घर पहुंची उसकी मां ने मौके पर पहुंच कर शिनाख्त की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार को शाम 4:00 बजे चंदन वर्मा का नर्मदा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है। परिजनों की ओर से अभी कोई भी तहरीर नहीं दी गई।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Jan 25, 2026 14:03:40
Pakur, Jharkhand:राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने Best Election District अवॉर्ड से निर्वाचन पदाधिकारी सह DC पाकुड़ मनीष कुमार को सम्मानित किया है। नई दिल्ली के जोरावर स्टेडियम, मानेकशॉ सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में यह सम्मान मिला। पाकुड़ जिला को यह सम्मान प्राप्त होना जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह सम्मान लोकतांत्रिक समावेशन की दिशा में पाकुड़ जिले द्वारा किए गए नवाचारों एवं सतत प्रयासों की सशक्त पहचान है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, एआरओ, ईआरओ तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों की दिन-रात की अथक मेहनत, अनुशासन, निष्ठा एवं समर्पण निहित है। उपायुक्त ने नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान टीमवर्क, नवाचार, कर्तव्यनिष्ठा एवं सामूहिक सहयोग का परिणाम है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top