Back
सावन में पुलिसकर्मी गायब, कावड़ियों की सुरक्षा को खतरा!
SSSHARVAN SHARMA
FollowJul 12, 2025 08:32:12
Shamli, Uttar Pradesh
श्रवण पंडित
शामली
स्लग .... कावड़ ड्यूटी से पुलिसकर्मी गायब
..एंकर .... सावन महीना आते ही जहां कांवड़ियों के बम बम के जयकारे चारों तरफ सुनने को मिलते हैं। वहीं कावड़ यात्रा को संपूर्ण करने के लिए प्रदेश सरकार व जिला स्तरीय शासन प्रशासन पूरी जातोजहत में लगे रहते हैं।लेकिन कुछ लापरवाह अधिकारी व पुलिस कर्मियों की कमी के कारण कुछ घटनाएं हो जाती है। कांवड़ियों का मेला शुरू होते ही जहां पुलिस प्रशासन ने दुर्घटनाग्रस्त व अन्य कावड़िया मार्ग पर 24 घंटे अधिकारियों कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई हुई है।लेकिन कुछ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर समय पर नहीं पहुंचते जिस कारण हादसे होने की आंशका हो जाती हैं।
। दरसल मामला सावन के मेले में कावड़ियों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।जहा कावड़ियों का जनपद में आगमन शुरू हो गया है। वहीं 11 तारीख से शामली जिला अधिकारी अरविंद चौहान व एसपी रामसेवक गौतम के द्वारा हर तरीके से बंदोबस्त करने के दावे किए गए थे।लेकिन अधिकारियों के दावों की कुछ लापरवाह पुलिसकर्मी पोल खोलते दिख रहे हैं।जहां सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे मार्ग पर बलवा चोक पर पुलिस कर्मियों को कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। वहीं दो कांस्टेबल ( महिला व पुरूष) और एक दरोगा अपनी ड्यूटी पर समय पर नहीं पहुंचते , लापहरवाही करने वाले पुलिस कम्रियो ने मात्र एक होमगार्ड के भरोसे हाईवे से आने जाने वाले कावड़िया व आम जनमानस की सुरक्षा का जिम्मा छोड़कर रफू चक्कर हो गए। जब किसी चौराहे पर पिछले साल कई कांवड़ियों मौत हुई थी और लगातार हाथों की घटनाएं होती रहती है। मौके पर जब भास्कर की टीम ने जांच पड़ताल की तो पता चला, कि एक होमगार्ड एक महिला कांस्टेबल एक कांस्टेबल और एक दरोगा की ड्यूटी 8 से 8 बजेशाम तक की समय निर्धारित कर लगाई गई है। जहां सुबह के करीब 9:15 बजे केवल अकेला एक होमगार्ड ड्यूटी पर मौजूद रहा। वहीं लापरवाह पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी होते हुए भी ड्यूटी पर नहीं दिखे।भास्कर की टीम ने जहां करीब 15 मिनट इधर-उधर उनको तलाश किया। लेकिन किसी तरीके से लापरवाह पुलिस कर्मियों का कोई पता नहीं चला।वहीं मौजूद होमगार्ड का कहना है कि 11 तारीख से और करीब 23 तारीख तक लगातार 8:00 बजे से 8:00 बजे तक की ड्यूटी यहां पर लगाई गई है। लेकिन एक दरोगा एक महिला कांस्टेबल और कांस्टेबल अभी तक नहीं आए हैं।
बाइट..... अनिल कुमार मौजूद होमगार्ड
वहीं पुलिस या सूत्रों की माने तो पहले दिन यानी की प्रति 11 तारीख को भी ड्यूटी में लापरवाही बार रखने वाले कहीं पुलिस कर्मियों के खिलाफ रपट लिखी जा चुकी है
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement