Back
खंडवा में युवक की हत्या के बाद परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 12, 2025 12:04:28
Khandwa, Madhya Pradesh
खंडवा में युवक की हत्या के बाद परिजनों ने पदम नगर थाना क्षेत्र में शव रखकर प्रदर्शन किया। लोगों ने हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VAVijay Ahuja
FollowJul 12, 2025 16:09:34Gauri Kala, Uttarakhand:
एंकर– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमी की घोषणा के बाद उधम सिंह नगर पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है। जिसके तहत जनपद में आज दर्जनों पीर फकीरों को हिरासत में लिया गया।यह लोग उधम सिंह नगर में अवैध गतिविधियों में लिप्त थे।
वॉइस 1– पुलिस ने जिन संदिग्ध पीर फकीरों को गिरफ्तार किया है उनमें से ज्यादातर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले है और एक खास संप्रदाय से ताल्लुक रखते है। जनपद के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 66 ऐसे पीर फकीरों को चिन्हित भी किया है।जो उत्तर प्रदेश के रामपुर,पीलीभीत,बिजनौर, और आसपास के सीमावर्ती जनपदों से उधम सिंह नगर आते है और यहां आकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते थे। मिश्रा ने बताया कि सभी संदिग्धों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(बाइट– मणिकांत मिश्रा, एसएसपी उधम सिंह नगर)
6
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 16:08:26Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के बारिश मे पूछी दालोंन में दर्जनों स्कूली बच्चे पानी से घिरे स्कूल मे है, एसडीईआरएफ,पुलिस टीम रेस्क्यू में लगी, कल रात्रि से बहुत अधिक बारिश हो रही है,जिस कारण दोपहर से कुछ लोग ओर बच्चे फसे है,कुछ लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया,अभी भी कुछ बच्चे स्कूल के ऊपर बैठे है,रेसक्यू टीम मौके पर मौजूद है लेकिन नदी का बहाव बहुत तेज है जिससे रेस्क्यू कार्य करना मुश्किल हो रहा है। छतरपुर विधायक ललिता यादव कलेक्टर पार्थजैसवाल,SP अगम जैन भी मौके पर पहुचे है और सब को सुरक्षित निकाल लिया जायेगा
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 12, 2025 16:08:16Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- छिंदवाड़ा में आज मध्यप्रदेश के महापौरों की वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ। प्रदेशभर से आए 11 महापौरों का पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज और लोक नृत्य के जरिए गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक की शुरुआत रामेश्वरम धाम में भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के साथ हुई। सभी महापौरों ने यहां आशीर्वाद लिया। इसके बाद परासिया रोड स्थित एक निजी होटल में बैठक का आयोजन हुआ,जिसका नेतृत्व ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की मध्यप्रदेश इकाई ने किया। बैठक में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित 11 महापौर शामिल हुए। प्रतिमा बागरी ने अगले 20 साल का विज़न लेकर योजना बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा अब काम छोटी सोच से नहीं चलेगा,शहरों के भविष्य की नींव आज ही रखनी होगी। बैठक में नगरीय निकायों की समस्याओं,बजट प्रबंधन,स्वच्छता,नगरीय विकास और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। छिंदवाड़ा में हुई इस बैठक ने महापौरों को न सिर्फ आत्ममंथन का अवसर दिया,बल्कि आने वाले वर्षों के लिए ठोस रणनीति बनाने का मंच भी प्रदान किया।
बाइट - पुष्यमित्र भार्गव,महापौर इंदौर
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 12, 2025 16:08:08Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले में रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत कदैला मोड़ के पास स्थित वंसल पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार बाइक ट्रक में जा घुसी है। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। तीनों युवक बाइक से नेमुआ गांव जा रहे थे, तभी खड़े ट्रक से पीछे से उनकी बाइक जा टकराई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मनीष आदिवासी (निवासी नेमुआ) और रामलखन आदिवासी (निवासी पैपखरा) के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक सूरज (निवासी पैपखरा) को रीवा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रामपुर बघेलान थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowJul 12, 2025 16:08:03Raebareli, Uttar Pradesh:
बालाघाट–सिरफिरे युवक ने युवती,पिता सहित परिवार पर चाकू से किया वार,,,,,
वारासिवनी थाना अंतर्गत बुदबुदा की है यह घटना,,,,
ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टला,,,,
परिवार को वारासिवनी सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल किया रेफर,,,,
एक तरफ प्यार के चलते दिया घटना को अंजाम, सूत्र
आरोपी युवक धनेन्द्र ठाकरे सावंगी का रहने वाला बताया जा रहा है,,,
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 12, 2025 16:07:56Chittorgarh, Rajasthan:
सुपर एक्सक्लुसिव
बेमेतरा/रायपुर बिग ब्रेकिंग
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हमला.. विधायक खुशवंत साहेब गाड़ी पर ही थे सवार.. असामाजिक तत्व द्वारा हमला किए जाने की खबर.. बेमेतरा जिले के नवागढ़ में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर लौट रहे थे विधायक गुरु खुशवंत साहेब.. लौटते समय चारभांठा ढोलिया एवं भोईनाभांठा के बीच बायपास रोड पर अचानक गाड़ी पर जबरदस्त पत्थरबाज़ी की गई.. पत्थरबाजी से बाल बाल बजे खुशवंत साहेब.. मौके पर बेमेतरा की पुलिस मौजूद..
0
Share
Report
NZNaveen Zee
FollowJul 12, 2025 16:07:49Rewari, Haryana:
देहव्यापार करने और कराने वालों पर पुलिस का एक्शन,
होटल पर रेड कर दो युवतियों को किया गया काबू,
नाईवाली चौक स्थित एक होटल पर की गई थी रेड,
एंकर - रेवाड़ी पुलिस देह व्यापार करने वालों पर अब सख्त नजर आ रही है। पुलिस ने आज रेवाड़ी के नई वाली चौक स्थित एक होटल में डमी ग्राहक बनकर रेड की। रेड के दौरान पुलिस ने वहां से दो युवतियों को काबू किया और नियम अनुसार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
विओ- डीएसपी डॉ रवीन्द्र ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि व्हाट्सअप पर देहव्यापार के लिए सौदा किया जाता है, जिस सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर होटल पहुँचा , जैसे ही देह व्यापार से सबन्धित बातचीत हुई तो पुलिस ने इशारा मिलते ही रेड कर दी। पुलिस का कहना है कि आगे भी एसी कार्रवाई जारी रहेगी।
बाइट - डॉ रविंद्र, डीएसपी
1
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 12, 2025 16:07:41Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी ब्रेकिंग
दिन में रही गर्मी शाम को अचानक बदला मौसम
बदले मौसम के साथ तेज बारिश शुरू
बारिश के चलते गर्मी से मिली राहत
बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ हो रही है लगातार बारिश
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 12, 2025 16:07:33Agra, Uttar Pradesh:
आगरा बिग ब्रेकिंग....
रात में दूथ पीकर सोए दो बच्चों की संदिग्ध मौत का मामला
घटना के बाद से FSDA टीम का एक्शन जारी
मिलाव की आशंका पर टीम ने 5 हजार लीटर दूध नाले में बहाया
नष्ट कराए गए दूध की अनुमानित कीमत 1 लाख 25 हजार
त्यागी दुग्ध डेयरी, कैलारस मुरैना मप्र से आगरा विक्रय हेतु आया था दूध
संदेह के आधार पर खाद्य सचल दल ने टैंकर को था पकड़ा
पूछताछ में चालक ने टैंकर में सप्रेटा दूध होना था बताया
FSDA टीम ने टैंकर से दो दूध के नमूने जांच हेतु संग्रहित किये
भंडारित दूध थर्मोस्टेट टैंकर परिवहित न किये जाने पर हुई कार्रवाई
थाना बसई अरेला आगरा-बाह रोड ग्राम अरनौटा का मामला
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 12, 2025 16:07:26Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
SLUG : कांवड़ यात्रा में एटीएस की तैनाती
DATE : 12.07.2025
ANCHOR : मुज़फ्फरनगर श्रावण माह की पवित्र कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शनिवार को मुज़फ्फरनगर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करते हुए शहर के प्रमुख शिवचौक पर आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) के 35 जवानों की तैनाती की गई है. कांवड़ यात्रा मे ATS की दस्तक से ये यात्रा और सुरक्षित हो गयी है । दरअसल हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाने वाले करोड़ों की संख्या में शिवभक्त शिवचौक की परिक्रमा कर अपने-अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। ऐसे में कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर शिवचौक हाई सिक्योरिटी ज़ोन घोषित कर दिया और यहां ATS जवान बुलेटप्रूफ गाड़ियों के साथ मुस्तैद कर दिया है। शिवचौक पर सुरक्षा व्यवस्था में महिला RAF जवानों को भी एटीएस के साथ तैनात किया गया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने भी एटीएस और रैपिड एक्शन फोर्स के साथ कावड़ मार्ग पर पैदल फ्लैग मार्च करते हुए अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों को भी साफ चेतावनी दी कि अगर कोई अराजकता फैलाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
BYTE= संजय कुमार वर्मा (एसएसपी मुजफ्फरनगर)
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 12, 2025 16:07:20Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में हैदर ने युवती के साथ दुष्कर्म कर बनाया आपत्तिजनक वीडियो,धर्मपरिवर्तन कर निकाह के लिए किया ब्लैकमेल,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक महिला को किया गिरफ्तार
एंकर--यूपी के हरदोई में एक छात्रा के साथ जबरिया दुष्कर्म कर फोटो वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन के लिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्रा की सहेली उसे अपने घर ले गई जहां कमरे में बंद कर एक मुस्लिम युवक ने तमंचे के बल पर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो वीडियो बना लिए।आरोपी युवक और युवती ने छात्रा पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया।पीड़िता के इनकार पर आरोपी युवक और युवती ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी युवती को गिरफ्तार कर हैदर की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
Vo--मामला हरदोई जिले का है जहां कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती पिहानी आईटीआई की छात्रा है।युवती का कहना है कि कस्बा पिहानी के मोहल्ला लोहानी की रहने वाली रीना बानो भी उसके साथ पढ़ती थी इससे दोनों के बीच दोस्ती हो गई।आरोप है कि 23 दिसंबर 2024 को रीना उसे अपने घर ले गई जहां उसके घर में प्रयागराज का रहने वाला हैदर नाम का युवक जो कि कस्बे में अपनी ससुराल आया था वहां पहले से मौजूद था।रीना कमरे से बाहर निकल गई और कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी,हैदर ने तमंचे के बल पर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो वीडियो बना लिए।छात्रा के मुताबिक हैदर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है,हैदर और रीना बानो धर्म परिवर्तन कर हैदर के साथ निकाह करने का दबाव बना रहे हैं।पुलिस ने आरोपी रीना और हैदर के खिलाफ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला दर्ज किया है।पुलिस ने पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है साथ ही रीना बानो को गिरफ्तार कर लिया है और हैदर की तलाश में जुटी है।
बाइट -- अनुज मिश्रा सीओ शाहाबाद हरदोई
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 12, 2025 16:07:130
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 12, 2025 16:07:06Mirzapur, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र मीरजापुर
विजयपुर पहाड़ी पर निकला दस फिट का अजगर
स्थानीय राहगीरों को दिखा 10 फिट लंबा अजगर
राहगीरों ने वन विभाग को दी सूचना
वन विभाग ने मसक्कत से अजगर को पकड़ा
वन विभाग की टीम ने अजगर को जंगल मे छोड़ा
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 12, 2025 16:06:58Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE - 12.07.225
कावड़ सेवा शिविर के आयोजकों को नोटिस यूपी सरकार के मंत्री भी अधिकारियों से हुए नाराज
ANCHOR = उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा के दौरान उस समय एक नया मामला सुर्खियों में आ गया जब जिला प्रशासन की तरफ से दशकों से कावड़ सेवा शिविर लगा रहे आयोजकों को एक नोटिस जारी कर दिया गया... नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए इस नोटिस के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया जिस पर यूपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इस नोटिस को गैरजिम्मेदाराना बता रहे हैं । कावड़ सेवा सिविल लगाने वाले आयोजन भी मांग कर रहे हैं जिन अधिकारियों के द्वारा हमें नोटिस भेजा गया है उन पर कार्रवाई की जाए ।
VO= मुजफ्फरनगर में नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा कावड़ सेवा शिविर आयोजको को जारी किए गए इस नोटिस में लिखा गया है कि ये लोग कावड़ यात्रा के दौरान शांति भंग कर सकते हैं साथ ही साथ जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है प्रशासन की तरफ से नोटिस में लिखा गया है की कावड़ यात्रा के दौरान यह कावड़ सेवा शिविर लगाने वाले आयोजक कावड़ यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।जिसके बाद बखेड़ा खड़ा हो गया हालांकि बाद में जब भाजपा के नेता और मंत्री द्वारा इस पूरे मामले को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई तो जिला प्रशासन के द्वारा इस नोटिस को वापस लिए जाने की बात भी कहीं जा रही है मगर सवाल इस बात का है कि जो कावड़ सेवा शिविर लगाने वाले आयोजक कई दशकों से शिविर लग रहे हैं जो की भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी है उनके खिलाफ इस तरह की आशंका जाहिर करते हुए नोटिस जारी किया जाना कितना सही है अब इस नोटिस के बाद व्यापारी नेताओं, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं और शिविर आयोजको में इस बात को लेकर बेहद रोष है और वह नोटिस जारी करने के पीछे की मनसा की जांच करने की बात कहते हुए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
नोटिस नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौड़ द्वारा अजय कुमार सिंघल, जनार्दन विश्वकर्मा, शलभ गुप्ता और संजय अरोड़ा को जारी किया गया है। बरहाल इस नोटिस के विवादों पड़ जाने के बाद अब कोई भी अधिकारी इस मामले बोलने को तैयार नही है।
बाइट - कपिल देव अग्रवाल ( स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री - उत्तर प्रदेश सरकार )
बाइट - शलभ गुप्ता ( जिन्हें नोटिस मिला है )
बाइट - संजय अरोड़ा ( जिन्हें नोटिस मिला है )
0
Share
Report
SMSHARAD MAURYA
FollowJul 12, 2025 16:06:51Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर—भदोही में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जहां गुरुवार देर शाम एक पेट्रोल पंप पर स्विफ्ट कार सवार दो युवकों ने चालाकी दिखाते हुए 12,774 रुपये का गैलन में डीजल भरवाया और बिना पैसे दिए मौके से कार लेकर फरार हो गए पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के तलाश में जुट गई।
वीओ1—पूरा मामला कोइरौना थाना क्षेत्र के मा विंध्यवासिनी फ्यूल मार्ट पेट्रोल पंप का है जहां एक स्विफ्ट कार पेट्रोल पंप पर पहुंची। उसमें दो युवक सवार थे। उनमें से एक युवक कार से नीचे उतरकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से बोला कि 13 हजार रुपये का डीजल गैलनों में भरना है। जब कर्मचारी ने पहले पैसे जमा करने को कहा, तो युवक ने कहा कि भरवाने के बाद ही पैसे देगा कर्मचारी ने दो गैलनों में 12,774 रुपये का डीजल भर दिया। इसके बाद युवक ने एक गैलन को कार में रखने की बात कही और जैसे ही कर्मचारी गैलन लेकर कार की ओर गया, तभी दूसरा युवक कार स्टार्ट कर फरार हो गया। कर्मचारी कुछ समझ पाता, इससे पहले ही दोनों युवक रफू चक्कर हो गए घटना की पूरी फुटेज पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पंप मालिक जितेंद्र कुमार मिश्रा ने कोइरौना थाने में इस घटना की लिखित शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।
बाइट—रमेश पाण्डेय, पेट्रोल पंप के मालिक
0
Share
Report