Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaurela-Pendra-Marwahi495119

गौरेला में चोरी की वारदात: तीन आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग भी शामिल!

DBDURGESH BISEN
Jul 12, 2025 12:00:25
Pendra, Chhattisgarh
दुर्गेश सिंह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेंड्रा / स्लग चोरी / 12 -7-25/ एंकर - थाना गौरेला क्षेत्र के मड़ना डिपो इलाके में लगातार हो रही चोरी की 2 वारदातों के बाद पुलिस को मिली सफलता, चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषणों के साथ तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पड़ोस में रहने वाले दो युवकों के साथ एक नाबालिक ने दिया चोरी की घटना को अंजाम, चोरी किया पैसों से खरीद आईफोन, नाबालिक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर उड़ाया चोरी का पैसा.. सुनने घरों का ताला तोड़कर घर से लगातार हो रही चोरी के मामले में गौरेला पुलिस को सफलता हाथ लगी है, गौरेला थाना क्षेत्र के मढ़ना क्षेत्र के सूने घरों में बीते दिनों चोरी हुई थी चोर ने घर में ताला तोड़कर घर के अंदर रखे सभी आभूषणों के साथ डेढ़ लाख रुपए नगद चोरी करके ले गए मामले में पुलिस लगातार पतासाजी कर रही थी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की सहायता से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए अन्य दो आरोपी हैं —. नवीन जायसवाल, पिता राजेश जायसवाल, उम्र 22 वर्ष, निवासी मड़ना डिपो दुर्गेश रजक, पिता दशरथ रजक, उम्र 19 वर्ष, निवासी कल्लू मोहल्ला, गौरेला पुलिस जांच में दो अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है— प्रकरण क्रमांक 188/25 (दिनांक 5-6 जुलाई 2025): प्रार्थी फजल इलाही के घर से सोना-चांदी और नकदी मिलाकर ₹2.20 लाख की चोरी। प्रकरण क्रमांक 109/25 (दिनांक 5-6 मई 2025): इसी क्षेत्र में हुई चोरी, जिसमें समान अंदाज में वारदात को अंजाम दिया गया था, नवीन जायसवाल से — सोने के आभूषण, दो मोबाइल, दो डीवीआर दुर्गेश रजक से — ₹1000 नकद और एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन कुल बरामद माल का अनुमानित मूल्य लगभग ₹4,00,000 आंका गया है। बाइट सहजल राम भगत इस कार्रवाई में साइबर सेल आरक्षक चकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा और उपनिरीक्षक रामनिवास राठौर ने भी टीम के साथ समन्वय बनाकर पूरे मामले की विवेचना को गति दी। पुलिस का मानना है कि गिरोह अन्य चोरी की घटनाओं में भी संलिप्त हो सकता है। मामले की आगे की जांच जारी है। बाइट सहजल राम भगत पुलिस गौरेला पेंड्रा मरवाही
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top