Back
छत्तीसगढ़ में सूदखोर तोमर बंधुओं पर पुलिस की कार्रवाई तेज!
RNRajesh Nilshad
FollowJul 16, 2025 13:02:56
Chittorgarh, Rajasthan
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सूदखोर हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओ के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है..पुलिस ने फरार रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्तार किया है.. आरोपिया पर आरोप है कि वह फरार रोहित और वीरेंद्र की वसूली का काम कर रही थी... भावना लोगों को वसूली के लिए धमकी भरे कॉल कर रही थी.. फिलहाल पुलिस ने भावना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है..
कुख्यात सूदखोर फरार आरोपी रोहित अपनी पत्नी भावना के नाम से शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोल रखा था.. कंपनी का संचालन भावना कर रही थी.. भावना कंपनी के नाम से जमीन की खरीदी बिक्री करती थी.. भावना पर आरोप है कि वह दुर्ग के कारोबारी को 3 लाख उधारी देकर गिरवी के तौर पर उसका जगुवार वाहन छीनकर 10 लाख रुपए की मांग कर रही थी.. भावना द्वारा अन्य लोगों को भी पैसों की अवैध उगाही के लिए कॉल कर धमकी देने की खबर है..
बता दें कि भावना की गिरफ्तारी से पहले वीरेंद्र तोमर की पत्नी सुब्रा समेत 4 को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.. सूदखोर तोमर बंधु वीरेंद्र और रोहित तोमर पर दर्जन भर से अधिक सूदखोरी, मारपीट और हत्या का प्रयास समेत कई गंभीर अपराध दर्ज है.. दोनों भाई फिलहाल फरार हैं.. पुलिस ने दोनों के खिलाफ 5-5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है.. इतना ही नहीं बल्कि सूदखोरी से कमाई कर बनाए इनके आलीशान महल में उद्घोषणा चस्पा कर रखा है.. फिलहाल इनके घर पर ताला लगा है.
जानकारी के मुताबिक अंडा का ठेला लगाने वाला वीरेंद्र तोमर सूदखोरी कर करोड़ो का आसामी बना है.. वीरेंद्र तोमर वर्तमान में करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष है.. करणी सेना की आड़ में सूदखोरी का बड़ा खेल खेलता है.. पुलिस बीते दिनों सूदखोर तोमर बंधुओ के घर पर दबिश दी थी.. इस दौरान 150 से ज्यादा रजिस्ट्री के दस्तावेज मिले थे.. जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ है.. करोड़ो के सोने चांदी भी बरामद किए गए.. इससे पहले 3 जून को तोमर बंधुओ के घर पुलिस ने जब दबिश दी थी तो 12 घण्टे की जांच पड़ताल में पुलिस ने पुलिस ने 35.10 लाख कैश, 734 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी, 125 ग्राम चांदी के जेवर, बीएमडब्ल्यू, थार के अलावा 5 तलवार और दो अवैध पिस्टल भी बरामद की..
GFX IN
इन मामलों में है रोहित और विरेंद्र पर केस दर्ज
1. युवक ने 2016 में पुरानी बस्ती थाना में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है..
2. एक कारोबारी को पैसा वसूलने जान से मारने की दी थी धमकी.. कोतवाली में एफआईआर.. { भाठागांव की एक महिला ने मारपीट और जान से मारने की 2017 में रिपोर्ट दर्ज कराई है..
3.कोतवाली थाना में एक महिला ने 2019 में सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई है..
4. अमलीडीह के एक व्यक्ति ने मारपीट और गाली गलौज की रिपोर्ट करायी दर्ज.. { वीआईपी रोड की होटल में पार्टी के दौरान जान लेवा हमला करने का केस दर्ज है।
5.भाठागांव की महिला ने 2018 में पुरानी बस्ती थाना में ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
6. कबीर नगर के एक कारोबारी ने 2019 में ब्लैकमेलिंग-सूदखोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
7.वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी के खिलाफ आजाद चौक थाने में 2006 में एक कारोबारी ने चाकू से हमले का केस दर्ज कराया।
8. गुढियारी में कारोबारी ने 2010 में पैसों के लिए परेशान करने और मारपीट का केस दर्ज..
9.भाठागांव की एक महिला ने मारपीट और जान से मारने की 2017 में रिपोर्ट दर्ज..
10. पुरानी बस्ती पुलिस ने 2019 में धोखाधड़ी और कूटरचना का केस दर्ज किया..
11. 2016 में पुरानी बस्ती थाने में मारपीट का केस..
12. हलवाई लाइन के कारोबारी ने 2019 में ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज।
13. साथ ही साथ हत्या और रेप के मामले भी है दर्ज
बाइट - लखन पटले, एएसपी
Wt- राजेश निषाद
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement