Back
विपक्ष ने बिजली टैरिफ पर स्थगन लाया, फिर भी महंत ने मुख्यमंत्री का आभार जताया!
SPSatya Prakash
FollowJul 16, 2025 12:06:59
Raipur, Chhattisgarh
विधानसभा में आज शून्यकाल में विपक्ष ने बढ़े बिजली टैरिफ पर पर स्थगन लाया. लेकिन बेहद दिलचस्प ये रहा कि मुख्यमंत्री के वक्तव्य आने और स्थगन अग्राह्य होने के बाद स्थगन लेकर आए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री का आभार जता दिया. जबकि अमूमन होता है कि स्थगन अग्राह्य होने के बाद विपक्ष हंगामा और वॉकआउट करता है.
दरअसल शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने स्थगन की सूचना देते हुए कहा कि बिजली का टैरिफ बढ़ाया गया है, लोग इससे परेशान हैं. कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाया गया है, उसमें भी ज्यादा बिल आ रहा है, टैरिफ भी बढ़ा दिया गया है जो ठीक नहीं है, स्थगन के जरिए इसपर चर्चा हो. कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि एक-एक महीने में बस्तर में बिजली ट्रांसफार्मर लग रहा है
जिसके बाद इसपर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वक्तव्य देते हुए कहा कि सभी पक्षों को सुनकर जनसुनवाई के बाद टैरिफ का निर्धारण होता है, मामूली बढ़ोतरी है सिर्फ 1.89 प्रतिशत की, सभी वर्गों ने इसका स्वागत किया है. कृषि उपभोक्ताओं के विधुत पम्पों का भुगतान शासन करता है इसलिए 50 पैसे की बढ़ोतरी का वहां प्रभाव नहीं पड़ेगा. कृषि पम्पों को 18 घंटे और प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सिर्फ 10 से 20 पैसे बढ़ोतरी हुई है. छत्तीसगढ़ सरकार विधुत उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध करवा रही है, लोगों में इसे लेकर आक्रोश नहीं है. प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना के तहत भी काम हो रहा है
जिसके बाद आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने स्थगन को अग्राह्य कर दिया. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि स्थगन अग्राह्य होने के बाद विपक्ष ने न हंगामा किया और ना ही वॉकआउट. यहीं नहीं स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य होने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष ने आभार जताया. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री के द्वारा विषय को गंभीरता से लेने पर आभार जताया. नेता प्रतिपक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री का आभार जताने पर सत्तापक्ष ने मेजे थपथपाई.
इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में चरण दास महंत ने फिर मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया और कहा-
उपभोक्ता बिजली बिल के दरों से परेशान है. बड़े-बड़े औद्योगिक घराने और प्रतिष्ठानों से बिजली बिल वसूलने के बजाय वह राशि को उपभोक्ता और किसानों से वसूला जा रहा है. मुख्यमंत्री ने काम करने की बात कही है, उन बातों से हमें लगा कि वह ध्यान दे रहे हैं, हमें लगा कि उन्होंने इसको सीरियस माना है, इसलिए हमने उनका धन्यवाद दिया
वहीं नेता प्रतिपक्ष के धन्यवाद देने पर मुख्यमंत्री ने भी आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे कामों की प्रशंसा होनी चाहिए, सज्जन लोग अच्छे कामों की प्रशंसा करते हैं
वहीं पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमेश पटेल नेता प्रतिपक्ष के धन्यवाद वाले बयान पर स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आए, जबकि कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और केदार कश्यप ने विपक्ष की सकारात्मक भूमिका इसे बताया
बाईट- डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष
बाईट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
बाईट- उमेश पटेल, विधायक, कांग्रेस
बाईट- केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़
बाईट- रामविचार नेताम, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़.....
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement