Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirohi307001

मीरा महोत्सव 2025: प्रेम और भक्ति का अलौकिक संगम!

STSharad Tak
Jul 25, 2025 03:15:20
Sirohi, Rajasthan
एंकर - जय श्रीकृष्ण... जय मीरां बाई! राजस्थान के मेड़ता सिटी की पावन धरती एक बार फिर गूंज उठने को तैयार है उस अलौकिक प्रेम और भक्ति के संगम से, जिसने संसार को आत्मा और परमात्मा के शाश्वत संबंध का साक्षात रूप दिखाया। हम बात कर रहे हैं मीरा महोत्सव 2025 की... मीरा बाई के 521वें जन्मोत्सव की, जो इस बार और भी दिव्य, और भी भव्य रूप में मनाया जा रहा है।" opening PTC VO : संत शिरोमणि मीरां बाई... राजघराने में जन्मी वो आत्मा, जिसने सांसारिक वैभव त्याग कर श्रीकृष्ण को अपना सर्वस्व माना। मीरा ने सिर्फ कृष्ण से प्रेम नहीं किया, उन्होंने प्रेम को ही कृष्ण बना लिया। 'मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई...'मीरा का ये अलौकिक प्रेम आज भी हर भक्त के हृदय में धड़कता है। और उसका जीवंत उदाहरण है। मीरा महोत्सव, जो हर साल मेड़ता में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है।" VO : सात दिवसीय इस महोत्सव में ना सिर्फ धार्मिक आस्था, बल्कि हमारी परंपरा, संस्कृति और संत चेतना का संगम देखने को मिलेगा। भजन संध्या, पद प्रस्तुति, अखंड हरिकीर्तन, संत समागम और सांस्कृतिक झांकियों के माध्यम से मीरां बाई की भक्ति गाथा जन-जन तक पहुँचेगी। हर गली, हर द्वार से निकलेगी बस एक ही पुकार 'पायो जी मैंने राम रतन धन पायो…'" बाइट - जितेंद्र गहलोत, अध्यक्ष मीरा महोत्सव समिति ( दरवाजे के आगे मेंहदी कलर का टीशर्ट ) mid PTC VO : यह सिर्फ एक आयोजन नहीं, यह एक आध्यात्मिक यात्रा है, जहाँ मीरां का प्रेम भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में समर्पित हो जाता है। जहाँ ठाकुरजी को मोईतिली और केसर पेड़े का प्रथम भोग सदियों पुरानी परंपरा अनुसार मोची परिवार अर्पित करता है। जहाँ लाखों श्रद्धालु देश-दुनिया से खिंचे चले आते हैं – मीरां बाई की उस निष्कलंक भक्ति को नमन करने।" इस बार महोत्सव में करीब 40 क्विंटल मोईतिली और केसर दूध पेड़ों का भोग ठाकुरजी को अर्पित किया जाएगा। श्रद्धालु भी अपनी ओर से प्रसाद अर्पित करते हैं – यही भक्त और भगवान का मिलन है।" बाइट - भजनलाल जीनगर, प्रथम भोग इस परिवार से लगता है। (सफेद शर्ट) VO : महोत्सव में भाग लेने देश-विदेश से श्रद्धालु मेड़ता पहुँचते हैं। लंदन, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से आने वाले प्रवासी भारतीय भी इस आयोजन का हिस्सा बनते हैं। मीरां नगरी की मोईतिली इन श्रद्धालुओं की आस्था का हिस्सा बन चुकी है। वहीं, स्थानीय व्यापारी भी इस उत्सव में सेवाभाव और उत्साह से जुटे हैं। यह सिर्फ भक्ति का नहीं, सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सहयोग का उत्सव भी है।" बाइट - श्रवण कुमार, ईओ, नगरपालिका मेड़ता सिटी VO : मीरां ने कृष्ण को केवल ईश्वर नहीं, अपने प्रियतम के रूप में जिया। वो भक्ति नहीं करती थीं – भक्ति बन चुकी थीं। उनके पदों में सिर्फ काव्य नहीं, आत्मा की पुकार है। इस महोत्सव के माध्यम से वही पुकार फिर से गूंजेगी – हमारे अंतर्मन तक, हमारे आचरण तक।" VO : मीरा का प्रेम, कृष्ण की मुस्कान, भजन की मधुरता और भक्ति की गहराई –इन सबका एक साथ अनुभव करना हो तो मीरा महोत्सव को जरूर देखे। मीरां बाई की भक्ति की उस दिव्य धारा में स्वयं को डुबोएं, जहाँ प्रेम है… समर्पण है… और कृष्ण की रसमय बाँसुरी की वो धुन है –जो आत्मा को भी मोहित कर दे। closing PTC शरद टाक जी मीडिया मेड़ता सिटी
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 26, 2025 02:19:51
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर सोमेन बर्मा ने पुलिस महकमे में फेर बदले करते हुए राजीव कुमार श्रीवास्तव को हलिया थाने की कमान सौपते हुए थानाध्यक्ष बनाया है इससे पहले हलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को एसएसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया था नवागत थानाध्यक्ष अभी थाने पर पदभार नहीं ग्रहण किया है लाइन आर्डर बनाया रखना प्राथमिकता होगी
3
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 26, 2025 02:16:00
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर आने वाले विधानसभा चुनाव में अभी विलंब है ,लेकिन चुनाव को लेकर लोगों ने अपने-अपने सपने संजोने शुरू कर दिए हैं । एक शराबी के क्या सपने हैं आज हम आपको सुनबाते हैं उसी की जुबानी।सीधे शब्दों में कहा जाए तो शराबी ने कहा कि इस बार लालू यादव की सरकार बनेगी और तब बिहार में 20 रूपए में शराब मिलनी शुरू हो जाएगी। लोगों को फ्री में शराब भी पीने को मिलेगा। दरअसल शुक्रवार की देर शाम नगर थाने की पुलिस ने बड़ी बलिया निवासी कुंदन यादव को शराब के नशे में एन एच 31 पर हिरासत में लिया और जब उसे जांच पड़ताल के लिए सदर अस्पताल लाया गया तो वहां कुंदन यादव ने घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान लोग तमासबिन बने रहे एवं कुंदन यादव की हरकतों का मजा लेते रहे। शराबी कुंदन यादव ने बिहार सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि बेगूसराय जिले के हर गली मोहल्ले में शराब बिक रही है। महज 50 रुपए में एक पव्वा शराब लोगों को उपलब्ध हो रही है । उसने शराबबंदी कानून का मखौल उड़ाते हुए कहा की बिहार में कहीं भी शराब बंदी नहीं है जहां मन हो वहीं पर शराब उपलब्ध है एवं लोग इसका सेवन भी कर रहे हैं। देखा जाए तो शराबी की बातों में भी दम है क्योंकि लगातार पुलिस के द्वारा देसी और इंग्लिश शराब बरामद किए जा रहे हैं तो वहीं अब तक सैकड़ो पियकरों को हिरासत में लिया गया है जो कहीं न कहीं बिहार में शराबबंदी कानून की पोल खोलने के लिए काफी है । बाइट - कुंदन यादव शराबी
3
Report
MDMahendra Dubey
Jul 26, 2025 02:15:52
Damoh, Madhya Pradesh:
यहां प्लास्टिक के टब में सब्जी भाजी की तरह रखकर बेंची जा रही है अवैध शराब.. एंकर/ एमपी में इन दिनों नशे के ख़िलाफ़ बड़े अभियान के रूप में पुलिस नशे से दूरी है जरूरी का नारा देकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है लेकिन इसी सूबे में गावँ गावँ में जो हकीकत है वो चिंता में डाल देती है। सूबे के दमोह जिले के झरौली गावँ से जो तश्वीर सामने आई है वो इलाके में शराब के चलन नशे की गिरफ्त में लोग और शराब की तश्करी की बड़ी गवाही दे रही है। आप कल्पना कीजिये कि कोई महिला सिर पर प्लास्टिक का टब और उसके ऊपर चारा रखे दिखाई देगी तो क्या आप सोच सकते है कि वो शराब की तश्करी कर रही है लेकिन झरौली गावँ से सामने आया एक वीडियो आपको हिला कर रख देगा। वायरल हुआ वीडियो इसी गावँ के शख्स ने बनाया और पुलिस के साथ सोशल मीडिया पर वॉयरल किया अब जरा देखिए कि कैसे गावँ की गलियों में एक महिला सिर पर टब रखे है उसमें चारा रखा है और जब एक चबूतरे पर उसने टब को रखा और चारा हटाया गया तो उसमें शराब की बोतलें रखी हुई थी, वीडियो बनाने वाले शख्स ने इस महिला के ही एक परिजन को बुलाया सच्चाई दिखाई और जब परिजन ने महिला से सवाल किया तो उसने साफ बताया कि ये शराब वो जबलपुर लेकर जा रही है। मामला साफ हुआ कि ये शराब महिला के जरिए तश्करी करा कर दूसरे जिले जबलपुर भेजी जा रही थी। शराब माफिया जहां लग्जरी गाड़ियों मालवाहकों का अब तक इस्तेमाल कर रहा था अब इतने निचले स्तर पर ग्रमीण महिलाओ का सहारा लेकर शराब की तश्करी कराने लगा है। दरअसल दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र का झरौली गांव अवैध रूप से कच्ची जहरीली शराब के निर्माण और बिक्री के लिए पहले से ही बदनाम है और अब इस इलाके में कच्ची शराब बनाने का कारोबार बड़ा है वहीं शराब माफिया की अवेध शराब की तश्करी के लिए भी यहां के लोगो और खास तौर पर महिलाओं का उपयोग होने लगा है। झरौली के लोग अपने इलाके ने नशे के कारोबार से खासे परेशान है, यहां की महिलाएं कहती है कि कच्ची शराब ने स्थिति बिगाड़ दी है युवा और अधेड़ उम्र के लोग शराब के नशे के आदी है औऱ ये कच्ची शराब पीकर रोज उत्पात मचाते हैं। प्लास्टिक टब में शराब की तश्करी पर स्थानीय लोग कहते है कि बड़े पैमाने पर इसी तरह से शराब की तश्करी हो रही है और गरीब आदिवासी महिलाओं के जरिये ये काम कराया जा रहा है। इस मामले से तेन्दूखेड़ा की पुलिस भी वाकिफ है, थाना प्रभारी की माने तो झरौली में लंबे समय से कच्ची शराब के निर्माण की शिकायतें आती है और कई कार्यवाही भी की गई है, अब जो प्लास्टिक टब में सब्जी भाजी की आड़ लेकर वीडियो सामने आया है उसे लेकर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बाईट- पीड़ित ग्रामवासी झरौली दमोह) बाईट- नीतेश जैन ( थाना प्रभारी तेन्दूखेड़ा दमोह)
0
Report
MVManish Vani
Jul 26, 2025 02:15:44
Jobat, Madhya Pradesh:
स्कूल कैंपस की दुकान में बिक रही थी बियर, सिगरेट, बीड़ी और पेट्रोल, स्कूल कैंपस की दुकान में बिक रही थी बियर, सिगरेट, बीड़ी और पेट्रोल, एसडीएम ने छापामार कार्यवाही कर बियर सिगरेट बीड़ी और पेट्रोल किया जप्त मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध है, लेकिन अलीराजपुर जिले में धड़ल्ले से चालू,अलीराजपुर जिले की आमकुट हाई स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम को स्कूल परिसर से लगी दुकान में बियर के साथ सिगरेट बीड़ी और पेट्रोल मिला, एसडीएम ने माल जप्त कर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए, किराना दुकान स्कूल के गेट से लगी हुई है, बड़ी विडंब बना है कि नियमों को धता बताकर ये उत्पाद स्कूलों के दरवाजों के आसपास बिक रहे है, बरहाल एसडीएम ने माल जब टक्कर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए बाईट - तपिश पांडेय एसडीएम अलीराजपुर
0
Report
ASAVNISH SINGH
Jul 26, 2025 02:15:31
Fatehpur, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग फतेहपुर* *फतेहपुर में रिमझिम बारिश से दीवार गिरी* *दीवार में दबकर मासूम बच्ची अनामिका की हुई मौत* *हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम* *पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम* *खखरेरू थाना क्षेत्र के बैरी गांव की घटना*
0
Report
SPSatya Prakash
Jul 26, 2025 02:15:23
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं कल शाम से लगातार हुई बारिश के बाद रायपुर के कई इलाके में जलभराव के हालात हो गए हैं, लोगों के घरों में नालियों और बरसात का पानी घुस गया है. जिससे राजधानी के ड्रेनेज सिस्टम पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. हाल ये है कि प्रोफेसर कॉलोनी में घरों के भीतर पानी घुस गया. यहीं नहीं रविशंकर शुक्ल वार्ड में रातभर पानी घरों में भरने से लोग हलाकान रहे और गंदा पानी घरों से निकालते रहें. यहीं हाल कुछ अन्य इलाकों का भी देखने को मिला.....
0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 26, 2025 02:15:10
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय जिले के बछवारा थाना अंतर्गत झमटीया घाट के समीप उस समय अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब एक युवक राह चलते राहगीरों पर ईंट पत्थर बरसाने लगा । इतना ही नहीं युवक ने बाद में झमटीया पुल के समीप बने हनुमान जी के मंदिर में चला गया और प्रतिमा पर भी तोड़फोड़ करने लगा। बाद में लोगों ने किसी तरह पकड़ कर उस पर काबू पाया तथा हाथ पैर बांधकर उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। गिरफ्त में आए व्यक्ति के पास बरामद आधार कार्ड के अनुसार उक्त व्यक्ति की पहचान असम राज्य के उदल गिरी जिला निवासी नरेश दत्त के पुत्र निरंजन दत्त के रूप में की गई है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक को विक्षिप्त बताया तो कुछ लोगों के द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश का आरोप लगाया गया । फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर परिजनों को इस घटना से अवगत कराया है। अब परिजनों के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है या फिर उसने अपराधीक घटना को अंजाम दिया है । फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
0
Report
Jul 26, 2025 02:05:46
Walipur, Bihar:
हुलास गंज सीएचसी में आंख के ईलाज की सुविधा हुई उपलब्ध, मरीजों को नहीं जाना होगा बाहर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को स्थानीय स्तर पर मिले इसी परिप्रेक्ष्य में जहानाबाद के हुलासगंज प्रखंड मुख्यालय में स्थित सीएचसी में अब आंख के ईलाज की व्यवस्था कर दी गई है।आर टी पीसी आर लैब, ईसीजी के बाद अब नये सीरे से आंख के ईलाज की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।कार्यरत कर्मियों ने बताया कि पर्याप्त आधुनिक मशीनों के माध्यम से जल्द ही मोतियाबिंद वगैरह का आपरेशन की जाएगी।
2
Report
PKPushpender Kumar
Jul 26, 2025 02:00:42
Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी CET परीक्षा को लेकर अनाज मंडी में बनाया गया अस्थाई बस स्टैंड अल सुबह से ही परीक्षार्थी पहुंचे, रोडवेज में निजी स्कूलों की बसें रवाना हुई दादरी जिला की परीक्षार्थियों की परीक्षा महेंद्रगढ़ में नारनौल में होगी रोडवेज विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद, बसों के संचालन की कर रहे हैं व्यवस्था दादरी जिला में पांच स्थानों से बसों का किया जा रहा है संचालन
2
Report
Jul 26, 2025 02:00:39
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग बाल-बाल बची थाना गुलावठी कोतवाली पुलिस। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरे घायल, उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती। घायल लुटेरों की पहचान वकील अल्वी व आमिर के रूप में हुई है। इन लुटेरों द्वारा बीते 6 जुलाई को तेवतिया कॉलोनी में ट्रांसफार्मर लूट की वारदात को दिया था अंजाम। आरोपियों के कब्जे से ट्रांसफार्मर का तार, एक बाइक, एक तमंचा, व चोरी करने के उपकरण बरामद। आरोपी वकील अल्वी का लंबा आपराधिक इतिहास 20 मुकदमे वही आमिर पर भी 2 मुकदमे दर्ज। थाना गुलावठी कोतवाली व स्वाट टीम के जॉइंट ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान ईसपुर पुलिया बराल सनोटा रोड से गिरफ्तार। बाइट भास्कर मिश्रा सी
1
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 26, 2025 02:00:24
Shahdol, Madhya Pradesh:
आदिवासी क्षेत्रों की अनसुनी पीड़ा: आज़ादी के 75 साल बाद भी नहीं मिली सड़क, गर्भवती महिला को डोली- खटौली में ढोया गया अस्पताल एंकर -जनपद पंचायत व्यौहारी के अंतर्गत बुढ़वा ग्राम पंचायत और आसपास के करीब 20 आदिवासी बहुल गांवों की दुर्दशा आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। करीब 20,000 की आबादी वाले इन गांवों में आज भी सड़क और आम रास्ते जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। ग्रामीणों को खेतों के पगडंडियों से होकर जीवन यापन करना पड़ रहा है। प्रशासन की लापरवाही और उपेक्षा का ऐसा उदाहरण विरले ही देखने को मिलता है। डोली-खटौली से अस्पताल, कीचड़ में से गुजरते इंसानियत के आंसू एक वायरल वीडियो में देखा गया कि एक गर्भवती महिला को ग्रामीणों ने डोली/खटौली में टांग कर बुढ़वा स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाया, क्योंकि गांव से सड़क तक कोई रास्ता नहीं है। दूसरा वीडियो एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का है, जिसे पैर में टांगा लगने के बाद खेतों और कीचड़ से होकर लाया गया। यह दृश्य मध्यप्रदेश में विकास की असल हकीकत उजागर करता है। जनप्रतिनिधि की गुहार: प्रशासन ने कितनी बार सुना, पर कभी नहीं समझा? जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश तिवारी खुद वीडियो में हाथ जोड़कर प्रशासन से निवेदन करते नजर आ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि "हमने सैकड़ों बार आवेदन दिए, बार-बार ध्यान आकर्षित कराया, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला।" यह सिर्फ वीडियो नहीं, एक कराहती आवाज है — जिसे अब अनसुना करना प्रशासन के लिए अपराध के बराबर होगा। बाइट01-सरोज साकेत ( पीडित ग्रामीण) बाइट02- ‌ दुर्गेश तिवारी (जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 5 बुढ़वा)
2
Report
PKPrashant Kumar
Jul 26, 2025 02:00:11
Munger, Bihar:
जमालपुर में तीन बच्चों की मां ने पहले पति को भिजवाया जेल, फिर बच्चों को छोड़ हुई प्रेमी देवर संग फरार मुंगेर : शुक्रवार को मुंगेर के जमालपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पड़ोस के ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग में पड़ साजिश के तहत पहले अपने पति को जेल भिजवा देती है, फिर मौका देख अपने तीन मासूम बच्चों को छोड़ प्रेमी देवर संग फरार हो जाती है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की मदद से रोते बिलखते तीनों बच्चों को जमालपुर थाना के हवाले कर दिया गया है। लोगों ने तीनों बच्चों को बाल कल्याण आश्रम में सुपुर्द करने की मांग की है।  जानकारी के अनुसार यह मामला जमालपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 24 वलीपुर दास टोला का है। जहां सिकंदर दास के पुत्र राहुल को उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी राजकुमार दास के पुत्र प्रेम कुमार से मिल साजिश के तहत पति राजकुमार को पहले जेल भिजवा दिया फिर बाद में अपने तीन तीन मासूम बच्चों को छोड़ प्रेमी प्रेम संग फरार हो गई।  गुरूवार को वार्ड पार्षद दीपक को तीन बच्चों को देर रात सड़क किनारे भटकते रोने बिलखने की सूचना मिली। दीपक ने पार्षद साईं शंकर, राकेश तिवारी, राजद नेता चंदन पासवान, भाजपा नेता शंकर कुमार सिंह के साथ तीनों बच्चों के पास पहुंच जमालपुर थाना लाया। लोगों ने एसएचओ राजेश कुमार को पूरे मामले की जानकारी दे तीनों बच्चों को बाल कल्याण आश्रम पहुंचाया।  आसपास के लोगों ने बताया कि राहुल ट्रेनों में हॉकरी का काम करता था। पिछले माह पत्नी रूपा देवी ने प्रेमी प्रेम के साथ मिलकर हत्या प्रयास मामले में जेल भिजवाया था। कहा कि रूपा का नाजायज संबंध पड़ोस के ही राजकुमार दास के पुत्र प्रेम से था। प्रेम रिश्ते में रूपा का देवर भी लगता था जो दोनों के बीच बढ़ी नजदिकीयों की मुख्य वजह थी। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बाइट स्थानीय लोग  बाइट स्थानीय लोग  बाइट स्थानीय लोग
1
Report
Jul 26, 2025 01:55:27
Parsada, Uttar Pradesh:
सीतापुर के जमुनापुर गांव ब्लॉक परसेंडी में सैकड़ो लोगों ने सदस्यता ली,तथा बहुजन समाज की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर कुलदीप भार्गव जी के साथ जिला प्रभारी डॉक्टर सरोज, जिला अध्यक्ष राकेश राजवंशी , हरदोई जिला अध्यक्ष करन पासी, जी के साथ उनकी टीम मौजूद रहे। कार्यक्रम लहरपुर तहसील संयोजक अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में,उनका साथ दे रहे मुलायम सिंह,संतराम जाटव,अरुण राज,व उनकी टीम ने सफलता पूर्वक संपन्न किया है।
4
Report
MGMOHIT Gomat
Jul 26, 2025 01:45:42
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: करंट की चपेट में आकर ढाबा संचालक व कर्मचारी की मौत। ढाबे के आगे रखे ट्रांसफार्मर में दौड़ रहे करंट की ज़द में आये सुमित व हरीश। एसपी देहात समेत भारी पुलिस बल व विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर। बिजली चोरी के प्रयास के दौरान करंट की चपेट में आने से बताया जा रहा हादसा। एसडीओ के मुताबिक 2 लाख 26 हजार बकाया बिल जमा ना करने पर एक सप्ताह पहले काटा था कनेक्शन। ढाबे पर कार्यरत अन्य कर्मी हादसे के बाद मौके से फरार। दोनों शव पोस्टमॉर्टम को भेज हादसा की जांच में जुटी पुलिस। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के हाइवे 34 पर नायरा फीलिंग सेंटर के पास स्थित शिवम ढाबे का मामला। बाइट डॉ तेजवीर सिंह एसपी देहात बुलंदशहर बाइट अविनाश चौधरी एसडीओ प्रथम खुर्जा
4
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Jul 26, 2025 01:45:32
Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 26/7/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली / उत्तराखंड एंकर - चमोली बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया था ।पीपलकोटी की ओर से चमोली की तरफ आ रही एक बुलेरो टैक्सी (वाहन संख्या UK02TA8116) छिनका के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन में टोटल 10 लोग सवार बताए जा रहे हैं। वाहन में सवार सभी लोग चमोली के नंदानगर में पेरी गांव के रहने वाले थे। ये लोग पंचायती चुनावों में मतदान के लिए गोविंदघाट से अपने गांव लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया। बीओ - पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि दुर्घटना में बलबंत सिंह पुत्र केदार सिंह उम्र 52 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य सवारियां घायल हुईं। घटना की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। मौके पर ही रेस्क्यू कार्यवाही करते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। वाहन चालक का मेडिकल परीक्षण कराए जाने पर यह साबित हुआ कि वह नशे की हालत में वाहन चला रहा था। चालक की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। कोतवाली चमोली में चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बाइट - सर्वेश पंवार - एसपी चमोली
8
Report
Advertisement
Back to top