Back
बहराइच में लंगूर महाराज का धरने में धमाल, वीडियो हुआ वायरल!
PTPawan Tiwari
FollowJul 15, 2025 15:03:15
Balrampur, Uttar Pradesh
OPEN PTC- बहराइच के विकास भवन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब धरने पर बैठे कर्मचारियों के बीच में लंगूर महाराज पहुंच गए
CLOSE PTC- लंगुर के धरना प्रदर्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
3
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Uttar Pradesh:
आँवला बरेली सीओ आँवला ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी के मामले में थाना कैंट पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए पांच को दबोचा गया है
14
Share
Report
Uttar Pradesh:
आँवला बरेली : आँवला के भूतेश्वर नाथ मंदिर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें डॉ. संजय सक्सेना, नगेन्द्र सक्सेना, विशाल सक्सेना समेत अन्य मौजूद रहे
6
Share
Report
Uttar Pradesh:
आँवला बरेली : आँवला तहसील क्षेत्र के गांव में सड़क गड्ढा में तब्दील हो चुकी है। मगर जिम्मेदार इस ओर ऑंखें मूंदकर बैठे है
3
Share
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर नगर में बरसात के इन दिनों में मच्छरों की भरमार है। भीषण गर्मी में जहाँ एक तरफ अघोषित विद्युत कटौती के चलते आमजनमानस की दिक्कतें बढ़ी हुई है। बिजली पँखा की सुविधा नदारद होने से रात की नींद आना मुश्किल हो गया है। वहीं मच्छरों की भरमार के चलते जन जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही मच्छर जनित बीमारियों का जनमानस में भय सता रहा है। मंगलवार को परसपुर नगर पंचायत के सीबीएन बेलसर मार्ग पर फॉगिंग कराया गया। और नगर पंचायत में वाहन पर मशीन जरिये दवाओं का छिड़काव कराया गया।
14
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 15, 2025 18:33:56Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सुजानगढ़
लोकेशन- सुजानगढ
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
पानी के हौद में डूबने के 9वर्षीय बालक की मौत,
चूरू। जिले की सुजानगढ़ तहसील के गांव बडाबर की रोही में बने पानी के होद में डूबने से एक नौ वर्षीय बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव बडाबर निवासी नौ वर्षीय बालक अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश नायक अपने साथियों के साथ बकरियां चराने के लिए गया था। इस दौरान ग्राम पंचायत द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाये गये होद की तरफ बकरियां चली गई। बकरियों को होद की तरफ से दूसरी ओर वापस मोडऩे के प्रयास में अर्जुन का पैर फिसल गया और वह होद में गिर गया। जिससे पानी में डूबने से अर्जुन की मौत हो गई। हादसे के पश्चात मौके पर ग्रामीणों एकत्रित हो गये और उचित मुआवजे तथा निर्माण कार्य की जांच की मांग करने लगे। इस दौरान काफी देर तक शव को उठाने नहीं दिया। तहसीलदार राजूदेवी बुनकर, विकास अधिकारी रवि कुमार ने ग्रामीणों से समझाइश की। जिसके बाद कोतवाली थाने के हैड कांस्टेबल रामसिंह ने टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार एवं एंबूलैंस चालक नवरतन बिजारणिया के सहयोग से शव को सुजानगढ़ के राजकीय बगडिय़ा उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पंहूचाया। परिजनों की रिपोर्ट पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हे सौंप दिया गया।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
14
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 15, 2025 18:33:46Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर शहर में लगातार बाइक चोरो का आंतक बढता जा रहा है उनके हौसले इतने बुलंद है कि अब तो अस्पतालों के बाहर खडी बाइक भी चोरी होने लगी है। जीआरपी में कार्यरत नंदसिंह की तीन दिन पहले मेडिपल्स अस्पताल के बाहर खडी बाइक को दो युवक चोरी कर ले गए। बासनी थाने में इसका मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए तो दोनो युवक बाइक चोरी करते हुए दिखाई दिए है।अब पुलिस ने उनके फोटो भी जारी कर दिए तथा इनकी तलाश जारी है।
14
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 15, 2025 18:33:29Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सुजानगढ
लोकेशन-- सुजानगढ
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
पूल बनाकर पहुँचाया गया शव श्मशान घाट
अस्थायी पुल से शव लेकर गुजरे का वीडियो वायरल,
प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है वायरल वीडियो
चूरू। जिले के सुजानगढ़ के मोक्षधाम में बरसाती पानी के अंदर से शवयात्रा लेजाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जो प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है। क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से शहर के अनेक मौहल्लों में जल भराव की समस्या से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में श्मसान तक शव यात्रा को लेकर पंहूचना परेशानी बन गया। सुजानगढ शहर के भौजलाई बास में स्थित श्मशान घाट में शव लेजाने का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो प्रशासन व्यवस्थाओं को धता बता रहा है। बरसाती पानी से शव को लेकर गुजरना नगरपरिषद के दावों की पोल खोल रहा है।
जानकारी के अनुसार भौजलाई बास निवासी चंपालाल तिवाड़ी का देहांत हो गया था और उनकी अंतिम यात्रा भौजलाई बास स्थित चापटिया मोक्ष धाम जानी थी। लेकिन चापटिया तलाई के ओवर फलो होने के बाद रास्ते में जल भराव होने से मोक्ष धाम, राजकीय स्कूल, मंदिर आने-जाने का रास्ता बंद हो गया। जो काफी पुरानी समस्या है।
इसकी सूचना मिलते ही नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच दो घंटे में ही करीब सवा सौ फीट लंबे अस्थाई पुल का निर्माण करवा दिया। जिसके बाद पुल के ऊपर से शव यात्रा मोक्ष धाम पंहूची। जय श्री दाधीच ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए इस अस्थाई पुल को आगामी एक महीने तक रखा जायेगा, ताकि स्कूल, मोक्ष धाम एवं मंदिर आने-जाने वालों को किसी प्रकार परेशान का सामना नही करना पड़े। इस दौरान दाधीच ने कहा कि अगर चापटिया तलाई की पानी आगे फैंकने वाली मोटरें समय पर चलाई जाए, तो तलाई में पानी ओवरफ्फलो नहीं होगा। लेकिन नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के चलते यहां के हजारों लोगों को परेशानी भुगतनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि मैं जितना कर सकती थी, वह मैंने किया। अब नगर परिषद समाधान करे।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
11
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 15, 2025 18:33:19Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
शहर में फिर हुई इनकम टैक्स की रेड
एक और सीए ऑफिस में काम करने वाले युवक के घर पहुंची टीम
देर रात इनकम टैक्स विभाग की टीम ने शुरू किया सर्च
खेड़ा खुट माताजी मंदिर के निकट राजकुमार नामक युवक के घर पहुंची टीम
विभाग की कार्यवाही कर रही किसी बड़े इनकम टैक्स चोरी की और इशारा
हाल ही में फर्जी सीए राजेश खोईवाल के घर हुआ था सर्वे
अब दो दिन में दूसरे अकाउंटिंग का काम करने वाले युवक के घर सर्वे बना चर्चा का विषय
3
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 15, 2025 18:32:17Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ कलेक्टर व एसपी ने नरसिंहगढ़ में बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पर लगने वाले मेले का किया निरीक्षण
सावन के पर्व को देखते हुए राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने बड़ा महादेव बैजनाथ मन्दिर निरीक्षण किया जहां मेले में श्रंद्धालुओ बड़ी संख्या आने अनुमान है। नरसिंहगढ़ में दुसरे व तीसरे सोमवार श्रंद्धालुओ संख्या अधिक रहती है जिसको देखते हुए किसी भी प्रकार लापरवाह ना हो। इसके लिए मन्दिर मेले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं खोया-पाया केन्द्र पुलिस मेले चौकी भारी पुलिस बल नगरपालिका टीम एन आर एस नगर रक्षा समिति आंगनबाड़ी महिला पटवारी टीम गांव कोटवार की ड्यूटी लगाई गई है। एस पी अमित तोलानी ने नरसिंहगढ एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी थाना प्रभारी एस एस चौहान व्यवस्था मेले शांति व्यवस्था जांच निगरानी बड़ी टीवी के सीसीटीवी कैमरों से मेले की निगरानी करने के निर्देश दिए
बाइट
गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर
3
Share
Report
SASAYED AMIR
FollowJul 15, 2025 18:31:59Rampur, Uttar Pradesh:
रामपुर
थाना बिलासपुर इलाके के पसियापुर में बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी विवाद के कारण दो पक्ष आपस में भिड़ गए.भिडने का वीडियो वायरल हो गया। विवाद दान पात्र को लेकर बताया जा रहा है। नवाब गंज पक्ष और हज़ारा सिंह पक्ष के बीच दान पात्र ओर ज़मान के स्वामित्व को लेकर विवाद था।
इस दौरान एक पक्ष की महिलाओं ने दूसरे पक्ष की महिलाओं को बेरहमी से पीटा. एक महिला की तो बेहद क्रूरता के साथ पिटाई की गई. मारपीट यहीं नहीं रुकी, बाकी के लोग भी आपस में भिड़ गए और एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे।लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बाइट। दरबार सिंह नवाब गज पक्ष पीली पगड़ी
वायरल vdo
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 15, 2025 18:30:58Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के करगहर थाना क्षेत्र से है। जहां करगहर के मठिया गांव में जमीन के झगड़े में दो पक्षों में तनातनी हो गई। इस बीच जमकर हथियार लहराया गया। इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि मठिया गांव के घुरहू सिंह तथा सुरेश यादव के बीच जमीन का पुराना विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। लेकिन इसी विवाद को लेकर मंगलवार की शाम दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। हाथों में लाठी डंडा के साथ हथियार का भी प्रदर्शन किया गया। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि किस प्रकार हाथों में हथियार लेकर लोग खुलेआम लहरा रहे हैं तथा एक दूसरे को चेतावनी दे रहे हैं। मठिया गांव के हथियार लहराने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। दोनों पक्ष ने पुलिस को सूचना दी है तथा पुलिस छानबीन कर रही है। रोहतास के एसपी ने जानकारी दी है कि इस मामले में तीन लोगों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है।
बाइट -- संतोष सिंह (ग्रामीण)
1
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 15, 2025 18:01:13Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( देहरादून / सेलाकुई )
स्लग :--- नदी के तेज़ बहाव में फंसे 3 युवक... रेस्क्यू टीम ने बचाई जान।
एंकर :---- देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में नदी के सैलाब में फंसे तीन युवकों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बचा लिया।
दरअसल भारी बारिश के चलते विकासनगर सहित पछवादून क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं... इसी बीच डायल 112 के जरिए एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिली कि सेलाकुई के पास कैंची वाला क्षेत्र में कुछ युवक सारना नदी के तेज बहाव में फंसे हुए हैं...
सूचना मिलते ही सेलाकुई थाना पुलिस के साथ रेस्क्यू उपकरणों को लेकर SDRF की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हो गई।
मौके पर पहुंची SDRF, NDRF और पुलिस की संयुक्त टीम ने नदी के तेज बहाव में फंसे तीनों युवकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया...
कठिन परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत के बाद राफ्ट और JCB मशीन की मदद से तीनों युवकों को नदी के तेज बहाव से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
रेस्क्यू पूरा हो जाने के बाद तीनों युवकों ने राहत की सांस ली।
14
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 15, 2025 18:00:29Jalore, Rajasthan:
आहोर जालोर
जालौर जिले में लगातार मानसून सक्रिय है दिनभर उमस के बाद आहोर उपखंड क्षेत्र में मंगलवार को करीब 1 घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई आहोर उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांव में तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी का बहाव देखने को मिला, इधर लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है खेतों में पानी भरने से मूंग बाजरे जैसी फसलों में नुकसान की आशंका जताई जा रही है किसानों का कहना है की बुवाई के बाद बार-बार हो रही बारिश से फसलों की उगाई नहीं होगी और बारिश से पूर्व बोई गई फसलों खराब होने की आशंका है अगर इसी तरह बारिश हुई तो दोबारा फसलों की बुवाई करनी पड़ेगी जिससे किसानों का आर्थिक बोझ बढ़ेगा
14
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 15, 2025 18:00:11Sheikhpura, Bihar:
सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क दिख रहा है।कदाचार और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर कई स्तर पर तैयारी की गई है। वहीं परीक्षा के एक दिन पूर्व जिले के सभी होटलों में पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा को लेकर होटल में चेकिंग अभियान चलाया। नगर थाना क्षेत्र के दर्जनों होटल में पुलिस जवानों ने चेकिंग किया। इस दौरान होटल के सभी कमरों की तलाशी के साथ परीक्षार्थियों के कागजात सहित कई दस्तावेज की भी जांच की। इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए टाउन थाना के दरोगा ने कहा कि 16 जुलाई को सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य मुख्यालय और एसपी के निर्देश पर विभिन्न होटलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान होटल में रुकने वाले परीक्षार्थियों की जांच की जा रही है ताकि जिला में शांति सदाचार मुक्त सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न कराया जा सके ।आपको बता दे कि जिला में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
वाईट - सुनील कुमार राजवंशी -दरोगा नगर थाना।
14
Share
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowJul 15, 2025 17:31:13Delhi, Delhi:
कृष्णा नगर की सुरक्षा के लिए विधायक डॉ गोयल ने बढ़ाया कदम
कृष्णा नगर विधानसभा में ट्रैफिक, एनक्रोचमेंट और अपने क्षेत्र के कई इलाकों में बांग्लादेशी होने की संभावना को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से विधायक डॉ अनिल गोयल ने खास मुलाकात की। विशेष रूप से उन्होंने कृष्णा नगर विधानसभा की ट्रैफिक रेडलाइट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी नियुक्त करने की बात कही। विधायक डॉ अनिल गोयल ने कहा कि बरसात के मौसम में रेड लाइट बंद हो जाती है और वहां पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी का ना होना आम जनता के लिए मुसीबत का सबब बन जाता है क्योंकि लोग रेड लाइट खराब होने के कारण उसकी जंप करते हैं और जाम लगाकर कई घंटे मशक्कत करके वहां से निकल पाते हैं। मुलाकात के बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। इसी मुद्दे को लेकर ज़ी न्यूज़ संवाददाता राजकुमार भाटी ने डॉ अनिल गोयल से खास बातचीत की।
14
Share
Report