Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar226020

कानपुर CMO हरि दत्त नेमी ने कुर्सी छोड़ी, हाईवोल्टेज ड्रामा खत्म!

PPPraveen Pandey
Jul 10, 2025 13:06:59
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर निलंबित CMO हरि दत्त नेमी ने छोड़ी CMO की कुर्सी - नए CMO को कुर्सी पर बैठाया -दोपहर 3 बजे वर्तमान CMO डॉ उदयनाथ ADM और ACP चकेरी फोर्स के साथ पहुँचे CMO दफ्तर पहुँचे -बंद कमरे में हुई बातचीत के बाद हरि दत्त नेमी ने छोड़ी CMO की कुर्सी -2 दिन से चल रहा था हाईवोल्टेज ड्रामा एंकर-कानपुर के सीएमओ ऑफिस में करीब दो दिन तक तक चला हाईप्रोफाइल ड्रामा निलंबित सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी को ऑफिस से बाहर निकलने के साथ ही खत्म हो गया। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे वर्तमान सीएमओ डॉ. उदयनाथ ऑफिस पहुंचे। उनके साथ एसीपी और एडीएम भी थे। दोनों अफसरों की मौजूदगी में करीब आधे घंटे तक मीटिंग चली। इस दौरान अंदर पुलिस फोर्स मौजूद रहा और ऑफिस का मेन गेट लॉक कर दिया गया। निलंबित सीएमओ डॉ. नेमी को पुलिस अफसरों ने समझाया कि आपने कोर्ट से अपने ट्रांसफर पर स्टे लिया है, लेकिन शासन से कोई पत्राचार नहीं हुआ है। डॉ. उदयनाथ के लिए शासन का आदेश है। इसलिए जब तक आपको शासनादेश नहीं आता, तब तक आप कुर्सी छोड़ दें। इसके बाद पुलिस डॉ. हरिदत्त नेमी CMO की कुर्सी छोड़कर बाहर निकल गए ।थोड़ी देर किसी से फोन पर बात करने के बाद डॉ. नेमी कार से वहां से चले गए। वर्तमान सीएमओ डॉक्टर उदयनाथ ने बताया कि पुलिस के सामने और एटीएम सिटी के सामने उनको समझाया गया 1 घंटे की लगभग बातचीत हुई उनको बताया गया की प्रक्रिया जो होता है उसके तहत काम करिए उसके बाद वहां से चले गए। बाइट- डॉक्टर उदयनाथ सीएमओ कानपुर
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top