Back
कन्हैयालाल चौधरी का मकराना दौरा: वसुंधरा नगर में भव्य स्वागत!
DIDamodar Inaniya
FollowJul 15, 2025 15:03:30
Nagaur, Rajasthan
SYORY FOR TV AND HYPER LOCAL
STORY SLUG -
ASSEMBLY - MAKRANA
LOCATION - MAKRANA
DISTRICT - DIDWANA KUCHAMAN
REPORTER - ABDUL RAHIM GESAWAT
----------------//--------------//----------------‐-
HEADLINE - प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का मकराना दौरा,
वसुंधरा नगर में किया गया भव्य स्वागत
INTRO - राजस्थान सरकार के जलदाय विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी मंगलवार को मकराना दौरे पर रहे।
BODY- इस दौरान उन्होंने वसुंधरा नगर स्थित श्री बागेश्वर बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जहां कॉलोनी वासियों ने उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता महेश्वरी, प्रधान सुमिता भींचर, पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, श्रीराम भींचर, दिलढाणी सरपंच नरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। समारोह का आयोजन वसुंधरा नगर में पाइपलाइन के लिए लगभग ₹50 लाख रुपये की परियोजना के कार्य पूर्ण होने, कॉलोनी को राजस्व ग्राम घोषित करने तथा मकराना नगर परिषद में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में किया गया था। अपने संबोधन में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि वसुंधरा नगर कि यह उपलब्धि कॉलोनी वासियों की एकजुटता, मेहनत और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी सोच का परिणाम है। उन्होंने "जल ही जीवन है का संदेश देते हुए जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया तथा 'एक पेड़ अपनी मां के नाम' अभियान के तहत हर व्यक्ति से एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने की शपथ दिलाई। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी।
BG- वहीं समारोह में शहर मंडल अध्यक्ष कपिल तोषनीवाल, कमल पहाड़िया, भाजपा नेता रणजीत सिंह चौहान, जयपाल सिंह चौधरी, हनुमान गढ़वाल, राजेन्द्र रांदड़, वसुंधरा नगर अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, पवन चाडक, विमल शर्मा, दामोदर राजपुरोहित, दामोदर लकोटिया, सनल सर सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
------------------//-------------//-----------------
ABDUL RAHIM GESAWAT
ZEE MEDIA
MAKRANA
MOB.9252705391, 8619120314
@GesawatRahim
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement