Back
मुखिया पति की गुंडागर्दी: यूट्यूबर पत्रकार की लाठी-डंडों से पिटाई!
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 16, 2025 16:31:15
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर मुखिया पति का गुंडागर्दी देखने को मिला जहां मुखिया पति ने एक युटुबर चैनल पत्रकार को जमकर लाठी डांटे से पिटाई कर दी। पिटाई देखकर बचाने के लिए आए उनके परिजनों को भी लाठी डांटे से बेरहमी से सड़कों पर दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। हालांकि मुखिया पति के द्वारा पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आप देख सकते हैं किस तरह से यूट्यूबर पत्रकार और उनके परिवार को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की जा रही है। वहीं पुलिस बीच बचाव करने के लिए आए तो पुलिस के सामने ही मुखिया पति ने अपना गुंडई दिखाने से बाज नहीं आया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं एक पुलिसकर्मी बीच बचाव कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी यूट्यूब पर पत्रकार एवं उनके परिजनों के साथ बेहरमी से लाठी डांटे से मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं।इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि इस दबंगों की पिटाई से यूट्यूबर पर पत्रकार समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है।जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खंजापुर गांव की है। इस घटना के संबंध में यूट्यूबर पत्रकार प्रिंस कुमार ने बताया है कि अवैध तरीके से दबंग के द्वारा मिट्टी काटा जा रहा था। तभी इसका विरोध मेरे परिजन और मेरे द्वारा किया गया तो इसी से नाराज होकर मुखिया पति की गुंडागर्दी सामने आया और बेवजह घर पर चढ़कर सभी लोगों को एक तरफ से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि लगातार मुखिया पति से रम की गुहार लगाते रहे लेकिन उन लोगों के द्वारा एक नहीं सुना और सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को दी गई मौके पर चेरिया बरियारपुर थाने के पुलिस भी आया लेकिन पुलिस भी मुखिया पति के गुंडागर्दी के सामने बेबस नजर आए और पुलिस के सामने ही सड़कों पर मेरे पूरे परिवार को दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया है कि इससे पहले भी उन लोगों के द्वारा आत्मघाती प्रहार कर चुका है इसकी शिकायत कई बार पुलिस को दिए हैं लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसका नतीजा है कि आज खुलेआम घर पर चढ़कर मुखिया पति के द्वारा गुंडागर्दी देखने को मिला। हालांकि इस पिटाई में प्रिंस कुमार प्रिंस की मां रेखा देवी और पिता गणेश शाह गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बाइट प्रिंस कुमार यूट्यूबर पत्रकार
बाइट गणेश शाह
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement