Back
सीएम योगी की निगरानी में गोवर्धन मेला, भक्तों की सुरक्षा सर्वोपरि!
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 09, 2025 03:01:45
Mathura, Uttar Pradesh
मथुरा--गुरु पूर्णिमा मेले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम योगी
अधिकारियों को गोवर्धन गुरु पूर्णिमा मेले में लापरवाही न बरतने के निर्देश
लाखों भक्तो को कोई असुविधा न हो इसके लिए अधिकारियों को ग्राउंड पर काम करने के निर्देश
सभी विभागों को अपने काम को ठीक करने के मिले निर्देश
देररात व्यवस्था का जायजा लेने पहुँचे डीआईजी आगरा शैलेश कुमार पांडेय,डीएम मथुरा सिपी सिंह,एसएसपी श्लोक कुमार,उत्तरप्रदेश बृज तीर्थ बिकास परिषद के सचिव एस बी सिंह।
अधिकारियों के साथ मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सुपर जोन, जोन, सेक्टर अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी की चैक
सीसीटीवी कंट्रोल रूम का डीआईजी ने किया दौरा
सीसीटीवी के जरिये परिक्रमा मार्ग की मॉनिटरिंग की
मेले के दौरान 2 करोड़ से अधिक लोगो के आने की उम्मीद
गोवर्धन गुरु पूर्णिमा मेला: सीएम योगी की सीधी निगरानी, अधिकारी ग्राउंड पर सक्रिय
मथुरा - गोवर्धन में चल रहे गुरु पूर्णिमा मेले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लाखों भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, और इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को अपने कार्यों को दुरुस्त रखने और ग्राउंड स्तर पर काम करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद, प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। देर रात, आगरा के डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, मथुरा के डीएम सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सचिव एस.बी. सिंह ने गोवर्धन पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में तैनात सुपर जोन, जोन, सेक्टर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी को परखा। डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का दौरा किया और सीसीटीवी कैमरों के जरिए परिक्रमा मार्ग की लगातार निगरानी सुनिश्चित की। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस विशाल मेले में आने वाले हर श्रद्धालु को सुरक्षित और सुगम दर्शन व परिक्रमा का अनुभव मिल सके।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement