Back
पानीपत भाजपा ने नई कार्यकारिणी की घोषणा, क्या है जातीय समीकरण का राज?
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 09, 2025 08:13:11
Panipat, Haryana
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
पानीपत जिला कार्यकारिणी की हुई घोषणा
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार व महिपाल ढांडा होंगे स्थाई आमंत्रित सदस्य
पानीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यन्त भट्ट ने जिला कार्यकारणी की सूची जारी की। भाजपा पार्टी को संगठनात्मक से मजबूत करने की दृष्टि में जातीय समीकरण को देखते हुए जिला कार्यकारिणी की घोषणा हुई ।
जिला अध्यक्ष दुष्यन्त भट्ट ने कहा कि ,6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री ,7 सचिव, मनीष जावा कोषाध्यक्ष, वेद पाराशर प्रवक्ता ,आईटी के राहुल राणा ,मीडिया प्रभारी ओम दत्त ,सोशल मीडिया रमेश सैनी व मन की बात कार्यक्रम संयोजक राजेश जागलान के साथ जिले की 85 सदस्यों की कार्यकारिणी बनाई गई है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार, महिपाल ढांडा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ 7 स्थाई आमंत्रित व 28 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं ।
दुष्यंत ने कहा कि चारों विधानसभाओं का संतुलन व जातिगत तालमेल बनाकर हर प्रकार की व्यवस्था व भविष्य की राजनीति को ध्यान में रखते हुए और भाजपा पार्टी अधिक मजबूत हो इस सूची को जारी किया गया है । उन्होंने कहा की जल्दी निगम में डिप्टी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर बनाए जाएंगे ।
बाइट दुष्यंत भट्ट जिला अध्यक्ष
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 09, 2025 14:33:38Rudraprayag, Uttarakhand:
जनपद में हो रही है मूसलाधार बारिश ।
पिछले एक घण्टे से हो रही बारिश।
नदी नाले उफान पर ।
मौसम विभाग की भविष्य बाणी हुई सच साबित।
एकंर- जनपद में दोपहर तीन बजे से मौसम में अचानक बदलाव आ गया और सायं 5 बजे से लगातार बारिश हा ेरही है। जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गयी हैं लेकिन ज्यादा बारिश होने से आफत की बारिश भी सामने आयी है। पहाड़ों में बारिश जब आ रही है तो कहर बरपा रही है। सिरोहबगड़ में लगातार पहाड़ी से बारिश के साथ पत्थरों और बोल्डरों की बारिश भी हो रही है। तो वहीं ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग पर सम्राट होटल के पास लगातार पहाड़ी दरक रही है। नया स्लांडंग जोन उभर रहा हैं जिससे याता यात के लिए खतरा बना हुआ है। कई कई घण्टों तक याता यात प्रभावित हो रहा है। कब पहाड़ी से पत्थरों की बारिश हो जाये कुछ नहीं कह सकते क्येंकि लोग जान पर खेलकर यात्रा कर रहे है। क्येकि चूना पत्थर होने के कारण रात और दिन बारिश से पानी और वासप बनने से पहाड़ी दरकने बैठ जाती है। और बोल्डर गिरने बैठ जाते है। लेकिन लेग जान हथेली पर रखकर यहां पर रोड क्रास कर रहे है।
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 09, 2025 14:33:24Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
Date: 9-07-2025
स्थान: गोरखपुर
'ओवैसी ने 15 मिनट कहा, हमें सिर्फ 5 मिनट दे दो ..', मोहर्रम के जुलूस में भड़काऊ भाषण पर बवाल, तीन नामजद सहित 100 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार:
मोहर्रम के जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण को लेकर गोरखपुर के पिपरौली कस्बे में बवाल हो गया. घटना को लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध में पुलिस थाने में जाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद हरकत में आई मुकामी पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
गोरखपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण का मामला सामने आया है. जिसमें जुलूस के दौरान एक युवक गाड़ी पर बैठकर ये कहते नज़र आर रहा है कि ओवैसी तो 15 मिनट कहा था हमें तो सिर्फ पांच मिनट चाहिए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद मंगलवार को स्थानीय लोग इसके विरोध में सड़क पर उतर आए. मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है, जिसके बाद तीनों हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए दिखाई दिए. ये घटना गोरखपुर के पिपरौली कस्बे की बताई जा रही है जहां सोमवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक युवक गाड़ी के ऊपर चढ़कर भाषण देता दिखाई दिया. उसके हाथ में माइक है, वो भाषण दे रहा है, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए, तब वो बता देंगे कि किसमें कितनी हिम्मत है और कौन ताकतवर है. इसके बाद उसने अकबरुद्दीन ओवैसी के भड़काऊ की बात को दोहराते हुए कहा कि ओवैसी ने 15 मिनट कहा था हमें सिर्फ 5 मिनट चाहिए. मोहर्रम के जुलूस में उपद्रवियों ने माहौल खराब करने की कोशिश कर भड़काऊ भाषण दिया. इस दौरान भीड़ तालियां बजा रहा थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जिसके बाद स्थानीय लोगों और हिन्दूवादी संगठनों का गुस्सा इसे लेकर फूट पड़ा. हिन्दू संगठनों ने इसके विरोध में मंगलवार की सुबह गीडा थाने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने कार्रवाई के लिए थानेदार को एक प्रार्थना पत्र कार्रवाई की मांग की है. लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस भी फौरन में हरकत में आई, जिसके बाद वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के द्वारा हिरासत में लेने के बाद तीनों आरोपियों की हेकड़ी निकल गई, जिसके बाद आरोपी लंगड़ाते हुए हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आए और माफी मांगने लगे. आरोपियों के माफी मांगने का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
बाईट- दुर्गेश तिवारी, प्रान्त प्रचार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद।
बाईट: स्थानीय नागरिक
0
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 09, 2025 14:32:32Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की करी हत्या।
प्रेमी के साथ मिलकर पति के शव को नाले में बहाया।
7 जुलाई क़ो नाले में मिला था पति का शव।
अचलगंज थाना क्षेत्र कें, कंचनखेड़ा के पास मिला था शव।
शव कब्जे में लेकर पुलिस ने कराई थी शिनाख्त।
शिनाख्त के दौरान इमरान उर्फ काले खान के रूप में शव की हुई थी शिनाख्त।
जाँच के दौरान मृतक की पत्नी शीबा पर हुआ शक।
मृतक की पत्नी शीबा ने स्वीकार किया कि अपने प्रेमी फरमान उर्फ़ चुन्ना के साथ मिलकर की हत्या।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अखलाक नगर का रहने वाला था मृतक इमरान उर्फ़ काले।
0
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 09, 2025 14:32:26Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - कुरवाई तहसील के ग्राम माला में रहने वाले एक परिवार ने कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें लिखित ज्ञापन देते हुए मदद की गुहार लगाई है।
परिवार ने बताया कि गंजबासौदा की केनरा बैंक से उन्होंने होम लोन लिया था। जिसकी दो किस्त वह नहीं भर पाए। यही वजह है कि बैंक ने उनके ऊपर थाने में केस कर दिया और फिर जेल भेज दिया गया। यहां वहां से रुपए इकट्ठा कर बैंक की किस्त जमा की थी। उसके बाद भी बैंक के मैनेजर हमारे घर को कुर्क करने पर जोर दे रहे हैं। हम अपने बच्चों व परिवार को लेकर कहां जाएं। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए समय मांगा है। और किस्त नियमित रूप से भरने की बात कही है।
बाइट - मालती अहिरवार, माला गांव ।
बाइट - शैतान सिह अहिरवार ।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 09, 2025 14:32:07Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
कांवड़ यात्रा को लेकर असमाजिक तत्वों पर शिकंजा
DATE =09-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर दो दिन बाद श्रावण मास लग जायेगा जिसके बाद लाखो कांवडिया हरिद्वार से पवित्र गंगा जल भर अपनी यात्रा आरम्भ करेंगे. कांवड़ यात्रा के चलते मुज़फ्फरनगर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है कांवड़ियों की सुरक्षा मे कोई भी कोर कसर नही छोड़ना चाहता है जिसके चलते एसएसपी संजय वर्मा के आदेश पर जनपद मे असमाजिक तत्वों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जनपद मे कांवड़ यात्रा के शिवभक्तो के साथ कोई घटना ना हो इसके लिए आपराधिक वारदातो जेबकतरो चोरी लूट गौकशी जैसी घटनाओ मे शामिल रहने वाले 1217 लोगो को नोटिस जारी कर अब तक मुचलके पाबंद कर दिए गए है ये आकड़ा अभी यही नही रुकने वाला है अभी लगातार आपराधिक लोगो के लगातार मुचलके पाबंद होंगे जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान ये लोग किसी घटना को अंजाम ना दे सके.
अब इन लोगो को कोर्ट मे पेश होकर जमानत लेनी पड़ेगी और मजिस्ट्रेट को ये विश्वास दिलाना पड़ेगा की ये किसी भी घटना को अंजाम नही देंगे वरना हमें जेल भेज दिया जाये.
बाइट =सत्यनारायण प्रजापत (एसपी सिटी मुज़फ्फरनगर )
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 09, 2025 14:31:50Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur
चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के मामले में सजा
आरोपी को सुनाई बीस साल की सजा, जुर्माना भी लगाया
टॉफी देने के बहाने ले जाकर घिनौनी वारदात को दिया था अंजाम
पॉक्सो कोर्ट महेंद्र कुमार द्वितीय ने सुनाई सजा
साल 2019 की थी घटना, सजा सुनते ही रो पड़ा आरोपी
हथगांव थाना क्षेत्र इलाके के एक गांव का था मामला
बाइट- देवेश श्रीवास्तव, शासकीय अधिवक्ता
1
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 09, 2025 14:31:31Darbhanga, Bihar:
दरभंगा बिग ब्रेकिंग=गोलियों की गूंज से फिर थर्राया दरभंगा,
बस स्टैंड के टेंटर विवाद में फिर चली गोली,
दिनदहाड़े सात बाइक से 16 नकाबपोश अपराधियों ने किया गोली बारी,
संवेदक के पार्टनर पप्पू खान के घर पर लगभग 10 राउंड किया फायरिंग,
फायरिंग कर अपराधी हुआ फरार,दहशत का माहौल,
मौके पर पुलिस पहुंच सात खोखा को किया जब्त,
केवटी थाना भेड़याही गांव मामला,बस स्टैंड में शनिवार को चली थी गोली,
बस स्टैंड के टेंडर को लेकर दो पक्षों में बर्चस्व को लेकर चल रहा है विवाद,
बाइट-नजरे आलम, पप्पू का भाई
byte_उस्मान,ASI, केवटी थाना
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 09, 2025 14:31:23Munger, Bihar:
सदर आरओ ने बनाया ट्रैक्टर का आवासीय प्रमाण पत्र।वायरल हुआ प्रमाण पत्र तो टूटी नींद, डाटा इंट्री आपरेट से स्पष्टीकरण। रद होगा प्रमाण पत्र, अपनी खामी छिपाने के लिए आवेदन की हो रही खोज
मुंगेर : मुंगेर में अपने आप में एक अजूबा हुआ है। इसमें सदर प्रखंड के राजस्व अधिकारी ने एक टैक्टर का आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। सोमवार की देर शाम से ही सोनालिका ट्रैक्टर की तस्वीर व इसी नाम से सदर प्रखंड कार्यालय से जारी किया गया यह आवासीय प्रमाण पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे जिला प्रशासन की जग हंसाई हो रही है। इस प्रकरण को प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही नहीं तो और क्या कहा जाय। बताया जाता है कि किसी व्यक्ति ने लापरवाह प्रशासनिक कार्यशैली की परख के लिए एक ट्रैक्टर के नाम व तस्वीर के माध्यम से आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोक सेवा का अधिकार कानून के तहत आवेदन किया। इसके बाद बिना आवेदन पत्र की जांच किए ही उसका प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया। इसके बाद जब यह प्रमाण पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया और पूरे प्रशासनिक महकमे की बदनामी होने लगी तो प्रशासनिक अमला अपनी खामियों को छिपाने के लिए अब आवेदक को ढूंढ़ने का प्रयास शुरू कर दिया है। हालांकि दूसरी ओर इस प्रमाण पत्र को रद करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
उठ रहे कई सवाल, क्या बिना उचित जांच के बनता प्रमाण पत्र
--------------------------------------------------------------------------------
इस प्रकरण के सामने आने के बाद कई सवाल उत्पन्न हो रहा है। पहला यह कि क्या सदर प्रखंड क्षेत्र में जनता से प्राप्त आवेदनों की बिना उचित माध्यम से जांच किए प्रमाण पत्र बना दिया जाता है। दूसरा कि आवेदन पत्र की स्क्रूटनी करने का प्रशासन के पास कोई तंत्र नहीं है। वहीं यह भी कि यदि कोई सामान्य व्यक्ति आफलाइन या आनलाइन किसी भी प्रकार से आवेदन करता है तथा आवश्यकतानुसार कम समय में प्रमाण पत्र की मांग करता है तो उसके एक-एक दस्तावेज की जांच की जाती है तथा उसे अनावश्यक परेशान भी किया जाता है, पर ऐसी क्या स्थिति थी कि बिना स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, विकास मित्र आदि से सत्यापन कराए किसी ट्रैक्टर का आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया।
क्या है मामला
------------------------
छह जुलाई को किसी व्यक्ति ने लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत आनलाइन माध्यम से सदर राजस्व अधिकारी के यहां निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। इसमें आवेदक का नाम सोनालिका चौधरी, पिता का नाम बेगूसराय चौधरी, माता का नाम, बलिया देवी तथा तस्वीर के स्थान पर सोनालिका कंपनी के एक ट्रैक्टर का तस्वीर आवेदन के साथ अपलोड किया। इसका पता टैक्टर पुर दियारा, डाकघर कुतलुपुर, वार्ड संख्या - 17 तथा आवेदन का उद्देश्य खेती बारी बताया। इसके एक दिन बार आठ जुलाई को बिना किसी जांच परख के सदर राजस्व अधिकारी कार्यालय की ओर से इस ट्रैक्टर का निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया।
एसडीओ ने कहा
-----------------------
एसडीओ कुमार अभिषेक ने बताया की सोनालिका नाम से एक आवासीय प्रमाण पत्र जारी होने की सूचना मिली है। इसकी जांच कर प्रमाण पत्र को रद करने की प्रक्रिया की जा रही है। संबंधित डाटा इंट्री आपरेटर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि किस पते से यह आवेदन किया गया है। जांच कर संबंधित साइबर कैफे संचालक पर भी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट : कुमार अभिषेक, एसडीओ, सदर
0
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 09, 2025 14:31:13Giridih, Jharkhand:
एभीबी : बगोदर थाना क्षेत्र में 1 जुलाई को दिनदहाड़े हुए सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस कांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बगोदर के सीएसपी संचालक संतोष कुमार 1 जुलाई को बैंक ऑफ इंडिया की अटका शाखा से 3 लाख 50 हजार रुपये निकालकर कुदर जा रहे थे। इसी दौरान मुंडरो-धरगुल्ली रोड पर दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पूरी राशि लूट ली थी। घटना के बाद गिरिडीह एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही थी।इस क्रम में पुलिस ने सरिया थाना क्षेत्र के परसिया निवासी रोहित मंडल (उम्र 32 वर्ष, पिता बासुदेव मंडल) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूट के दौरान प्रयुक्त बाइक और लूट की गई राशि में से 17 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि लूट में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाईट : धनंजय कुमार राम, एसडीपीओ, सरिया-बगोदर
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 09, 2025 14:31:01Madhubani, Bihar:
0907 ZBJ MDB ARMS SP R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
एंकर अवैध हथियार के तस्करों के विरुद्ध मधुबनी पुलिस और पटना STF की बड़ी कार्रवाई,कार्बाइन पिस्टल 69 कारतूस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार।
आर्मी इंटेलिजेंस लखनउ की टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर STF पटना की टीम मधुबनी पहुंची । STF अधिकारी ने खजौली थाना को सुचना दिया कि हथियार तस्कर राजीव सिंह उर्फ राजु नेपाल से हथियार लेकर खजौली पहुंचा है और इनरवा गाँव के बिहारी बांध के पास किसी व्यक्ति को बेचने वाला है। खजौली थाना पुलिस एसटीएफ पटना की टीम के साथ निश्चित ठिकाना इनरवा गाँव के बगीचा के पास छापेमारी की जहां दो युवक बाइक को रोककर सड़क के किनारे कुछ बातचीत कर रहे थे। उनके पास एक उजले रंग का पलास्टिक का झोला था। जैसे ही दोनो व्यक्ति पुलिस बल को देखा तो दोनो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे राशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाये युवक ने पूछताछ में अपना नाम मो० हन्नान एवं राजीव सिंह उर्फ राजु बताया । एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया बरामद प्लाटिक के झोला की तलाशी लिया गया तो झोला से दो पिस्टल एक कार्बाइन बरामद हुआ। दोनों के पास से 69 जिंदा कारतूस पांच मैगजीन दो बाइक तीन मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है।गिरफ्तार दोनों हथियार तस्कर की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के इनरवा गांव निवासी मोहम्मद हन्नान और बेहटा गांव निवासी राजीव सिंह उर्फ राजू के तौर पर हुई है। पुलिस दोनों आर्म्स तस्कर के नेटवर्क को खंगाल रही है। गिरफ्तार तस्कर का नेपाल सहित कई राज्यों के तस्करों से संपर्क बतायी जा रही है। एसपी ने कहा ये लोग बॉर्डर पार से हथियार लाकर सप्लाई करते थे।कहा से हथियार लाते थे और पूर्व में किस किस को सप्लाई किया है उसकी पूरी जानकारी पुलिस को मिल गयी है। पुलिस तस्करों के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है शीघ्र कई और तस्कर और हथियार कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
बाइट योगेंद्र कुमार एसपी मधुबनी
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 09, 2025 14:30:45Jalore, Rajasthan:
#Jalore #भीनमाल पुलिस की जुआ सट्टा खेलने के विरुद्ध कार्रवाई,भीनमाल पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से जुआ खेलते 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार, सातों जुआरियों के कब्जे से 27050 रुपये जुआ राशि की जब्त, आरोपी सुरेश कुमार, कालुराम, प्रकाशचंद निवासी भीलवाड़ा रंजिश, धर्मचंद, गणेश उर्फ राजू व मुकेश कुमार निवासी भीनमाल को किया गिरफ्तार,आरोपीयो विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी, एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में एसआई गनीमोहम्मद के नेतृत्व में गश्त के दौरान की गई कार्रवाई
0
Share
Report
RMRajendra Malviya
FollowJul 09, 2025 14:17:26Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम बुधवार को संभाग आयुक्त एवं पचमढ़ी क्लब के अध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल तिवारी की अध्यक्षता में पचमढ़ी क्लब की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सीसीएफ श्री अशोक कुमार, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, ब्रिगेडियर तामोजित विश्वास, कर्नल जितेंद्र सिंह चिब, एसडीएम पिपरिया श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव, उप संचालक एसटीआर, लेफ्टिनेंट कर्नल ए.के. डगुरे, लेफ्टिनेंट कर्नल नीरजा ओझा,
8
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
थाना जफराबाद पुलिस टीम द्वारा लूट करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, 02 मोबाईल, 02 तमंचा व 02 कारतुस व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद- क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना जफराबाद पुलिस टीम द्वारा प्र0नि0 जफराबाद के नेतृत्व में उ0नि0 संजय कुमार मय पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-159/25 व मु0अ0स0-161/25 धारा-309(4)/137(2)/61(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट वांछित अभियुक्तगण 1.अनिल सरोज पुत्र सोभनाथ सरोज निवासी इमामशाहपुर थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर, 2. यश सरोज पुत्र विनोद सरोज निवासी इमामशाहपु
6
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
तपेश्वरनाथ धाम गौरीगंज मुख्यालय से करीब चलीस किमी दूर पश्चिमी छोर पर बहादुरपुर ब्लाक की ग्राम सभा पीढ़ी स्थित तपेश्वरनाथ धाम भक्तों के आस्था का केंद्र बना हुआ है। दूर दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन-पूजन व जलाभिषेक के लिए आते हैं। मान्यता है कि यहां जलाभिषेक करने से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। तपेश्वरनाथ धाम पर सावन माह के साथ ही प्रत्येक सोमवार को मेला लगता है। आस-पास के भक्तों के साथ ही दूर-दराज से लोग यहां आते हैं और जलाभिषेक कर मनौती मांगते हैं। -विशेषता शिव मंदिर पर आज तक छत नहीं पड़ी। कहा जाता है कि दीवगंत बाबा ब्रम्हदेव महाराज के द्वारा 1949 में कहा गया कि यह शिव लिंग तपास्यारत शिव जी की मूर्ति है। इनके ऊपर छत डालने का प्रयास नहीं किया जाएगा। तभी से शिव मंदिर का नाम तपेश्वर नाथ
11
Share
Report
Dewas, Madhya Pradesh:
देवास शहर के विभिन्न वार्डों में लोकार्पण और भूमि पूजन पूजन कार्यक्रम संपन्न हुए इस दौरान देवास विधायक गायत्री राजे पवार भाजपा जिला अध्यक्ष राय सिंह सेंधव सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे बता दे कि शहर में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं जिनका लोकार्पण और भूमि पूजन
विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा किया गया विधायक गायत्री राजे पवार ने बताया कि वार्डों में विकास की कड़ी में संजीवनी क्लीनिक खोले गए हैं इन संजीवनी क्लीनिक से आमजन को इलाज में सुविधा मिलेगी यह क्लीनिक इमरजेंसी सेवा में काम करेंगे
11
Share
Report