Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Anand Shukla
Fatehpur212635

ब्रेकिंग फतेहपुर फतेहपुर हार्वेस्टर मशीन से धान काटते समय बड़ा हादसा! हाईटेंशन लाइन की चपेट में आन

Anand ShuklaAnand ShuklaOct 17, 2025 08:17:11
Bindki, Uttar Pradesh:
फतेहपुर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के चुरामन खेड़ा गांव में धान की कटाई के दौरान हार्वेस्टर मशीन हाई टेंशन लाइन में टच को गई। इस दौरान ज्ञानेंद्र सिंह पटेल, निवासी गोपालपुर अढेना थाना मलवा, करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक हार्वेस्टर मशीन का मालिक था और खेत में स्वयं ही धान की कटाई कर रहा था।
12
comment0
Report
Fatehpur212635

फतेहपुर की अनु मिश्रा बनी डांडिया क्वीन मून एंड बीट्स में महिलाओं ने किया डांडिया

Anand ShuklaAnand ShuklaOct 06, 2025 12:48:23
Bindki, Uttar Pradesh:
यूपी के फतेहपुर की अनु मिश्रा बनी डांडिया क्वीन करवाचौथ के अवसर पर अदीरा कल्चरल क्लब द्वारा रविवार शाम होटल कसाया इन, विराजखंड गोमतीनगर में रंगारंग कार्यक्रम मून एंड बीट्स का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक, विशिष्ट अतिथि वास्तु एक्सपर्ट सोहानी पाण्डेय तथा अदीरा कल्चरल क्लब की संस्थापिका एवं सीईओ रितिका चौधरी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी महिलाओं को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
10
comment0
Report
Fatehpur212635

बहरौली गांव में करंट के चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत, दो लोग बाल बाल बचे

Anand ShuklaAnand ShuklaOct 02, 2025 11:31:26
Bindki, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के बहरौली गांव में गुरुवार को दिन रीना द्विवेदी उम्र लगभग 52 वर्ष पत्नी जितेंद्र कुमार उर्फ प्यारेलाल द्विवेदी अपने घर के बरामदे में टीन शेड के नीचे सफाई कर रही थी। तभी टीन शेड में लगे लोहे के पोल में आ रहे करंट के चपेट में आ गई। महिला की आवाज सुनकर घर के सामने रहने वाले रघुनाथ द्विवेदी उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र रामेश्वर द्विवेदी महिला को करंट से छुड़ाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गए जिससे दोनों लोगों की मौत हो गई ।
14
comment0
Report
Fatehpur212635

प्रभु श्री राम लक्ष्मण की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा का किया गया शुभारंभ

Anand ShuklaAnand ShuklaOct 01, 2025 14:32:45
Bindki, Uttar Pradesh:
भगवान श्री राम जी तथा लक्ष्मण जी की पूजा अर्चना कर ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव के दूसरे दिन शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग में घूमि। यात्रा के दौरान जमकर आतिशबाजी हुई विधायक जयकुमार सिंह जैकी भी शोभायात्रा में चल रहे थे। नगर के ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव का शुभारंभ नगर के कृष्णगंज मोहल्ले में भगवान श्री राम जी तथा लक्ष्मण एवं भरत शत्रुघ्नन की पूजा अर्चना कर हुआ शोभा यात्रा का शुभारंभ इस मौके पर बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी सहित मेला कमेटी के सभी पदाधिकारी रहे
15
comment0
Report
Advertisement
Fatehpur212635

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग दंपति की जलकर हुई मौत

Anand ShuklaAnand ShuklaSept 29, 2025 03:35:49
Mandrov, Uttar Pradesh:
यूपी के फतेहपुर जिला के अंतर्गत थाना ललौली ग्राम बेनू में घर के अंदर शॉर्ट शर्किट से आग लगने के कारण पति पत्नी की मृत्यु हो जाने के संबंध में मौके पर लगी आग को फायर ब्रिगेड की मदद से बुझा दिया गया है, फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन तथा अन्य आवश्यक कार्यवाही के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी जाफरगंज द्वारा दी गई बाइट l
14
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top