Back
Anand Shukla
Fatehpur212691

स्वस्थ महकमे की घोरलापरवाही का मामला आया सामने

ASAnand ShuklaJul 09, 2025 09:31:38
Fatehpur, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग फतेहपुर* *स्वास्थ महकमे की लापरवाही का मामला आया सामने।* *अस्पताल बंद होने से गर्भवती महिला का गेट के बाहर हुआ प्रसव।* *सूचना के बाद मौके पर पहुंचा स्टॉप प्रसूता को अस्पताल कराया गया भर्ती।* *कर्मचारियों ने 24 घंटे के पहले ही जच्चा बच्चा को किया डिसचार्ज।* *वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल।* *वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य महकमे में मचा है हड़कंप* *महिला का पति पुणे में शटरिंग का करता है काम।* *फतेहपुर जिले के बकेवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।*
13
Report
Fatehpur212691

गहरे कुएं में गिरा युवक निकालने के लिए कुएं में उतरा दूसरा युवक भी गिरा हालत गंभीर

ASAnand ShuklaJul 09, 2025 08:24:03
Fatehpur, Uttar Pradesh:
यूपी के फतेहपुर जिले के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के माधवपुर गांव में मंगलवार की देर रात को दीपक उम्र 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कल्लू गांव के ही एक लगभग 40 फीट गहरे सूखे कुएं में अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया। युवक के गिरते ही हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। युवक दीपक को निकालने के लिए गांव का ही युवक रवि कुएं में उतरते समय गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
14
Report
Fatehpur212691

बेहटा गांव में फर्राटा पंखे के करंट में चिपक कर पति की मौत पत्नी की हालत गंभीर

ASAnand ShuklaJul 09, 2025 08:09:31
Fatehpur, Uttar Pradesh:
यूपी के फतेहपुर जिले के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के बेहटा गांव में मंगलवार की देर रात को घर के अंदर फर्राटा पंखे के करंट में राम सजीवन उम्र लगभग 35 वर्ष चिपक गए। उनकी पत्नी कमला देवी उम्र 30 वर्ष पति को करंट से दूर करने के लिए कोशिश किया तो वह भी करंट में चिपक गई। करंट में चिपकने से राम सजीवन की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी कमला देवी को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
13
Report
Fatehpur212601

रिंद नदी में कंकाल शव मिलने से मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी

ASAnand ShuklaJul 09, 2025 07:59:44
Fatehpur, Uttar Pradesh:
यूपी के फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत घोरहा गांव के समीप रिंद नदी का। घोरहा गांव के समीप रिंद नदी में मंगलवार की देर शाम लगभग 7:00 एक अज्ञात पुराना शव देखा गया तो हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। शव का सर और धड अलग था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके मर्चरी हाउस फतेहपुर भेज दिया। पुलिस पूरी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
13
Report
Advertisement