Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gurugram122001

गैंगस्टर सुनील सरधानिया ने दी Fazilpuria को खतरनाक चेतावनी!

DBDevender Bhardwaj
Jul 16, 2025 17:02:03
Gurugram, Haryana
गुरूग्राम -राहुल फाजिलपुरिया पर हमले के बाद आया एक सोशल मीडिया पोस्ट* *पोस्ट में गैंगस्टर सुनील सरधानिया ने की हमले की जिम्मेदारी* *पुलिस इस पोस्ट को वेरिफाई कर रही है* इसमें एक नाम लिखा है इंद्रजीत यादव का ,इंद्रजीत यादव हिमांशु भाई गैंग से है और विदेश में है इंद्रजीत का नाम हाल ही में रोहतक में फाइनेंसर मंजीत के मर्डर में आया था पोस्ट में लिखा है चेतावनी Fazilpuria को **"राम राम सभी भाइयों को। मैं सुनील सरधनिया – ये जो Fazilpuria पर हमला हुआ है, ये मेरी ओर से चेतावनी थी। अगर मारना होता तो उसके ऑफिस के बाहर ही मार देते। हमें अपने पैसे चाहिए, जो दीपक भाई ने अपनी जान-पहचान और हर सोर्स से लगवाए थे, ताकि इसे (Fazilpuria) एक सेलिब्रिटी बनाया जा सके। मेरे भाई दीपक नांदल ने इसके पीछे कुल 5 करोड़ रुपये लगाए थे। पहले ये कहता था कि काम नहीं चल रहा है, तो अपनी ज़मीन बेचकर पैसे दे दूंगा। उस भाई ने अपनी ज़िंदगी के 10 साल इसके लिए खराब कर दिए और 5 करोड़ रुपये भी गंवा दिए। अब जब गाने चलने लगे, तो ये आदमी (Fazilpuria) अपने राजनीतिक रुतबे का दिखावा करके पिछले 2 साल से न तो फोन उठाता है, न किसी को जवाब देता है, न ही किसी को कुछ समझता है। हमारे पास अब कोई और रास्ता नहीं बचा। ये आखिरी चेतावनी है या तो पैसे लौटा दो, वरना तू चाहे जितनी सिक्योरिटी ले ले,सच-झूठ बोलकर जैसे पहले बचता रहा, अब नहीं बचेगा। तेरे साथ घूमने वाले 10 जानकारों और रिश्तेदारों की डिटेल हमारे पास है। तेरे पास एक महीना है पैसे वापस करके बात खत्म कर ले, वरना हर महीने एक को मरवाऊंगा।" #सुनीलसरधनिया #दीपकनांदल #इंदरजीत्यादव
5
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top