Back
चित्रकूट में बाढ़: प्रशासन की तैयारी और लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता!
OSONKAR SINGH
FollowJul 12, 2025 08:33:13
Indore, Madhya Pradesh
चित्रकूट- बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर और डीआईजी चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में आई भीषण बाढ
टॉपलीड- चित्रकूट में 24 घंटे तक लगातार हुई बारिश के चलते नदी नालों में भयंकर बाढ़ आई है चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में बाढ़ पानी ने खतरे के निशान को छू लिया है बाढ़ को देखते हुए चित्रकूट जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है चित्रकूट के जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने ग्राउंड जीरो में पहुंचकर लोगों से सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील कर रहे हैं साथ ही चित्रकूट धाम के मंडल आयुक्त और डीआईजी ने भी जायजा लिया है।
चित्रकूट के अपर जिलाधिकारी उमेश निगम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कर में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मंदाकिनी नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं और चित्रकूट के रैन बसेरा को बाढ़ कैंप के रूप में डेवलप किया गया है जहां पर लोगों का सामान आदि रखवाया जा रहा है।
वहीं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बारिश को देखते हुए लोगों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था सभी जगह सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और जो लोग बाढ़ में फंसे हैं उनको रिस्क करके बाहर निकाला जा रहा है साथ ही लोगों को लगातार अनाउंसमेंट करके सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील की जा रही है। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह और जिलाधिकारी शिवशरण अपन भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल रखा है जहां उन्होंने लोगों से सुरक्षित स्थानों में जाने साठी लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से बाहर निकालने के लिए अपील करते नजर आए।
चित्रकूट में हुई लगातार मूसलाधार बारिश से जिले के सभी नदी नालों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित चित्रकूट का रामघाट इलाका रहा जहां लोगों के घरों दुकानों और होटल में भी पानी भरा हुआ है लोग अपना सामान सुरक्षित बचाने में जुटे हुए हैं वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी नवादी से लोगों की मदद कर रहे हैं।
चित्रकूट में कई वर्षों के बाद ऐसी बाढ़ देखने को मिली है लोगों की माने तो ऐसी बाढ़ 2003 में आई थी उसके बाद इस वर्ष मंदाकिनी नदी ने रौन्द्र रूप धारण किया है। चित्रकूट में हालात ऐसे हैं की बस्ती के भीतर और मुख सड़क मार्ग में नाव चल रही है होटल और लाजो में रुके पर्यटकों को बाहर निकाला जा रहा है साथ ही जो लोग नदी की बाढ़ देखने के लिए पहुंच हुए हैं उनको भी बढ़ के पानी से दूर रहने की अधिकारियों द्वारा अपील की जा रही है। स्थानी लोगों में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर भी आक्रोश देखने को मिला है लोगों को कहना है कि जो भी राहत बचाव कार्य किया जा रहे हैं वह खुद से किया जा रहे हैं कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं है जिससे कि लोगों को अच्छी मदद मिल सके जबकि बारिश को देखते हुए पहले से ही लोगों ने प्रशासन को सूचित किया था।
बाइट- उमेश निगम ADM
बाइट- अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक
बाइट- स्थानीय बाढ़ प्रभावित लोग।
वाक थ्रू ओंकार सिंह
9935315533
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement