Back
बिहार के अस्पताल में मरीजों को दी गई एक्सपायरी दवा, बड़ा विवाद!
MSManish Singh
FollowJul 14, 2025 13:04:06
Mumbai, Maharashtra
date/-14.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor/- बिहार के इस बड़े अस्पताल में मरीजों को चढ़ाई जाती है एक्सपायरी दवा ! आरोप के बाद बढ़ा विवाद,सिविल सर्जन ने मानी विभाग की गलती।
वी/ओ/- भोजपुर जिले के आरा में स्थित एक मात्र सरकारी मॉडल अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है ये कोई नई बात नहीं जब आरा का सदर अस्पताल अपनी कारगुज़ारियों से सुर्खियों में है। आए दिन अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सवालों के घेरे में रहने वाला आरा का सदर अस्पताल इस बार गंभीर लापरवाही के आरोप में चर्चा में है। सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के सदर स्थल स्थित इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज को एक्सपायरी मेडिसिन न केवल दी गई, बल्कि उसे ड्रिप के जरिए चढ़ाया भी गया। इस घटना में अस्पताल प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी गलती हुई कैसे?
यह मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से सफाई दी गई है। प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा कि, यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं था। इसकी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की लापरवाही से मरीजों के जान के साथ हो रही खिलवाड़ किया जा रहा है ये हम नहीं बल्कि ये सिस्टम कह रहा है।स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी है। वे अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले की जांच कर उचित कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो और मरीजों की जान से खिलवाड़ न किया जाए।बहरहाल हमने लापरवाही की एक बड़ी तस्वीर दिखाने का कम किया है अब देखना ये अहम होगा कि इस बड़ी लापवाही के जिम्मेवारियों पर करवाई होती है या यूं ही टाल मटोल कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
बाइट: डॉ शिवेंद्र कुमार सिविल सर्जन आरा सदर हॉस्पिटल
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement