Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhiwani127021

दिग्विजय चौटाला ने सरकार पर बरसाए तीखे तीर, जानें क्या कहा!

NSNAVEEN SHARMA
Jul 12, 2025 09:31:36
Bhiwani, Haryana
बाइट : जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला सरकार व हुड्डा पर बरसे दिग्विजय ! जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला का बड़ा बयान दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाने का बताया फॉर्मूला कमजोर सरकार में गुंडे ना गुंडागर्दी छोड़ रहे ना हरियाणा भाजपा के MLA व मंत्रियों की चपरासी भी नहीं सुनवाई करते लोकसभा व विधानसभा में जेजेपी की हार पर बोले दिग्विजय मार्केट में नए प्रॉडेक्ट (हुड्डा) की वाह वाही होने लगी थी। पर हुड्डा ने पुत्र मोह में सब कुछ डूबो दिया हुड्डा सभी को साथ लेकर चलते और हर हलके में 10-10 टिकट ना बांटते तो भाजपा खत्म थी हुड्डा ने घर आई लक्ष्मी और लोगों की भावना को ठुकराया केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी पर बोले दिग्विजय राव साहब लॉबिंग तक सीमित ना रह कर बड़े फ़ैसले लें एक पड़ाव पर बगावत कर लड़ाई लड़नी पड़ती है जनता लड़ाई लड़ने वालों का ही साथ देती है दिग्विजय चौटाला भिवानी के बवावीखेड़ा में युवा जोड़ा अभियान की शुरुआत करने पहुँचे थे भिवानी जिला के बवानी खेड़ा के हल्के के गांव के दौरे पर निकले जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला हरियाणा सरकार व कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बदलाव आएगा, दुष्यंत सीएम बनेगा और फिर किसान, कमेरे व गरीब की सरकार होगी। यही युवा ब्रिगेड की टीम आने वाले समय में दुष्यंत को सीएम बनाने का काम करेंगी। जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने युवा जोड़ो अभियान के तहत भिवानी जिला के बवानीखेड़ा व तोशाम हलके के कई गाँवों के दौरे किया। इस दौरान बड़ी बात ये रही कि तेज बारिश के बावजूद दिग्विजय ने अपने दौरे जारी रखे। बारिश के बीच उन्होंने भाषण दिया। कार्यकर्ता भी बारिश में डटे रहे। बारिश में ही दिग्विजय का स्वागत किया। बारिश में ही बाइक जत्थे के साथ दिग्विजय को कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। दिग्विजय चौटाला ने सबसे पहले कहा कि आज बारिश के बीच जारी कार्यक्रमों से चौटाला साहब के कहे अनुसार तय हो गया कि हम गर्मी या शर्दी की परवाह किए बैगर हम देवीलाल की नीतियों पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की ये ताक़त बदलाव लाएगी और दुष्यंत चौटाला सीएम बनेंगी। उसके बाद प्रदेश में किसान कमेरे व गरीब की सरकार होगी। वहीं लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जेजेपी की हार पर दिग्विजय चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा को ज़िम्मेदार ठहराया और हुड्डा को उन्होंने मार्केट का नया प्रॉजेक्ट बता डाला। दिग्विजय ने कहा कि जनता नए प्रॉजेक्ट के झाँसे में आ गई थी। पर हुड्डा ने पुत्र मोह में सब डूबो दिया। उन्होंने कहा कि हुड्डा सेलजा जैसी नेताओं को साथ लेकर चलते और हर हलके में 10-10 टिकट ना बांटते तो बीजेपी ख़त्म हो चुकी थी। दिग्विजय ने कहा कि हुड्डा ने लोगों की भावनाओं व घर आई लक्ष्मी को ठुकरा दिया। साथ ही दिग्विजय ने हरियाणा सरकार व सीएम पर भी निशाना साधा और कहा कि कमजोर सरकार में गुंडे ना गुंडागर्दी छोड़ रहे और ना हरियाणा। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के एमएलए या मंत्रियों की चपरासी भी नहीं सुनता। साथ ही दिग्विजय ने केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी पर कहा कि राव साहब बड़े नेता है। पर वो लॉबिंग तक सीमित ना रहें। एक पड़ाव आता है जब राजनीति में विरोध कर लड़ाई लड़नी रहती है। जो नेता लड़ाई लड़ता है, जनता उसी का साथ देती है। हर मौसम व हर परिस्थिति में जनता के बीच रहना चौटाला परिवार की निशानी हैं। ऐसे में देखना होगा कि देवीलाल की राह पर चलते हुए भरी बारिश में भी दिग्विजय का डटे रहना, कितना रंग लाता है। नवीन शर्मा रिपोर्टर भिवानी Mob :- 09802231566 , 08901507379
5
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top