Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

अजमेर में जलनिकासी पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान!

ADAbhijeet Dave
Jul 16, 2025 13:30:28
Ajmer, Rajasthan
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने आज अजमेर दौरे के दौरान अजमेर और ब्यावर क्षेत्र के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की, जिसमें जलनिकासी व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से जलभराव की स्थिति और उससे निपटने की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जलनिकासी की व्यवस्था पिछले साल की तुलना में बेहतर रही है, लेकिन अब भी सुधार की काफी गुंजाइश है। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क और पुलिया निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार जनता से किए गए वादों को प्राथमिकता से पूरा कर रही है। बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए विभागीय समन्वय और फील्ड निरीक्षण बढ़ाए जा रहे हैं। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बैठक में कहा कि पुष्कर कॉरिडोर परियोजना का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके लिए अजमेर विकास प्राधिकरण को जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जलनिकासी की दीर्घकालीन और स्थाई योजना को अमल में लाने पर भी काम हो रहा है, ताकि मानसून के समय शहर में जलभराव की समस्या से प्रभावी रूप से निपटा जा सके। बाइट - दिया कुमारी, डिप्टी सीएम बाइट - सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन मंत्री
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top