उदयपुर में बदमाशों ने दो फ्लैट्स में की लाखों की चोरी!
AJAvinash Jagnawat
Aug 23, 2025 02:15:33
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर
उदयपुर से बड़ी खबर,
बदमाशो ने दो सुने फ़्लैट्स में चोरी की वारदात को दिया अंजाम,
भुवाणा स्थित मंगलम रेजिडेंसी आर्चीड में दिया चोरी की वारदात को अंजाम,
CCTV में कैद हुए बदमाश,
चार बदमाश हथियार लेकर घुसे कॉम्प्लेक्स में,
दोनों सुने फ्लैट्स से म लाखों रुपए कीमत के सोना-चांदी के जेवर और नकदी,
एक फ्लैट मालिक ने चोरी की रिपोर्ट कराई दर्ज,
दोनों फ्लैट मालिक गए हुए थे बाहर,
बदमाशो को थी सुने फ्लैट्स के बारे में पूरी जानकारी,
सुखेर थाना पुलिस जांच में जुटी,
11
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
उत्तराखंड में एक बार फिर बादल फटा है. उत्तरकाशी के धराली के बाद अब चमोली में तबाही आई है. चमोली के थराली में आधी रात को अचानक बादल फटा.थराली में बादल फटने से बड़ी तबाही के संकेत मिल रहे हैं. कई घर मलबे में दब गए हैं. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और हर तरफ हाहाकार है. दरअसल, चमोली के थराली गांव में आधी रात को अचानक बादल फटा. डर के मारे लोग नींद से जाग उठे. जब तक वो कुछ समझते, तब तक उनके दरवाजे पर तबाही दस्तक दे चुकी थी. आनन-फानन में लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित जगह की ओर भागने लगे. बताया गया कि आधी रात करीब 1 बजे थराली में बादल फटा. चमोली के थराली में बादल फटने की वजह से कई घरों में मलबा घुस गया है. या यूं कहिए कि कई घर मलबे के ढेर में तब्दील हो चुके हैं. अभी तक दो लोगों के लापता होने की खबर है. फिलहाल, प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम रेस्कूय ऑपरेशन में जुटी है. राहत की बात है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.
गंगधार झालावाड़
स्वच्छ भारत मिशन की उड़ी धज्जियां गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के मल्हारगंज गांव में फैली गंदगी , गंदगी से रहवासी परेशान, बदबूदार हवा से संक्रमण फैलने का खतरा, कई बार ग्राम पंचायत को कराया अवगत, प्रशासक और सचिव की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे रहवासी, सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की घोषणा सिर्फ कागजों में ही सीमित, सरकार का दावा निकला खोखला , स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार कर रही लाखों रुपए के भुगतान की घोषणा गंगधार उपखण्ड क्षेत्र की तलावली ग्राम पंचायत का मामला
थाना किला पुलिस ने गोकशी करने वाले 04 अभियुक्तों को मुठभेड़ मे किया गिरफ्तार। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा और गोकशी करने के उपकरण भी बरामद किए। किला पुलिस ने मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया।
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVO VISUAL LIVE SHOTS
2308ZBJ_BAGA_GANDAK_R
ANCHOR - ख़बर बगहा से है जहाँ गंडक नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है। इधर फ़िर एक बार नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में हो रही वर्षा का असर देखा जा रहा है। लिहाजा गंडक नदी के जलस्तर में थोड़ा इज़ाफ़ा हुआ है ।
दरअसल नारायणी गंडक नदी में शनिवार को 1 लाख 60 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं इलाके की पहाड़ी नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज़ की गईं है ।
बताया जा रहा है की नेपाल के देवघाट से डिस्चार्ज के बाद विभाग अलर्ट मॉड में है। हालांकि जल संसाधन विभाग की ओर से बांधों की सतत निगरानी जारी है। क्योंकि मौसम विभाग नें बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है औऱ कई अन्य जगहों पर बाढ़ जैसे हालात के मद्देनज़र यहाँ भी प्रशासन पूरी तैयारी में है।
बता दें की वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ नियंत्रण कक्ष से 24 घंटे ऑटोमैटिक व मैनुअल तरिके से नदी के वाटर लेवल की मॉनिटरिंग की जा रही है फिलहाल किसी खतरा की बात नहीं है सामान्य तौर पर बहाव जारी है। जबकि दियारा के निचले व मैदानी इलाकों में नदी का पानी धीरे धीरे फ़ैल रहा है जिससे न तो बाढ़ औऱ ना हीं कहीं कटाव जैसी स्थिति या कोई परेशानी वाली बात है लेकिन अगर जलस्तर 3-4 लाख क्यूसेक पहुंचेगा तब थोड़ी दिक्क़त जरूर हो सकती है ।
कानपुर
स्ट्रीट डॉग ने BBA की छात्रा पर किया हमला छात्रा हुई घायल
-स्ट्रीट डॉग के काटने से छात्रा का गाल दो हिस्सों में बंटा ,नाक को भी काट कर किया लहूलुहान
-चेहरे पर 17 टांके लगे
एंकर-कानपुर में कॉलेज से घर आ रही बीबीए छात्रा पर स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया। उसे सड़क पर गिरा दिया। उसके गाल का मांस नोच लिया। इससे उसका गाल दो हिस्सों में बंट गया। वहीं नाक से भी मांस नोच लिया।
छात्रा का शोर सुनकर मौके पर आसपास के लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। लोगों ने डंडों से मारकर कुत्तों को हटाया। इसके बाद छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके गाल और नाक पर 17 टांके लगे हैं। मामला श्याम नगर क्षेत्र का है।
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में हत्याकांड के मामले में जिला कोर्ट ने सुनाई दो सगे भाइयों को उम्रकैद सजा,
युवक की हत्या के मामले में दोषी दोनों सगे भाइयों पर लगाया 50-50 हजार का जुर्माना,
एससी-एसटी कोर्ट के विशेष न्यायालय ने दोष सिद्ध होने पर आरोपियों को सुनाई सजा,
13 जनवरी 2023 में दोनों सगे भाइयों ने मिलकर 19 बर्षीय हिमांशु की पीट-पीटकर हत्या की वारदात को दिया था अंजाम,
ढाई साल से अधिक की सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों आरोपी संतोष व दीपक को दोषी करार देते हुए सुनाई उम्रकैद सजा,
जालौन के आटा थाना क्षेत्र का मामला।
बाइट:- अवधेश कुमार--सीओ कालपी
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में 12 साल की मासूम बच्ची से रेप के मामले जिला कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,
किशोरी से रेप करने वाले आरोपी को कोर्ट ने एक साल के अंदर उम्रकैद की कठोर सजा,
जिला कोर्ट ने आरोपी पर उम्रकैद की सजा के साथ लगाया 1 लाख का जुर्माना,
बीती 22 जुलाई को आरोपी ने काम का बहाना बनाकर अपने घर ले जाकर किशोरी से बलपूर्वक किया था दुष्कर्म,
पॉक्सो एक्ट कोर्ट के बिशेष न्यायधीश मोहम्मद कमर ने दोषी पाए जाने पर सुनाई सजा,
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र का मामला।
राजसमंद में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एसएचजी की महिलाओं को कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने दिलाई गई शपथ,,,
राजसमंद।
नशा मुक्त भारत अभियान एवं नशा मुक्ति राजसमंद के तहत राजीविका के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने शपथ दिलाई और सभी से स्वस्थ रहने व नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग की अपील की।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
राजसमंद के आमेट में 121 घण्टे की 5 दिवसीय संगीतमय अखंड राम धुन का यज्ञ पूर्णाहुति व चारभुजाजी की विशाल शोभायात्रा के साथ हुआ समापन,,,,
राजसमंद।
आमेट में 121 घण्टे की 5 दिवसीय संगीतमय अखंड राम धुन का यज्ञ पूर्णाहुति व चारभुजाजी की विशाल शोभायात्रा के साथ समापन हुआ है। बता दें कि यह कार्यक्रम आमेट नगर के 44 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज,ब्रह्म शक्ति नवयुवक मंडल के तत्वाधान में नगर की खुशहाली व अच्छी बारिश की कामना को लेकर हुआ।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
एंकर, विजुअल
वन विभाग में किया घायल सांड को रेस्क्यू .अलवर ग्रामीण के अकबरपुर गांव में कई लोगों को घायल और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर चुके सांड को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया गया है.
अकबरपुर सरपंच महेश पटेल द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई की. अकबरपुर कस्बे में कई दिनों से एक घायल सांड घूम रहा है. जिसने कई वाहन क्षतिग्रस्त किए है. . साथ ही कई व्यक्तियों पर हमले का प्रयास किया है. ग्रामीण तो कई बार बाल बाल बच गए. घायल सांड की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था.
सरपंच की सूचना पाकर वन विभाग सरिस्का से डॉक्टर दीनदयाल मीणा अपने अधीनस्थ स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर सांड को ट्रेंकुलाइज किया. इसके बाद उसको उपचार के लिए पशु चिकित्सालय अलवर रवाना किया गया. टीम में कंपाउंडर दीपक शर्मा, पूजा ,दिनेश चंद मीणा ,किशनपुर वनपाल रामवीर गुर्जर, दिलीप चौधरी अंकित कुमार गुप्ता वनरक्षक ,हीरालाल कसाना आदि उपस्थित थे.
जालोर
जालोर शहर के नगर परिषद परिसर में नीति आयोग भारत सरकार के निर्देशानुसार वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत आकांक्षा हाट का शुभारंभ जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे एवं समाजसेवी रवि सोलंकी ने फीता काटकर किया। जिला कलक्टर ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों और महिला उद्यमियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके उत्पादों को व्यापक स्तर तक पहुँचाना है। नोडल अधिकारी महेश चावला ने बताया कि इसमें महिला अधिकारिता विभाग, राजीविका के स्वयं सहायता समूहों, आरसेटी, निजी समूहों व अन्य विभागों द्वारा हैंडीक्राफ्ट, खाद्य उत्पाद, बच्चों के खिलौने और लेटा का सुप्रसिद्ध खेसला जैसी स्टॉलें लगाई गई हैं। आकांक्षा हाट 28 अगस्त तक संचालित रहेगा। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ नंदकिशोर राजोरा सहित अधिकारी, कार्मिक और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
सुंदेलाव तालाब में सीवरेज का पानी जाने से तालाब ओवरफ़्लो हो गया, जिसके कारण सीवरेज का गंदा पानी आसपास की कॉलोनियों में भर गया। इस वजह से स्थानीय बाशिंदों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
इसके खिलाफ शिव सेना (UBT) जालोर जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित के नेतृत्व में सामतीपुरा रोड पर सैंडफोर्ड स्कूल के पास कॉलोनीवासियों के साथ धरना देकर रास्ता जाम किया गया।धरने की सूचना पर जालोर नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर मौके पर पहुंचे व प्रभावित कॉलोनियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि रविवार शाम तक सभी प्रभावित कॉलोनियों से पानी की निकासी कर दी जाएगी। उनके आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने जालोर नगर परिषद प्रशासन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी । बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में आरोपी बेटे अजीत द्वारा अपने 82 वर्षीय पिता को पहले शराब पिलाई गई और उसके बाद जमीन के एक टुकड़े को बौने के लिए उनसे बातचीत की गई थी। इसी बात के दौरान दोनों में कहां सुनी हो गई और आरोपी बेटे ने अपने 82 वर्षीय पिता को अवैध तमंचे से दो गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल पिता को अस्पताल में ले जाया गया , लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मौके पर हापुड़ पुलिस के आला अधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंच गई। हत्यारोपी बेटा एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं।
आगरा ब्रेकिंग।।
गोशाला में घुसा तेंदुए का शावक,
शावक के पहुँचने से मची अफरा - तफरी,
रेस्क्यू कर तेंदुए के बच्चे को सुरक्षित पकड़ा,
वन विभाग ने गांव में मुनादी कर लोगों को किया जागरूक,
सीसीटीवी कैमरे में गौशाला के अंदर आता हुआ दिया था जानवर का एक छोटा सा बच्चा,
पास जाकर देखा तो निकला तेंदुए का बच्चा,
गांव में वन विभाग की दो टीम तैनात, दिन-रात गांव में कर रही गस्त,
शावक को लेने कभी भी आ सकती है उसकी मां जिसको लेकर वन विभाग अलर्ट,
निबोहरा क्षेत्र के धनौला कला स्थित मढैया हरलाल बृहद गौशाला संरक्षण केंद्र का मामला।।
कपिल अग्रवाल
आगरा
प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर
प्रतापगढ़ बछलदा मऊ तिराहा पर पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़,
25 25 हजार के इनामी तीन अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
दो बदमाश के पैर में गोली लगी तीसरा मौके से दबोचा
घायल बदमाश को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर,
आरोपियों के पास से तमंचा कारतूस और अपाचे बाइक पुलिस ने किया बरामद,
16 अगस्त को पेट्रोल पंप पर युवक पर फायरिंग मामले में चल रहे थे फरार,
पुलिस चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़,
मामला हथिगवा थाना क्षेत्र का।
बाइट...संजय राय अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम