उत्तराखंड में एक बार फिर बादल फटा है. उत्तरकाशी के धराली के बाद अब चमोली में तबाही आई है. चमोली के थराली में आधी रात को अचानक बादल फटा.थराली में बादल फटने से बड़ी तबाही के संकेत मिल रहे हैं. कई घर मलबे में दब गए हैं. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और हर तरफ हाहाकार है. दरअसल, चमोली के थराली गांव में आधी रात को अचानक बादल फटा. डर के मारे लोग नींद से जाग उठे. जब तक वो कुछ समझते, तब तक उनके दरवाजे पर तबाही दस्तक दे चुकी थी. आनन-फानन में लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित जगह की ओर भागने लगे. बताया गया कि आधी रात करीब 1 बजे थराली में बादल फटा. चमोली के थराली में बादल फटने की वजह से कई घरों में मलबा घुस गया है. या यूं कहिए कि कई घर मलबे के ढेर में तब्दील हो चुके हैं. अभी तक दो लोगों के लापता होने की खबर है. फिलहाल, प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम रेस्कूय ऑपरेशन में जुटी है. राहत की बात है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.
11
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बोधगया प्रखंड के सिलौंजा में बाढ़ का पानी घुसने के विरोध में बोधगया मोहनपुर मुख्य सड़क मार्ग को किया जाम,आगजनी कर किया प्रदर्शन
बोधगया प्रखंड के सिलौंजा गांव में बाढ़ का पानी घुसने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बोधगया मोहनपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर जमकर बवाल काटा और टायर जलकर विरोध प्रदर्शन किया। झारखंड से निकली मुहाने नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण नदी का पानी सड़क से लेकर घरों में जा घुसा जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा जिसको लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।वंही ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बरसात के दिनों में मुहाने नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है।नदी में डैम का निर्माण किए जाने के कारण नदी का पानी सड़को और गांवों तक पहुंच जाता है। सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची है और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटी है।
बाइट:- आक्रोशित ग्रामीण
बाइट:- आक्रोशित ग्रामीण
बाइट:- आक्रोशित ग्रामीण
एंकर - कल भागलपुर में हुई राहुल गाँधी की अगुवाई वाली वोटर अधिकार यात्रा में मुस्लिम समुदाय का हुजूम उमड़ा था। चम्पानगर नाथनगर तातारपुर इलाके में जबरदस्त भीड़ देखी गयी। इसपर भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेन्द्र ने तंज कसा है उन्होंने बड़ा बयान दिया है। विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि आश्चर्य है कि राहुल गांधी को यात्रा करनी पड़ रही है। क्योकि जो लोग उनकी यात्रा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं खासकर मुस्लिम समुदाय के जो लोग हैं उनके तो हैं ही और उनका वह संरक्षण करते हैं कि तुम भारत के विरोध में कुछ भी करो सनातन के विरोध में कुछ भी करो हम तुम्हे संरक्षण देंगे। इसलिए उनके साथ है वो। यात्रा तो पहले भी निकल चुकी है। बिहार में कोई यात्रा काम नहीं करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के आगे किन्हीं का नहीं चलने वाला है। वहीं तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावे को लेकर विधायक ने कहा कि तेजस्वी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। तेजस्वी यादव घोटालेबाज का बेटा है, लालू जी घोटाला में फंस गए थे तेजस्वी भी बुरी तरह फंस गए हैं। वो भी घोटाले के अंदर में आ रहे हैं। न्यायालय का बहुत जल्द निर्णय लिया गया है। वोट चोरी तो वह लोग करते थे किसिको वोट देने देते थे क्या।
Byte- इंजीनियर शैलेंद्र, भाजपा विधायक
बोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी के पास रुके और प्रिंसिपल से की मुलाकात।
मुंगेर: शुक्रवार को बोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी का काफिला शहर के नेट्रोडम स्कूल पर रुका जहां राहुल गांधी ने अपने वाहन से उतरे ओरे सड़क पर खड़े स्कूल के प्रिंसपाल सिस्टर सोनिया से मुलाकात की लगभग एक मिनट इस मुल्कात शिक्षिका खुश थी और राहुल गांधी से सेल्फी ली। वही स्कूल के प्रबंधन ने बताया की वोटर अधिकार यात्रा का काफिला इस और गुजर रहा था वही स्कूल के पास सड़क किनारे स्कूल की प्रिंसपाल सिस्टर सोनिया और कई शिक्षिका साथ थी तभी राहुल गांधी का काफिला स्कूल के पास रुका और वे वाहन से उतर कर प्रिंसपल से मुलाकत की ।वही राहुल गांधी से मुलाकात से सभी लोग खुश थे।
धौलपुर:
चम्बल नदी एक बार फिर से खतरे की ओर बढ़ रही है। वर्तमान में, चम्बल नदी का जलस्तर 132.90 मीटर पर पहुंच चुका है, जो कि खतरे के निशान 130.79 मीटर से 2 मीटर ऊपर है। यह स्थिति चिंताजनक है और आगे और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
प्रशासन ने इस स्थिति को गंभीरता से लिया है और निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी रख रही हैं ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से बचा जा सके।
निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। प्रशाशन ने कहा यह समय है सतर्क रहने का, क्योंकि चम्बल नदी का बढ़ता जलस्तर किसी भी समय गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकता है।
अगर आप इस क्षेत्र में रहते हैं, तो कृपया स्थानीय प्रशासन की सलाहों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहें।
ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय में NSUI का प्रदर्शन,
विश्वविद्यालय में लगाए कुलगुरु की गुमशुदगी के पोस्टर,
डॉ राजकुमार आचार्य के गुमशुदगी के लगाए पोस्टर,5 दिन से लापता है कुलगुरु, विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक से लेकर अन्य जगहों पर लगाए गए पोस्टरो में लिखा कुलगुरु लापता है।
जम्मू-कश्मीर में खतरा अभी टला नहीं है
जम्मू-कश्मीर में खतरे की घंटी: 69 ग्लेशियर निर्मित झीलें असुरक्षित घोषित
REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
FEED INGESTED THROUGH TVU29
*INTERVIEW OF PROFESSOR AVTAR SINGH JASROTIA*
*VISUALS*
उत्तराखंड, किश्तवाड़ और कठुआ में बादल फटने से आई तबाही की तस्वीरें अभी धुंधली भी नहीं हुई हैं कि जम्मू-कश्मीर में एक नई चिंता उभर आई है। प्रदेश सरकार की फोकस्ड ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड (FGLOF) मॉनिटरिंग कमेटी ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में राज्य की 69 ग्लेशियर निर्मित झीलों को “असुरक्षित श्रेणी” में रखा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन झीलों से कभी भी बाढ़ और भूस्खलन जैसी बड़ी आपदा पैदा हो सकती है।
कमेटी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और अपर इंडस क्षेत्र में चिन्हित 69 झीलों में से नौ जम्मू संभाग और 20 कश्मीर संभाग में स्थित हैं। किश्तवाड़, राजौरी, गांदरबल और अनंतनाग जैसे ज़िले सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। किश्तवाड़ की मुंदिकसर, हंगू, पतला पानी झीलें, राजौरी की हांडूसर, भगसर, नंदनसर, गांदरबल की गंगबल, कृष्णसार, विशनसार, यमसार, डोडसार जैसी झीलें और अनंतनाग की प्रसिद्ध शेषनाग, टरसार व मरसार झीलें इस सूची में शामिल हैं।
जम्मू विश्वविद्यालय के रिमोट सेंसिंग विभागाध्यक्ष और FGLOF कमेटी के सदस्य प्रो. अवतार सिंह जसरोटिया ने बताया कि उत्तराखंड में आई त्रासदी को देखते हुए जम्मू-कश्मीर की झीलों का गहन अध्ययन किया गया है। झीलों के आकार, तापमान, लोकेशन, मूवमेंट ज़ोन समेत 17 मानकों के आधार पर इन्हें असुरक्षित घोषित किया गया है। प्रो. अवतार सिंह जसरोटिया ने बताया कि लगातार बड़ी आबादी, पहाड़ी इलाकों में बसते लोग, पेड़ों का कटना आने वाले समय में इससे खतरे बढ़ेंगे लेकिन इससे बचने के लिए जरूरी है कि नदी, नालों, झीलों के नज़दीक आबादी ना बसे जिससे आने वाले समय में किश्तवाड़ के चिशोती जैसा नुकसान ना हो।
सरकार ने बीते साल प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित की थी, जिसका काम इन झीलों की स्थिति पर निगरानी रखना और सुरक्षा उपाय सुझाना है। विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि अगर लगातार बारिश और ग्लेशियर टूटने की घटनाएं बढ़ीं, तो जम्मू-कश्मीर को उत्तराखंड जैसी त्रासदी का सामना करना पड़ सकता है।
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। गोकशी करने वाले 4 गोतस्करों से हुई पुलिस मुठभेड़
वीरेंद्र शमशुद्दीन मुमताज और मोहसिन गैंग बना कर कर रहे थे गोतस्करी
मुठभेड़ में मुमताज और मोहसिन के पैर में लगी गोली
तस्करो के पास से 4 तमंचे 7 कारतूस 7 छुरे 50 किलो गोमांस बरामद
मौके से 4 गोतस्कर हुए फरार
किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में नदी किनारे हुई तस्करो से पुलिस मुठभेड़ ।
स्लग-थाने में रिश्वतखोरी,वीडियो वायरल,
नोट-2मिनट 20 सेकेंड पर पैसा लेने का वीडियो है
एंकर-दरभंगा के केवटी थाना परिसर के अंदर ही रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में थाने का चौकीदार खुलेआम रुपए लेते हुए कैमरे में कैद हो गया है।
दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र का ये वायरल वीडियो है। थाने के चौकीदार राहुल को नोट लेते हुए साफ देखा जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, यह रिश्वत एक शिक्षक के छेड़खानी मामले को रफा-दफा करने के लिए ली गई। कहा जा रहा है कि थाने के ही परिसर में इस पूरे सौदेबाज़ी का खेल चला।चौकीदार शिक्षक से 15 हजार की मांग कर रहा है लेकिन शिक्षक 10 हजार रुपया दिया और कह रहा है आपके पैर पकड़ रहे है माफ कर दीजिए नहीं हो पाया लेकिन चौकीदार राहुल कह रहा है पांच देना ही होगा और 10 हजार लेते वीडियो में दिख भी रहा है।
अब सवाल यह है कि थाना परिसर के अंदर ही अगर चौकीदार खुलेआम रुपये ले रहा है।तो कानून-व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले पुलिस अधिकारी क्या कर रहे थे?
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना होगा कि इस वीडियो के सामने आने के बाद वरीय अधिकारी क्या कार्रवाई होती करते है।
इस वीडियो का जी मीडिया पुष्टि नहीं करता।
Reporter __ dhananjay dwivedi
Anchor ________ बेतिया से बड़ी खबर है जहां सुप्रिया रोड में एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया सड़क पर भीड़ जमा हो गई सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया बड़ा हादसा होते होते बाल बाल बचा है बता दे सुप्रिया रोड में कई मॉल है बताया जा रहा है की शार्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते धुआं धुआं हो गया फायर बिग्रेड के पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया की शार्ट सर्किट की वजह से एसी ब्लास्ट कर गया जिससे आग लग गई लेकिन फायर बिग्रेड के कर्मियों ने सूझ बूझ से आग पर काबू पा लिया है नुकसान का जायजा लिया जा रहा है
बाइट_____ संजय कुमार__फायर बिग्रेड
इनपुट मंगाया था सर
नशे की लत ने एक बार फिर रिश्तों को खून से रंग दिया। रुड़की से आई इस दिल दहला देने वाली खबर में एक पिता ने अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आरोपी पिता की तलाश जारी है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर क्यों नशे और घरेलू विवाद की आग में सबसे करीबी रिश्ते भी जलकर खाक हो रहे है।
बाईट - पवन ( परिजन )
पीटीसी विनीत त्यागी
गाजियाबाद के थाना विजय नगर क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ विहार के ब्रह्मपुत्र एनक्लेव सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने को लेकर विवाद मारपीट तक पहुंच गया। मिली जानकारी के अनुसार, एक डॉग लवर महिला सोसायटी में आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी। इस दौरान सोसायटी के एक युवक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। बहस बढ़ने पर महिला ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद युवक ने महिला पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसा दिए। बाद में आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।
पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आदेश दिया है कि कोई भी व्यक्ति स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने से नहीं रोक सकता। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया था कि कुत्तों को खिलाने वालों को उनके लिए तय किए गए स्थान पर सुरक्षित तरीके से भोजन कराना होगा और इस दौरान अन्य लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा।
सोसायटी निवासियों का कहना है कि आए दिन डॉग फीडिंग को लेकर विवाद खड़े होते रहते हैं, जबकि डॉग लवर्स का पक्ष है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है।
*दिनांक 22.08.2025 को थाना विजयनगर से सम्बन्धित सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो संज्ञान में आया जिसमें एक व्यक्ति एक महिला के साथ मारपीट व अभद्रता करता हुआ दिखाई दे रहा है। उक्त सम्बन्ध में तत्काल ही थाना विजयनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। प्रकरण में अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। बाइट- रितेश त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली*
बुलडोजर, पिलापंजा एक्शन।
करोड़ों की सरकारी जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त।
यमुनापार के शाहदरा बाबरपुर, कर्दमपुरी, मौजपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान, करोड़ों की सरकारी ज़मीन मुक्त
यमुनापार शाहदरा उपमंडल में आज विशेष कार्यबल (STF) टीम द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह अभियान ट्रंक ड्रेन संख्या-1, बाबरपुर क्षेत्र (मौजपुर पुल से कर्दमपुरी पुल तक) पर चलाया गया, जहाँ लंबे समय से अवैध कार पार्किंग और अतिक्रमण हो रहा था।
इस अभियान के दौरान लगभग 1 एकड़ भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत कई करोड़ रुपये है, को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। यह भूमि सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग (I&FC) की है।
इस पूरी कार्रवाई का समन्वय उपमंडल मजिस्ट्रेट (SDM) तपन झा ने किया, जबकि तहसीलदार मृ्त्युञ्जय कुमार ने स्थल पर नेतृत्व किया। I&FC विभाग ने आवश्यक लॉजिस्टिक व मशीनरी उपलब्ध कराई। थाना ज्योति नगर पुलिस ने पर्याप्त पुलिस बल, जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थीं, तैनात कर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की। ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध रूप से खड़े वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई भी की गई।
अभियान उपरांत, मुक्त कराई गई भूमि को I&FC विभाग को विधिवत सुपुर्द किया गया और विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि भविष्य में इस भूमि पर पुनः अतिक्रमण न होने पाए।
इस संयुक्त प्रयास से न केवल बहुमूल्य सरकारी भूमि को कब्ज़ामुक्त कराया गया, बल्कि क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और पार्किंग के खिलाफ सख्त संदेश भी दिया गया है।
बाइट -- तपन झा SDM शाहदरा
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर चार गाड़ीया आपस में टकराई, घटना फोरलेन पर गरामोड़ टोल प्लाजा पर हुई, जब तेज गति से आ रहे एक टैंकर ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मारी और पिकअप ने आगे इनोवा गाड़ी को और इनोवा कार ने स्विफ्ट गाड़ी से जा टकराई.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर एकाएक चार वाहनों का आपस में टकराने का मामला सामने आया है. वहीं यह सड़क हादसा फोरलेन पर गरामोड़ टोल प्लाजा पर हुई है जब तेज गति से आ रहे एक टैंकर ने पिकअप गाड़ी को जोर के टक्कर मारी और पिकअप ने आगे खड़ी इनोवा कार को टक्कर मारी और इनोवा कार स्विफ्ट कार से जा टकराई. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब गाड़ियां टोल प्लाजा पर खड़ी थी तो उस दौरान यह घटना पेश हुई है. वहीं इस दौरान गनीमत यह रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी और गाड़ियों में सवार लोगों को हल्की चोटें आयीं हैं मगर गाड़ियों को नुकसान जरूर पहुंचा है. वहीं इस सड़क हादसे को लेकर मौजूद वाहन चालक और यात्रियों का कहना है कि गरामोड़ा टोल प्लाजा पर वह लाइन में खड़े थे कि पीछे से एक टैंकर तेज गति से आया जिसने एक पिकअप से टक्कर मारी और पिकअप ने इनोवा गाड़ी से टकरा गई और फिर स्विफ्ट गाड़ी से जा टकराई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगामी कार्यवाही में जुट गई है.
बाइट- वाहन चालक व प्रत्यक्षदर्शी यात्री.
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - प्रदेश के जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी आज अजमेर दौरे पर रहे जहां उन्होंने अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र को दो बड़े जलाशयों की सौगात दी... पहाड़गंज इलाके में 3 करोड़ की लागत से बनने वाली उच्च क्षमता की पानी की टंकी और जे पी नगर नगर में भी उच्च क्षमता वाली जलाशय का लोकार्पण किया गया.. इस दौरान केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी और स्थानीय विधायक अनीता भदेल मौजूद रही... वितरण पत्रकारों के साथ बातचीत में जलदाय मंत्री का नया लाल चौधरी ने कहा कि अजमेर वासियों को पीने के पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा इसके लिए प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए करोड़ों रुपए के कामों को आगे बढ़ा रही है... मंत्री ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय में अजमेर को 96 घंटे में जिला पूर्ति होती थी वहीं अब 48 घंटे में पानी की सप्लाई हो रही है.. जल वितरण आपूर्ति में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है जिसे जल्द दूर किया जाएगा... मंत्री चौधरी ने कहा कि अजमेर को 24 घंटे के अंतराल में पानी मिले इसके लिए भी बड़े स्तर पर योजनाओं पर काम किया जा रहा है और आने वाले समय में यह सपना भी पूरा होगा..
बाइट - कन्हैया लाल चौधरी, जलदाय मंत्री
अजमेर
विधानसभा किशनगढ़
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर जिले के किशनगढ़ में अज्ञात कारणों से एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर राजकीय अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतका की पहचान अराई रोड गुर्जरवाड़ा निवासी 28 वर्षीय संतोष गुर्जर पत्नी के रूप में हुई। उसके दो बेटियां और एक बेटा है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतका का पीहर और ससुराल पक्ष दोनों ही अस्पताल पहुंचे। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।