Back
जालौन में भाइयों को मिली उम्रकैद, 19 वर्षीय हिमांशु की हत्या का मामला!
JSJitendra Soni
Aug 23, 2025 04:47:37
Jalaun, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में हत्याकांड के मामले में जिला कोर्ट ने सुनाई दो सगे भाइयों को उम्रकैद सजा,
युवक की हत्या के मामले में दोषी दोनों सगे भाइयों पर लगाया 50-50 हजार का जुर्माना,
एससी-एसटी कोर्ट के विशेष न्यायालय ने दोष सिद्ध होने पर आरोपियों को सुनाई सजा,
13 जनवरी 2023 में दोनों सगे भाइयों ने मिलकर 19 बर्षीय हिमांशु की पीट-पीटकर हत्या की वारदात को दिया था अंजाम,
ढाई साल से अधिक की सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों आरोपी संतोष व दीपक को दोषी करार देते हुए सुनाई उम्रकैद सजा,
जालौन के आटा थाना क्षेत्र का मामला।
बाइट:- अवधेश कुमार--सीओ कालपी
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowAug 23, 2025 07:45:39Patna, Bihar:
बिहार में नेता तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज की गई है तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून पोस्ट किया था जिसमें मोदी की रैली को "जुमलों की दुकान" बताया गया था. इसी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है अब इसको लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है RJD ने पलटवार किया है
RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा तेजस्वी यादव डरने वाले नहीं है जब तेजस्वी यादव के नाम का जनता का सुनामी है और बीजेपी वाले यह देख रहे हैं तो यह सब करवा रहे हैं जनता की आवाज है तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता है बिहार विधानसभा में वह सरकार के नाकामी को उजागर करते हैं तो उन पर फिर कराते हैं तेजस्वी यादव डरने वाले नहीं हैं बल्कि हर चीज का जवाब दिया जाएगा जो जिस तरह से समझेंगे उसी तरह से समझाया जाएगा यह बिहार की धरती है लालू यादव जब नहीं डरे तो उनके सुपुत्र क्यों डरेंगे
बाइट--- मृत्युंजय तिवारी प्रवक्ता आरजेडी
बीजेपी के एमएलसी नवल यादव ने RJD के इस बयान पर कहा की मुश्किल बढ़ेगी मजा जो मैंने मेरी है तुम मुसीबत कौन झेलेगा जो पूरा परिवार मिलकर बिहार के साथ जो अत्याचार किया है उसकी सजा भी मिलेगा और मजा भी मिलेगा आरजेडी को लोग क्या कहते हैं तेजस्वी यादव क्या कहते हैं उनके हर प्रश्नों का जवाब मिलेगा और अंदर बाहर आते जाते रहेंगे
बाइट--- नवल यादव एमएलसी बीजेपी
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा आश्चर्य का या विषय नहीं है यही चल रहा है जिसकी लड़ाई राहुल गांधी जी लड़ रहे हैं संवैधानिक हितों की बात कोई भी कर सकता है और प्रधानमंत्री की क्या आलोचना नहीं कर सकते हैं कोई करेगा तो उसे पर मुकदमा करा देंगे लोकतंत्र में सभी को अधिकार है जिस पर आलोचना होती है वह जवाब दें केस मुकदमा कर देना न्यायपालिका के आड़ में जाकर राजनीति करना बीजेपी वालों को ऐसे हटकांडों से बचना चाहिए
बाइट--- प्रेमचंद्र मिश्रा वरिष्ठ नेता कांग्रेस
जेडयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा की
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज हुआ है उन पर आरोप है अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है तेजस्वी यादव जी को राजनीतिक जो कुसंस्कार राष्ट्रीय जनता दल से मिला है उसके बाद उनसे क्या उम्मीद किया जा सकता है समय-समय पर RJD के लोग और तेजस्वी यादव अपने बकालाहट को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जनता के बीच जाहिर करते हैं यह भूल जाते हैं कि प्रधानमंत्री संवैधानिक पद है प्रधानमंत्री किसी पार्टी विशेष के नहीं होते हैं बल्कि पूरे देश के होते हैं
बाइट--- अभिषेक झा प्रवक्ता जेडयू
0
Report
VKVivek Kumar Bharati
FollowAug 23, 2025 07:34:21Baliya Kalan, Uttar Pradesh:
चकिया क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति कायम , शिकारगंज कस्बा का भोका बांध टूटने के कगार पर , ग्रामीण भयभीत हैं कि कब बंधी टूट जाय और सब कुछ बहा के जाय
3
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 23, 2025 07:33:03Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 23 08JALG_CITY_RAOD_KHATTE
Assigned by -
Date- 23 -08-25
File _VDO2 Photo
Byte -1, wkt
जळगाव
अवघ्या काही दिवसांवर लाडक्या बाप्पाचं आगमन येऊन ठेपलेल असताना सुद्धा जळगाव शहरातील रस्त्यांवरील खड्डे परिस्थिती जैसे थे असल्याचे पाहायला मिळत आहे
गणपती आगमन आणि विसर्जन मार्गावरील खड्ड्यांची दुरुस्ती अद्यापही करण्यात आलेली नसून खड्डे जैसे थे असल्याचा पाहायला मिळत आहे
गणेश मंडळांच्या आढावा बैठकीत मंडळाच्या पदाधिकाऱ्यांनी रस्त्यांच्या खड्ड्यांवरून अधिकाऱ्यांना काळ फासण्याचा इशारा दिला होता
मंडळाच्या पदाधिकाऱ्यांनी सामान्य नागरिक संताप व्यक्त केल्यानंतरही विसर्जन मार्गावरील रस्त्यांवरील खड्ड्यांची दुरुस्ती करण्यात आलेली नाही
एकच जागेवर मोठ मोठे खड्डे पडलेले रस्त्यात खड्डे का खड्ड्यात रस्ता यावरून प्रवास करताना नागरिकांना मानपाठ देखील मोठा त्रास सहन करावा लागत आहे...
रस्त्यात खड्डे आहेत की खड्ड्यात रस्ते आहेत, असाच प्रश्न या रस्त्यावरून प्रवास करणाऱ्या वाहनधारक स्थानिक नागरिकांकडून उपस्थित केला जात आहे
पुढील काही दिवसात रस्त्यावरील खड्ड्यांची दुरुस्ती झाली नाही तर याच खड्डेमय रस्त्यावरून बाप्पाचा आगमनाचा तसेच विसर्जनाचा प्रवास होणार आहे
लाडक्या बाप्पाचा आगमन तसेच विसर्जनासाठी गणेश मंडळासमोर रस्त्यांवरील खड्ड्यांचे मोठे विघ्न निर्माण झाल्याचे पाहायला मिळतात
जळगाव शहरातील इच्छा देवी माता ते मनपा चौक या परिसरातील गणपती विसर्जन मार्गावरील रस्त्यांवरील खड्ड्यांचा आमचे प्रतिनिधी वाल्मिक जोशी यांनी आढावा घेतला..
2
Report
ASArvind Singh
FollowAug 23, 2025 07:32:47Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-सुरवाल सहित एक दर्जन से अधिक गाँवो में बाढ़ के हालात-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 23 अगस्त 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिले में विगत तीन दिनों से रूक रुक कर मूसलाधार बारिश का दौर जारी है । जिले में लगातर हो रही भारी बारिश से जिले के सभी नदी नालों में उफान है । बारिश के चलते जिले के तकरीबन एक दर्जन बांध छलक गए हैं और बांधों से औवर फ्लो होकर लगातार आ रहे पानी का दंश दर्जनों गांवों के सैकड़ो ग्रामीण झेलने को मजबूर हो गए हैं। जिले के दर्जनों गांव पानी से घिरे हुवे हैं और ग्रामीणों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पेस है बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से ज़ी मीडिया की एक खास रिपोर्ट
वीओ-01 सवाई माधोपुर जिले में हुई मूसलाधार बारिश से जिले के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए और अभी भी लगातार बारिश का दौर जारी है ,जिसके चलते जिले के सभी नदी नाले उफान पर है । बनास ,चंबल , गलवा ,मोरल , गम्भीरा एंव निगोह नदी उफान पर चल रही है ,जिले में हुई भारी बारिश से जिले के 18 बाँधो में से 12 बांध पूरी तरह से भर गए और सभी एक दर्जन बांधों पर अब चादर चल रही है। जिससे बांधो के निचले इलाके में बसे दर्जनों गांव पूरी तरह से पानी से घिरे हुवे है और बाढ़ की चपेट में है । सर्वाधिक परेशान सूरवाल बांध की डाउनस्ट्रीम में रहने वाले गांवों के लोग है। सुरवाल बांध के ओवरफ्लो होने से बांध के निचके क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवो के चारों ओर पानी भर गया है। गांवों के भीतर भी जबरदस्त पानी घुसा हुआ है। कई मकानों के अंदर पानी भरा हुआ है। गांव से निकलने के रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए हैं। मच्छीपुरा की ढाणी, सूरवाल ,अजनौटी ,दुब्बी धनौली, पुसोदा ,करमोदा ,शेषा सहित कई गांव में स्थितियां इतनी खराब है कि घर से ग्रामीण निकल तक नहीं पा रहे है। लगातार बढ़ते पानी से भय के साए में ग्रामीण पल-पल परेशान होने को मजबूर है। वहीं सुरवाल बांध का पानी कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर आ गया ,जिससे हाइवे दरिया में तब्दील हो गया है ,हाइवे ओर दो से तीन फीट तक पानी बह रहा है ,जिससे हाइवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित है ।
बाईट-1-ग्रामीण
बाईट-2-ग्रामीण
वीओ-02-सुरवाल बांध में अत्यधिक पानी की आवक बढ़ने से बांध के भराव क्षेत्र के गांवो में जल भराव की विकराल स्थिति पैदा हो गई है। खाद्य सामग्री व पशुओं का चारा तक भीग गया है। घरों में पानी भरने से लोग दुबके बैठे हैं और कई लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर दूसरे के घरों में आश्रय लेने को मजबूर है । सुरवाल गांव की सड़के दरिया बनी हुई है। रास्ते पूरी तरह से अवरुद्ध है । भगवतगढ़ मार्ग पर बनी पुलिया में पानी निकासी के लिए छोटे पाइप लगाए गए हैं जो पानी का वेग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। सड़क पर 3 से 4 फीट के लगभग पानी चल रहा है। क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के चलते बांध के औवर फ्लो का पानी लगातार निचले इलाकों के गाँवो में घुसा रहा है । ऐसे में एक दर्जन से भी अधिक गांव पूरी तरह से जलमग्न है । खेतों मैं पानी भरने से फसले नष्ट हो गई है। ऐसे विकट हालात में जिला प्रशासन केवल मूकदर्शक की स्थिति में है । वही मोरल नदी क्षेत्र के मायापुरी ,आनंदपुरा, डुंगरी ,गोज्यारी, का संपर्क कटा हुवा है , निगोह नदी व बनास नदी के उफान पर आने से मलारना मार्ग अवरुद्ध है और सैनीपुरा ,तिबारा ,दोनायचा , बिच्छीदोनों ,रघुवंटी , चक बिलोली ,गोखरूपुरा ,पिलवा , श्यामोली ,सांकड़ा ,मकसुदनपुरा, चोहनपुरा ,बालोली आदि दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में है और लोगो का रहना मुश्किल हो रहा है ।
बाईट-3-ग्रामीण
बाईट-4-ग्रामीण
वीओ-03- जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से नदियों ओर नालों में आये उफान और बांधों का पानी औवर फ्लो होकर आने से सवाई माधोपुर लालसोट मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध है। अपनी जान को जोखिम में डालकर लोग सड़क पार करने को मजबूर हैं। प्रशासनिक भलेही आपदा प्रबंध के लाख दावे कर रहा हो और प्रशासन के इंतजाम ऐसे आपदा के समय शून्य नजर आ रहे है और बाढ़ ग्रस्त गांवों के लोग खासा परेशान है । जिस तरह नदिया उफान पर है और बांधो से लगातार पानी ओवरफ्लो होकर आ रहा है । लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर पानी आने से छोटे वाहन नही निकल पा रहे है ,वही बढ़े बहन रिस्क लेकर हाइवे से गुजर रहे है ,वही हाइवे पर पानी आने से कई कारे पानी मे बंद पड़ गई ,जिन्हें लोग धक्का देकर निकालते नजर आए ,वही हाइवे पर पानी अधिक होने से एक ट्रैक्टर कैंटर सहित पलट गया ,जो अभी भी मौके पर वैसे ही पड़ा हुवा है ,हाइवे से आने जाने वाले लोग अपनी जोखिम में डालकर पानी के बहाव के बीच हाइवे को पैदल चलकर पार करने को मजबूर है ,वही कई लोग ट्रैक्टर के सहारे हाइवे पार कर रहे है । लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक रखकर हाइवे पार करने को मजबूर है , वही जलमग्न गाँवो में कई ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिल रही है जहाँ लोग अपनी जान की परवाह किये बिना बे वजह ही पानी के बहाव क्षेत्र में घूम रहे ।
बाईट-5-ग्रामीण
वीओ-4-सुरवाल बांध के ओवर फ्लो होने से जहाँ सुरवाल गांव सहित दर्जन भर गांव बाढ़ की चपेट में है और खासा परेशानियों का सामना कर रहे है ,वही कुछ ग्रामीण बाढ़ जैसी इस आपदा में भी अवसर ढूंढने में लगे हुवे है । , बांध के ओवरफ्लो का पानी लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर करीब चार किलोमीटर तक पानी भर गया ,जिससे आवागमन छोटे वाहनों का आवागमन बंद है । ऐसे में गांव के कई ग्रामीण अपने ट्रैक्टरों के माध्यम से लोगो को इस ओर से उस तरफ छोड़ने के पैसे ले रहे और ओर आपदा में अवसर ढूंढने का प्रयास कर मुनाफा कमा रहे है । बांध के ओवरफ़्लो होने से बढ़ते खतरे को देखते हुवे पुलिस प्रशासन द्वारा लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर पुलिस तैनात की गई है । लगातार बारिश होने और बाँधो के ओवरफ़्लो होने से जिले के कई गांवों में हालात चिंताजनक बने हुवे है ।
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 23, 2025 07:32:19Kota, Rajasthan:
सांगोद (कोटा)
लगातार बारिश के चलते कोटा-सांगोद मार्ग हुआ बन्द,
वाहन चालकों ने लिया पलायथा मार्ग का सहारा,
पिछले 72 घण्टे से जारी हैबरसात का दौर
एंकर- हाड़ौती क्षेत्र में पिछले 48 घन्टे से जारी बारिश के चलते सभी नदियों में पानी का जलस्तर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। सांगोद तहसील क्षेत्र की कालीसिंध, उजाड़, परवन व नांगली नदी में लगातार पानी की आवक जारी है। वही लबानिया रपट पर पानी का बहाव होने के कारण करीब 17 घन्टे मार्ग बन्द रहा। गेहूंखेड़ी गांव के पास पुलिया के बराबर पानी का बहाव होने के कारण प्रशासन की और से लोगो को सावधानी बरतने की अपील की गई। सुरक्षा को लेकर लबानिया रपट पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। सांगोद उपखंड अधिकारी सपना कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल रैगर व बपावर थाना प्रभारी अभय सिंह ने नदियों पर पहुंचकर मौका स्थति का जायजा लिया। दूसरी तरफ कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने सभी थाना प्रभारियों को पूरी तरह मुस्तेद रहने के निर्देश दिए है। ओदपुर खजूरी व मोईकलां रपट पर पानी का तेज बहाव होने से मार्ग अवरुद्ध रहा।
बाइट अभय सिंह थाना अधिकारी
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 23, 2025 07:32:09Delhi, Delhi:
*रिलायंस कम्युनिकेशंस पर बैंक फ्रॉड का केस, CBI की मुंबई में छापेमारी*
*देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) और इसके प्रमोटर डायरेक्टर अनिल अंबानी मुश्किलों में घिर गए हैं।*
*सूत्रों के मुताबिक, CBI ने कंपनी के खिलाफ बैंक फ्रॉड का केस दर्ज किया है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।*
*CBI की टीमें आज मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। ये सर्च ऑपरेशन RCOM और अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर चल रहा है।*
SBI ने 13 जून 2025 को इस मामले को "फ्रॉड" की श्रेणी में रखा था। यह कदम भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट गाइडलाइन्स और बैंक की बोर्ड-स्वीकृत पॉलिसी के तहत उठाया गया।
*इसके बाद, 24 जून 2025 को बैंक ने इसे RBI को रिपोर्ट किया और शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की।*
इस पूरे मामले पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पिछले महीने लोकसभा में लिखित जवाब में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि बैंक ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट RBI को भेज दी है और CBI में भी शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अब CBI ने औपचारिक केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।
0
Report
SRSHRIKANT RAUT
FollowAug 23, 2025 07:32:02Yavatmal, Maharashtra:
यवतमाळच्या किन्ही येथे बैलांप्रती कृतज्ञता व्यक्त करणारा तान्हा पोळा सण उत्साहात साजरा करण्यात आला. कृषी पुत्रांना कृषी संस्कृतीची ओळख व्हावी आणि परंपरेचा वारसा त्यांनी जोपासावा यासाठी गेल्या ५५ वर्षांपासून किन्हीत तान्हा पोळा उत्सव साजरा करण्यात येतो. शेतकरी कुटुंबाची वेशभूषा परिधान करून मोठ्या संख्येने चिमुकल्या बळीराजांनी आपल्या सर्जा राजाला आकर्षक पद्धतीने सजवून शेतकऱ्यांनी ना उमेद न होता प्रयोगशील शेतीची कास धरावी, आपली कृषी संस्कृती समृद्ध करावी असा संदेश या उत्सवातून देण्यात आला. हातात बॅनर घेऊन व विविध देखाव्याच्या माध्यमातून मुलांनी शेतकऱ्यांच्या प्रश्नाकडे लक्ष वेधले. यावेळी अतिवृष्टीने नुकसान झालेल्या शेतकऱ्यांना नुकसान भरपाई व शेतकऱ्यांना कर्जमाफी देण्याची मागणी करण्यात आली. मनोरंजनात्मक झडत्या देखील यावेळी सादर करण्यात आल्या.
बाईट : श्रीकृष्ण माघाडे, समिती अध्यक्ष
चैताली तलमले, विद्यार्थिनी
0
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 23, 2025 07:31:17Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- मूक-बधिर का फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट लगाकर एक युवक भरतपुर के बयाना में गवर्नमेंट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर लग गया। जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) में जब युवक की दिव्यांगता की जांच की गई तो वह सिर्फ बधिर पाया गया।
बता दें कि हाल ही राजस्थान सरकार के निर्देश पर SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने दिव्यांगता सर्टिफिकेट से नौकरी पाने वाले कर्मचारियों की जांच की थी। इसमें बयाना के गवर्नमेंट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर सवाई सिंह गुर्जर को जांच के लिए जयपुर के SMS हॉस्पिटल बुलाया गया था।
झूठा निकला मल्टीपल दिव्यांग सर्टिफिकेट:--
असिस्टेंट प्रोफेसर सवाई सिंह गुर्जर मूल रूप से निवासी वार्ड नंबर 58, NP हिंडौन सिटी, जिला करौली का निवासी है। दिसंबर 2022 से इंग्लिश विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
पुलिस की SOG टीम ने दिव्यांग कैटेगरी से सलेक्टेड अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच जयपुर में 29 जुलाई को कराई।
एसओजी ने BERA (Brainstem Evoked Response Audiometry) जांच एसएमएस हॉस्पिटल, जयपुर में करवाई। जांच रिपोर्ट में केवल श्रवण दिव्यांग पाई गई। जबकि सर्टिफिकेट में ''मूक-बधिर'' दिव्यांग लिखा था।
6 अगस्त को SOG ने 24 फर्जी अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की। इसमें सवाई सिंह गुर्जर का नाम भी शामिल था। हालांकि उसमें उसकी दिव्यांगता 0% नहीं दिखाकर अयोग्य बताया गया है।
पुलिस की SOG टीम ने दिव्यांग कैटेगरी से सलेक्टेड अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच जयपुर में 29 जुलाई को कराई।
सवाई सिंह गुर्जर को 2018 में ऑनलाइन दिव्यांग सर्टिफिकेट जारी किया गया था। इसके आधार पर उसे नौकरी मिली थी।
करौली से बना दिव्यांग सर्टिफिकेट:--
सवाई सिंह गुर्जर का कहना है-
''2018 में करौली मेडिकल बोर्ड ने उनके कान की जांच (BERA रिपोर्ट) के आधार पर हियरिंग डिसेबिलिटी प्रमाण पत्र ऑफलाइन जारी किया था। लेकिन ऑनलाइन सिस्टम में लिपिकीय त्रुटि के चलते सर्टिफिकेट में ''DEAF & MUTE'' (मूक-बधिर) दर्ज हो गया।
सवाई सिंह का दावा है कि उन्होंने नौकरी हियरिंग इमपेयरमेंट कैटेगरी से ही हासिल की और यह गलती पूरी तरह टेक्निकल है. इसे जानबूझकर नहीं किया गया है. उनका कहना है कि जब ऑडियोलॉजिस्ट कंचन ने रिपोर्ट पर उसके साइन करवाए थे, तब इसका पता चला। फिर भी SOG ने फर्जी अभ्यर्थियों की लिस्ट में मेरा नाम अयोग्य बता दिया। यह सिर्फ एक कम्प्यूटर एरर वाली मिस्टेक है. जिसमें कोई गलत नहीं है.
सवाई सिंह का दावा है कि उन्होंने नौकरी हियरिंग इमपेयरमेंट कैटेगरी से ही हासिल की और यह गलती पूरी तरह टेक्निकल है। इसे जानबूझकर नहीं किया गया है। उनका कहना है कि जब ऑडियोलॉजिस्ट कंचन ने रिपोर्ट पर उसके साइन करवाए थे, तब इसका पता चला। फिर भी SOG ने फर्जी अभ्यर्थियों की लिस्ट में मेरा नाम अयोग्य बता दिया। यह सिर्फ एक कम्प्यूटर एरर वाली मिस्टेक है, जिसमें कोई गलत नहीं है।''
पिछली सरकार में हुई भर्तियों पर नजर:-
राजस्थान में पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर भर्तियां हुईं। नौकरी पाने के लिए दिव्यांग सर्टिफिकेट्स का भी उपयोग किया गया। ऐसे कर्मचारियों की जांच की गई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। कई लोगों ने फर्जी सर्टिफिकेट बनवा कर नौकरी हासिल कर ली। SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की जांच जारी है।
बाईट-- सवाई सिंह गुर्जर असिटेंट प्रोफेसर।
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 23, 2025 07:31:10Kota, Rajasthan:
KOTA
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दो दिवसीय कोटा दौरे से जुड़ी खबर,
भारी बारिश के बीच चल रहा जनसुनवाई का कार्यक्रम,
कोटा बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मंजूरी पर
जताया कार्यकर्ताओं ने स्पीकर का आभार,
केंद्र से 1507 करोड़ बजट की मिली मंजूरी,
आमजन की समस्याओं से हो रहे बिरला रूबरू,
जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर निगम अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही को लेकर किया निर्देशित,
जनसुनवाई के बाद जलभराव का जायजा लेने निकलेंगे स्पीकर बिरला,
भारी बारिश से हाड़ौती में कई जगह जलभराव की बनी स्थिति,
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 23, 2025 07:31:03Dausa, Rajasthan:
रामगढ़ पचवारा, दौसा
दौसा जिले की रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति के ढोलावास गांव में कृषि आदान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को पौष्टिक चारा उत्पादन एवं चारागाह विकास के महत्व को लेकर विस्तार से जानकारी दी वहीं किसानों को पौष्टिक घास की जड़ों और बीजों का भी वितरण किया गया
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 23, 2025 07:30:41Ganderbal, :
In a Post on X PDP leader Iltija Mufti Said "Throughout Kashmir’s history every time the National Conference got a brute majority their first target has always been the Jamaat. Be it 1977 or even today where they have taken it too far by jeopardising the future of thousands of students leaving them in distress. The hazy illogical U-turn from NCs Education Minister only exacerbates the crisis. Why not admit what has been their official policy of punishing & outlawing the Jamaat since decades?
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowAug 23, 2025 07:30:37Sitapur, Uttar Pradesh:
INPUT
लोकेशन सीतापुर यूपी
रिपोर्टर राजकुमार दीक्षित
ANCHOR- यूपी के सीतापुर में बाघ ने किस को निवाला बना लिया। किसान खेत में घास काटने गया था। किसान का क्ष विक्षित अवस्था में खेत में मिला। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया वन विभाग व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का आक्रोश देखकर बनकर्मी मौके से भाग गए आपको बता दें कि नरनी गांव निवासी सौरभ शुक्रवार शिकारी 5:00 बजे मां वैष्णो के लिए घास काटने साइकिल से अपने गन्ने के खेत की ओर गए थे जब शुक्रवार देर शाम तक सौरभ घर नहीं पहुंचे तो सौरव की खोज करने खेतों की ओर ग्रामीण गए साइकिल खड़ी मिली खेत के अंदर तलाश करने पर सौरव का क्षत विक्षित अवस्था में शव पड़ा मिला। सौरभ कर भाई बहनों में सबसे बड़ा था पिता करीब चार माह पहले उसकी सगाई वी तिलक की रस्म हुई थी पासी के गांव से उसकी शादी तय हुई थी अगली सहालग में उसका विवाह होना था फिलहाल परिवार में कोहराम है। मृतक किसान के पिता ने वन विभाग की टीम पर गंभीर आरोप लगाए वही डीएफओ का कहना है कि बाघ को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई है लगातार कांबिंग कराई जा रही है ग्रामीणों से मेरी अपील है कि वह अकेले खेत पर न जाए झुंड में जाएं। लेकिन बड़ा सवाल लिया है कि एक जान चली गई ग्रामीणों में आक्रोश है जनप्रतिनिधियों के प्रति भी आक्रोश देखने को मिला।
ग्रामीणों के साथ चौपाल
बाइट- मृतक किसान का पिता।
WT- राजकुमार दीक्षित जी मीडिया सीतापुर
बाइट- मनोज मिश्रा स्थानीय भाजपा नेता
बाइट- नवीन खंडेवाल डीएफओ सीतापुर
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 23, 2025 07:30:10Baran, Rajasthan:
रेलवे स्टेशन खाड़ी सहित बंबोरी खाड़ी पुलिया पर डेढ़ डेढ़ फीट पानी होने के कारण आवागमन बंद कर दिया गया इसके बावजूद कई वाहन चालक पुलिया पार कर रहे हे l
दूसरी ओर काचरी का तालाब पानी से लबालब भर जाने से ग्रामीणों की धड़कने बड़ी हुई हे ,ग्रामीण अपने ही स्तर पर पाइपो द्वारा पानी निकासी की कोशिश में लगे हुए हे l बम्बुलिया कला में कई कच्चे मकान धराशाही हो गए हे वही खेत पानी से जल मग्न हो रहे हे l
कल भी बिशनखेड़ी खाड़ी की पुलिया पार करते एक युवक कार सहित बह गया था जो बाद में बड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकला तथा कार तेज बहाव में बह गई ।
विजुअल _ खाड़ी की पुलिया से जान जोखिम में डालकर वाहन निकलते हुए तथा पाइप से तालाब के पानी की निकासी करते ग्रामीण
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 23, 2025 07:20:18Dausa, Rajasthan:
लालसोट, दौसा
दौसा के लालसोट में स्थित बड वाले बालाजी से बिनोरी बालाजी तक श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा निकली यात्रा में सैकड़ो लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और गाजे बाजे के साथ निकली यात्रा में महिलाओं ने भजनों पर नृत्य भी किया यात्रा का लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तो वही पूरा क्षेत्र बालाजी के जयकारों से गुंजायमान हो गया ।
4
Report
ACAshish Chauhan
FollowAug 23, 2025 07:20:07Jaipur, Rajasthan:
आशीष ,full screen phono
जयपुर- MNIT कैंपस में फिर लेपर्ड का मूवमेंट,
एक बार फिर से देर रात देखा गया लेपर्ड,
वन विभाग का देर रात तक चला रेस्क्यू,
सुबह भी रेस्क्यू टीम का सर्च ऑपरेशन जारी,
रेंजर जितेन्द्र सिंह शेखावत टीम के साथ चलाया सर्च ऑपरेशन,
3
Report