Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtas821115

सासाराम सांसद पर विवाद: नवजात की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा!

AYAMARJEET YADAV
Jul 16, 2025 14:01:01
Sasaram, Bihar
खबर सासाराम से है। सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दो दिन पहले सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार के एक परिजन की नवजात बच्ची का सासाराम की सदर अस्पताल के एसएनसीयू में मौत हो गई थी। जिसको देखने सांसद गए हुए थे। इसके बाद डॉक्टर और संसद के बाद के बीच कुछ बहस हुई थी। बाद में आईएमए की ओर से आपत्ति जाहिर करते हुए सिविल सर्जन से इस मामले की जांच करने एवं सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रोहतास जिला इकाई के द्वारा कांग्रेस सांसद मनोज कुमार पर समर्थकों के साथ सदर अस्पताल में जाने एवं जूता पहनकर वार्ड में चले जाने का आरोप लगाते हुए सांसद पर कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद सांसद भी इस मामले को गंभीरता से ले लिया है तथा कहा है कि उनके एक रिश्तेदार सुनील राम की बच्ची की मौत हो गई थी। जिसके बाद में अस्पताल गए थे। उन्होंने दावा किया कि वह वार्ड के अंदर जूता खोल कर गए हैं। सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच हो जानी चाहिए। तभी दूध का दूध पानी का पानी हो जाय। उन्होंने कहा कि एक सांसद अपने परिजन की मौत पर अस्पताल मिलने चला गया। इसको लेकर कुछ लोगों को दिक्कत हो गई है। उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उनके परिजन के बच्चे की मौत हुई और वह अस्पताल में मृतक को देखने चले गए, तो बवाल हो गया। उन्होंने कहा कि उनके एक रिश्ते के भाई सुनील राम की नवजात बच्ची की मौत के बाद में अस्पताल गए थे। वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के रोहतास जिला के अध्यक्ष डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि उन्होंने सिविल सर्जन को इस संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि जिस डॉक्टर के साथ सांसद का आमना-सामना हुआ था। वह डॉक्टर खुद बैक फुट पर चले गए हैं। अब देखना है कि कांग्रेस के सांसद मनोज राम तथा IMA के बीच उठा विवाद कहां तक जाता है। बाइट -- मनोज कुमार (कांग्रेस सांसद) सासाराम। बाइट -- डॉ. के एन तिवारी (जिलाध्यक्ष) IMA, रोहतास।
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top