Back
मुंगेली में अंधे कत्ल की सुपारी: नाबालिक समेत 5 गिरफ्तार
RSRakesh Singh Thaku
Sept 19, 2025 13:21:59
Mungeli, Chhattisgarh
मुंगेली
एंकर - मुंगेली पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है हत्या में शामिल एक नाबालिक सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.. पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या करने की सुपारी दी गई थी लेकिन जिन आरोपियों को सुपारी दी गई थी उन्होंने किसी दूसरे व्यक्ति की हत्या कर दी...
पूरा मामला फास्टरपुर थाना के दाबो गांव का है जहां पुरानी रंजिश को लेकर नेतराम साहू ने अपने साले सुनील साहू को बुलाकर बताया था की तुलसी साहू और उसका बेटा नरेंद्र साहू उर्फ पप्पू उसे बहुत ज्यादा परेशान करता है इस रास्ते से हटा दो इस तरह उसने अपने साले को हत्या की सुपारी दी थी और कहा की नरेंद्र साहू उर्फ़ पप्पू साहू को रास्ते से हटाने का तुमको ₹50000 नगद मिलेगा...
नेतराम साहू तरुवरपुर में धान खरीदी केंद्र में प्रभारी था उसके अनियमितता की शिकायत तुलसी साहू और उसका बेटा पप्पू साहू ने थाने में उसकी शिकायत की थी इसके बाद नेतराम साहू उनसे काफी नाराज था तभी से उसने मन बना लिया था की इसको अपने रास्ते से हटाने की...
इसी बात को लेकर नेतराम साहू ने अपने साले को उनके हत्या की सुपारी दी..और कहा इसके लिए तुम्हे 50 हजार रुपए की रकम मिलेगी जिस पर उसका साला सुनील तैयार हो गया नेतराम साहू ने अपने साले के व्हाट्सएप नंबर पर एक फोटो भेजी और कहा यह वही व्यक्ति है जिस रास्ते से हटाना है इसके बाद उसका साला सुनील साहू 8 सितंबर को अपने जीजा के घर आया और वही उसके घर में 3 दिन रुका और वही उसने अपने जीजा के साथ हत्या करने की रणनीति बनाई..
इसके बाद नेतराम साहू का साला सुनील साहू 10 सितम्बर को बिलासपुर में रहने वाले अपने दो दोस्तों को बुलाया और अपने जीजा नेतराम के भांजे के घर में रुके वहां पर नेतराम का भांजा और उसका साला बिलासपुर से आए अपने दोस्तों के साथ चारों दो अलग-अलग बाइक में उस जगह के लिए रवाना हुए जहां सुपारी देने वाला मुख्य आरोपी नेतराम साहू ने बताया कि पप्पू साहू अपने एक दोस्त के साथ बैठकर शराब पी रहा है वही जाकर उसका काम तमाम कर दो अपने जीजा की निशानदेही पर साला सुनील साहू अपने दोस्तों को लेकर के वहां पहुंचा जहां पर दो व्यक्ति हेमप्रसाद साहू और हेमचंद्र साहू बैठकर शराब पी रहे थे उनसे पूछा कि पप्पू साहू कौन है तो दोनों ने कहा हम दोनों में कोई पप्पू साहू नहीं है उसके बाद उसने अपने जीजा को फोन लगाया की यहां पप्पू साहू नहीं है बता रहे हैं लेकिन तो उधर से नेतराम ने कहा की पप्पू साहू वही है जो वहां बैठा हुआ है तो फिर सुनील साहू और उसके दो साथियों ने लोहे के पाइप से मृतक के सिर पर वार किया और उसकी वही दर्दनाक हत्या कर दी जिस व्यक्ति की हत्या की गई वो हेमप्रसाद साहू था और जिसकी हत्या की सुपारी दी गई थी उसका नाम नरेंद्र साहू उर्फ पप्पू साहू था जबकि हत्या करने के पहले आरोपी ने वहां बैठे हेमप्रसाद साहू से पहले पूछा की तुम पप्पू साहू हो क्या तो हेमप्रसाद ने कहा था की वो पप्पू साहू नहीं फिर आरोपी अपने जीजा को फोन लगाकर बताया की वहां बैठा व्यक्ति वह व्यक्ति नहीं है जिसकी हत्या करनी है तो उधर से उसके आरोपी के जीजा ने कहा की वो वही व्यक्ति है जिसकी मैने तुमको रास्ते से हटाने कहा है इस बात की पुष्टि होने के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की पाइप निकाल कर ताबड़तोड़ हमला कर उस व्यक्ति की हत्या कर दी उसके दोस्त हेमचंद साहू को भी करने के लिए दौड़ी लेकिन वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला और उसी ने जाकर पुलिस में इस बात की जानकारी दी कि उसके दोस्त की हत्या कर दी गई है आरोपी हत्या करने के बाद वहां से मृतक की गाड़ी और मोबाइल लेकर फरार हो गये...
हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरे दिन फॉरेंसिक और डाक स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई पुलिस अधीक्षक भेजना पटेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल एवं फस्त्रापुर क्षेत्र गंगा की विशेष पुलिस टीम गठित कर घटना की बारीकी से जांच करते हुए हत्या के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए...
बाइट,,,01,,भोजराम पटेल(पुलिस अधीक्षक मुंगेली)
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
3
Report
AVArun Vaishnav
FollowSept 19, 2025 15:03:02Jaipur, Rajasthan:डीग
डीग एसडीएम देवी सिंह व रीडर मुकेश ट्रेप ,80 हजार लेते ट्रेप,हिरासत में लिए गए दोनों, सवाई माधोपुर एसीबी की टीम ने ट्रेप की कार्रवाही को दिया अंजाम
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowSept 19, 2025 15:02:530
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowSept 19, 2025 15:02:430
Report
SKSwadesh Kapil
FollowSept 19, 2025 15:02:340
Report
NSNeha Sharma
FollowSept 19, 2025 15:01:480
Report
KNKumar Nitesh
FollowSept 19, 2025 15:01:310
Report
MSMrinal Sinha
FollowSept 19, 2025 15:01:210
Report
JAJhulan Agrawal
FollowSept 19, 2025 15:01:110
Report
2
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowSept 19, 2025 15:00:100
Report
0
Report
0
Report
0
Report