Back
एंकर के साथ खुला राज: अलवर में 100 करोड़ की ठगी, 6 गिरफ्तार
SKSwadesh Kapil
Sept 19, 2025 15:02:34
Alwar, Rajasthan
एंकर, विजुअल,बाइट
अलवर पुलिस ने सैकडो करंट अकाउण्ट ,“ कॉर्परेट अकाण्ट (म्युल अकाउन्ट) साइबर ठगों को कमीशन पर बेचकर 100 करोड रुपये से ज्यादा की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी संजय अरोडा सहित 6 आरोपी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियो से 7 चैक बुक, 19 एटीएम, 6 पास बुक , 12 हस्ताक्षर शुदा चैक, 01 आधार कार्ड, पैन कार्ड, 20 मोबाईल, 20 सिम , 01 पहचान पत्र, आरसी, कार व बरामद कर आरोपियों से सैकडो करंट अकाउण्ट ,कार्पोरेट अकाण्ट (म्युल अकाउन्ट) साइबर ठगों को कमीशन पर बेचने के भारी साक्ष्य मिले है. पुलिस ने खातों को किराए पर देने के मामले में विशेष टीम गठित की है. जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में काम करेगी.
अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जानकारी देले हुए बताया कि साईक्लोन सैल अलवर से प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर फ्रॉड में शामिल एक सदिग्ध खाता की समन्वय पोर्टल पर साइबर फ्राड की कुल 101 शिकायतें दर्ज होना पायी गई. उक्त अकाउण्ट में करीब 02 करोड रुपए ट्रांजैक्शन होना तथा एनसीआर कंप्लेंटों में इन्वेस्टमेंट व ऑनलाइन गेमिंग आदि के नाम पर लोगों से करीब 41 करोड रुपए की ठगी होना पाया गया. इस संबंध में खाता संख्या के आधार पर केवाईसी तथा कैफ आईडी स्टेटमेंट प्राप्त किया. जिस पर खाता धारक का नाम प्रेम पांचाल पुत्र नारायण सिंह मुल्तान नगर दिल्ली रोड अलवर का पाया. जिसका फर्म का नाम लक्ष्मी इंटरप्राइजेज ट्रांसपोर्ट नगर फ्लाई ओवर अलवर रोड होना पाया गया.
जिस पर अनुसंधान के बाद आरोपी प्रेम पांचाल व संजय अरोड़ा सहित अन्य मुलजिमों से पूछताछ की गई .तो बताया गया कि लोगों को कमीशन पर रुपए देकर फर्जी तरीके से फर्म का नाम व पता टर्नओवर रजिस्ट्रेशन अन्य फर्जी तरीके से सैकड़ो करंट अकाउंट कॉरपोरेट अकाउंट,म्यूल अकाउंट खुलवाकर इन खातों को खरीद कर कमीशन पर इन करंट खातों को साइबर गिरोह को बेचा जाता था.
इन खातों का प्रयोग बैटिंग गेमिंग व साइबर फ्रॉड से कमाई हुई राशि को बड़ी मात्रा में इन खातों में डालकर अकाउंट फ्रीज होने से पहले निकलना वे करंट अकाउंट उपलब्ध कराने वाले लोगों को कमीशन हुए अकाउंट की एवज में एक मुश्त राशि देते थे.
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरण कामले के नेतृत्व में एक विशेष टीम (एस आई टी)का गठन किया गया है. जो इस पूरे नेटवर्क की तह में जाकर जांच करेगी और इस मामले में पुलिस बैंक कर्मचारियों से भी जांच करेगी. हालांकि उन्होंने बताया कि इस तरीके के इनपुट प्राप्त हुए हैं. कि इसमें बैंक कर्मचारियों का भी हाथ है. उनकी जांच कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी .अगर कहीं लापरवाही हुई है तो उनके उच्च अधिकारियों को लिखकर विभाग की कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही अलवर पुलिस बैंकिंग इंस्टीट्यूट और बैंकिंग नूडल्स के बीच संयुक्त बैठक होगी. जिसमें उनकी समस्याएं पुलिस का सहयोग अन्य बातों पर चर्चा की जाएगी. और साइबर ठगी को रोकने के पूरे प्रयास किए जाएंगे.
पुलिस ने इस मामले में एनईबी पुलिस थाना निवासी संजय अरोड़ा पुत्र सुभाष अरोड़ा, वैशाली नगर थाना क्षेत्र निवासी गौरव सचदेवा पुत्र जोगेंद्र सिंह ,अपना घर शालीमार निवासी अंकित बंसल पुत्र विनोद कुमार ,वैशाली नगर थाना क्षेत्र निवासी रामवीर पुत्र राधेश्याम पांचाल , एन ई बी थाना पुलिस निवासी सतीश कुमार बेरवा पुत्र रामपाल बेरवा एवं मुल्तान नगर निवासी प्रेम पांचाल पुत्र नारायण पांचाल को गिरफ्तार किया है.
वॉक थ्रू__सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक अलवर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BPBramh Prakash Dubey
FollowSept 19, 2025 16:50:450
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowSept 19, 2025 16:50:380
Report
DIDamodar Inaniya
FollowSept 19, 2025 16:50:300
Report
APAvaj PANCHAL
FollowSept 19, 2025 16:50:180
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowSept 19, 2025 16:50:090
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowSept 19, 2025 16:49:583
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowSept 19, 2025 16:49:480
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 19, 2025 16:49:260
Report
ADAbhijeet Dave
FollowSept 19, 2025 16:49:160
Report
APAvaj PANCHAL
FollowSept 19, 2025 16:49:070
Report
RSRanajoy Singha
FollowSept 19, 2025 16:48:460
Report
STSharad Tak
FollowSept 19, 2025 16:45:340
Report
APAvaj PANCHAL
FollowSept 19, 2025 16:45:170
Report

4
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 19, 2025 16:32:100
Report