Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462002

मुख्यमंत्री यादव का लुधियाना में निवेश रोड शो: क्या मिलेगा नया रोजगार?

Deepak Dwivedi
Jul 07, 2025 06:37:02
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
एंकर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में बेंगलुरु और सूरत के सफल रोड शोज़ के बाद अब मध्यप्रदेश के निवेश संवादों की तीसरी कड़ी के रूप में आज 7 जुलाई को लुधियाना में रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। देश के प्रमुख औद्योगिक शहरों में शुमार लुधियाना में यह आयोजन टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और आईटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश साझेदारी के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लुधियाना में यह रोड शो मध्यप्रदेश की औद्योगिक क्षमताओं, नीतिगत स्थिरता और निवेश-अनुकूल वातावरण को देश के अग्रणी उद्योग समूहों के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रभावी मंच बनेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और उद्योगजगत की हस्तियों से प्रत्यक्ष संवाद करेंगे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव लुधियाना के प्रमुख उद्यमियों और औद्योगिक समूहों के पदाधिकारियों के साथ व्यक्तिगत बैठकों में भी भाग लेंगे। इन संवादों में उद्योग प्रतिनिधियों से संभावित निवेश प्रस्तावों, साझेदारी के क्षेत्रों और आवश्यक सरकारी सहयोग जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा जब से हमारी सरकार बनी है, मध्य प्रदेश में लगातार रोजगार के नए अवसर खासकर युवाओं को मिल रहे हैं...हमारे राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास चल रहे हैं, खासकर फसल आधारित उद्योगों को, ताकि फसलों को उचित मूल्य मिले, और डेयरी उत्पादों के लिए भी उद्योग लगें...सूरत और बेंगलुरु के बाद, मैं आज लुधियाना जा रहा हूं। बड़े उद्योगों को हमारे मध्य प्रदेश में लाने के प्रयास के लिए मैं आज पूरा दिन लुधियाना में बिताऊंगा....मुझे उम्मीद है कि हमारे यहां अच्छा निवेश आएगा बाइट : डॉ मोहन यादव,मुख्यमंत्री, मप्र
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top