Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

जयपुर में चेन स्नेचिंग का नया मामला, वृद्ध महिला को लूटने में सफल बदमाश!

Vinay Pant
Jul 07, 2025 13:36:35
Jaipur, Rajasthan
जयपुर एंकर– राजधानी जयपुर में चेन स्नेचरों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद एक शहर के अलग-अलग इलाकों में बदमाश वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। चेन स्नेचिंग का ताजा मामला सामने आया है करणी विहार थाना इलाके में जहां दुकान के अंदर घुस वृद्ध महिला दुकानदार के गले से झपट्टा मारकर बदमाश सोने की चेन लूट कर ले गए। वारदात को लेकर मां करणी नगर निवासी मोहन लाल शर्मा ने करणी विहार थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया है कि परिवादी की पत्नी किराने की दुकान में बैठी हुई थी। तभी बाइक सवार दो युवक दुकान के पास आकर रुके और बाइक पर पीछा बैठा युवक उतरकर दुकान के बाहर आया। जिसने वृद्ध महिला से सिगरेट मांगी और 20 रुपए दिए। इसके बाद लाइटर मांग सिगरेट जुलाई और जैसे ही वृद्ध महिला कुछ सामान लेने के लिए दुकान के अंदर की ओर मुड़ी तभी दुकान के अंदर घुस बदमाश ने पीछे से झपट्टा मार वृद्ध महिला के गले में पहनी हुई सोने की चेन लूट ली। इसके बाद बदमाश भाग कर पहले से बाइक स्टार्ट कर खड़े अपने साथी के पास पहुंचा और बाइक पर बैठ गया। इसके बाद दोनों बदमाश तेजी से मौके से फरार हो गए। इस दौरान वृद्ध महिला चिल्लाते हुए दुकान से बाहर तक भाग कर आई लेकिन तब तक बदमाश भागने में सफल हो गए। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top