Back
बांदा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की कमी, मरीज हुए परेशान!
Banda, Uttar Pradesh
रिपोर्ट- अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
बांदा जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड न होने से मरीज परेशान है और मरीजों को मजबूरी में बाहर से अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है। और इसके लिए उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। यहां पर अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लगा हुआ है। और पता चला है कि अल्ट्रासाउंड करने के लिए यहां पर कोई डॉक्टर नहीं है। अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे उपेंद्र, सलमान व एक समाजसेवी एएस नोमानी ने सोमवार को बताया कि जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लगा हुआ है। कारण यह है कि अल्ट्रासाउंड करने वाला यहां कोई डॉक्टर नहीं है। जिसके चलते मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। और बाहर प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर में जाकर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है। जिसके चलते ₹600 से ₹700 खर्च करने पड़ते है। इसलिए हम चाहते हैं कि यहां पर जल्द डॉक्टर को नियुक्त किया जाए जिससे मरीजों को बाहर अल्ट्रासाउंड न करना पड़े। वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर की नियुक्ति को लेकर मेरे द्वारा पत्र भेजा गया है और जल्द ही यहां पर अल्ट्रासाउंड करने के लिए डॉक्टर की नियुक्ति होगी। वही हीरालाल त्रिपाठी नाम की एक मरीज ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा है और जल्द से जल्द अल्ट्रासाउंड चिकित्सक नियुक्त कर अल्ट्रासाउंड व्यवस्थाएं जिला अस्पताल में सुचारू ढंग से शुरू करने की मांग की है।
बाइट -हीरालाल त्रिपाठी
बाइट -सलमान
बाइट -सुरेन्द्र कुमार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement