Back

Baran - शाहाबाद में पराली जलाने पर 10 किसानों पर 50,000 रुपए का जुर्माना
Baran, Rajasthan:
शाहाबाद क्षेत्र में पराली जलाने पर 10 किसानों पर जुर्माना, जिला प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई जिला कलक्टर ने की अपील पर्यावरण बचाने के लिए पराली नहीं जलाएं बारां के शाहाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गदरेटा एवं खांढाशहरोल में गेहूं की पराली जलाने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है. जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशानुसार शाहाबाद तहसीलदार राहुल कलोरिया के नेतृत्व में गठित संयुक्त निरीक्षण दल ने खेतों में गेहूं की पराली जलाते पाए गए 10 किसानों पर प्रति व्यक्ति 5,000 रुपए का जुर्माना लगाते हुए उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी. संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर पराली जलाने की घटनाओं की पुष्टि की और साक्ष्य एकत्र किए।
1
Report