Back
Ram Mehta
Baran325205

कवाई थर्मल पॉवर प्लांट के विस्तरण की जनसुनवाई सफलतापूर्वक सम्पन्न

RMRam MehtaJul 07, 2025 13:59:37
Bamooliya, Rajasthan:
कवाई थर्मल पॉवर प्लांट के विस्तरण की जनसुनवाई सफलतापूर्वक सम्पन्न प्रस्तावित 3200 मेगावाट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट को लेकर ग्रामीणों ने दिखाई सक्रिय भागीदारी अटरू तहसील के कवाई गाँव में जनभागीदारी के साथ हुई खुली चर्चा पर्यावरणीय प्रभावों और विकास से जुड़े मुद्दों पर ग्रामीणों ने रखे सुझाव अदाणी पॉवर लिमिटेड द्वारा बारां जिले में की गईं पहलों को ग्रामीणों ने सराहा बारां जिले के अटरू तहसील अंतर्गत ग्राम कवाई में प्रस्तावित 3200 (4x800) मेगावाट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट के विस्तार को लेकर सोमवार को जनसुनवाई का सफल आयोजन किया गया। यह जनसुनवाई पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु भारत सरकार पर्यावरण मंत्रालय की अधिसूचना क्रमांक 1533 दिनाँक 14 सितंबर, 2006 एवं उसके बाद के संशोधनों के प्रावधानों
15
Report
Baran325205

बारां एसबीआई बैंक में ग्राहकों के खातों से निकाले पैसै, एक व्यापारी से एसबीआई बैंक के बैंक कर्मियों ने किया एक लाख रुपये का फर्जीवाड़ा, मुकदमा दर्ज, जांच

RMRam MehtaJul 02, 2025 04:39:30
Baran, Rajasthan:
बारां एसबीआई बैंक में ग्राहकों के खातों से निकाले पैसै, एक व्यापारी से एसबीआई बैंक के बैंक कर्मियों ने किया एक लाख रुपये का फर्जीवाड़ा, मुकदमा दर्ज, जांच जारी. एंकर.बारां जिलें के समरानियां कस्बे के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में एक व्यापारी से एक लाख रुपये के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित व्यापारी ने केलवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित सौरभ मेहता, जो कि खाद-बीज की दुकान संचालित करते हैं, ने बताया कि वह रोजाना की तरह 16 जून को बैंक में नकद जमा करने पहुंचे थे। उस दिन वे 11 लाख 40 हजार रुपये जमा करने बैंक गए थे। कैश जमा कराकर वे वापस लौट आए, लेकिन बाद में जब उन्होंने खाता जांचा तो उसमें केवल 10 लाख 40 हजार रुपये ही जमा दिखाए गए। अगले दिन सौरभ मेहता ने बैंक जाकर इस गड़बड़ी की जा
1
Report
Baran325205

सपना गोयल द्वारा के नेतृत्व में स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे आयोजित

RMRam MehtaJun 29, 2025 13:35:05
Baran, Rajasthan:
सपना गोयल द्वारा स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे आयोजित 4 वर्ष में किए कई सामाजिक व सेवा कार्य बारां...... फ्रेंड्स महिला क्लब के संस्थापिका अध्यक्ष सपना गोयल ने बताया 14 जुलाई 2025 को फ्रेंड्स महिला क्लब के 4 वर्ष पूर्ण होने पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों के लिए सोलो डांस कपल डांस आदि रखे गए हैं आप में से जो भी अपना टैलेंट दिखाना चाहता है आप वह मुझे नीचे दिए गए नंबर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं 👇🏻👇🏻 9461611920 कार्यक्रम में बहुत सारे गेम्स एवं प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा डांस में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को क्लब की तरफ से प्राइस दिए जाएंगे इसमें आप किसी भी समाज वर्ग और कि
1
Report
Baran325205

बारां-वृद्ध न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर, दबगों का पुश्तैनी ज़मीन पर कब्जा, पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप , पीड़ित ने प्रशासन

RMRam MehtaJun 28, 2025 13:47:38
Baran, Rajasthan:
बारां-वृद्ध न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर, दबगों का पुश्तैनी ज़मीन पर कब्जा, पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप , पीड़ित ने प्रशासन से लगाई गुहार, बारां के समरानिया कस्बे के वृद्ध पीड़ित बाबूलाल धोबी और उनके भाई अमृतलाल का दबगों व पुलिस पर आरोप बारां जिले के समरानिया कस्बे में एक वृद्ध अपनी पुश्तैनी ज़मीन पर हुए कथित अतिक्रमण के मामले में न्याय के लिए प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है। पीड़ित का आरोप है कि कुछ दबंगों ने जबरन उनकी ज़मीन पर कब्जा कर लिया है और विरोध करने पर उन्हें गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित बाबूलाल धोबी और उनके भाई अमृतलाल ने बताया कि उनकी पुश्तैनी भूमि खसरा नंबर 121/1273, रकबा 1.10 बिस्वा, समरानिया कस्बे में स्थित है। उन्होंने आरोप
1
Report
Advertisement
Baran325205

Rajasthan News- 10 वर्षीय राहुल ने ट्रक से कूदकर बचाई जान, अपहरण की कोशिश नाकाम

RMRam MehtaJun 04, 2025 06:42:48
Baran, Rajasthan:

बारां जिले के मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र से एक 10 वर्षीय बालक का अपहरण một ट्रक सवार तीन व्यक्तियों द्वारा किया गया। अपहरण का उद्देश्य बालक को बेचना बताया गया है। हालांकि, बालक ने साहस का परिचय देते हुए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। यह घटना मंगलवार शाम को बारां जिले के कस्बाथाना क्षेत्र में फोरलेन हाईवे पर हुई। बालक, जिसका नाम राहुल भील है, अपने चाचा के साथ पैदल जा रहा था। इसी बीच एक ट्रक रुका, जिसमें सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे जबरन अगवा कर लिया। आरोपियों ने बालक के हाथ-पैर बांधकर उसे ट्रक में डाल दिया और मध्यप्रदेश ले जाने का प्रयास किया।

0
Report
Baran325205

Rajasthan News- पेट्रोल पंप लूटने की योजना, पुलिस ने किया पांच आरोपियों को गंजा कर के किया प्रदर्शन

RMRam MehtaJun 03, 2025 08:12:07
Baran, Rajasthan:

पुलिस ने बारां में पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार पांचों आरोपियों का शहर में गंजा करके प्रदर्शन किया। इस दौरान ये आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए देखे गए। डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि जिले में एसपी द्वारा चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए सघन गश्त की जा रही है। इसी के क्रम में किशनगंज थानाधिकारी विनोद कुमार की टीम ने शनिवार रात को कार्रवाई की, जिसमें कांकड़दा रोड तिराहा छतरी के निकट से पांच आरोपियों - किशनगंज के निवासी इतिहास अली, आशिक, सुल्तानपुर कोटा के मोहम्मद खालिद, शाहरूख और अयाना के निवासी राजू नायक - को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान आरोपियों से कई महत्वपूर्ण सबूत हासिल किए गए।

0
Report
Baran325205

Rajasthan: बारां में बदला मौसम, बारिश से गर्मी से मिली राहत और किसानों के खिले चेहरे

RMRam MehtaJun 03, 2025 07:41:22
Baran, Rajasthan:

राजस्थान के बारां जिले में मौसम ने करवट ले ली है। बीती रात से जिले के कई इलाकों में कभी तेज़ तो कभी हल्की बारिश हो रही है। इस बारिश से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और मौसम काफी सुहावना हो गया है। लोगों का जनजीवन अब थोड़ा सहज नजर आ रहा है। सबसे ज्यादा खुशी किसानों के चेहरों पर देखी जा रही है। खेतों में नमी बढ़ने से खरीफ की बुआई की उम्मीदें भी जागी हैं। किसानों का कहना है कि अगर ऐसे ही बारिश होती रही तो इस बार फसल अच्छी होगी। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर चलता रहेगा।

0
Report
Baran325205

बारां में रिश्वत लेते हुए अभियंता गिरफ्तार

RMRam MehtaApr 29, 2025 03:58:31
Baran, Rajasthan:

बारां में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने बारां में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिशासी अभियंता अजय सिंह सर्किट हाउस के कमरा नंबर 107 में रिश्वत ले रहा था. इसके बाद मौके से ही एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया, इस संबंध में मौके पर कार्रवाई की जा रही है। 

1
Report
Baran325205

Baran - जल संसाधन मंत्री ने परवन परियोजना का किया निरीक्षण

RMRam MehtaApr 24, 2025 04:27:36
Baran, Rajasthan:

राजस्थान की बहुप्रतीक्षित परवन बहुउद्देशीय परियोजना के कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, सांसद दुष्यंत सिंह सहित बारां और झालावाड़ जिलों के विधायकों ने परियोजना स्थल का दौरा किया। यह परियोजना बारां, झालावाड़ और कोटा जिलों में पेयजल और सिंचाई सुविधा के लिए अहम मानी जा रही है. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परियोजना की वर्तमान स्थिति और प्रगति की जानकारी दी।

0
Report
Baran325217

Baran - हरनावदा में छात्रा के साथ अमानवीय व्यवहार, वार्डन पर गंभीर आरोप

RMRam MehtaApr 22, 2025 04:10:38
Gadreta, Rajasthan:

बारां के हरनावदा शाहजी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक नाबालिग छात्रा के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। आरोप है कि छात्रा के हाथ पैर बांधकर उसकी बेरहमी से वार्डन द्वारा पिटाई की गई, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोट के कई निशान पाए गए हैं। परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत बालिका को लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

1
Report
Baran325217

Baran - तेज रफ्तार कार की टक्कर से पति-पत्नी, बेटी की मौत

RMRam MehtaApr 21, 2025 09:29:59
Gadreta, Rajasthan:

बारां में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती और उनके 2 बच्चों को टक्कर मार दी. हादसे में पति-पत्नी और 5 साल की बेटी की मौत हो गई. बेटा गंभीर रूप से घायल है, हादसा कवाई थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-90 पर अदानी फाटक के पास हुआ है।

0
Report
Baran325205

Baran - विश्वभर में प्रसिद्ध विरासत को ग्रामीणरहे सहेज 165 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित हो रही रामलीला

RMRam MehtaApr 20, 2025 05:55:46
Baran, Rajasthan:
राजस्थान के बारां जिले के एक छोटा सा गांव पाटुंदा अपनी अनोखी रामलीला के लिए विश्व भर में जाना जाता है । दरअसल हाड़ौती भाषा की ढाई कड़ी शैली में मंचन होने वाली यह रामलीला भारत के कई राज्यों में अपने अनोखे मंचन के कारण पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है । साथ ही इसे ऑस्ट्रेलिया की एक यूनिवर्सिटी में अध्याय के रूप में शामिल किया गया है। इस रामलीला की सबसे खास बात यह है की रामलीला को मंचन करने वाले कोई प्रोफेशनल कलाकार नहीं बल्कि गांव के ही आम नागरिक हैं । गाँव के रंगमंच पर अनोखी रामलीला का मंचन किया जा रहा
1
Report
Baran325205

Baran - पानी के लिए वन्यजीवों को पड़ रहा है भटकना

RMRam MehtaApr 19, 2025 17:37:20
Baran, Rajasthan:
बारां में गर्मियों का मौसम आते ही पेयजल किल्लत शुरू हो गई है , इंसान तो क्या जानवरों को भी अब पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है । बारां वन विभाग के लापरवाही के चलते हिरणों के लिए प्रसिद्ध सोरसन अमलसरा में वन्य जीवों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है । वन विभाग के अंता रेंज के सोरसन वन क्षेत्र में वन विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है । यहाँ जानवरों के लिए सैकड़ो बीघा में चार दिवारी की गई है , जिनमें हिरण अपना आवास बनाकर रहते हैं, गर्मियों के मौसम में आसपास के जल स्रोत सूख जाते हैं समय हर साल वन विभाग द्वारा यहां बने वॉटरफॉल में पानी भरकर वन्यजीवों को पानी पिलाया जाता है ।
2
Report
Baran325217

Baran - कलेक्टर तोमर ने भंवरगढ़ अस्पताल का किया निरीक्षण

RMRam MehtaApr 18, 2025 12:49:39
Gadreta, Rajasthan:

बारां जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने आज शुक्रवार को शाहाबाद क्षेत्र की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भंवरगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, दवाइयों की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति एवं मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर तोमर ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया और गर्मी के मौसम को देखते हुए अस्पताल में पंखों, कूलरों और ठंडे पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी से होने वाली बीमारियों जैसे लू, डिहाइड्रेशन आदि से बचाव के लिए सतर्क रहने तथा आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए।

0
Report
Baran325205

Baran - महिला ने प्रेमी संग मिलकर की 30 लाख की चोरी, गिरफ्तार

RMRam MehtaApr 17, 2025 18:31:33
Baran, Rajasthan:

बारां जिलें के पलायथा में छह माह पूर्व हुई तीस लाख के गहने और नकदी की चोरी का खुलासा कर महिला और उसके प्रेमी शाहरूख को गिरफ्तार किया है। बहू ने प्रेमी संग मिलकर अपने ससुराल के ही नकदी और जेवरात की चोरी करवा दी। पुलिस ने भी 25 अक्टूबर को हुई चोरी के बाद से जांच कर इसका खुलासा किया। इसके बाद पलायथा निवासी वैशाली और बारां निवासी प्रेमी शाहरुख को गिरफ्तार किया है।

1
Report
Baran325205

Baran - शाहाबाद में पराली जलाने पर 10 किसानों पर 50,000 रुपए का जुर्माना

RMRam MehtaApr 15, 2025 06:12:55
Baran, Rajasthan:

शाहाबाद क्षेत्र में पराली जलाने पर 10 किसानों पर जुर्माना, जिला प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई जिला कलक्टर ने की अपील पर्यावरण बचाने के लिए पराली नहीं जलाएं बारां के शाहाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गदरेटा एवं खांढाशहरोल में गेहूं की पराली जलाने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है. जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशानुसार शाहाबाद तहसीलदार राहुल कलोरिया के नेतृत्व में गठित संयुक्त निरीक्षण दल ने खेतों में गेहूं की पराली जलाते पाए गए 10 किसानों पर प्रति व्यक्ति 5,000 रुपए का जुर्माना लगाते हुए उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी. संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर पराली जलाने की घटनाओं की पुष्टि की और साक्ष्य एकत्र किए।

1
Report