Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhind477001
युवक की मौत के बाद भड़का बवाल: चक्का जाम, चार घंटे चली हंगामे
PSPradeep Sharma
Sept 15, 2025 03:18:02
Bhind, Madhya Pradesh
हेडर- युवक की संदिग्ध मौत के बाद, परिजनो का हंगामा और चक्का जाम, पुलिस की समझाइस के बाद 4 घंटे बाद आधी रात खुला चक्का जाम। एंकर- भिंड जिले के मौ थाना अंतर्गत आने वाली सौरा गांव में युवक की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया, परिजन डेड बॉडी को ले कर मौ अस्पताल पहुंचे जहाँ डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मौ थाना अंतर्गत सौरा गांव के रहने वाले रामवीर गुर्जर और उसके परिजनों का गांव के ही रहने वाले विशाल सिंह और हुकम सिंह के परिवार से विवाद चल रहा था जिसके चलते शनिवार को दोनों पक्षों में मुंह बाद और गाली गलौज हो गया था जिस पर दोनों पक्षों की शिकायत के बाद मौत थाना पुलिस ने क्रॉस एफआरआर दर्ज कर ली थी लेकिन शाम जब 40 वर्षीय रामवीर घर से खेतों पर जाने के लिए निकला और वापस नहीं आया तब शनिवार रात और रविवार को परिजनों ने खेतों पर ढूंढा तो दोपहर उसकी डेड बॉडी मृत हालात में खेतों पर मिली इसके बाद परिजन मौ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने डेड बॉडी का पीएम परिजनों के अनुसार भिण्ड जिला अस्पताल में कराने के बाद परिजनों ने रामवीर की डेड बॉडी सोंप दी,परिजनों ने मौ तिराहे पर बॉडी रखकर चक्का जाम कर विरोधी पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे, 4 घंटे चले चक्का जाम और हंगामा के बाद रात 12:00 बजे मोके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने पीएम रिपोर्ट मांगा कर बताया की पीएम रिपोर्ट में रामबीर की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है, समझाइस इसके बाद परिजनों चक्का जाम खोला। बाइट-1- रामअख्तियार सिंह गुर्जर,मृतक के रिश्तेदार। प्रदीप शर्मा, जी मीडिया,भिण्ड
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Sept 15, 2025 05:16:25
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1509ZRJ_PRTP_ARMS_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अरनोद थाना पुलिस ने इलाके में अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ की अरनोद थाना पुलिस ने इलाके में अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुजरात के आनंद जिले की खंभात सब जेल से गिरफ्तार इस हथियार सप्लायर से पुलिस अब पूछताछ में जुटी है। अरनोद थाना अधिकारी हजारीलाल ने बताया कि बीती 2 सितंबर को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कोटडी निवासी साहिल खान को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद की थी। पूछताछ में उसने यह हथियार मध्य प्रदेश के जावरा निवासी असलम खान पठान से लाना बताया था तभी से पुलिस असलम की तलाश में जुटी थी। पुलिस को सूचना मिली कि असलम गुजरात की खंभात सब जेल में बंद है, इस पर उसे प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब उससे अवैध हथियारों के अन्य मामलों में पूछताछ में जुटी।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 15, 2025 05:16:15
Bhilwara, Rajasthan:खबर लोकेशन फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा स्थानीय संवाददाता प्रकाश तोषनीवाल मोबाइल 9829300367 Twitter ID@prakashtoshniw5 फूलियाकलां कस्बे के एक ही परिवार एक साथ चार अर्थियां उठने से हाहाकार मच गया। पिता की अस्थियां विसर्जन कर हरिद्वार से गांव लौट रहे वैष्णव परिवार की कार नाले मे गिरने से जयपुर में हादसा हो गया था। हादसे मे फूलियाकलां निवासी कालूराम वैष्णव , पत्नी सीमा देवी , बेटे रोहित , पोते गजराज ओर जयपुर निवासी रामराज वैष्णव , पत्नी मधु ओर बेटे रुद्र की मौत हो गई। चारों शवों के यहां पंहुचने पर परिवार एवं ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। हादसे में दो बच्चों सहित वैष्णव परिवार के 7 लोगों की मौत होने से माली मौहल्ले मे रहने वाले वैष्णव परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। चारों शवों की अंतिम यात्रा में हर आंख से आंसू निकल गए। हादसे को लेकर दाह संस्कार तक फूलियाकलां कस्बे के बाजार स्वैच्छिक बंद रहे। गमगीन माहौल मे चारों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 15, 2025 05:16:08
0
comment0
Report
Ankit WaikerAnkit Waiker
Sept 15, 2025 05:07:54
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Sept 15, 2025 05:03:23
Srinagar, :*Parcel train service from Kashmir to Delhi will boost economy: LG Sinha* *Flags off Rapid Cargo Train from Srinagar; another VP train to start from Anantnag soon* Lieutenant Governor Manoj Sinha on Monday said that parcel train service from Kashmir to New Delhi will give a major boost to the economy. Talking to reporters after flagging off the Joint Parcel Product–Rapid Cargo Service from Nowgam Railway Station here, LG Sinha, ) said, " The start of a daily time-tabled train carrying horticulture produce to the National Capital is a major relief for fruit growers. I am thankful to Railways for the initiative." He said, "We have seen due to topographical issues and inclement weather conditions National Highway gets blocked some times. The closure causes loss to perishable goods. Introduction of railway parcel services is a big leap towards resolving this problem." the parcel service will operate between Budgam and Adarsh Nagar, New Delhi, with a scheduled stop at Bari Brahmana in Jammu. The train has eight parcel coaches of 23-ton capacity each and will initially transport apples and walnuts. They added the facility is expected to streamline logistics, allowing timely loadings and reducing transit losses. The first train carried fruit worth ₹2.5 crore and reached Delhi within 24 hours. According to railway authorities, a similar 15 coach VP train will soon operate from Anantnag to carry fruits, especially apples. Officials said the initiative is not just a proud moment for Kashmir but for the entire Jammu & Kashmir region and Indian Railways
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 15, 2025 05:02:47
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 415145 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR...मुस्लिम समुदाय में महिलाओं को हमेशा उचित सम्मान दिया जाता है यहां तक की महिलाओं के लिए बाकायदा शास्त्रों में भी लिखा गया है यह कहना है ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी का , उन्होंने कहा कि आए दिन कथा वाचक मुस्लिम महिलाओं को लेकर अनर्गल बयान बाजी करते रहते हैं जो बेहद गलत है उन्होंने कहा कि हमारे इस्लाम में महिलाओं को बेहद अच्छी इज्जत दी जाती है यहां तक कि हमारे इस्लाम में जब जमीन जायदाद का बंटवारा होता है तो भाइयों के संग में बहनों को भी बराबर का हिस्सा दिया जाता है मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि हमारे इस्लाम में मां के चरणों में जन्नत बताया गया है ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि इस्लाम में महिलाओं को इज्जत नहीं दी जाती उन्होंने कथा वाचक को नसीहत देते हुए कहा कि हमारे इस्लाम में महिलाओं को देखरेख करने के लिए मौलाना और धर्मगुरु है इसमें उनका चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि उनको चाहिए कि अपने धर्म की कुरीतियों को दूर करें बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 15, 2025 05:02:05
Sagar, Madhya Pradesh:सागर में ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल.. एंकर/ सागर में एक ऑटो चालक की ईमानदारी चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसे एक बैग में पैसे मोबाइल कुछ और सामान मिले लेकिन उसकी नीयत खराब नहीं हुई और ऑटो चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सारा सामान पुलिस के हवाले किया और दूसरे दिन पुलिस थाने में ही यात्री का सामान वापस लौटाया गया। दरअसल सागर के कटरा बाजार के पास एक ऑटो में बैठे यात्री अरुण पाराशर का बैग ऑटो में ही छूट गया, ऑटो ड्राईवर जयराम रजक ने पाराशर की काफी तलाश की लेकिन वो नहीं मिले। बैग खोलकर देखा तो उसमें 72 सौ रुपए मोबाइल फोन कुछ सामान और जरूरी दस्तावेज रखे थे। जयराम ने सारा सामान गोपालगंज पुलिस थाने में जमा कराया और पुलिस के पाराशर की तलाश की तो उनका पता मिला और फिर पुलिस ने जयराम और अरुण पाराशर को बुलाकर जयराम के हाथों ही सारा सामान यात्री को वापस कराया। एक ऑटो ड्राईवर की ईमानदारी ने सबको खुश के दिया वहीं पाराशर का खोया सामान मिल जाने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मौके पर ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने जयराम की ईमानदारी की तारीफ करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले भी एक ऑटो चालक ने एक महिला के गहने वापस लौटाए थे और इन लोगों से बाकी ऑटो चालकों को भी सीख लेना चाहिए। बाइट/ अरुण पाराशर ( यात्री) बाइट/ जयराम रजक ( ऑटो चालक) बाइट/ पप्पू तिवारी
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 15, 2025 05:01:50
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 415145 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR...मुस्लिम समुदाय में महिलाओं को हमेशा उचित सम्मान दिया जाता है यहां तक की महिलाओं के लिए बाकायदा शास्त्रों में भी लिखा गया है यह कहना है ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी का , उन्होंने कहा कि आए दिन कथा वाचक मुस्लिम महिलाओं को लेकर अनर्गल बयान बाजी करते रहते हैं जो बेहद गलत है उन्होंने कहा कि हमारे इस्लाम में महिलाओं को बेहद अच्छी इज्जत दी जाती है यहां तक कि हमारे इस्लाम में जब जमीन जायदाद का बंटवारा होता है तो भाइयों के संग में बहनों को भी बराबर का हिस्सा दिया जाता है मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि हमारे इस्लाम में मां के चरणों में जन्नत बताया गया है ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि इस्लाम में महिलाओं को इज्जत नहीं दी जाती उन्होंने कथा वाचक को नसीहत देते हुए कहा कि हमारे इस्लाम में महिलाओं को देखरेख करने के लिए मौलाना और धर्मगुरु है इसमें उनका चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि उनको चाहिए कि अपने धर्म की कुरीतियों को दूर करें बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top