Back
मोहर्रम पर प्रशासन की नई गाइडलाइन: ताजिया निकालना हुआ मुश्किल!
Ghaziabad, Uttar Pradesh
मोहर्रम नजदीक है ऐसे में ताजिया को लेकर भी प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है ऐसे में मोहर्रम कमेटी और मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि जो गाइडलाइन दी गई है उनमें ताजिया निकल पाना संभव नहीं है गाइडलाइन भी जल्दी में जारी की गई है ऐसे में पहले से ताजिया बनाने की तैयारी शुरू कर दी जाती है ऐसे में कैसे संभव है के ताजिया की ऊंचाई को काम किया जाए फिलहाल प्रशासन द्वारा 10 फुट के ताजे की अनुमति दी गई थी पिछले साल 14 फुट का ताजिया निकाला गया था ऐसे में प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए ताजिया निकाला जाएगा पर कहीं ना कहीं शादी की ऊंचाई को लेकर लोगों में मायूसी है। भाई कुछ लोग इसे सरकार की भेदभाव नीति से जोड़ते हुए नजर आए उन्होंने कहा सरकार के अधिकारी संवैधानिक पद पर बैठे हैं ऐसे में वह अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं ताजिया हजारों साल से निकलता हुआ आ रहा है ऐसे में आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पहले बिजली के तार को कटवाया जाता था पर अब नई-नई गाइडलाइन थोपी जा रही है।
Voxpop मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष और मुस्लिम समाज के लोगों की
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के जुनावई थाना इलाके के हरगोविंद पुर गांव से शादी के सपने संजोए बारात लेकर जा रहे दूल्हे की तेज रफ्तार कार गुन्नौर बदायूं रोड पर दीवार से भिड़ने से दूल्हे समेत 5 लोगों की मौत हो गई । मृतकों में दूल्हे की भाभी और उसके 2 बच्चों समेत 1 बाराती भी शामिल है , जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है , कार में दूल्हे समेत 14 लोग सवार थे । हादसे की सूचना के बाद जिले के एस पी के के विश्नोई ने मौके पर पहुंच कर हादसे की जानकारी लेने के बाद घायलों के उचित इलाज के निर्देश जारी किए है ।
0
Share
Report
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही से खबर — ऑपरेशन नशाविहान के तहत नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित
एंकर : सिरोही जिले के स्वरूपगंज कस्बे में बालाजी भवन में नशे के खिलाफ जनजागरण की एक अहम पहल देखने को मिली। ऑपरेशन नशाविहान, जन जागरूकता अभियान 2025 के तहत आमजन को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। दरअसल, जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन नशाविहान पूरे रेंज में चलाया जा रहा है, ताकि युवाओं और आमजन को नशे की बुरी लत से बचाया जा सके। इस अभियान के तहत लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
VO : कार्यक्रम में जालौर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने आमजन को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। इस मौके पर पिण्डवाड़ा प्रधान नितिन बंसल, स्थानीय थानाधिकारी कमल सिंह राठौड़ सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
VO : सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है, इससे परिवार और युवा दोनों बर्बाद होते हैं। वहीं पिण्डवाड़ा प्रधान नितिन बंसल ने भी लोगों से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर समाज में सकारात्मक माहौल बनाएं।
VO : गौरतलब है कि ऑपरेशन नशाविहान के तहत अब तक कई जगह शपथ कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं।
बाइट - लुम्बाराम चौधरी, सांसद जालौर-सिरोही (पगड़ी वाले)
बाइट - नितिन बंसल, प्रधान पिण्डवाड़ा (बारीक चेक्स शर्ट वाले)
जी मीडिया के लिए सिरोही शरद टाक की रिपोर्ट
0
Share
Report
Guwahati, Assam:
पूर्व के करीमगंज और अभी के श्री भूमि के मधु टीला गांव: NIT के पीछे छिपा जल संकट, 78 साल बाद भी नहीं मिला स्वच्छ पानी
Story Details
सिलचर से मात्र 8 किलोमीटर दूर और प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के ठीक पीछे बसा मधु टीला गांव आज भी एक गंभीर जल संकट से जूझ रहा है। देश की आजादी के 78 साल बीत जाने के बाद भी इस गांव के लोग स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे हैं और अपनी दैनिक जरूरतों के लिए नदी के पानी पर निर्भर हैं। हैरानी की बात यह है कि 2015 में शुरू किए गए दो पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग (PHE) प्रोजेक्ट, जिन्हें 2017 में ₹6 लाख की अतिरिक्त फंडिंग भी मिली, आज तक चालू नहीं हो सके हैं। दशकों से जारी है जल संकट मधु टीला के ग्रामीणों के लिए स्वच्छ पानी की कमी कोई नई समस्या नहीं है। उनकी एकमात्र सहारा पास की नदी है, जो अक्सर दूषित होती है और इससे स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियां पैदा हो रही हैं।
Byte
एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया, "हमारे पास नदी का पानी पीने के सिवा कोई चारा नहीं है। यह हमारे लिए जीवित रहने का सवाल है।" इस स्थिति ने गांव में रहने वालों के जीवन को और कठिन बना दिया है। PHE प्रोजेक्ट्स का हाल: वादे अधूरे, उम्मीदें टूटींसाल 2015 में मधु टीला में पानी की समस्या को हल करने के लिए दो PHE प्रोजेक्ट शुरू किए गए थे। उम्मीद थी कि ये परियोजनाएं ग्रामीणों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 2017 में इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने और मेंटेनेंस के लिए ₹6 लाख की अतिरिक्त राशि भी दी गई, फिर भी दोनों प्रोजेक्ट आज तक ठप पड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे खुद को उपेक्षित और भुला हुआ महसूस करते हैं। NIT की चमक के पीछे गांव का अंधेरामधु टीला की स्थिति तब और विडंबनापूर्ण लगती है, जब इसके ठीक बगल में NIT जैसा संस्थान मौजूद है। जहां एक तरफ NIT के छात्र और शिक्षक आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाते हैं, वहीं दूसरी तरफ गांव के लोग बुनियादी जरूरतों से वंचित हैं। यह अंतर न केवल असमानता को उजागर करता है, बल्कि यह सवाल भी उठाता है कि इतने बड़े संस्थान के पास रहने के बावजूद गांव की समस्याएं क्यों अनदेखी रह गईं। निष्कर्ष: अब कार्रवाई की जरूरतमधु टीला गांव की यह दुर्दशा आजादी के 78 साल बाद भी देश में मौजूद असमानताओं का कड़वा सच सामने लाती है। यह बेहद जरूरी है कि प्रशासन तुरंत कदम उठाए, PHE प्रोजेक्ट्स को फिर से शुरू करे और ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा दे। यह समय सिर्फ वादों का नहीं, बल्कि ठोस बदलाव का है। मधु टीला के लोग अब और इंतजार नहीं कर सकते।
गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
Share
Report
Srinagar, :
*Liquor Promotion in Kashmir: An Assault on Our Faith, Culture and Future*
Friday Speech :- >>Miraize Kashmir moulvi Omar Fartooq
Feed ;-2c
*Call for Immediate Government Intervention to Stop Liquor Shop in Batmaloo; If Government Fails, Ulema, Civil Society and Public Will Be Forced to Protest*
Friday Address at Jama Masjid by Mirwaiz Umar Farooq | Srinagar, July 04, 2025.
Today, I want to draw the attention of the people and the authorities towards a very serious and disturbing development. A notice by the Batmaloo traders and business community for public information states that they are closing down shops for three days to protest the opening of a liquor shop in the area, asking the authorities to intervene and take immediate action.
This is very disturbing and totally unacceptable to the people of Kashmir. It is an assault on our religious, cultural and societal ethos, and a complete disregard for it — a deliberate attempt to ruin our people and our future generations. Already we are grappling with the menace of drug addiction and now the authorities are promoting liquor to further ruin the people and our societal and cultural fabric.
The authorities know fully well that J&K being a Muslim majority state, consumption of liquor is against the tenets of Islam and against our cultural and societal values, yet it is being promoted. Why don’t they promote it in Gujarat which is a dry state — why J&K? Hasn’t tourism flourished here for decades without liquor, as this is the common ridiculous argument made?
I ask the Omar Abdullah government to immediately intervene and ensure that this action is stopped. It is their duty to ensure that such proposals are nipped in the bud itself. If they fail, then the ulemas, civil society and people in general will have no option but to protest and come out against this assault.
0
Share
Report
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :-युवकों में हुई हिंसक झड़प वीडियो वायरल
Anchor :- धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर स्थित एक निजी कम्पनी के बाहर शुक्रवार दोपहर युवकों में हिंसक झड़प हो गई। मजदूरों और ठेकेदार के लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे, बेल्ट और पत्थरों से मारपीट होने लगी। कंपनी के गेट के सामने मजदूरों की बेल्ट से पिटाई की गई। आसपास के रहवासियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मजदूरों को दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटा जा रहा है। स्थानीय लोगो का कहना है की तिरुपति बालाजी कंपनी के ठेकेदार की ओर से अक्सर इस तरह की गुंडागर्दी की जाती है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई भी पक्ष थाने नहीं पहुंचा है। पुलिस ने कहा है कि वीडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
Share
Report
Sukma, Chhattisgarh:
एंकर
प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा आज सुकमा के एकदिवसीय दौरे पर रहे, जहां उन्होंने शिक्षा, पर्यावरण और विकास से जुड़े कई अहम कार्यक्रमों में शिरकत की। शाला प्रवेश उत्सव के तहत नवप्रवेशी बच्चों को बैग, गणवेश और पुस्तकें वितरित की गईं, साथ ही बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका प्रदान कर उन्हें भी प्रोत्साहित किया गया।"
"इसके बाद उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया और मातृत्व सम्मान के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।"
"दौरे के अंतिम चरण में गृह मंत्री ने नक्सल प्रभावित नियद नेल्ला नार योजना की समीक्षा करते हुए बुनियादी सुविधाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि बारिश के मौसम में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेंगे और शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बाईट विजय शर्मा गृहमंत्री छत्तीसगढ़
0
Share
Report
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है जहां स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक से मारपीट और अपहरण की घटना सामने आई है इस मामले में बोरी पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही शिक्षक को सुरक्षित छुड़ाया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.
वी/ओ-दरअसल लिटिया की रहने वाली सुनीता देशलहरे ने 3 जुलाई को थाना बोरी में रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया कि दोपहर करीब 1:30 बजे उसके पति दीपक देशलहरेजो कि पुरदा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षक हैं जिन्होंने फोन पर सूचना दी कि चार लोग स्कूल में घुस आए हैं और उनके साथ मारपीट कर रहे हैं आरोपियों ने दीपक को जबरदस्ती कार में डालकर पीटते हुए स्कूल से बाहर ले गए इतना ही नहीं उन्होंने दीपक की बाइक भी जबरन छीन ली खरिमन बंजारे,सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर और सावित्री बंजारे का दावा था कि दीपक के भाई ने उनसे उधार लिया था और अब वे ब्याज सहित अधिक रकम की मांग कर रहे थे पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की कुछ ही घंटों में शिक्षक दीपक देशलहरे को सकुशल बरामद कर लिया गया और घटना में प्रयुक्त कार व बाइक को ज़ब्त किया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है घटना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 140, 308(5) और 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है.
बाईट- सत्यप्रकाश तिवारी,सीएसपी भिलाई नगर
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में नाइट बाज़ार की दुकानों को तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम।
3 साल पहले ही स्मार्ट सिटी ने दस करोड़ की लागत से बनाया था नाइट बाजार।
0
Share
Report
Jind, Haryana:
जींद में निगरानी कमेटी की मीटिंग में पहुंचे तीन सांसद
सांसद सैलजा रेलवे जेई से नाराज,
NHAI अधिकारियों को फटकारा, FIR की चेतावनी
सरकार की योजनाओं का अंत्योदय तक न पहुंचने की सरकार जिमेदारी ले -----सांसद कुमारी शैलजा
सरकार गरीबों के साथ कर रही है भद्दा मजाक----शैलजा
सरकार गरीबी को नही ग़रीबो को खत्म करने में लगी----शैलजा
नेशनल हाइवे व रेलवे अधिकारियों से सन्तुष्ट नही ---कुमारी शैलजा
जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर
एंकर जींद में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (DDMC) की बैठक में तीन सांसद पहुंचे और केंद्रीय योजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की। मीटिंग में सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के अलावा डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एडीसी विवेक आर्य, सीईओ जिला परिषद अनिल दून मौजूद रहे।
वीओ। बैठक में रेलवे अंडरपास में साफ-सफाई नहीं होने और पानी भरने को लेकर चर्चा चली तो कुमारी सैलजा ने रेलवे के जेई को बुलाया। संबंधित जेई की जगह दूसरी महिला जेई खड़ी हुई तो उससे पूछा गया, लेकिन वह जवाब नहीं दे पाई। जिसको लेकर फटकार लगाई ।
वीओ। शैलजा ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ उसकी निगरानी भी करें, ताकि पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ करें
वीओ। शैलजा ने दुखद व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई योजना को नेशनल हाइवे के अधिकारी व रेलवे विभाग के अधिकारी गम्भीरता से नही ले रहे जिस कारण जनता को परेशनियां हो रही है । उन्होंने कहा कि अधिकारी सहयोग करे तभी जनता तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचेगा । उन्होंने कहा कि ये वेलफेयर का काम है इसमे कोई पार्टी बाजी नही होनी चाहिए ।
वीओ----- उन्होंने कहा चाहे सफाई की बात हो, कचरे की बात हो,रेलवे विभाग की बात हो सब आंखों के सामने है धरातल पर कुछ नही है तो हम सन्तुष्टि कैसे कर सकते है , विभागों का ही आपस मे तालमेल नही है एक दूसरे पर धौंप देते है
वीओ ----बिज़ली की बात करे तो लोग तंग है अधिकारी उनकी बात का ढंग से जवाब नही देते ।
वीओ --------शेलज ने कहा कि सरकार गरीबी को नही गरीबों को खत्म करना चाहती है ताकि उनका नाम ही उड़ जाए, सरकार गरीबों को कुछ देना नही चाहती अगर देती है तो उनके दाम ऐसे कर देते है की उसे केवल अमीर लोग खरीद सके । उन्होने कहा की आंकड़ो में कहेगे 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे है क्या ये गर्व की बात है । गरीब क्यो कटोरा लेकर बैठा रहे । बीजेपी सरकार गरीबों के साथ भद्दा मजाक कर रही है ।
वीओ -----शैलजा ने कहा कि सरकार को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए हम सरकार व अधिकारियों के कार्य से सन्तुष्ट नही है कहीं बजट की समस्या है , सरकार को जिमेदारी लेनी होगी सरकार की स्कीमें अंतोदय तक क्यो नही पहुंच रही ।
सरकार नॉकरियो के नाम पर ढ़कोसला कर रही है पीएचडी वाले बच्चे भी ग्रुप डी की नॉकरी करने को मजबूर है
बाईट----- सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा
0
Share
Report
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जिले में आशियाना व कार्यालय प्रवेश को लेकर पूजा पाठ ब्राह्मणों ने कराई थी संपन्न।
Anchor :- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल 3 जुलाई को समाजवादी पार्टी के कार्यालय और अपने आवास का उद्घाटन किया तथा इसका नाम पीडीए भवन रखा। उस अवसर पर उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी सरकार में किये गये कार्यों की याद दिलाए, तो यह भी कहा कि अगर सरकार बनेगी तो सरकार किन-किन मुद्दों को प्राथमिकता देगी।
V.O. 1 :- वहीं अखिलेश यादव के नए घर प्रवेश में किसी मौर्य समाज के व्यक्ति ने पूजा पाठ किया, जिसकी अफवाहें सामने आ रही हैं। जबकि इस गृह प्रवेश में पूजा पाठ 5 युवा ब्राह्मण ने संपन्न कराई। जिसमें चार आजमगढ़ के वहीं एक मऊ जिले के रहने वाले बताये गये। जिसमें 1. अतुल पांडेय, ग्राम खालिसपुर, बरोही फ़त्तेपुर आजमगढ़, 2. ऋषभ पाठक ग्राम लीलापुर चकदिना ख़ां, भदुली आजमगढ़, 3. चंदन पांडेय (ज्योतिषी) ग्राम जगदीशपुर चौंकू बाजार आजमगढ़, 4. गुंजन पाठक, ग्राम सातीपुर गोरिया बाजार, बिलरियागंज, आजमगढ़, 5. सूरज तिवारी ग्राम बख्तावरगंज, जनपद मऊ इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुवे थे। जबकि इटावा की घटना को लेकर जहां पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों का आक्रोश है। वहीं आजमगढ़ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के गृह व कार्यालय प्रवेश में हुए सम्मिलित इन पांच ब्राह्मणों द्वारा पूजा पाठ संपन्न को लेकर जिले के ब्राह्मणों ने इनका विरोध व बहिष्कार को लेकर बैठक की। इस गृह प्रवेश को लेकर पूजा पाठ में सम्मिलित हुए पं ऋषभ पाठक ने बताया कि कार्यक्रम के दिन सुबह 7 बजे बुलाया गया जो 10 बजे तक किया गया, जिसमें 5 ब्राह्मण सम्मिलित हुए। वहीं बनारस के ब्राह्मणों को बुलाए जाने को लेकर कहा हमें नहीं जानकारी है। बताया कि गृह प्रवेश को लेकर पंचांग पूजन, आदिवास्तु पूजन के बाद गृह प्रवेश कराया गया।
Bite :- पं. ऋषभ पाठक
V.O. :- इस कार्यक्रम को लेकर सपा के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले को भारतीय जनता पार्टी द्वारा एजेंडा खड़ा किया जा रहा है, यह सारी बातें अफवाह है। पूरी जिम्मेदारी के साथ कहा कि जिनको बुलाया गया वह लोग श्रद्धापूर्वक आये और खुशी-खुशी कार्यक्रम व गृह प्रवेश को संपन्न कराया, जहां कोई समस्या नहीं रही। इसमें 5 से 6 ब्राह्मणों ने अच्छे माहौल में कार्यक्रम को संपन्न करने का काम किया है, भारतीय जनता पार्टी के लोग अफवाह फैला रहे हैं। काला झंडा को लेकर कहा कि ब्राह्मणों ने नहीं दिखाया यह कुछ भाजपा के पदाधिकारी ने जानबूझकर एक मैसेज देने का काम किया।
Bite :- अशोक यादव, सपा प्रवक्ता
0
Share
Report