Back
गृह मंत्री विजय शर्मा का सुकमा दौरा: शिक्षा और पर्यावरण के लिए ऐतिहासिक कदम!
Sukma, Chhattisgarh
एंकर
प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा आज सुकमा के एकदिवसीय दौरे पर रहे, जहां उन्होंने शिक्षा, पर्यावरण और विकास से जुड़े कई अहम कार्यक्रमों में शिरकत की। शाला प्रवेश उत्सव के तहत नवप्रवेशी बच्चों को बैग, गणवेश और पुस्तकें वितरित की गईं, साथ ही बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका प्रदान कर उन्हें भी प्रोत्साहित किया गया।"
"इसके बाद उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया और मातृत्व सम्मान के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।"
"दौरे के अंतिम चरण में गृह मंत्री ने नक्सल प्रभावित नियद नेल्ला नार योजना की समीक्षा करते हुए बुनियादी सुविधाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि बारिश के मौसम में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेंगे और शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बाईट विजय शर्मा गृहमंत्री छत्तीसगढ़
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement