Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durg491001

स्कूल शिक्षक का अपहरण: पुलिस ने चंद घंटों में किया बचाव!

HITESH SHARMA
Jul 04, 2025 17:05:52
Durg, Chhattisgarh
एंकर-दुर्ग जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है जहां स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक से मारपीट और अपहरण की घटना सामने आई है इस मामले में बोरी पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही शिक्षक को सुरक्षित छुड़ाया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. वी/ओ-दरअसल लिटिया की रहने वाली सुनीता देशलहरे ने 3 जुलाई को थाना बोरी में रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया कि दोपहर करीब 1:30 बजे उसके पति दीपक देशलहरेजो कि पुरदा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षक हैं जिन्होंने फोन पर सूचना दी कि चार लोग स्कूल में घुस आए हैं और उनके साथ मारपीट कर रहे हैं आरोपियों ने दीपक को जबरदस्ती कार में डालकर पीटते हुए स्कूल से बाहर ले गए इतना ही नहीं उन्होंने दीपक की बाइक भी जबरन छीन ली खरिमन बंजारे,सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर और सावित्री बंजारे का दावा था कि दीपक के भाई ने उनसे उधार लिया था और अब वे ब्याज सहित अधिक रकम की मांग कर रहे थे पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की कुछ ही घंटों में शिक्षक दीपक देशलहरे को सकुशल बरामद कर लिया गया और घटना में प्रयुक्त कार व बाइक को ज़ब्त किया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है घटना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 140, 308(5) और 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है. बाईट- सत्यप्रकाश तिवारी,सीएसपी भिलाई नगर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement