Back
सांसद शैलजा ने सरकार पर लगाया गरीबों के साथ मजाक करने का आरोप!
Jind, Haryana
जींद में निगरानी कमेटी की मीटिंग में पहुंचे तीन सांसद
सांसद सैलजा रेलवे जेई से नाराज,
NHAI अधिकारियों को फटकारा, FIR की चेतावनी
सरकार की योजनाओं का अंत्योदय तक न पहुंचने की सरकार जिमेदारी ले -----सांसद कुमारी शैलजा
सरकार गरीबों के साथ कर रही है भद्दा मजाक----शैलजा
सरकार गरीबी को नही ग़रीबो को खत्म करने में लगी----शैलजा
नेशनल हाइवे व रेलवे अधिकारियों से सन्तुष्ट नही ---कुमारी शैलजा
जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर
एंकर जींद में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (DDMC) की बैठक में तीन सांसद पहुंचे और केंद्रीय योजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की। मीटिंग में सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के अलावा डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एडीसी विवेक आर्य, सीईओ जिला परिषद अनिल दून मौजूद रहे।
वीओ। बैठक में रेलवे अंडरपास में साफ-सफाई नहीं होने और पानी भरने को लेकर चर्चा चली तो कुमारी सैलजा ने रेलवे के जेई को बुलाया। संबंधित जेई की जगह दूसरी महिला जेई खड़ी हुई तो उससे पूछा गया, लेकिन वह जवाब नहीं दे पाई। जिसको लेकर फटकार लगाई ।
वीओ। शैलजा ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ उसकी निगरानी भी करें, ताकि पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ करें
वीओ। शैलजा ने दुखद व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई योजना को नेशनल हाइवे के अधिकारी व रेलवे विभाग के अधिकारी गम्भीरता से नही ले रहे जिस कारण जनता को परेशनियां हो रही है । उन्होंने कहा कि अधिकारी सहयोग करे तभी जनता तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचेगा । उन्होंने कहा कि ये वेलफेयर का काम है इसमे कोई पार्टी बाजी नही होनी चाहिए ।
वीओ----- उन्होंने कहा चाहे सफाई की बात हो, कचरे की बात हो,रेलवे विभाग की बात हो सब आंखों के सामने है धरातल पर कुछ नही है तो हम सन्तुष्टि कैसे कर सकते है , विभागों का ही आपस मे तालमेल नही है एक दूसरे पर धौंप देते है
वीओ ----बिज़ली की बात करे तो लोग तंग है अधिकारी उनकी बात का ढंग से जवाब नही देते ।
वीओ --------शेलज ने कहा कि सरकार गरीबी को नही गरीबों को खत्म करना चाहती है ताकि उनका नाम ही उड़ जाए, सरकार गरीबों को कुछ देना नही चाहती अगर देती है तो उनके दाम ऐसे कर देते है की उसे केवल अमीर लोग खरीद सके । उन्होने कहा की आंकड़ो में कहेगे 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे है क्या ये गर्व की बात है । गरीब क्यो कटोरा लेकर बैठा रहे । बीजेपी सरकार गरीबों के साथ भद्दा मजाक कर रही है ।
वीओ -----शैलजा ने कहा कि सरकार को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए हम सरकार व अधिकारियों के कार्य से सन्तुष्ट नही है कहीं बजट की समस्या है , सरकार को जिमेदारी लेनी होगी सरकार की स्कीमें अंतोदय तक क्यो नही पहुंच रही ।
सरकार नॉकरियो के नाम पर ढ़कोसला कर रही है पीएचडी वाले बच्चे भी ग्रुप डी की नॉकरी करने को मजबूर है
बाईट----- सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement