Back
अखिलेश यादव के गृह प्रवेश पर ब्राह्मणों का विरोध, जानें क्या हुआ?
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जिले में आशियाना व कार्यालय प्रवेश को लेकर पूजा पाठ ब्राह्मणों ने कराई थी संपन्न।
Anchor :- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल 3 जुलाई को समाजवादी पार्टी के कार्यालय और अपने आवास का उद्घाटन किया तथा इसका नाम पीडीए भवन रखा। उस अवसर पर उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी सरकार में किये गये कार्यों की याद दिलाए, तो यह भी कहा कि अगर सरकार बनेगी तो सरकार किन-किन मुद्दों को प्राथमिकता देगी।
V.O. 1 :- वहीं अखिलेश यादव के नए घर प्रवेश में किसी मौर्य समाज के व्यक्ति ने पूजा पाठ किया, जिसकी अफवाहें सामने आ रही हैं। जबकि इस गृह प्रवेश में पूजा पाठ 5 युवा ब्राह्मण ने संपन्न कराई। जिसमें चार आजमगढ़ के वहीं एक मऊ जिले के रहने वाले बताये गये। जिसमें 1. अतुल पांडेय, ग्राम खालिसपुर, बरोही फ़त्तेपुर आजमगढ़, 2. ऋषभ पाठक ग्राम लीलापुर चकदिना ख़ां, भदुली आजमगढ़, 3. चंदन पांडेय (ज्योतिषी) ग्राम जगदीशपुर चौंकू बाजार आजमगढ़, 4. गुंजन पाठक, ग्राम सातीपुर गोरिया बाजार, बिलरियागंज, आजमगढ़, 5. सूरज तिवारी ग्राम बख्तावरगंज, जनपद मऊ इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुवे थे। जबकि इटावा की घटना को लेकर जहां पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों का आक्रोश है। वहीं आजमगढ़ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के गृह व कार्यालय प्रवेश में हुए सम्मिलित इन पांच ब्राह्मणों द्वारा पूजा पाठ संपन्न को लेकर जिले के ब्राह्मणों ने इनका विरोध व बहिष्कार को लेकर बैठक की। इस गृह प्रवेश को लेकर पूजा पाठ में सम्मिलित हुए पं ऋषभ पाठक ने बताया कि कार्यक्रम के दिन सुबह 7 बजे बुलाया गया जो 10 बजे तक किया गया, जिसमें 5 ब्राह्मण सम्मिलित हुए। वहीं बनारस के ब्राह्मणों को बुलाए जाने को लेकर कहा हमें नहीं जानकारी है। बताया कि गृह प्रवेश को लेकर पंचांग पूजन, आदिवास्तु पूजन के बाद गृह प्रवेश कराया गया।
Bite :- पं. ऋषभ पाठक
V.O. :- इस कार्यक्रम को लेकर सपा के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले को भारतीय जनता पार्टी द्वारा एजेंडा खड़ा किया जा रहा है, यह सारी बातें अफवाह है। पूरी जिम्मेदारी के साथ कहा कि जिनको बुलाया गया वह लोग श्रद्धापूर्वक आये और खुशी-खुशी कार्यक्रम व गृह प्रवेश को संपन्न कराया, जहां कोई समस्या नहीं रही। इसमें 5 से 6 ब्राह्मणों ने अच्छे माहौल में कार्यक्रम को संपन्न करने का काम किया है, भारतीय जनता पार्टी के लोग अफवाह फैला रहे हैं। काला झंडा को लेकर कहा कि ब्राह्मणों ने नहीं दिखाया यह कुछ भाजपा के पदाधिकारी ने जानबूझकर एक मैसेज देने का काम किया।
Bite :- अशोक यादव, सपा प्रवक्ता
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement