Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhandara441904
देवरी के पुराडा गांव में आदिवासी स्कूल के तीन छात्र तालाब में डूबे
PTPRAVIN TANDEKAR
Oct 06, 2025 08:15:30
Bhandara, Maharashtra
देवरी तालुक्यातील पुराडा गावात दुर्दैवी घटना.... शासकीय आदिवासी आश्रम शाळेतील तीन विद्यार्थ्यांचा तलावात बुडून मृत्यू हे तिन्ही विद्यार्थी दररोज शाळेत ये-जा करत होते. मात्र काल दिवसभरानंतरही ते घरी न पोहोचल्याने पालकांनी त्यांचा शोध घेतला. याच दरम्यान गावातील एका गुराख्याला तलावात तीन मुलांचे मृतदेह तरंगताना दिसून आले. मृतांमध्ये एक विद्यार्थी दहावीत तर दोन विद्यार्थी बारावी वर्गात शिकत होते. त्यांच्या अंगावर पूर्ण कपडे असल्याने मृत्यूचे नेमके कारण अद्याप समोर आलेले नाही. शवविच्छेदन अहवाल आल्यानंतरच मृत्यूचे कारण स्पष्ट होईल, असे पोलिसांनी सांगितले आहे. या घटनेनंतर संपूर्ण गावात शोककळा पसरली आहे. सालेकसा पोलिस ठाण्याचे पथक घटनास्थळी दाखल झाले असून पुढील तपास सुरू आहे. दरम्यान, आमगाव-देवरी विधानसभा क्षेत्राचे आमदार संजय पुराम यांनी या घटनेबाबत तीव्र दुःख व्यक्त केले आहे. तसेच मृतक विद्यार्थ्यांच्या कुटुंबीयांना शासन स्तरावर शक्य ती मदत दिली जाईल, असे आश्वासनही त्यांनी दिले आहे.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 06, 2025 10:38:44
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Oct 06, 2025 10:38:20
Motihari, Bihar:मोतिहारी में सिकरहना और लालबकेया नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है। कुछ जगहों पर पानी का दबाव बना है। जिससे सिकरहना नदी तट के समीप अवस्थित लोग अवश्यंभावी बाढ़ के डर से सहमे है। सुगौली के लालपरसा धूमनी टोला के समीप पूर्व में ध्वस्त बांध के सहारे नदी पानी फेंक दिया है जो सरेही इलाके में प्रवेश कर रहा है। ध्वस्त बांध से पानी के बहाव से आसपास के गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। वहीं सुगौली के भवानीपुर में सिकरहना नदी कटाव कर रही है। कटाव में दो फुस के झोपडी के कुछ भाग कट गया। जिसके बाद नटी तट अवस्थित लोग अपनी अपनी झोपड़ी हटाने में जूट गए। यहां हो रही कटाव से दर्जनों घरों पर खतरा बढ़ गया है, जिससे स्थानीय लोग चिंतित है। सुगौली थाना परिसर सहित अन्य जगहों पर पानी प्रवेश कर रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। ढाका प्रखंड के आधा दर्जन गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर और महंगुआ गांव के रास्ते बाढ़ का पानी तेजी से कर रहा है प्रवेश। पताही प्रखण्ड के कुछ गाँव मे भी बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 06, 2025 10:38:07
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की प्रेस कॉन्फ्रेंस.. प्रदेश में स्मार्ट मीटर को लेकर उमंग का बड़ा आरोप और खुलासा अनूपपुर के दौरे में गया तब कई लोगों ने बताया कि गर्मी के समय 500 का बिल अब 5 हजार के बिल आ रहा ये स्मार्ट मीटर नहीं बल्कि जासूसी का मीटर है देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो है भारत के अंदर स्थापित किए जा रहे हैं 24 लाख मीटर MP में लगे हैं यह कंपनी कौनसी है देश की है या विदेश की यह सवाल है क्या पाकिस्तानी लोग हैं कंपनी का मुख्यालय साउदी में हैं दोनों कंपनियां मध्यप्रदेश में मीटर लगा रही है ठेका भी निरस्त किया पश्चिम क्षेत्र में कागज पूरे नहीं थे 897 करोड़ का ठेका था मध्य क्षेत्र में 1100 करोड़ का ठेका दिया, कुल 2 हजार करोड़ का ठेका दिया जब कंपनी के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं तो ठेका क्यों दिया कंपनी के कई अधिकारी पाकिस्तान के मूल नागरिक हैं भारत में दस्तावेजी प्रक्रिया में लापरवाही कर रहा था तब पाकिस्तान से कंपनी ने एग्रीमेंट किया मेन पावर पाकिस्तान का है मोदी बात करते हैं पाकिस्तान से बिजनेश नहीं करेंगे और पीछे के रस्ते से पाकिस्तान की मदद की जा रही है स्टार्टअप से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी रहता है बिना रजिस्ट्रेशन के काम कर रही है ये पाकिस्तानी कंपनी पाकिस्तान के लोगों को कंपनी को मैनेज करने का किया जा रहा है एक बटन से पूरी बिजली गुल हो सकती है देश का यहां का बटन अब पाकिस्तान के हाथों में मोदी ने दिया है स्मार्ट मीटर में खाता, आधार समेत कई निजी डेटा मांगे जा रहे हैं पाकिस्तान के आदमियों पर हमारा डेटा है गजब की सरकार है कुछ NGO भी हैं जिन्होंने सुझाव दिया कि इस कंपनी को ठेका नहीं देना चाहिए मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी यही स्थिति है फिर भी सरकार अनदेखा कर रही है कई राज्यों ने कंपनी को काम देने से मना कर दिया नकली मीटर की शुरुआत हो गई है यह साइबर अटैक का भी नया दरवाजा खोला गया है..जो 25 करोड़ लोगों से फिलहाल जुड़ा हुआ है RSS पाकिस्तान को दुश्मन बताती है..ओर ऐसा काम क्यों आम आदमी बिजली बिल से वैसे ही परेशान है तत्काल रोक लगना चाहिए..कंपनी को बाहर किया जाना चाहिए। छिंदवाड़ा मामले पर कहा हमारे विधायक सोहन वाल्मीकि ने कई पत्र लिखे..विधायक ने धरना दिया सरकार नहीं जागी कांग्रेस पूरी तरह सक्रिय है मामले को लेकर कल पार्टी ने दिल्ली में बुलाया..वहां भी प्रेस से बात होगी सरकार नहीं जागी तमिलनाडु के बाद नींद खुल रही है पोस्टमार्टम तक नहीं कराया अब लाशों को निकाला जा रहा है यह सरकार की असंवेदनशीलता है बच्चों का कब्रिस्तान बनाया जा रहा है डॉक्टर के अलावा सरकार ने कंपनी पर कार्रवाई नहीं की रीवा में सबसे ज्यादा कफ सीरप बिकता है उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का क्या प्रेम है ये बताएं मोहन भागवत के पाकिस्तान पर दिए बयान कहा.. भागवत राष्ट्रभक्ति के बयान देते हैं लेकिन उनकी कथनी और करनी में फर्क है पाकिस्तान पर जब कार्रवाई करने की तब समय था तो कार्रवाई नहीं की जब मौका था तो किया नहीं और अब बयान दे रहे हैं युद्ध विराम क्यों किया सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा था है और रहेगा तारीख बताएं मोहन भागवत पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है..कब POK भारत के अधिकृत नक्शे में होगा तारीख बताएं
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 06, 2025 10:37:38
Delhi, Delhi:एंकर 6, फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित बगले को अब दिल्ली सरकार स्टेट गेस्ट हाउस में बदलने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार ने इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली है। अब इस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है। 6, फ्लैग स्टाफ रोड के इस बगले में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल रहा करते थे, आरोप लगाए गए कि रेनोवेशन के लिए केजरीवाल पर ₹45 करोड़ खर्च करने का आरोप लगाया गया था। बंगला के गेस्ट हाउस में तब्दील होने के बाद इसमें पार्किंग स्पेस, कैफेटेरिया, वेटिंग हॉल, मीटिंग रूम समेत अन्य सुविधाएं होगीं। अन्य गेस्ट हाउस की तरह ही अधिकारी-मंत्री भी यहां ठहर सकेंगे और किराया भी भरेंगे। इसके अलावा अन्य स्टेट हाउस की तरह यहां ट्रेडिशनल फूड मिलेगा, जिसका लुत्फ आम जनता भी ले सकेगी। फिलहाल इस प्रोजेक्ट को अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है। बंगले की देखरेख के लिए 10 कर्मचारी तैनात हैं, जो साफ-सफाई और दूसरी व्यवस्थाएं संभालते हैं। इसके रेनोवेशन पर हुए खर्च पर भाजपा ने सवाल खड़ा किया था। बंगले को 'शीशमहल' नाम दिया गया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया था। साल 2022 में दिल्ली गवर्नर के निर्देश पर दिल्ली सरकार के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने इसके रेनोवेशन में गड़बड़ी और कीमत से ज्यादा खर्च की जांच की थी। इस मामले की CBI जांच भी चल रही है।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Oct 06, 2025 10:37:26
Chaka, :लगातार बर्फबारी और बारिश के बीच, मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर में मौसम में भारी बदलाव देखा गया, पहाड़ों पर भारी बारिश हुई जबकि मैदानी इलाकों में भारी बारिश हुई। कश्मीर इस समय मौसम की पहली बड़ी बारिश का दौर झेल रहा है, जहाँ ऊँचाई वाले इलाकों में ताज़ा बर्फबारी और मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है। यह मौसम एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण है जो 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर, 2025 तक इस क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है। भारतीय मौसम विभाग, कश्मीर ने कहा कि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश, गरज और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है, जबकि जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर ऊँचाई वाले इलाकों में मध्यम बर्फबारी हो सकती है। कल जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश और कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है। गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट के कोंगदूरी इलाके में मौसम की पहली महत्वपूर्ण बर्फबारी हुई। अफ़रवत चोटी पर भी बर्फबारी हुई। सोनमर्ग, सिंथन टॉप, पीर की गली और राजदान टॉप (गुरेज़ घाटी का प्रवेश द्वार) में भी बर्फबारी की सूचना मिली है। भारतीय मौसम विभाग ने इन दर्रों पर 4 से 10 इंच बर्फबारी की भविष्यवाणी की है, जिसकी तीव्रता दक्षिणी क Kashmir के सबसे अधिक रहने की उम्मीद है। श्रीनगर शहर और क Kashmir के अन्य मैदानी इलाकों में भारी बारिश हुई है, जिससे तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है। 6 अक्टूबर के लिए पूर्वानुमान के अनुसार, तापमान 12°C के आसपास रहेगा और दिन में भारी बारिश की 65% संभावना है। खराब मौसम के कारण कई व्यवधान और सावधानियां बरती गई हैं: अधिकारियों ने महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-लेह राजमार्गों सहित संवेदनशील सड़क खंडों पर संभावित भूस्खलन, भूस्खलन और पत्थर गिरने की चेतावनी दी है। वैष्णो देवी यात्रा कम से कम 8 अक्टूबर तक स्थगित कर दी गई है। भारी बारिश की चेतावनी के कारण जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 6 और 7 अक्टूबर को बंद रखने का आदेश दिया गया है। निवासियों और पर्यटकों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्राएँ, खासकर पहाड़ी इलाकों की ओर, स्थगित करने की सलाह दी गई है। किसानों को सभी कृषि कार्य रोकने की सलाह दी गई है। यह बर्फबारी इस क्षेत्र में शुरुआती दौर की है। ऊँचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बीच, मौसम विभाग ने जम्मू और कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें पूरे क्षेत्र में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है। झेलम नदी के किनारों से बारिश में। पहली बर्फबारी उत्साह पैदा करती है और एक प्रभावी मार्केटिंग टूल के रूप में काम करती है, जिससे कश्मीर सर्दियों के शुरुआती दौर के यात्रियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन जाता है। शुरुआती बर्फबारी से घरेलू पर्यटकों और ट्रैवल एजेंसियों की ओर से शरद ऋतु और सर्दियों के मौसम के लिए पूछताछ और बुकिंग में वृद्धि हो सकती है। यह साहसिक पर्यटकों, स्कीइंग के शौकीनों और फिल्म निर्माताओं को भी आकर्षित करेगी जो सर्दियों के अद्भुत नज़ारों को कैद करना चाहते हैं। अगर इसके बाद लगातार बर्फबारी होती है, तो मौसम की शुरुआत जल्दी होने से शीतकालीन पर्यटन की अवधि बढ़ सकती है, जिससे स्थानीय व्यवसायों को लाभ होगा। इस शुरुआती बर्फबारी ने उम्मीद जगाई थी कि इससे कश्मीर में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पहलगाम आतंकी घटना और दीर्घकालिक जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के कारण कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र नाजुक बना हुआ था, लेकिन अब शुरुआती बर्फबारी कश्मीर में पर्यटन व्यवसायियों के लिए वरदान साबित हो सकती है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 06, 2025 10:37:02
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top