MP News- दुर्गा नगर में हाट बाजार के दौरान स्कॉर्पियो ने मचाई तबाही
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गा नगर में आगामी रविवार को हाट बाजार का आयोजन होने जा रहा है। यहां काफी चहल-पहल और भीड़भाड़ देखी जाती है। इसी संदर्भ में, देर रात लगभग 11 बजे, जब बाजार समाप्ति के करीब था, पूरनपुरा की ओर से तेज गति में आ रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो ने एक महिला को बचाते हुए दाहिनी ओर स्थित पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में महिला भी घायल हो गई। इसके साथ ही स्कॉर्पियो में सवार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। एक व्यक्ति चार पहिया वाहन से उछलकर नीचे गिर गया। सिविल लाइन पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा। झगड़े में घायल महिला फूलबाई की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है। सिविल लाइन थाना के टीआई विमलेश राय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की जांच की जाएगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|