Back
Pramod Kumar Gour
Kushinagar274407

UP News- कुशीनगर में युवक का खून से लथपथ शव मिला, क्षेत्र में हड़कंप

PKPramod Kumar GourJun 11, 2025 04:45:41
Tamakuhi Raj, Uttar Pradesh:

कुशीनगर में एक युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में झाड़ियों में पाया गया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है। शव के निकट झाड़ियों में एक बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह घटना सेवरही थाना क्षेत्र के मठिया भोकरिया मार्ग के धर्मपुर पर्वत का है।

2
Report
Kushinagar274407

कुशीनगर की विवादित गडहियाँ मस्जिद पर एडीएम न्यायलय ने सुनाया फैसला

PKPramod Kumar GourJun 11, 2025 02:40:21
Tamakuhi Raj, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - कुशीनगर की विवादित गडहियाँ मस्जिद पर एडीएम न्यायलय ने सुनाया फैसला - मुस्लिम पक्ष के द्वारा दायर अपील को एडीएम न्यायलय ने किया खारिज - एडीएम न्यायालय ने तमकुहीराज न्यायालय द्वारा पारित बेदखली आदेश कायम रखा - एडीएम के आदेश में कहा गया कि सारी न्यायालय ने सारी पत्रावली का अवलोकन किया - सभी तथ्यों का जांच किया गया तो पता चला कि गाटा संख्या 645 व 648 रास्ते के नाम की भूमि है - रास्ते की जमीन पर जो अवैध कब्जा हैं उसे हटाया जाए - मुस्लिम पक्ष के सारी दलीलों को एडीएम न्यायलय ने खारिज करते हुए तहसील प्रशासन द्वारा बेदखली के आदेश को पुनः कायम रखा - सड़क की जमीन पर मुस्लिम समुदाय द्वारा सरकारी जमीन को कब्जा करके रास्ते पर मस्जिद और ईदगाह का निर्माण कर किया गया हैं अवैध कब्ज़ा - अ
2
Report
Kushinagar274802

कुशीनगर में हुआ बड़ा हादसा टेंपू से टकराया नील गाय,देखें मामला

PKPramod Kumar GourJun 10, 2025 17:31:43
Khadda Khurd, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - टेंपू से टकराया नील गाय - टेंपू में सवार 5 लोग हुए घायल - घायलों को नजदीकी सीएचसी तुर्कहा भेजा गया - गंभीर स्थिति कुशीनगर मेडिकल कालेज किया रेफर - हनुमानगंज के छितौनी बाईपास नरकहवा मोड़ की घटना।
0
Report
Kushinagar274402

UP - कुशीनगर में आशिक की जमकर हुई पिटाई,वीडियो वायरल

PKPramod Kumar GourJun 09, 2025 09:44:01
Rabindra Nagar Dhoos, Uttar Pradesh:

 विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचे आशिक की जमकर हुई पिटाई - संदूक के अंदर छुपे प्रेमी को घरवालों ने पकडा - प्रेमी की लात घूंसो के साथ कि गई पिटाई - कुर्सी में बांध कर प्रेमी को पीटने के बाद मुंह पर पोती ख़ालिख - प्रेमिका की शादी के चार दिन बाद प्रेमी को युवती के ससुराल वालों ने पकड़ा - नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।

0
Report
Advertisement
Kushinagar274403

UP News: कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड सहित 4 गिरफ्तार

PKPramod Kumar GourJun 05, 2025 16:12:31
Kushinagar, Uttar Pradesh:

कुशीनगर पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का बड़ा खुलासा किया है। खड्डा पुलिस, स्वाट टीम और साइबर सेल की मदद से गिरोह के चार शातिर सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इनके पास से करीब 5 करोड़ रुपये मूल्य का सामान बरामद किया है। इसमें 1.40 लाख नकद, 20 लाख के आभूषण, 10 हजार नेपाली रुपए, बड़ी संख्या में नेपाली सिम, 13 मोबाइल और 2 चार पहिया वाहन शामिल हैं। ठग भारतीय बैंक खातों को चीनी गेमिंग ऐप्स को बेचते थे और ठगी का पैसा बिटक्वॉइन और क्रिप्टो करेंसी में लेते थे। गिरोह का मास्टरमाइंड रंजीत उर्फ अविनाश यादव खड्डा का रहने वाला है, जो खुद को समाजवादी पार्टी का नेता बताता था।

0
Report
Kushinagar274407

कुशीनगर में हाइवे निर्माण के लिए बुलडोजर की कार्रवाई, जानें वजह!

PKPramod Kumar GourJun 02, 2025 09:20:14
Tamakuhi Raj, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनग - हाइवे के निर्माण में रोड़ा बन रहे भवनों पर चला - सड़क निर्माण में रोड़ा बन 10 पक्के भवनों पर चला बुलडोजर - राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दिये गए मुआवजा के बाद भी नही खाली किये भवन - 727बी हाइवे के निर्माण को जारी हुआ था नोटिस - तमकुहीराज क्षेत्र के सरया बुजुर्ग व डुभा गांव का मामला। -
0
Report
Kushinagar274302

UP News - कुशीनगर में वायरल हुआ पिस्टल लहराने का डांस वीडियो

PKPramod Kumar GourJun 02, 2025 09:19:56
Turkpatti, Uttar Pradesh:

कुशीनगर, आर्केस्ट्रा में पिस्टल लहराने का वीडियो हुआ वायरल. भोजपुरी गाने पर डांस कर रही नर्तकियों को युवकों ने थमाया पिस्टल. पिस्टल लेकर नर्तकी ने भी लगाया ठुमका, डांस के दौरान पिस्टल लोड करते दिखे युवक. जिसके बाद पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी।

0
Report
Kushinagar274407

कुशीनगर में शराब तस्करी गैंग का भंडाफोड़, 9 लाख की शराब बरामद!

PKPramod Kumar GourJun 02, 2025 09:19:07
Tamakuhi Raj, Uttar Pradesh:
कुशीनगर में अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लग्जरी वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 185 अदद अवैध अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 9,00,000/- रुपये) के साथ 01 शराब तस्कर गिरफ्तार।
0
Report
Kushinagar274305

UP News - कुशीनगर में बारातियों के बीच गाने पर हुई हिंसक मारपीट

PKPramod Kumar GourJun 02, 2025 09:12:12
Ramkola, Uttar Pradesh:

कुशीनगर, बारातियों में गाना बजाने को लेकर जमकर हुई मारपीट, आर्केस्ट्रा में पसंदीदा गाना बजाने को लेकर हुआ था विवाद, जिसके बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जसकर लाठी डंडे चलने लगे, वीडियो सोसल मीडिया पर हुआ वायरल. रामकोला थाना क्षेत्र के दामोदरी का मामला।

0
Report
Kushinagar274303

UP News: कुशीनगर में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, 72 घंटे में पकड़ा गया आरोपी

PKPramod Kumar GourJun 01, 2025 14:01:17
Kasia, Uttar Pradesh:

कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में 29 मई को हुई बुजुर्ग रामचंद्र गुप्ता की गला रेतकर हत्या के मामले का पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारे संजीत चौधरी को गिरफ्तार किया है, जो न केवल शातिर अपराधी है बल्कि ब्लैकमेलर भी है। पूछताछ में संजीत ने बताया कि वह पिछले दो सालों से रामचंद्र को जानता था। रामचंद्र ने उससे कुछ रुपये उधार लिए थे, जिनमें से कुछ चुका दिए थे, लेकिन बाकी पैसे नहीं लौटा रहा था। इसी बात से नाराज़ होकर संजीत ने पूरी योजना के साथ रामचंद्र की हत्या कर दी। संजीत को यह भी पता था कि रामचंद्र अपने घर में अकेले रहते हैं।

0
Report
Kushinagar274403

Kushinagar - कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पटखौली में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

PKPramod Kumar GourMay 22, 2025 12:14:07
Kushinagar, Uttar Pradesh:

कुशीनगर, तालाब की जमीन पर अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर. गांव के सरकारी तालाब की भूमि से हटाया गया अतिक्रमण. उच्च न्यायालय प्रयागराज के आदेश पर हुई प्रशासन ने की कार्रवाई. राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर की कार्रवाई. नायब तहसीलदार कप्तानगंज एकता त्रिपाठी के नेतृत्व में हटवाया गया अतिक्रमण. लगभग डेढ़ दर्जन के करीब अवैध अतिक्रमणियों पर चला प्रशासन का बुलडोज़र. अवैध अतिक्रमण में कुछ पक्के निर्माण को भी किया गया ध्वस्त. भविष्य में दुबारा से अतिक्रमण न करने की दी सख्त प्रशासन द्वारा चेतवानी. कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पटखौली का मामला।

0
Report
Kushinagar274402

Kushinagar - तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो फेरीवालों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

PKPramod Kumar GourMay 21, 2025 12:29:50
Kasia Bazaar, Kushinagar, Uttar Pradesh:

कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे चौकी के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांधी चौक से देवरिया रोड की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने गोलाबाजार के पास पैदल लौट रहे दो फल विक्रेताओं को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई लखनऊ रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से भी जा टकराई। दोनों पीड़ित कसया में फल की दुकान लगाते थे और दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

0
Report
Kushinagar274402

Kushinagar: बारिश में आम के पेड़ गिरने से 16 साल के लड़के की गई जान, बहन घायल

PKPramod Kumar GourMay 21, 2025 11:13:28
Narsar, Uttar Pradesh:

कुशीनगर जिले में बुधवार सुबह अचानक आई बारिश और तेज हवा के कारण एक आम का पेड़ गिर गया। गिरते पेड़ की चपेट में दो मासूम भाई-बहन आ गए। इस हादसे में 16 वर्षीय कृष्णा कन्नौजिया की मौत हो गई जबकि उसकी 10 वर्षीय बहन ममता घायल हो गई। दोनों कसया तहसील के ग्राम डुमरी चुरामनछपरा के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही एसडीएम कसया आशुतोष मौके पर पहुंचे, पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिवार को आर्थिक मदद दिलाने के निर्देश दिए। यह घटना कसया थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरी चुरामनछपरा में हुई।

0
Report
Kushinagar274304

Kushinagar: मानसून से पहले ही बारिश ने जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोली, जनता परेशान

PKPramod Kumar GourMay 21, 2025 11:04:28
Padrauna, Uttar Pradesh:

कुशीनगर में मानसून आने से पहले ही हुई बारिश ने नगर की जलनिकासी व्यवस्था की असलियत उजागर कर दी। पड़रौना नगर के मुख्य चौराहा कठकुइया समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि सही ढंग से जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण थोड़ी सी बारिश में ही सड़कों पर पानी भर जाता है। जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई और बाजारों में भी काफी परेशानियां देखने को मिलीं। जनता ने नगर प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है।

0
Report
Kushinagar274401

Khushinagar: फाजिलनगर-कटेया सड़क निर्माण में घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

PKPramod Kumar GourMay 21, 2025 11:00:56
Fazilnagar, Uttar Pradesh:

फाजिलनगर नगर पंचायत को बिहार के कटेया से जोड़ने वाली सड़क पर 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। करीब 4.5 किलोमीटर लंबी इस सड़क का टेंडर जी एस इंटरप्राइजेज को मिला था। लेकिन अब ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि सड़क को 3.75 मीटर चौड़ा और 20 एमएम मोटाई की गिट्टी के साथ तारकोल से तैयार किया जाना था। लेकिन कंपनी सिर्फ 3.50 मीटर चौड़ी सड़क बना रही है और 12 से 15 एमएम मोटाई की ही गिट्टी बिछा रही है। इस वजह से सड़क अभी बन ही रही है और जगह-जगह से उखड़ने लगी है।ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यह सड़क पिछले 20 सालों में कई बार बनी लेकिन हर बार घटिया काम हुआ। अब फिर से वही कहानी दोहराई जा रही है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Kushinagar274403

Kushinagar -अज्ञात कारणों से लगी कई दुकानों भीषण आग

PKPramod Kumar GourDec 17, 2024 04:39:45
Kushinagar, Uttar Pradesh:

घटना हाटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग की है,जहाँ अज्ञात कारणों से कई दुकानों भीषण आग लग गई। दुकानों में रखा पूरा सामान भी जलकर राख हो गया।स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की और फायर बिग्रेड की टीम को भी सूचित किया। फायर बिग्रेड की टीम काफी देर से पहुंची जिस कारण आग काफी बढ़ चूका था। फायर ब्रिगेड की टीम की टीम ने पहुँचते ही आग पर काबू पा लिया,लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चूका था। 

0
Report
Kushinagar274305

कुशीनगर - सीओ ने क्यों दी महिलाओं को खुदकुशी करने की सलाह, विडिओ वायरल

PKPramod Kumar GourNov 29, 2024 06:55:25
Pakari Bantir Saunha, Uttar Pradesh:

कुशीनगर में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है,जो चर्चाओं में बना हुआ हैं, बता दे कि सीओ महिलाओं को खुदकुशी करने का तरीका बताते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में सीओ खड्डा का है जो महिला को ट्रेन के आगे कूदने या बिजली का तार पकड़ने की खुले आम सलाह दे रहे हैं. हैरत की बात यह है इस दौरान एसडीम खड्डा भी मौके पर मौजूद थे. पुलिस के अधिकारी द्वारा खुलेआम खुदकुशी का टिप्स देना बेहद हैरान करने वाला हैं।

0
Report
Kushinagar274304

नारायणी नदी में आई बाढ़ के पानी से कुशीनगर के दर्जनों गांव प्रभावित

PKPramod Kumar GourSept 29, 2024 11:11:31
khadda, Uttar Pradesh:

नारायणी नदी में आई बाढ़ के पानी से कुशीनगर के दर्जनों गांव प्रभावित हुए। भगवानपुर गांव में भी बाढ़ का पानी घुसा। बीती रात से ही बाढ़ का पानी घरों में पहुंचने की वजह से लोगों के घरों में चूल्हे नहीं जल पाए। दैनिक दिनचर्या और गाय भैंस को लेकर ग्रामीण परेशान है। लगातार नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। भगवानपुर गांव में भी बाढ़ का पानी पहुंचा।

0
Report
Kushinagar274304

बांसी में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा, 9 लाख की शराब बरामद

PKPramod Kumar GourSept 23, 2024 10:31:30
Padrauna, Uttar Pradesh:

पड़रौना कोतवाली अंतर्गत बांसी पुलिस चौकी के पास का मामला सामने आया है। अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश हुआ। एक पीकप वाहन से 24 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुए है। वाहन सहित बरामद शराब कि कीमत 9 लाख से अधिक है। पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। 

0
Report
Kushinagar274403

डेंगू और मलेरिया से बचाव: रोटरी क्लब का मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम

PKPramod Kumar GourSept 23, 2024 05:32:36
Kushinagar, Uttar Pradesh:

रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा रविवार सुबह वीर अब्दुल हमीदनगर, भलुही मदारी पट्टी में मच्छर जनित रोग जैसे डेंगू और मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को इन बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में मच्छर जनित रोग तेजी से फैल रहे हैं और ऐसे समय में मच्छरदानी एक प्रभावी साधन है।

0
Report
Kushinagar274403

अवैध बालू खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, माफियाओं में हड़कंप

PKPramod Kumar GourSept 23, 2024 05:28:33
Jhugawa, Uttar Pradesh:

खनन विभाग ने नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रानीपुर मझौना भेड़ियारी में अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही एक नाव बरामद की गई, जिसे विभाग ने बुलडोजर से नष्ट कर दिया। इस छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

0
Report
Kushinagar274304

पड़रौना में शटरिंग से गिरकर मजदूर की गई जान, मकान मालिक फरार

PKPramod Kumar GourSept 22, 2024 06:25:33
Padrauna, Uttar Pradesh:

पड़रौना के ओंकार वाटिका में एक तीन मंजिला इमारत पर काम करते समय शटरिंग से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक जान चली गई। मकान मालिक, जो एक बड़े व्यवसायी हैं, मजदूर को बिना सुरक्षा उपकरण के पुरानी शटरिंग पर काम करवा रहे थे। घटना के बाद मालिक मजदूर को जिला अस्पताल में लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गया। मृतक पिछले 15 दिनों से यहां काम कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Kushinagar274403

कुशीनगर में पुलिस और इनामी साइबर ठग गिरोह के बीच मुठभेड़, दो अपराधी घायल

PKPramod Kumar GourJul 28, 2024 13:39:16
Kushinagar, Uttar Pradesh:

कुशीनगर में पुलिस और इनामी दो अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह के सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 25 हजार और 15 हजार रुपये के इनामी दो हिस्ट्रीशीटर घायल हुए। पुलिस ने अवैध शस्त्र, 45 हजार रुपये नकद, 42 फर्जी एटीएम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की। प्रमुख अपराधी रतन कुमार पर यूपी के कई जिलों में लगभग 33 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि कुलदीप कुमार पर लगभग 6 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अभियुक्त गोंडा जनपद के रहने वाले हैं। यह घटना पडरौना थाना क्षेत्र के परसौनी गंडक नहर पुलिया सुखपुरा टोला लौगपुरा के पास हुई।

0
Report
Kushinagar274403

भाजपा में अंतर्कलह पर सतीश शर्मा ने दिया बयान कहा “सब बढ़िया चल रहा है”

PKPramod Kumar GourJul 28, 2024 13:31:57
Kushinagar, Uttar Pradesh:

भाजपा के प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा ने पार्टी में कथित अंतर्कलह पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा एक बड़ा राजनीतिक दल है और सभी पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं। शर्मा ने बताया कि अटकलें केवल मीडिया में हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी मिलकर देश को आगे बढ़ाने और विकसित भारत बनाने का प्रयास कर रहे हैं। शर्मा ने यह भी कहा कि 2027 में योगी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी।

0
Report
Kushinagar274403

हीरा सोती गांव के 12 घरों में लगी भीषण आग

PKPramod Kumar GourMay 03, 2024 12:29:58
Kushinagar, Uttar Pradesh:

कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के हीरा सोती गांव में अज्ञात कारणों से 12 घरों में आग लग गई। जिससे घरों में रखा सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी और उन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

0
Report
Kushinagar274403

कुशीनगर में पुलिस ने चार अपराधी सहित 25 लाख की शराब की बरामद

PKPramod Kumar GourApr 18, 2024 12:26:24
Kushinagar, Uttar Pradesh:

पड़रौना कोतवाली अंतर्गत रेलवे फाटक खड्डा रोड पर अंतरराज्यीय शराब तस्करी गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया। जहां से पुलिस ने 25 लाख रुपये कि शराब की बोतलें बरामद की। साथ ही पुलिस ने चार अराधियों के गिरफ्तार किया जो की मोतिहारी के निवासी थे। 

0
Report