Back
UP News: पुरानी रंजिश में दिनदहाड़े युवक की हत्या, हमलावरों ने सड़क पर रोककर किया हमला
Mau, Uttar Pradesh
रामपुर चकिया का रहने वाला गुलशन यादव नाम का युवक सोमवार को दिनदहाड़े हत्या का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते लगभग आधा दर्जन हमलावरों ने उसकी गाड़ी रुकवाकर उस पर हमला कर दिया। हमले के बाद गंभीर हालत में गुलशन को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक गुलशन यादव पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 06, 2025 02:31:56Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर दर्दनाक हादसे में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांधीनगर की है । मृतक की पहचान गांधीनगर निवासी रामसागर महतो के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार राम सागर महतो अपने मवेशी के लिए चारा काट रहे थे उसी वक्त सर्विस वायर में शॉर्ट लगने की वजह से पूरे मोटर एवं चारा कल में करंट आ गया जिससे राम सागर महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों के द्वारा नावकोठी थाने की पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
बाइट - दिलीप महतो भतीजा
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 06, 2025 02:31:50Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का मंगलवार को सीतामढ़ी में आयोजित बिहार बदलाव सभा पर बिहार सरकार के आई टी मिनिस्टर कृष्ण कुमार मंटू ने तंज कसा है। इन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की पार्टी खुद भ्रष्ट पार्टी है। प्रशांत किशोर हमेशा अपनी सभा में बिहार के नेता और अधिकारियों को चोर.. भ्रष्ट बतलाते है । लेकिन प्रशांत किशोर ये बतलाए कि उनकी पार्टी में रिटायर्ड अधिकार और पूर्व सांसद और नेता जो शामिल हुए हैं ..क्या वो चोर और भ्रष्ट नहीं हैं ? अगर नहीं है तो ईमानदारी की सर्टिफिकेट कहां से लाए हैं ? मुझे भी प्रमाणित संस्था का नाम बताएं हमलोग भी सर्टिफिकेट के अप्लाई कर लेंगे ।
बाइट - कृष्ण कुमार मंटू (आईटी मंत्री बिहार सरकार)
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 06, 2025 02:31:44Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - कावड़ियों ने पीठ सलारेश्वर महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के श्री सलारेश्वर बालाजी हनुमान मंडली पीठ की ओर से कांवड़ यात्रा निकाली गई।।कांवड़ियों ने महीसागर कड़ाना बांध से कांवड़ में जल भरकर 62 किमी पैदल चलते हुए पीठ सलारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहां कांवड़ियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। वही पूजा अर्चना करते हुए अच्छी बारिश और सुख समृद्धि की कामना की।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 06, 2025 02:31:26Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर गंगा नदी के पानी बढ़ने से बाढ़ का मंजर लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। ऐसे में बाढ़ की त्रासदी से जिंदगी बुरी तरह से खत्म होने के कगार पर है।आपको बताते चले की गंगा नदी के जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि ने तेघड़ा प्रखंड और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बाढ़ का पानी घरों, स्कूलों और खेतों में फैल गया है। जिससे हजारों लोग प्रभावित हो गए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित रातगांव पंचायत के वार्ड 13 और 14 हैं, जहां करीब 5,000 लोग बाढ़ की चपेट में हैं। आधारपुर, बरौनी, और निपानिया मधुरापुर पंचायतों के निचले इलाकों में भी पानी तेजी से फैल रहा है। चचरी नाव पर लटकी जिंदगी: बाढ़ प्रभावित लोग अपने परिवार, सामान और पशुओं को लेकर जमींदारी बांध पर शरण लेने को मजबूर हैं। सरकारी नाव की कोई व्यवस्था न होने के कारण लोग प्राइवेट और चचरी नावों के सहारे सुरक्षित स्थानों तक पहुंच रहे हैं। खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर इन लोगों को गंदा पानी पीने और शौचालय की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महामारी फैलने की आशंका से लोग दहशत में हैं।स्कूलों में जलमग्न वर्ग कक्ष, शिक्षा व्यवस्था ठप:रातगांव पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर चक्की और प्राथमिक विद्यालय गोपी टोल के सभी वर्ग कक्ष बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। विद्यालयों में बच्चे नदारद हैं, लेकिन शिक्षक प्राइवेट नावों के सहारे स्कूल पहुंच रहे हैं। मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल चौधरी ने बताया कि 2 अगस्त की रात से जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई, जिसके बाद स्कूल के कमरों में पानी घुस गया। शौचालय जलमग्न होने और पीने के पानी की कमी के कारण शिक्षकों को भारी परेशानी हो रही है। शिक्षा विभाग ने अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है, न ही बाढ़ प्रभावित स्कूलों के लिए कोई निर्देश जारी किया गया है।
सरकारी राहत का इंतजार:बाढ़ प्रभावित लोग सरकारी सहायता की बाट जोह रहे हैं। रातगांव पंचायत के वार्ड सदस्य उदय महतो और भाजपा नेता कृष्णनंदन सिंह ने तेघड़ा अंचल अधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी से तत्काल राहत शिविर शुरू करने की मांग की है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल कैंप शुरू करने की भी अपील की, ताकि दूषित पानी और भोजन से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके। आवाज उठी, समाधान बाकी: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग न सिर्फ अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हैं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित हैं। शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से तत्काल कदम उठाने की जरूरत है, ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत मिल सके और महामारी का खतरा टाला जा सके। चचरी नाव पर डोलती जिंदगी को स्थिरता देने के लिए सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी होगी।
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowAug 06, 2025 02:31:21Jamui, Bihar:
जमुई: चकाई प्रखंड के परांची पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 के नवादा टोला गादी गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। मुख्य सड़क से जुड़ने वाली कच्ची सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि बरसात के दिनों में कीचड़ और जलजमाव के कारण लोगों का पैदल चलना भी दुष्कर हो जाता है। स्कूली बच्चों को कीचड़ में होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनकी ड्रेस हर रोज गंदी हो जाती है।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक हजार की आबादी वाला यह गांव पिछले 20 वर्षों से पक्की सड़क की प्रतीक्षा कर रहा है। कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
ग्रामवासी अंजन कुमार राय, राजेंद्र राय, नित्यानंद राय, नकुल राय, वरन राय, अनीता देवी, श्यामसुंदर राय, राजीव रंजन राय, आयुष कुमार समेत 50 से अधिक लोगों ने सांसद को आवेदन देकर दुबे बाबा मंदिर से अशोक राय के घर तक पक्की सड़क बनाने की मांग की है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है—
“रोड नहीं तो वोट नहीं।”
उन्होंने साफ कहा कि अगर जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आगामी चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि केवल चुनावी मौसम में वादे करते हैं, लेकिन वर्षों से उनकी सुनवाई नहीं हो रही। अब देखना यह है कि क्या इस बार जिम्मेदार लोग गादी गांव की समस्या पर गंभीरता दिखाते हैं या नहीं।20 साल से हम लोग कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं। बरसात में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। अगर अबकी बार सड़क नहीं बनी तो हम वोट नहीं देंगे।
बाइट—ग्रामीण
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowAug 06, 2025 02:31:12Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- मंत्री दयाशंकर सिंह को आया गुस्सा, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को लताड, नए पुल का बिना क्लीयरेंस मिले PWD द्वारा जबरन उद्घाटन से हुए नाराज
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
स्थान-बलिया
दिनाँक-06-08-2025
एंकर- बलिया से बड़ी खबर जब यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बीच सड़क पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को जमकर फटकार लगाई। दरअसल बलिया शहर के कटहर नाले पर नए पुल का निर्माण किया गया है जबकि बगल में ही पुराना पुल अभी भी मौजूद है। पुल का निर्माण एनएचआई के द्वारा कराया गया है इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी ने बिना क्लीयरेंस और बलिया के विधायक और मंत्री दयाशंकर सिंह को बिना बताए पुल पर आवागन शुरू करा दिया। देर रात मंत्री को जैसे ही पीडब्ल्यूडी की इस कारस्तानी के बारे में पता चला तो मंत्री जी अपने काफिले के साथ पुल पर पहुंच गए जहां मंत्री दयाशंकर सिंह ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन केसरी प्रकाश से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिना क्षेत्रीय विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष को बताएं पीडब्ल्यूडी ने पुल को शुरू कैसे करा दिया। अगर इतनी ही जल्दी थी तो मेरे द्वारा इसका उद्घाटन क्यों नहीं कराया गया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन और पीडी पर सरकार के विरोध में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह दोनों अधिकारी एक ऐसे दरबार में जाते हैं जिसकी मैं जांच कराऊंगा।
वही इस मामले में एनएचआई के ठेकेदार का कहना है कि उसके द्वारा पुल का निर्माण करा दिया गया है लेकिन एनएचआई की तरफ से अभी क्लीयरेंस नहीं मिला इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने जबरदस्ती पुल पर आवागमन शुरू कर दिया और पुराने पुल को बंद कर दिया।
हालांकि बताया जा रहा है कि पुराने पुल मैं ब्लॉकेज होल होने और कटहर नाले में जलस्तर का ज्यादा बढ़ जाने के कारण पीडब्ल्यूडी ने बिना किसी के अनुमति के नए पुल की शुरुआत करा दी है।
बाईट-दयाशंकर सिंह,परिवहन मंत्री,यूपी सरकार
बाईट-ठेकेदार
0
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowAug 06, 2025 02:30:53Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : कुमाऊं में बारिश से मुश्किलें बढ़ा दी हैं, लगातार हो रही बारिश अब मुसीबत का सबब बनती जा रही है, नदी नाले उफान पर हैं, भारी बारिश के चलते कई सड़के भूस्खलन की जद में आ गई हैं, लगातार हो रही वर्षा एवं आगामी 24 घंटे के लिए जारी रेड अलर्ट के दृष्टिगत, राजस्व टीम कलसिया नाला, रकसिया नाला एवं देवखड़ी नदी क्षेत्र की मॉनिटरिंग मे जुटी हुई है, आपदा प्रबंधन वाहन एवं नगर निगम के वाहनों के माध्यम से नदी एवं नालों के समीप रह रहे नागरिकों को चेतावनी दी जा रही है की वे सतर्क रहें और नदी/नाले के समीप न जाएं। संवेदनशील क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों के लिए अस्थायी शेल्टर होम की पहचान कर ली गई है, ताकि आपात स्थिति में उन्हें सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जा सके। ख़ुद नगर आयुक्त अनाउंस कर आम जन को अलर्ट कर रही हैं.......
बाइट: ऋचा सिंह, नगर आयुक्त, हल्द्वानी
निरीक्षण में जलभराव, जलनिकासी व्यवस्था तथा अन्य संभावित जोखिमों का आकलन कर त्वरित कार्यवाही की जा रही है, इसके अलावा प्रशासन लगातार निगरानी रखे हुए है तथा सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय पर निपटा जा सके।
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 06, 2025 02:30:41Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: सिकंदराबाद पुलिस की शटर तोड़ गैंग के बाइक सवार दो सदस्यों से हुई मुठभेड़।
पुलिस की गोली लगने से सिकंदराबाद से चोरी के 6 मुकदमों में वांछित शातिर अपराधी सचिन घायल।
सचिन का दूसरा साथी कासगंज निवासी योगेश भी घेराबंदी के बाद हुआ गिरफ्तार।
घायल सचिन पर क़रीब डेढ़ दर्जन संगीन मामले व योगेश पर 11 आपराधिक मुकदमें दर्ज।
बुलंदशहर के अलावा मेरठ, अलीगढ़, हापुड़, हाथरस में दुकानों के शटर व मकानों के ताले तोड़ चोरी की वारदात कर चुके हैं शातिर।
24 घंटे पहले ही पुलिस ने गिरोह के अन्य चार सदस्यों को चोरी के माल व कार समेत गिरफ्तार करके भेजा था जेल।
सचिन और योगेश के कब्जे से तमंचा, ज़िन्दा व खोखा कारतूस, बाइक और चोरी की बैटरी बरामद।
अस्पताल भेजा गया घायल सचिन, सिकंदराबाद के गांव बिलसुरी में इस्माईलपुर मार्ग पर हुई मुठभेड़।
बाइट - प्रखर पांडेय सीओ
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowAug 06, 2025 02:30:34Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र से जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर किया जमकर हमला
लोकेशन-0608ZUP_MGHJ_DAYALU_TT
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर :यूपी सरकार में खाद्य सुरक्षा एवं आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु महराजगंज जनपद के दौरे के दौरान कई कार्यक्रम में शामिल हुए । इस दौरान जी मीडिया के साथ खास बातचीत के दौरान प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ने बताया मैंने अपने जीवन में इस तरह की संजीदा सरकार नहीं देखी थी प्रदेश में मुखिया के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने पहले से ही निर्देश दे रखा था प्रभारी मंत्री के तौर पर बाढ़ प्रभावित जनपदों में 11 दिन पूर्व ही 11 मंत्रियों को अपने-अपने जनपदों में जाने का निर्देश दिया था । उन्होंने ज़ी मीडिया से एक्सक्लुसिव बातचीत में बताया कि बलिया जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते मैं दो दिनों से बाढ़ प्रभावित जनपदों का दौरा कर रहा हूं बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है वही घाघरा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है बाढ़ प्रभावित जनपदों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए यूपी सरकार लगातार कार्य कर रही है बाढ़ से नुकसान हुए प्रभावितों को 24 घंटे के भीतर आर्थिक मदद सरकार के द्वारा दिया जा रहा है । अखिलेश यादव पिछले 8 सालो से दिन और रात योगी सरकार की आलोचना करते रहते है लेकिन जनता ने उनकी बातों को अनसुना किया एक प्रश्रचिन्ह है और उनको चिंतन करना चाहिए अपने कार्यशैली पर क्योंकि वह बंद कमरों से ट्वीट करते है और इनस्ट्राग्राम पर पोस्ट करते है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा तंज कसने पर जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जो बात है वही देश की भी बात है एक पार्टी है कांग्रेस जो बिना सत्ता के रह नहीं पाती है लेकिन 11 वर्षों से बस सत्ता के लिए तड़प रहे हैं । राहुल गांधी बीजेपी सरकार पर तंज करते हुए भूल जाते हैं और देश पर वह तंज करने लगते हैं । सेना के मनोबल को तोड़ने वाले आप बयान देते हैं ब्रह्मोस मिसाइल और तेजस मिसाइल पर भी वह आलोचना करते हैं चाहे वह सर्जिकल स्ट्राइक हो या ऑपरेशन सिंदूर हो सब की वह आलोचना करते हैं लेकिन पहले जहां युद्ध बहुत दिन चलते थे और हमारी जमीन चली जाती अब मोदी सरकार में कम समय मे ही पड़ोसी मुल्क को तगड़ा जवाब मिल जाता है ।
वन 2 वन विथ दया शंकर मिश्र स्टेट मिनिस्टर
0
Report
YKYOGESH KHARE
FollowAug 06, 2025 02:30:13Nashik, Maharashtra:
Nsk_death
Feed by 2C
Anchor श्रावणाच्या दुसऱ्या सोमवारी त्र्यंबकेश्वरला दर्शनासाठी आलेल्या चालिसगाव येथील ३२ वर्षीय उमेश देशमुख यांचा ब्रह्मगिरी प्रदक्षिणा मार्गावर मृत्यू झाला. रविवारी संध्याकाळी मित्रांसह नाशिकहून ते त्र्यंबकेश्वर येथे आले होते. प्रदक्षिणा करताना सापगाव फाट्याजवळ अचानक खाली कोसळल्याने त्यांना तातडीने रुग्णालयात नेण्यात आले, मात्र उपचारापूर्वीच त्यांचा मृत्यू झाला. उमेश हे स्वभावाने प्रेमळ व मनमिळावू होते. स्थानिक नगराध्यक्ष प्रशांत तुंगार व योगेश तुंगार यांनी घटनास्थळी धाव घेत सोपस्कार पूर्ण करण्यात मदत केली.
0
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है।गढ़ कोतवाली पुलिस की चेकिंग के दौरान गौतस्करों से मुठभेड़ हुई हैं। मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी गौतस्कर मेरठ निवासी आमिर पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। इनामी गोकश अमीर गौकशी में वांछित चल रहा था। घायल गोकश का एक साथी मौके से फरार बताया जा रहा है।पुलिस ने घायल गौतस्कर से तमंचा, कारतूस ओर कार बरामद की है। पुलिस फरार गौतस्कर के साथी की तलाश में जुटी हुई है। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस की चेकिंग के दौरान गोकशों से हुई थी मुठभेड़।
3
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 06, 2025 02:16:57Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - भारत विकास परिषद ने लगाया एनीमिया जांच शिविर
एंकर इंट्रो - भारत विकास परिषद् शाखा सागवाड़ा की ओर से आज स्कूलों में एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं की जांच की गई। शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला एवं सचिव रमेशभारत वैष्णव ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड पर 111, वाड़ेल स्कूल में 90, महिला महाविद्यालय में 58, जील रेनवियर में 207, महिपाल स्कूल में 50, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नं. 4 गामठवाड़ा में 95 महिला एवं बालिकाओं की एनीमिया जांच की गई। जांच में जिन महिला एवं बालिकाओं का हीमोग्लोबिन कम आया उन्हें आयरन की गोलियां दी गई।
3
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 06, 2025 02:16:48Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद
राजसमंद की राजनीतिक गलियारों से जुड़ी बड़ी खबर,
राजसमंद जिले की कांग्रेस पार्टी में खींचतान खुलकर आई सामने,
हाल ही में बनाए गए कार्यकारी जिलाध्यक्ष का खुलकर हो रहा विरोध,
राजसमंद कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भगवत सिंह गुर्जर के नेतृत्व में विरोध,
राजसमंद से जयपुर पहुंचे 100 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ता,जताया रोष,
कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात कर सभी ने बताई अपनी पीड़ा,
एक ही समाज के दो जिलाध्यक्ष बनाए जाने की बात से कराया अवगत,
राजसमंद के कांग्रेसियों ने राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा,
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट,सांसद प्रत्याशी दामोदर गुर्जर,
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर से भी मुलाकात कर बताई अपनी पीड़ा,
कुछ दिन पूर्व उदयपुर में कांग्रेस प्रभारी रंधावा के सामने भी जताया था विरोध,
राजसमंद।
राजसमंद की राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। आपको बता दें कि राजसमंद जिले की कांग्रेस पार्टी की खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है। इस खींचतान की वजह हाल ही में बनाए गए कार्यकारी जिलाध्यक्ष को बताया जा रहा है। राजसमंद जिले में बनाए गए कार्यकारी जिलाध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह का लगतार विरोध देखने को मिल रहा है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व उदयपुर में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया था, तो वहीं अब जयपुर में भी कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात कर विरोध जताया गया। राजसमंद कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भगवत सिंह गुर्जर के नेतृत्व राजसमंद से करीब 100 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे। जहां पर इन सभी कांग्रेसियों ने राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, राजमसंद कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी दामोदर गुर्जर से भी मुलाकात करते हुए अपनी अपनी पीड़ा बताई। बताया कि कांग्रेस पार्टी ने राजसमंद में एक ही समाज के दो जिलाध्यक्ष बनाए हुए हैं। जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। ऐसे में सभी ने एक और अन्य समाज से कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाने की बात कही। मुलाकात के दौरान राजसमंद से जयपुर पहुंचे कांग्रेसियों को कांग्रेस के आला नेताओं ने आश्वस्त किया कि जल्द इस गंभीर मुद्दे पर विचार किया जाएगा।
जिला—राजसमंद,
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा,
7
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 06, 2025 02:16:34Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - आरयूआईडीपी ने जल संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों को किया जागरूक
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में आरयूआईडीपी की ओर से जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जल संरक्षण पर फिल्म दिखाकर विद्यार्थियों को जल की बचत की जानकारी दी गई। विभाग के विरलराज सिंह सिसोदिया ने बताया कि पृथ्वी पर काम में लेने योग्य पानी की मात्रा केवल एक प्रतिशत है तथा शुद्ध पेयजल के लिए एक प्रतिशत से भी कम पानी है। हम ध्यान नहीं देंगे तो आने वाली पीढ़ी के लिए जल संकट हो जाएगा। सिसोदिया ने जल संरक्षण के छोटे-छोटे उपाय की जानकारी दी।
5
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 06, 2025 02:15:53Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बैठक
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के पुनाली गांव में 21 अगस्त को होने वाले शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी बैठक रामबोला मठ में आयोजित हुई । बैठक में महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। वही बैठक में बताया गया कि सनातन धर्म के ध्वजवाहक और भगवान शिव के गणस्वरूप देश के विभिन्न अखाड़ों, मठों, पवित्र तीर्थ स्थलों के बड़े और राष्ट्रीय स्तर के संतो का आगमन महोत्सव में होगा। वही बैठक में महोत्सव के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
5
Report