
विदिशा पुलिस द्वारा हर बुधवार को सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत की होती है बैठक
विदिशा जिले की लटेरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मलनिया में गौवंश के काटे जाने की सूचना पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई.
जिला कलेक्ट्रेड परिसर में बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के आ रहे अधिकारियों का यातायात ने बनाया चालान
जय स्तंभ चौक पर नपा ने की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
MP News- रिश्तेदारों ने परिवार पर किया लाठी-डंडों से हमला, चार घायल
करीब तीन-चार दिन पहले सिरोंज के पथरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पर्वत सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर इस क्षेत्र में रहने वाले उनके रिश्तेदारों द्वारा लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस घटना में एक महिला सहित चार लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाने में जो रिपोर्ट दर्ज की गई, वह परिवार के लिए संतोषजनक नहीं थी, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने आज एसपी कार्यालय में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि यह विवाद बारिश के पानी की निकासी को लेकर हुआ था, जिसमें पीड़ित परिवार जल निकासी के लिए व्यवस्था कर रहा था, जिसका उनके सगे रिश्तेदारों द्वारा विरोध करते हुए मारपीट की गई।
MP News- कांग्रेस का प्रदर्शन, तालाब में अवैध उत्खनन पर उठे गंभीर सवाल
माइनिंग अधिकारी ने जानकारी दी कि सिरोंज के तालाब में अवैध उत्खनन के संदर्भ में कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। नेता प्रतिपक्ष सुरेंद्र रघुवंशी ने ट्रैक्टर-ट्रालियों के आगे लेटकर नगर पालिका के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कांग्रेस का आरोप है कि नगर पालिका तालाब से अवैध उत्खनन कर मटेरियल का वितरण अवैध कॉलोनियों में कर रही है। कांग्रेस नेता सुरेंद्र रघुवंशी ने प्रशासन की नीति को दोगली बताया, कह रहे हैं कि एक ओर कॉलोनियों को अवैध बताकर नामांतरण में बाधा डाली जाती है, जबकि दूसरी ओर नगर पालिका स्वयं इन्हें बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस का दावा है कि पिछले एक महीने से नगर पालिका तालाब में बिना खनिज विभाग की अनुमति के खुदाई करवा रही है। अवैध उत्खनन और प्रशासन की भूमिका को लेकर कांग्रेस ने गंभीर सवाल उठाए हैं। इसी संदर्भ में सब इंस्पेक्टर कदम ने भी कहा कि यह सूचना आप लोगों के माध्यम से प्राप्त हुई है।
MP News- दुर्गा नगर में हाट बाजार के दौरान स्कॉर्पियो ने मचाई तबाही
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गा नगर में आगामी रविवार को हाट बाजार का आयोजन होने जा रहा है। यहां काफी चहल-पहल और भीड़भाड़ देखी जाती है। इसी संदर्भ में, देर रात लगभग 11 बजे, जब बाजार समाप्ति के करीब था, पूरनपुरा की ओर से तेज गति में आ रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो ने एक महिला को बचाते हुए दाहिनी ओर स्थित पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में महिला भी घायल हो गई। इसके साथ ही स्कॉर्पियो में सवार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। एक व्यक्ति चार पहिया वाहन से उछलकर नीचे गिर गया। सिविल लाइन पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा। झगड़े में घायल महिला फूलबाई की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है। सिविल लाइन थाना के टीआई विमलेश राय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की जांच की जाएगी।
MP - विदिशा पुलिस ने 527 चोरी हुए मोबाइल खोजे, क्या आपका भी है इनमें?
MP News: विदिशा में कृषि जागरूकता रथ रवाना, विधायक मुकेश टंडन ने दिखाई हरी झंडी
MP News: विदिशा नगर पालिका ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के एक निजी गार्डन को किया सील
MP News: बिजली विभाग के अधिकारी की दबंगई, हाईवे पर एक निजी रेस्टोरेंट में किया हंगामा
MP News: बिजली विभाग का अधिकारी पद का दुरुपयोग कर नशे की हालत में होटल में किया हंगामा
MP News: शराब के नशे में धुत बिजली विभाग के अधिकारी का वीडियो वायरल, होटल में किया हंगामा
मध्यप्रदेश विद्युत मंडल (MPEDCL) के एसई (SE) पद पर तैनात अधिकारी अंकुर सेठ एक बार फिर विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे शराब के नशे में नजर आ रहे हैं और सरकारी गाड़ी का उपयोग निजी पार्टी और शराब पीने के लिए करते दिख रहे हैं। वीडियो में वे ड्राइविंग के दौरान हाथ में बीयर कैन लिए हुए भी दिखते हैं, जो कानूनन अपराध है और लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। जानकारी के अनुसार, अंकुर सेठ विदिशा के एक होटल में देर रात नशे की हालत में पहुंचे और वहां स्टाफ से बदसलूकी की। जब होटल स्टाफ ने रात ज्यादा होने की बात कहकर खाना देने से मना किया, तो उन्होंने धमकी दी और होटल मालिक से भी अभद्रता की। सेठ ने कहा – “मैं जब तक बैठूंगा, जो मांगूंगा, देना पड़ेगा, नहीं दिया तो नुकसान होगा।” इसके बाद उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों को भेजकर होटल की बिजली कटवा दी, जबकि होटल के सभी बिल जमा थे। इससे वहां रुके ग्राहकों को परेशानी हुई और होटल को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा। गौरतलब है कि अंकुर सेठ को 3 साल पहले निलंबित किया गया था, लेकिन अब वे फिर से उसी जिले में पदस्थ हो गए हैं, जो उनका गृह जिला भी है। इस घटना ने अधिकारियों की जवाबदेही और पद के दुरुपयोग पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
MP News: पर्यावरण संरक्षण के लिए निकाली गई रैली, स्कूली बच्चों और अधिकारियों ने लिया हिस्सा
अहमदपुर चौराहे से रवींद्रनाथ टैगोर भवन तक एक रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, पर्यावरण प्रेमी और सरकारी अधिकारी शामिल हुए। रैली का मकसद लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश देना था। इस मौके पर विदिशा के विधायक मुकेश टंडन, कलेक्टर अंशुल गुप्ता, डीएफओ हेमंत यादव और वन विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
MP News: गौ तस्करी का मामला, गौ सेवकों ने पकड़ी पिकअप, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
जानकारी के अनुसार, एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से बीमार हालत में गौवंश को ले जाया जा रहा था। गौ सेवकों का कहना है कि उन्होंने अपनी जान खतरे में डालकर इस गाड़ी को रोका, लेकिन सीमा विवाद की वजह से पुलिस ने घंटों तक कोई कार्रवाई नहीं की। इससे लोगों में गुस्सा बढ़ गया। गौ सेवक ध्रुव चतुर्वेदी ने बताया कि इस इलाके में अक्सर रात को मवेशियों की तस्करी होती है, लेकिन पुलिस इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठाती। इस बार भी रायसेन के जावेद और अरमान खान नाम के दो लोग पिकअप वाहन में पीछे प्लास्टिक की टोकरी लगाकर मवेशियों को छुपाकर ले जा रहे थे।
MP News: घरेलू विवाद से परेशान से परेशान होकर महिला ने किया एसिड सेवन, अस्पताल में भर्ती
पीलिया नाले के पास रहने वाली 55 वर्षीय शकुन विश्वकर्मा ने घरेलू विवाद से परेशान होकर एसिड का सेवन कर लिया। परिजनों के अनुसार, उनका छोटा बेटा नशे की हालत में अक्सर मां से झगड़ा और मारपीट करता था। आज सुबह फिर विवाद होने के बाद शकुन बाई ने यह कदम उठाया। हालत बिगड़ने पर उनके बड़े बेटे और बेटी ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
MP News: विदिशा में बिना रजिस्ट्रेशन वाले गार्डन सील, लाल गार्डन पर पहली कार्रवाई
विदिशा नगर पालिका ने शहर के उन गार्डन संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन्होंने न तो रजिस्ट्रेशन कराया है और न ही फायर सेफ्टी की अनुमति ली है। इसी क्रम में पहली कार्रवाई रामलीला के पास स्थित लाल गार्डन पर की गई। नगर पालिका के राजस्व अधिकारी, अन्य कर्मचारी और कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गार्डन को सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि बाकी गार्डनों पर भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका एक महीने से नोटिस भेज रही थी, लेकिन न तो रजिस्ट्रेशन कराया गया और न ही नोटिस का जवाब दिया गया।
MP News: अस्पताल में मरीज से मारपीट, सुरक्षा गार्ड पर हिंदू संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
मंडी बमौरा के रहने वाले अभिषेक सनातनी अमरनाथ और केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले थे। लेकिन अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ जिसके बाद वे इलाज के लिए विदिशा जिला अस्पताल पहुंचे। इलाज के बाद जब वह डिस्चार्ज होकर अस्पताल से बाहर निकल रहे थे, तभी वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड संजय ठाकुर ने उनके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान अभिषेक के हाथ में लगी सुई अंदर ही टूट गई। घटना की जानकारी मिलते ही कई हिंदू संगठन के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए और सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और स्थिति को शांत कराया।
MP News: सहकारी बैंक में करोड़ों का घोटाला, बर्खास्त प्रबंधक फिर भी कर रहा था दखल
ग्यारसपुर तहसील के ग्राम सियासी में सहकारी बैंक की सोसाइटी में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। यहां के प्रबंधक संतोष पटेल पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप है। पहले की गई शिकायत के आधार पर तत्कालीन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने 9 मई को उसे बर्खास्त कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी संतोष पटेल बैंक में आता रहा और अपने घोटाले से जुड़े सबूतों को छुपाने की कोशिश करता रहा। चार दिन बाद कलेक्टर का तबादला हो गया, जिससे संतोष के हौसले और भी बढ़ गए। आरोप है कि उसने सैकड़ों किसानों के फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों रुपए का गबन किया है। अब पीड़ित लोग सबूतों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं और मामले की फिर से जांच की मांग कर रहे हैं।
MP News: बकरी की जगह भैंस के पड़े की बलि देना चाहता है युवक, ग्राम पंचायत ने अनुमति से किया इनकार
विदिशा जिले के हैदरगढ़ गांव के रहने वाले बुरे मियां ने बकरी ईद पर बकरी की बजाय भैंस के बच्चे (पड़ा) की बलि देने की इच्छा जताई है। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत हैदरगढ़ को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी। लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच ने इस मांग को खारिज कर दिया और ऐसी किसी भी बलि की अनुमति नहीं दी। इसके बाद बुरे मियां ने मुख्यमंत्री के नाम एक आवेदन भेजा है। इस मामले को लेकर किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि पुलिस सतर्क है और स्थिति पर नजर रखे हुए है।
विद्यार्थी परिषद का धरना: स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उठी आवाज!
MP News- शिक्षकों का आर्थिक संकट, जनसुनवाई में उठी मानदेय की मांग
मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे नटेरन तहसील के अंतर्गत संचालित अनुसूचित जाति तथा जनजाति छात्रावास में कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षकों ने आज एक जनसुनवाई में अपनी लिखित शिकायत प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि सत्र 2023-24 और 2024-25 के दौरान उन्हें जो मानदेय प्राप्त होना था, वह अब तक नहीं मिला है। इस कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। आज जनजाति कल्याण विभाग और कलेक्टर से इस मामले में शीघ्र भुगतान की मांग की गई है।
MP News- गांव में दुश्मनी, दीवार के विवाद ने बढ़ाई तनाव की स्थिति
MP News- पाँच बच्चों की माँ की दर्द भरी गुहार
मंगलवार दोपहर 2:00 बजे जनसुनवाई में नटेरन तहसील के ग्राम टोपा खेड़ी की निवासी संध्या बाई अपने पाँच छोटी बच्चियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची। संध्या बाई ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व उनके पति का देहांत हो गया था और तब से वह अपने मायके में रह रही हैं। ससुराल पक्ष से बच्चों के लालन-पालन के लिए आर्थिक सहायता की बार-बार गुहार की गई, किंतु वे सहायता देने के लिए तैयार नहीं हुए। पाँच बच्चों का पालन-पोषण उनके लिए संभव नहीं है, और मायके में भी उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर है। ऐसे में उन्होंने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग के साथ-साथ ससुराल पक्ष से सहायता राशि दिलाए जाने की भी फरियाद की है।