
MP - सुरेंद्र यादव ने 11 दिन बाद पुलिस को दी मारपीट की शिकायत!
मंगलवार दोपहर 1:00 बजे शमशाबाद तहसील और शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत में रहने वाले सुरेंद्र यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्य जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। घायल अवस्था में कलेक्ट्रेट पहुंचे एसपी को लिखित ज्ञापन देते हुए 11 दिन पहले 6 जून को हुई मारपीट की शिकायत की सुरेंद्र यादव ने बताया कि उनके ही चाचा गोरेलाल के ससुराल पक्ष के अन्य रिश्तेदारों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है।
MP - शराब ठेकेदार के कर्मचारियों पर मारपीट और अपहरण का आरोप
मंगलवार दोपहर 1:00 बताया कि ग्राम रूसल्ली निवासी सीता राम विश्वकर्मा ने आज कलेक्ट्रेट मे ज्ञापन कलेक्टर को दिया बाद मे पुलिस को आवेदन देकर उनके पिता मोर सिह विश्वकर्मा के अपहरण की शिकायत की है, सीता राम ने बताया कि आज सुबह बाईक से पिता के साथ बासौदा जा रहे थे रास्ते में मनीष और रामू राय सहित दो दर्जन लोगो ने बाईक रोक कर पिता मोर सिह के साथ मारपीट की और उनका अपहरण कर ले गए, उनपर शराब बेचने का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी दी सीताराम ने मामल |