Back
Rahul Chidar
Vidisha464001

विदिशा पुलिस द्वारा हर बुधवार को सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत की होती है बैठक

Rahul ChidarRahul ChidarJun 11, 2025 15:14:25
Vidisha, Madhya Pradesh:
बुधवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि विदिशा पुलिस बुजुर्गों को न्याय दिलाने के लिए, उनकी पारिवारिक, सामाजिक समस्याओं को हल करने के लिए हर बुधवार को बैठक का आयोजन किया जाता है। आज भी जिले के अलग अलग हिस्सो से बुजुर्गों ने अपने थानो के माध्यम से अपनी शिकायत पंचायत तक पहुँचाई थी, सुनवाई के दौरान दोनो पक्षो को सुनकर उन्हे हल करने का प्रयास किया गया, एएसपी ने बताया कि कुछ ताजा मामलो के साथ पुराने मामलो की भी सुनवाई कर हल निकाला गया है ।
1
Report
Vidisha464001

विदिशा जिले की लटेरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मलनिया में गौवंश के काटे जाने की सूचना पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई.

Rahul ChidarRahul ChidarJun 10, 2025 16:55:42
Vidisha, Madhya Pradesh:
मंगलवार दोपहर 1:00 बजे पुलिस अधीक्षक रोहित का शिवानी ने जानकारी देते थे बताया कि सोमवार रात को हिंदूवादी संगठनों और गौ सेवकों ने सिरोंज के मुख्य चौराहे पर चक्काजाम कर दिया....स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया.... हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की....पुलिस प्रशासन ने करीब 13 लोगों के विरुद्ध गौवंश प्रतिषेध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कायमी कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है....विदिशा एसपी रोहित काशवानी का कहना है कि मौके पर पाए गए अवशेष के सैंपल लिए गए हैं जिसकी जांच उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल लटेरी क्षेत्र में शांति है बल तैनात किया गया है l
1
Report
Vidisha464001

जिला कलेक्ट्रेड परिसर में बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के आ रहे अधिकारियों का यातायात ने बनाया चालान

Rahul ChidarRahul ChidarJun 10, 2025 16:50:23
Vidisha, Madhya Pradesh:
मंगलवार सुबह 11:00 विदिशा एसपी और कलेक्टर के आदेश के बाद आज यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाए चल रहे अधिकारी कर्मचारियों के भी चालान काट दिए.... जिला कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर की गई चालानी कार्रवाई के दौरान यातायात थाना प्रभारी आशीष राय और उनके बल ने संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, होमगार्ड कमांडेंट के साथ कई पुलिस कर्मियों और वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की... एसपी रोहित काशवानी का कहना है कि दुर्घटनाओं के दौरान लोग कम चोटिल हों इसको लेकर चालकों को हेलमेट लगाकर चलने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है...
1
Report
Vidisha464001

जय स्तंभ चौक पर नपा ने की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

Rahul ChidarRahul ChidarJun 10, 2025 16:48:13
Vidisha, Madhya Pradesh:
मंगलवार दोपहर 3:00 बजे नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी दल ने आज जय स्तंभ बजरिया पहुचकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की, बताया गया कि आठ दिन पहले मुनादी कराकर लोगो से पार्क और चौराहे पर गलत तरीके से खडे किए गए वाहनो, घोडा गाडी, बग्गी, ठेलो को हटाने को कहा था । उन्होंने नहीं हटाए गए थे इसलिए आज नगर पालिका द्वारा यहां पर चालानी कार्रवाई की गई और कुछ बग्गी को जप्त भी किया है ।
1
Report
Advertisement
Vidisha464001

MP News- रिश्तेदारों ने परिवार पर किया लाठी-डंडों से हमला, चार घायल

Rahul ChidarRahul ChidarJun 10, 2025 05:30:44
Vidisha, Madhya Pradesh:

करीब तीन-चार दिन पहले सिरोंज के पथरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पर्वत सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर इस क्षेत्र में रहने वाले उनके रिश्तेदारों द्वारा लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस घटना में एक महिला सहित चार लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाने में जो रिपोर्ट दर्ज की गई, वह परिवार के लिए संतोषजनक नहीं थी, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने आज एसपी कार्यालय में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि यह विवाद बारिश के पानी की निकासी को लेकर हुआ था, जिसमें पीड़ित परिवार जल निकासी के लिए व्यवस्था कर रहा था, जिसका उनके सगे रिश्तेदारों द्वारा विरोध करते हुए मारपीट की गई।

1
Report
Vidisha464001

MP News- कांग्रेस का प्रदर्शन, तालाब में अवैध उत्खनन पर उठे गंभीर सवाल

Rahul ChidarRahul ChidarJun 10, 2025 05:29:24
Vidisha, Madhya Pradesh:

माइनिंग अधिकारी ने जानकारी दी कि सिरोंज के तालाब में अवैध उत्खनन के संदर्भ में कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। नेता प्रतिपक्ष सुरेंद्र रघुवंशी ने ट्रैक्टर-ट्रालियों के आगे लेटकर नगर पालिका के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कांग्रेस का आरोप है कि नगर पालिका तालाब से अवैध उत्खनन कर मटेरियल का वितरण अवैध कॉलोनियों में कर रही है। कांग्रेस नेता सुरेंद्र रघुवंशी ने प्रशासन की नीति को दोगली बताया, कह रहे हैं कि एक ओर कॉलोनियों को अवैध बताकर नामांतरण में बाधा डाली जाती है, जबकि दूसरी ओर नगर पालिका स्वयं इन्हें बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस का दावा है कि पिछले एक महीने से नगर पालिका तालाब में बिना खनिज विभाग की अनुमति के खुदाई करवा रही है। अवैध उत्खनन और प्रशासन की भूमिका को लेकर कांग्रेस ने गंभीर सवाल उठाए हैं। इसी संदर्भ में सब इंस्पेक्टर कदम ने भी कहा कि यह सूचना आप लोगों के माध्यम से प्राप्त हुई है।

1
Report
Vidisha464001

MP News- दुर्गा नगर में हाट बाजार के दौरान स्कॉर्पियो ने मचाई तबाही

Rahul ChidarRahul ChidarJun 10, 2025 05:25:46
Vidisha, Madhya Pradesh:

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गा नगर में आगामी रविवार को हाट बाजार का आयोजन होने जा रहा है। यहां काफी चहल-पहल और भीड़भाड़ देखी जाती है। इसी संदर्भ में, देर रात लगभग 11 बजे, जब बाजार समाप्ति के करीब था, पूरनपुरा की ओर से तेज गति में आ रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो ने एक महिला को बचाते हुए दाहिनी ओर स्थित पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में महिला भी घायल हो गई। इसके साथ ही स्कॉर्पियो में सवार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। एक व्यक्ति चार पहिया वाहन से उछलकर नीचे गिर गया। सिविल लाइन पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा। झगड़े में घायल महिला फूलबाई की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है। सिविल लाइन थाना के टीआई विमलेश राय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की जांच की जाएगी।

1
Report
Vidisha464001

MP - विदिशा पुलिस ने 527 चोरी हुए मोबाइल खोजे, क्या आपका भी है इनमें?

Rahul ChidarRahul ChidarJun 09, 2025 12:12:39
Vidisha, Madhya Pradesh:
सोमवार दोपहर 3:00 बजे विदिशा पुलिस द्वारा लगातार तीसरी बार चोरी गए या गुम हुए मोबाईल को खोजने की प्रक्रिया को लगातार जारी रखा है, आज विदिशा पुलिस ने 527 मोबाइल जो 1 जनवरी 2024 से लेकर अब तक चोरी हुए थे उन्हें खोजने का काम किया है यह मोबाइल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी जप्त किए गए हैं एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि 527 मोबाइल खोज कर उनके मालिकों के सुपुर्द किया जा रहे हैं। इन 527 मोबाइल की कीमत एक करोड़ 5 लाख रुपए है कुछ मोबाइल तो ऐसे हैं जो करीब 2 साल पहले खोए थे। एसपी ने सभी मोबाइल धारकों से अपील करते हुए कहा कि मोबाइल में बैंकों के लेनदेन से लेकर कई निजी जानकारियां भी होती हैं इसे सुरक्षित रखने की आवश्यकता है उन्होंने और मोबाइल को खोजने बालों को बधाई दी
1
Report
Vidisha464001

MP News: विदिशा में कृषि जागरूकता रथ रवाना, विधायक मुकेश टंडन ने दिखाई हरी झंडी

Rahul ChidarRahul ChidarJun 06, 2025 16:22:49
Vidisha, Madhya Pradesh:
विधायक मुकेश टंडन ने दिखाई हरी झंडी उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देशभर में चलाए जा रहे विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत शुक्रवार को विदिशा विधानसभा क्षेत्र में कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस अवसर पर विधायक मुकेश टंडन ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। विधायक टंडन ने कहा कि 29 मई से 12 जून तक यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य खेती को लाभकारी व्यवसाय बनाना है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के हित में लगातार फैसले ले रहे हैं।
1
Report
Vidisha464001

MP News: विदिशा नगर पालिका ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के एक निजी गार्डन को किया सील

Rahul ChidarRahul ChidarJun 06, 2025 16:19:43
Vidisha, Madhya Pradesh:
शहर के रामलीला मैदान जतरा पूरा के पास स्थित हजूर हर्ष गार्डन को नगर पालिका द्वारा सील किया गया। इस कार्रवाई में कोतवाली पुलिस के साथ-साथ नगर पालिका के राजस्व अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। नगर पालिका अधिकारियों के मुताबिक, शहर के ऐसे गार्डन जो बिना रजिस्ट्रेशन और फायर सेफ्टी अनुमति के संचालित हो रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
0
Report
Vidisha464001

MP News: बिजली विभाग के अधिकारी की दबंगई, हाईवे पर एक निजी रेस्टोरेंट में किया हंगामा

Rahul ChidarRahul ChidarJun 06, 2025 16:18:43
Vidisha, Madhya Pradesh:
क्रवार दोपहर 2:00 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कल एक होटल संचालक द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम एक आवेदन दिया गया था जिसमें बताया गया कि बिजली विभाग के अधिकारी अंकुर सेठ द्वारा रात में खाना को लेकर रेस्टोरेंट के अंदर काफी हंगामा किया था जिसकी शिकायत रेस्टोरेंट मालिक ने सिविल लाइन थाने में की है और फिर दर्ज करने की मांग की है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने कहा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है वैधानिक रूप से कार्यवाही की जाएगी।
0
Report
Vidisha464001

MP News: बिजली विभाग का अधिकारी पद का दुरुपयोग कर नशे की हालत में होटल में किया हंगामा

Rahul ChidarRahul ChidarJun 05, 2025 17:00:59
Vidisha, Madhya Pradesh:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हवेली फैमिली रेस्टोरेंट एंड रेसिडेंसी के संचालकों ने शिकायत की है कि एमपीईबी के एसआई अंकुर सेठ सरकारी स्कॉर्पियो वाहन से होटल पहुंचे। आरोप है कि वे शराब के नशे में थे और होटल स्टाफ से बदतमीजी करने लगे। जब स्टाफ ने उन्हें नियमों का हवाला देकर समय समाप्त होने की जानकारी दी, तो उन्होंने धमकियां दीं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
0
Report
Vidisha464001

MP News: शराब के नशे में धुत बिजली विभाग के अधिकारी का वीडियो वायरल, होटल में किया हंगामा

Rahul ChidarRahul ChidarJun 05, 2025 16:59:58
Vidisha, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश विद्युत मंडल (MPEDCL) के एसई (SE) पद पर तैनात अधिकारी अंकुर सेठ एक बार फिर विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे शराब के नशे में नजर आ रहे हैं और सरकारी गाड़ी का उपयोग निजी पार्टी और शराब पीने के लिए करते दिख रहे हैं। वीडियो में वे ड्राइविंग के दौरान हाथ में बीयर कैन लिए हुए भी दिखते हैं, जो कानूनन अपराध है और लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। जानकारी के अनुसार, अंकुर सेठ विदिशा के एक होटल में देर रात नशे की हालत में पहुंचे और वहां स्टाफ से बदसलूकी की। जब होटल स्टाफ ने रात ज्यादा होने की बात कहकर खाना देने से मना किया, तो उन्होंने धमकी दी और होटल मालिक से भी अभद्रता की। सेठ ने कहा – “मैं जब तक बैठूंगा, जो मांगूंगा, देना पड़ेगा, नहीं दिया तो नुकसान होगा।” इसके बाद उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों को भेजकर होटल की बिजली कटवा दी, जबकि होटल के सभी बिल जमा थे। इससे वहां रुके ग्राहकों को परेशानी हुई और होटल को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा। गौरतलब है कि अंकुर सेठ को 3 साल पहले निलंबित किया गया था, लेकिन अब वे फिर से उसी जिले में पदस्थ हो गए हैं, जो उनका गृह जिला भी है। इस घटना ने अधिकारियों की जवाबदेही और पद के दुरुपयोग पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

0
Report
Vidisha464001

MP News: पर्यावरण संरक्षण के लिए निकाली गई रैली, स्कूली बच्चों और अधिकारियों ने लिया हिस्सा

Rahul ChidarRahul ChidarJun 05, 2025 16:32:57
Vidisha, Madhya Pradesh:

अहमदपुर चौराहे से रवींद्रनाथ टैगोर भवन तक एक रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, पर्यावरण प्रेमी और सरकारी अधिकारी शामिल हुए। रैली का मकसद लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश देना था। इस मौके पर विदिशा के विधायक मुकेश टंडन, कलेक्टर अंशुल गुप्ता, डीएफओ हेमंत यादव और वन विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

1
Report
Vidisha464001

MP News: गौ तस्करी का मामला, गौ सेवकों ने पकड़ी पिकअप, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Rahul ChidarRahul ChidarJun 05, 2025 16:28:41
Vidisha, Madhya Pradesh:

जानकारी के अनुसार, एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से बीमार हालत में गौवंश को ले जाया जा रहा था। गौ सेवकों का कहना है कि उन्होंने अपनी जान खतरे में डालकर इस गाड़ी को रोका, लेकिन सीमा विवाद की वजह से पुलिस ने घंटों तक कोई कार्रवाई नहीं की। इससे लोगों में गुस्सा बढ़ गया। गौ सेवक ध्रुव चतुर्वेदी ने बताया कि इस इलाके में अक्सर रात को मवेशियों की तस्करी होती है, लेकिन पुलिस इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठाती। इस बार भी रायसेन के जावेद और अरमान खान नाम के दो लोग पिकअप वाहन में पीछे प्लास्टिक की टोकरी लगाकर मवेशियों को छुपाकर ले जा रहे थे।

1
Report
Vidisha464001

MP News: घरेलू विवाद से परेशान से परेशान होकर महिला ने किया एसिड सेवन, अस्पताल में भर्ती

Rahul ChidarRahul ChidarJun 05, 2025 16:23:30
Vidisha, Madhya Pradesh:

पीलिया नाले के पास रहने वाली 55 वर्षीय शकुन विश्वकर्मा ने घरेलू विवाद से परेशान होकर एसिड का सेवन कर लिया। परिजनों के अनुसार, उनका छोटा बेटा नशे की हालत में अक्सर मां से झगड़ा और मारपीट करता था। आज सुबह फिर विवाद होने के बाद शकुन बाई ने यह कदम उठाया। हालत बिगड़ने पर उनके बड़े बेटे और बेटी ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

1
Report
Vidisha464001

MP News: विदिशा में बिना रजिस्ट्रेशन वाले गार्डन सील, लाल गार्डन पर पहली कार्रवाई

Rahul ChidarRahul ChidarJun 05, 2025 16:09:09
Vidisha, Madhya Pradesh:

विदिशा नगर पालिका ने शहर के उन गार्डन संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन्होंने न तो रजिस्ट्रेशन कराया है और न ही फायर सेफ्टी की अनुमति ली है। इसी क्रम में पहली कार्रवाई रामलीला के पास स्थित लाल गार्डन पर की गई। नगर पालिका के राजस्व अधिकारी, अन्य कर्मचारी और कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गार्डन को सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि बाकी गार्डनों पर भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका एक महीने से नोटिस भेज रही थी, लेकिन न तो रजिस्ट्रेशन कराया गया और न ही नोटिस का जवाब दिया गया।

0
Report
Vidisha464001

MP News: अस्पताल में मरीज से मारपीट, सुरक्षा गार्ड पर हिंदू संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Rahul ChidarRahul ChidarJun 04, 2025 15:13:11
Vidisha, Madhya Pradesh:

मंडी बमौरा के रहने वाले अभिषेक सनातनी अमरनाथ और केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले थे। लेकिन अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ जिसके बाद वे इलाज के लिए विदिशा जिला अस्पताल पहुंचे। इलाज के बाद जब वह डिस्चार्ज होकर अस्पताल से बाहर निकल रहे थे, तभी वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड संजय ठाकुर ने उनके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान अभिषेक के हाथ में लगी सुई अंदर ही टूट गई। घटना की जानकारी मिलते ही कई हिंदू संगठन के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए और सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और स्थिति को शांत कराया।

0
Report
Vidisha464001

MP News: सहकारी बैंक में करोड़ों का घोटाला, बर्खास्त प्रबंधक फिर भी कर रहा था दखल

Rahul ChidarRahul ChidarJun 04, 2025 15:10:34
Vidisha, Madhya Pradesh:

ग्यारसपुर तहसील के ग्राम सियासी में सहकारी बैंक की सोसाइटी में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। यहां के प्रबंधक संतोष पटेल पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप है। पहले की गई शिकायत के आधार पर तत्कालीन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने 9 मई को उसे बर्खास्त कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी संतोष पटेल बैंक में आता रहा और अपने घोटाले से जुड़े सबूतों को छुपाने की कोशिश करता रहा। चार दिन बाद कलेक्टर का तबादला हो गया, जिससे संतोष के हौसले और भी बढ़ गए। आरोप है कि उसने सैकड़ों किसानों के फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों रुपए का गबन किया है। अब पीड़ित लोग सबूतों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं और मामले की फिर से जांच की मांग कर रहे हैं।

0
Report
Vidisha464001

MP News: बकरी की जगह भैंस के पड़े की बलि देना चाहता है युवक, ग्राम पंचायत ने अनुमति से किया इनकार

Rahul ChidarRahul ChidarJun 04, 2025 15:08:21
Vidisha, Madhya Pradesh:

विदिशा जिले के हैदरगढ़ गांव के रहने वाले बुरे मियां ने बकरी ईद पर बकरी की बजाय भैंस के बच्चे (पड़ा) की बलि देने की इच्छा जताई है। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत हैदरगढ़ को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी। लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच ने इस मांग को खारिज कर दिया और ऐसी किसी भी बलि की अनुमति नहीं दी। इसके बाद बुरे मियां ने मुख्यमंत्री के नाम एक आवेदन भेजा है। इस मामले को लेकर किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि पुलिस सतर्क है और स्थिति पर नजर रखे हुए है।

0
Report
Vidisha464001

विद्यार्थी परिषद का धरना: स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उठी आवाज!

Rahul ChidarRahul ChidarJun 04, 2025 14:46:21
Vidisha, Madhya Pradesh:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी सदस्यों ने कान्वेंट स्कूल के सामने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया जमकर नारेबाजी करते हुए स्कूल प्रबंधन द्वारा सरकारी अवकाश के बावजूद स्कूल में बच्चों को बुलाकर उनकी पढ़ाई करने का विरोध किया है विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष प्रबल शर्मा ने बताया कि शासन की तरफ से एक मई से 15 जून तक शासकीय अवकाश बच्चों के लिए रखा गया था लेकिन यहां 2 जून से ही कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को बुलाकर अतिरिक्त कक्ष के नाम पर पढ़ाई कराई जा रही हैं
0
Report
Vidisha464001

MP News- शिक्षकों का आर्थिक संकट, जनसुनवाई में उठी मानदेय की मांग

Rahul ChidarRahul ChidarJun 03, 2025 12:06:17
Vidisha, Madhya Pradesh:

मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे नटेरन तहसील के अंतर्गत संचालित अनुसूचित जाति तथा जनजाति छात्रावास में कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षकों ने आज एक जनसुनवाई में अपनी लिखित शिकायत प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि सत्र 2023-24 और 2024-25 के दौरान उन्हें जो मानदेय प्राप्त होना था, वह अब तक नहीं मिला है। इस कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। आज जनजाति कल्याण विभाग और कलेक्टर से इस मामले में शीघ्र भुगतान की मांग की गई है।

1
Report
Vidisha464001

MP News- गांव में दुश्मनी, दीवार के विवाद ने बढ़ाई तनाव की स्थिति

Rahul ChidarRahul ChidarJun 03, 2025 12:02:44
Vidisha, Madhya Pradesh:
मंगलवार दोपहर 1:00 बताया कि जिले के कुरवाई तहसील और थाने के अंतर्गत ग्राम माला में रहने वाली पूनाबाई और गणेशाराम द्वारा आज जनसुनवाई में पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए गांव के ही सतीश और बालवीर पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने बताया कि वहां बनी एक दीवार के चलते उनकी चौकीदारी चली गई जिसकी वजह से वह हमसे दुश्मनी निकाल रहे हैं हमारे घरों पर पत्थर फेंक रहे हैं टीन चुरा ले गए हैं साथ ही बेटी के साथ मारपीट भी की गई इस शिकायत को लेकर कुरवाई थाने पहुंचे थे जहां हमारी सुनवाई नहीं हुई इसीलिए जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आए हैं एसपी कलेक्टर दोनों को उन्होंने आवेदन दिए हैं।
1
Report
Vidisha464001

MP News- पाँच बच्चों की माँ की दर्द भरी गुहार

Rahul ChidarRahul ChidarJun 03, 2025 11:36:33
Vidisha, Madhya Pradesh:

मंगलवार दोपहर 2:00 बजे जनसुनवाई में नटेरन तहसील के ग्राम टोपा खेड़ी की निवासी संध्या बाई अपने पाँच छोटी बच्चियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची। संध्या बाई ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व उनके पति का देहांत हो गया था और तब से वह अपने मायके में रह रही हैं। ससुराल पक्ष से बच्चों के लालन-पालन के लिए आर्थिक सहायता की बार-बार गुहार की गई, किंतु वे सहायता देने के लिए तैयार नहीं हुए। पाँच बच्चों का पालन-पोषण उनके लिए संभव नहीं है, और मायके में भी उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर है। ऐसे में उन्होंने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग के साथ-साथ ससुराल पक्ष से सहायता राशि दिलाए जाने की भी फरियाद की है।

1
Report
Vidisha464001

बोलेरो में मिली 48 पेटी शराब, चालक हुआ फरार!

Rahul ChidarRahul ChidarJun 02, 2025 14:06:03
Vidisha, Madhya Pradesh:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते हुए एक बोलेरो गाड़ी जप्त की है... विदिशा तहसील के अंतर्गत कुरवाई के नावरा रोड पर रविवार देर रात दो चार पहिया वाहन आपस में टकरा गए इसके बाद दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई.... दुर्घटना के बाद आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो एक बोलेरो में शराब भरी हुई थी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया.... मौके पर पुलिस पहुंची और 48 पेटी शराब बरामद की है साथ ही बोलोरो गाड़ी को भी जप्त किया गया है...जप्त शराब की कीमत तकरीबन 2 लाख रुपए है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है...।
1
Report
Vidisha464001

विदिशा में चोरी के मामलों का बड़ा खुलासा, पुलिस ने किया कई को गिरफ्तार

Rahul ChidarRahul ChidarJun 02, 2025 14:05:10
Vidisha, Madhya Pradesh:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि विदिशा ज़िले में बीते कुछ समय से लगातार हो रही चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर था। इसी सिलसिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मामलों का खुलासा किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चौबे ने जानकारी दी कि गंजबासौदा, सिरोंज, कुरवाई सहित अन्य क्षेत्रों में हुई चोरी की कई वारदातों को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस दौरान कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ के दौरान अन्य बड़ी चोरियों का भी खुलासा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि एक बड़ी गैंग की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उस मामले में भी बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।
1
Report