Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rahul Chidar
Vidisha464001

MP - सुरेंद्र यादव ने 11 दिन बाद पुलिस को दी मारपीट की शिकायत!

Rahul ChidarRahul ChidarJun 18, 2025 07:33:33
Vidisha, Madhya Pradesh:

मंगलवार दोपहर 1:00 बजे शमशाबाद तहसील और शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत में रहने वाले सुरेंद्र यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्य जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। घायल अवस्था में कलेक्ट्रेट पहुंचे एसपी को लिखित ज्ञापन देते हुए 11 दिन पहले 6 जून को हुई मारपीट की शिकायत की सुरेंद्र यादव ने बताया कि उनके ही चाचा गोरेलाल के ससुराल पक्ष के अन्य रिश्तेदारों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है। 

1
comment0
Report
Vidisha464001

MP - शराब ठेकेदार के कर्मचारियों पर मारपीट और अपहरण का आरोप

Rahul ChidarRahul ChidarJun 18, 2025 07:32:50
Vidisha, Madhya Pradesh:

मंगलवार दोपहर 1:00 बताया कि ग्राम रूसल्ली निवासी सीता राम विश्वकर्मा ने आज कलेक्ट्रेट मे ज्ञापन कलेक्टर को दिया बाद मे पुलिस को आवेदन देकर उनके पिता मोर सिह विश्वकर्मा के अपहरण की शिकायत की है, सीता राम ने बताया कि आज सुबह बाईक से पिता के साथ बासौदा जा रहे थे रास्ते में मनीष और रामू राय सहित दो दर्जन लोगो ने बाईक रोक कर पिता मोर सिह के साथ मारपीट की और उनका अपहरण कर ले गए, उनपर शराब बेचने का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी दी सीताराम ने मामल |

1
comment0
Report
Vidisha464001

दादाजी श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में आज मंगलवार को मंदिर में हुई विशेष पूजा भक्तों की रही भीड़

Rahul ChidarRahul ChidarJun 17, 2025 16:31:11
Vidisha, Madhya Pradesh:
मंगलवार की शाम 7:30 बजे विदिशा के प्रसिद्ध दादाजी श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया। आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर प्रांगण ‘जय हनुमान’ के जयघोष से गूंज उठा। आयोजन में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज़ से भी लोग पहुंचे।मान्यता है कि यहां पर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होती है बड़ी संख्या में भक्त यह दर्शन करने आते है ।
1
comment0
Report
Vidisha464001

विदिशा तहसील के अंतर्गत पिपरिया अजीत के रहवासियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

Rahul ChidarRahul ChidarJun 17, 2025 16:27:35
Vidisha, Madhya Pradesh:
मंगलवार दोपहर 1 बजे विदिशा तहसील के अंतर्गत ग्राम पिपरिया अजीत में रहने वाले ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर एक बार फिर कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए। गांव में बिजली दिलाने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया कि 50-60 सालों से यहां लाइट नहीं है। कुछ समय पहले ही यहां बिजली सप्लाई के लिए मंजूरी मिली है। ठेकेदार द्वारा यहां विद्युत पोल लगा दिए गए हैं लेकिन उसमें तार नहीं खींचे गए ना ही डीपी रखी गई।
1
comment0
Report
Advertisement
Vidisha464001

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुमार गली में रहने वाले 35 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी हुई मौत

Rahul ChidarRahul ChidarJun 17, 2025 16:24:39
Vidisha, Madhya Pradesh:
मंगलवार दोपहर 12:00 बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुमार गली दौलतपुरा में रहने वाले 35 वर्षीय अभिमन्यु करोसिया द्वारा कल शाम को अज्ञात कारण के चलते फांसी लगा ली, उसकी मौत होने के बाद सब मर्चुरी रूम में रखवाया गया। आज जिला अस्पताल में पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि फिलहाल फांसी लगाई जाने के कारण अज्ञात है मामले की जांच की जा रही है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top