
MP News- रिश्तेदारों ने परिवार पर किया लाठी-डंडों से हमला, चार घायल
करीब तीन-चार दिन पहले सिरोंज के पथरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पर्वत सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर इस क्षेत्र में रहने वाले उनके रिश्तेदारों द्वारा लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस घटना में एक महिला सहित चार लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाने में जो रिपोर्ट दर्ज की गई, वह परिवार के लिए संतोषजनक नहीं थी, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने आज एसपी कार्यालय में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि यह विवाद बारिश के पानी की निकासी को लेकर हुआ था, जिसमें पीड़ित परिवार जल निकासी के लिए व्यवस्था कर रहा था, जिसका उनके सगे रिश्तेदारों द्वारा विरोध करते हुए मारपीट की गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|