Back
Raju Sursingh Rathod
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर के गणेश विसर्जन जुलूस और ईद मिलादुन्नबी रैली को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 19, 2024 18:49:52
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र में गणेश विसर्जन जुलूस और ईद मिलादुन्नबी की रैली को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। दोनों पक्ष अपने-अपने मार्ग को लेकर अड़े रहे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तीन घंटे तक सुलह की कोशिश की, लेकिन मामला देर शाम तक सुलझ नहीं पाया। ग्राम पंचायत भवन में दोनों समुदायों की भीड़ जमा रही, जबकि गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में गणेश विसर्जन का भव्य आयोजन

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 19, 2024 04:07:38
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में गणेश विसर्जन से पहले शहर के गणेश मंडलों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 500 से अधिक मूर्तियां, जिनमें 20-25 फीट तक की प्रतिमायें शामिल थीं, प्रमुख मार्गों से गुजरीं। डीजे और अखाड़ों के साथ भक्तों ने जमकर उत्सव मनाया। जनप्रतिनिधियों ने जगह-जगह स्वागत किया। जिला प्रशासन द्वारा कोई विशेष नियम या छोटी मूर्तियों के लिए कुंड की व्यवस्था नहीं की गई। परिणामस्वरूप, भक्तों ने ताप्ती नदी में ही मूर्तियों का विसर्जन किया।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में भगवान गणेश की विदाई पर नंदी बैल ने किया नमन

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 19, 2024 00:50:06
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में भगवान गणेश की विदाई के दौरान नंदी बैल ने घुटनों के बल नमन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। गाजे-बाजे के साथ बप्पा की सवारी निकली, जब नंदी बैल ने बप्पा का अभिवादन किया, तो मौजूद भक्तों ने "गणपति बप्पा मोरिया" के जयकारे लगाए। नंदी बैल का यह नमन, जो भगवान गणेश के पिता शिव जी का वाहन है, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भक्तजन इस अद्भुत दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में झरने से छलांग लगाते हुए युवको का विडियो हुआ वायरल

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 18, 2024 04:15:43
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र के बसाली झरने पर कुछ युवकों का जान जोखिम में डालकर छलांग लगाने का वीडियो वायरल हो गया है। प्रशासन की मनाही और चेतावनी बोर्डों के बावजूद, युवक झरने की ऊंचाई से स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले भी इस झरने में आधा दर्जन युवकों की जान जा चुकी है, लेकिन युवा रील्स बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

युवा कांग्रेस ने विधायक संजय गायकवाड़ का पुतला जलाया, एफआईआर की मांग

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 17, 2024 15:12:38
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में युवा कांग्रेस ने भाजपा विधायक संजय गायकवाड़ का पुतला जलाया और उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में भाजपा नेताओं के खिलाफ बढ़ते आक्रोश के बीच विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजयसिंह रघुवंशी ने थाने में शिकायत दर्ज कर एफआईआर की मांग की।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में PM मोदी के जन्मदिन पर जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 17, 2024 09:55:14
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुरहानपुर के स्व. नंद कुमार सिंह चौहान जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बताया कि इस जन औषधि केंद्र से मरीजों को बाजार से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती और गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध होंगी।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में पत्नी और भाई ने मिलकर ली युवक की जान, पुलिस ने किया खुलासा

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 17, 2024 07:23:00
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी ने पति के साथ लूट की झूठी साजिश रचकर पुलिस को गुमराह किया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि पत्नी ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। पत्नी ने पति को दो ढाबों पर शराब पिलाई और फिर देवर के साथ मिलकर उसकी जान ले ली। पत्नी दुर्गा बाई और देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में ईद मिलादुन्नबी पर भव्य जुलूस निकला, मुस्लिम समुदाय ने उत्साह के साथ मनाया

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 17, 2024 01:44:36
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले में मुस्लिम समाज ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम से मनाया। शहर में भव्य जुलूस निकाला गया, जो लोहार मंडी रोड स्थित जामिया अशरफिया मदरसे से शुरू हुआ। जुलूस में शामिल लोग झंडे लेकर नारे लगाते और दुरूद शरीफ पढ़ते हुए चल रहे थे। जुलूस ने मोमिनपुरा, शिवकुमार सिंह बिल्डिंग, हरीरपुरा, शनवारा पीपल गली, बस स्टैंड, आदर्श लॉज, जय स्तंभ चौराहा, फूल चौक, अंडा बाजार, बैरी मैदान और इकबाल चौक से होते हुए हिंदुस्तानी मस्जिद के पास समाप्त हुआ। 

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में किसानों ने कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन कर रखीं मांगें

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 17, 2024 01:39:23
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले में प्रदेश स्तरीय किसान संघ ने त्रीस्तरीय मांगों को लेकर कलेक्टोरेट पर रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने सोयाबीन पर ₹1200 प्रति किलोग्राम अनुदान और समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग की। कपास का समर्थन मूल्य ₹10,000 करने की मांग की गई, ताकि बढ़ती कृषि लागत और गुलाबी इल्ली के प्रकोप को संभाला जा सके। मक्का का समर्थन मूल्य ₹2500 करने और इसकी समर्थन मूल्य पर खरीदी सुनिश्चित करने की भी मांग की गई।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

राधा बाई गणेश ग्राम पंचायत गोंदरी की नई सरपंच बनीं

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 16, 2024 03:47:45
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के खकनार जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गोंदरी में हुए सरपंच पद के उपचुनाव में राधा बाई गणेश ने जीत हासिल की। 11 सितंबर को हुए मतदान में राधा बाई ने 428 वोट प्राप्त किए। इस चुनाव में कुल 5 उम्मीदवार मैदान में थे और 7 वोट नोटा के खाते में गए।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में बलवा मॉक ड्रिल आयोजित, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की परखी

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 15, 2024 10:49:41
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में आगामी त्यौहारों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रेणुका पुलिस लाइन में बलवा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस ड्रिल में 100 से अधिक दंगाइयों की भूमिका निभाते हुए पुलिस ने अश्रुगैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया। गणपति विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी जैसे प्रमुख त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने सुरक्षा तैयारियों का परीक्षण किया।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में दाउदी बोहरा समाज ने मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाला भव्य जुलूस

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 15, 2024 10:47:14
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में दाउदी बोहरा समाज ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर एक भव्य जुलूस निकाला। इस जुलूस में इस्लामिक झंडों और तिरंगे के साथ शहर आमिल शेख हैदर भाई साहब की सदारत में जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया। जुलूस में हुसैन भाई साहब नजमी, शेख यूसुफ भाई साहब और पूर्व विधायक ठा. सुरेंद्र सिंह भी शामिल हुए। जुलूस के समापन पर आमिल साहब ने सभी को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी और देश एवं दुनिया में अमन-चैन, भारत की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

नेपानगर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, पार्वती बाई ने भाजपा को हराया

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 14, 2024 10:04:39
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

नेपानगर के वार्ड क्रमांक 23 में 11 सितंबर को हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पार्वती बाई ने भाजपा के कैलाश वास्कले को 34 वोटों से हराया। मतगणना 15 मिनट में पूरी हुई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। इस सीट पर कांग्रेस पार्षद रतन भिलावेकर के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था। कुल 567 मतदाताओं ने मतदान किया।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

शाहपुर नगर परिषद उपचुनाव में 24 वोटों से जीती भाजपा

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 13, 2024 11:11:50
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के शाहपुर नगर परिषद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 2 से भाजपा ने 24 वोटों से जीत दर्ज कराई है। उप चुनाव के लिए मतदान 11 सितंबर को हुआ था, जबकि मतगणना 13 सितंबर को सुबह से शुरू हुई। शुक्रवार को परिणाम घोषित हुआ।भाजपा के वार्ड नंबर 2 चुनाव प्रभारी विठ्ठल किरोचे ने बताया यह जीत भाजपा की ऐतिहासिक जीत है। भाजपा के अशोक सीताराम निकम को 421 वोट और कांग्रेस की वंदना बाई वामनराव सासने को 397 वोट मिले जबकि नोटा को 4 वोट मिले। कुल 822 लोगों ने मतदान किया था। 

0
Report
Burhanpur450331blurImage

मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ, बुरहानपुर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 13, 2024 10:42:26
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में जिसमें विक्रेताओं ने बताया कि कोरोनाकाल में जिला प्रशासन द्वारा ऑफलाइन खाद्यान्न वितरण करवाया गया था, जिसे पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन में दर्ज नहीं किया गया। इसके परिणामस्वरूप पीओएस मशीन में अंतर दिख रहा है, और इस अंतर के आधार पर उपभोक्ता दुकानों और संस्था प्रबंधकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके साथ ही नागरिक आपूर्ति निगम ने इस अंतर की राशि विक्रेताओं के कमीशन से काट ली है, जिसके भुगतान की भी मांग की गई है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में 17 सितंबर से शुरू होगा स्वच्छता अभियान, कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 13, 2024 10:03:35
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की तैयारी को लेकर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को अभियान के लिए दिशा-निर्देश दिए और योजना पर चर्चा की। स्वच्छता अभियान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक व्यापक स्वच्छता कार्य सुनिश्चित करेगा।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में अवैध कॉलोनाइजर द्वारा पत्रकार पर झूठी शिकायत, पत्रकारों ने की कार्रवाई की मांग

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 13, 2024 05:17:50
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकारों को फंसाने की कोशिश की जा रही है। 11 सितंबर को कॉलोनाइजर अब्दुल तारिक ने पत्रकार नौशाद नूर पर झूठी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया। यह घटना अवैध कॉलोनाइजरों द्वारा पत्रकारों को डराने की कोशिश का एक उदाहरण है। पत्रकारों ने इस तरह की झूठी शिकायतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वे लगातार अवैध कॉलोनियों के मुद्दे को उठा रहे हैं और गरीब लोगों की आवाज बन रहे हैं। 

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में एनपीएस और यूपीएस पेंशन स्कीम पर कर्मचारी संघ का विरोध

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 13, 2024 02:20:56
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में कर्मचारी संघ ने एनपीएस और यूपीएस पेंशन स्कीम को खलनायक बताते हुए सरकार पर अन्याय करने का आरोप लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने कहा कि इन पेंशन योजनाओं के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ बुढ़ापे में अत्याचार हो रहा है। उन्होंने पुरानी पेंशन स्कीम और नई पेंशन स्कीम की तुलना करते हुए कहा कि दोनों ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित में नहीं हैं।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

जैनाबाद गांव में नशे में धुत्त पति ने बर्बरता से पत्नी की मारपीट

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 12, 2024 10:19:50
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के जैनाबाद गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक नशे में धुत्त पति ने घरेलू हिंसा की सारी हदें पार करते हुए अपनी पत्नी के साथ बर्बरता से मारपीट की। इस हमले में महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पति नशे में धुत्त होकर घर आया और किसी मामूली बात को लेकर अपनी पत्नी पर गुस्सा निकाला। बिना किसी बात के, उसने महिला पर हमला किया और उसकी निर्दयता से पिटाई की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में इंडियन यूथ कांग्रेस ने सोयाबीन के दाम दोगुना करने की मांग को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 11, 2024 14:04:53
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

इंडियन यूथ कांग्रेस ने बुरहानपुर जिले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए सोयाबीन के दाम दोगुना करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र देश के प्रमुख सोयाबीन उत्पादक राज्य हैं, लेकिन सरकार की अनदेखी और भेदभाव के कारण किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। लागत और मूल्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, सोयाबीन के दाम सरकार द्वारा लागत से भी कम हैं। चुनावों में किए गए वादे के बावजूद, सरकार ने किसानों को निराश किया है। इंडियन यूथ कांग्रेस ने उचित मूल्य देने की मांग की है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

ग्राम बड़सिंगी की ग्रामीण बहनों को नहीं मिल रहा लाडली बहना योजना का लाभ, DM से की शिकायत

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 10, 2024 11:19:49
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लाभ से वंचित बहनों की शिकायतें सबसे ज्यादा सामने आ रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ बहनों को मिलना शुरू हो चुका है, लेकिन कई महिलाएं अब भी इसका लाभ नहीं मिलने के कारण पंचायत और जिला कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रही हैं। आज ग्राम बड़ सिंगी की महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर इस योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाई।

1
Report
Burhanpur450331blurImage

वन परिक्षेत्र बुरहानपुर के बीट दक्षिण ठाठर में अतिक्रमण के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 10, 2024 11:14:33
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

वन परिक्षेत्र बुरहानपुर के बीट दक्षिण ठाठर के कक्ष क्रमांक 180 में अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई। अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा 20 से अधिक अस्थाई टप्पर तोड़े गए, साथ ही भेड़ पालन के लिए चेनलिंक फेंसिंग कर लगभग 5 हेक्टेयर भूमि घेराव को मुक्त कराया गया। एक मिनी ट्रक कर चेन लिंक जाली और लकड़ी के खंबे जप्त कर वन अपराध प्रकरण जारी किया है। इससे पहले भी अतिक्रमणकारियों द्वारा जंगलों में अतिक्रमण कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया गया है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर जिले में सहारा बैंक में निवेशकों के पैसे डूबे, पीड़ितों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 10, 2024 11:10:24
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले में सहारा बैंक में निवेश करने वाले हजारों लोगों के पैसे डूबने का मामला सामने आया है। अपनी जमा पूंजी फंसे होने से परेशान पीड़ितों ने आज बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और एक आवेदन सौंपा। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने अपनी जीवन भर की जमापूंजी सहारा बैंक में निवेश की थी लेकिन अब उन्हें अपना पैसा वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में जनसुनवाई में 37 आवेदनों पर हुई सुनवाई

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 10, 2024 08:49:11
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर में जनसुनवाई में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्यायें अधिकारियों के समक्ष रखी। संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सृष्टि देशमुख एवं अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्रता से निराकरण हेतु निर्देशित भी किया। जनसुनवाई में 37 आवेदन पत्रों पर सुनवाई हुई। इस दौरान समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में ATM पर आग, नगर निगम के अमले ने पाया आग पर काबू

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 09, 2024 05:46:12
Ambada Ryt, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर मामला शिकारपुरा थाना क्षेत्र का ATM में आग देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तत्काल इसकी सूचना नगर निगम के दमकल को दी। आग लगने के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई और नगर निगम के अमले ने दो दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से एक पुलिस अफसर व एक सुरक्षा गार्ड की तैनाती कर दी है।

0
Report
Burhanpur450331blurImage

बुरहानपुर में इकोफ्रेंडली गणेश मूर्ति से गणेश उत्सव में छाया आकर्षण

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodSep 09, 2024 05:42:01
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर शहर के नागझिरी में शुरू हुए दस दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान श्रीराम नवयुवक गणेश मंडल ने केले और केले के पेड के रेशे से बनी इकोफ्रेंडली गणेश मूर्ति स्थापित की है। यह मंडल पिछले 22 वर्षों से गणेश उत्सव पर मूर्ति की स्थापना करता आ रहा है लेकिन पिछले 9 साल से यह मंडल जल प्रदूषण रोकने का संदेश देने के लिए इकोफ्रेंडली गणेश मूर्तियों का निर्माण कर रहा है। इस साल उन्होंने केले और केले के पेड से बनी मूर्ति को प्रमुख आकर्षण बनाया है।

0
Report