सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही से दो वाहनों की जोरदार भिड़ंत, चार लोग घायल
बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र के ग्राम डाभियाखेड़ा मार्ग पर सड़क निर्माण अधूरा छोड़ने के कारण दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में मांडवा निवासी पति, पत्नी और बच्चे घायल हो गए, वहीं दूसरी बाइक पर सवार डाभियाखेड़ा का युवक भी घायल हुआ। घटना स्थल पर गुजर रहे महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी अजय मिश्रा ने तुरंत घायलों को अपनी गाड़ी से सिवल अस्पताल पहुंचाया। पुलियाओं पर खुले सरिए और अधूरी सड़कों के कारण वाहनों को संकरे रास्तों से गुजरना पड़ रहा है।
बुरहानपुर में महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस का विरोध
मध्यप्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अपराधों के खिलाफ बुरहानपुर में कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता विधायक अर्चना चिटनिस के द्वारकापुरी स्थित निवास पर ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधायक से मिलने नहीं दिया गया जिसके बाद वे एक घंटे तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टांक ने कहा कि महिलाओं पर बढ़ते अपराधों के विरोध में ज्ञापन देने की कोशिश की गई थी।
बुरहानपुर जिले के घागरला गांव में धूमधाम से हुआ माता रानी का विसर्जन
बुरहानपुर जिले के घागरला गांव के बंजारा टांडे में नवरात्रि के समापन पर माता रानी का विसर्जन बड़े धूमधाम से किया गया। युवाओं ने गाजे-बाजे के साथ माता रानी की मूर्ति का नगर भ्रमण कराया और श्रद्धा के साथ विसर्जन स्थल तक पहुंचे। पूरे रास्ते श्रद्धालु जयकारे लगाते और माता रानी के भजनों पर झूमते नजर आए। गांव में इस मौके पर उत्साह का माहौल था। ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया और माता रानी की भव्य शोभायात्रा में हिस्सा लिया। इस आयोजन से गांव में एकजुटता और धार्मिक भावना और मजबूत हुई।
सृष्टि देशमुख ने CM हेल्पलाइन शिकायतों का लिया संज्ञान, अधिकारियों को लगाई फटकार!
बुरहानपुर जिला पंचायत की CEO सृष्टि देशमुख ने CM हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के लिए एक समीक्षा बैठक की। DM कार्यालय में आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शिकायतों के त्वरित समाधान को सुनिश्चित करना था। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया, जहां सृष्टि देशमुख ने शिकायतों के निराकरण की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि जनता को समय पर न्याय मिले। उन्होंने लापरवाही पर अधिकारियों की फटकार भी लगाई।
बुरहानपुर में परिचय व सम्मान समारोह का आयोजन
बुरहानपुर जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने नवागत ड्रग इंस्पेक्टर विजय वर्मा के सम्मान में परिचय व सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर एसोसिएशन ने सभी सदस्यों से शासन के दिशा-निर्देशों को सख्ती से पालन करने की अपील की। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अगनानी ने कहा कि आज नवागत ड्रग इंस्पेक्टर विजय वर्मा का सम्मान किया गया है, और भविष्य में जो भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, उन्हें समय-समय पर पालन किया जाएगा।
नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स और डॉक्टर की लापरवाही
बुरहानपुर जिले के नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला मरीज को ड्रिप लगाने के बाद नर्स ने उसे अनदेखा कर दिया, जिससे ड्रिप की बोतल में खून वापस जाने लगा। घंटों तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जब महिला की हालत बिगड़ने लगी, तब यह गंभीर गलती पकड़ में आई। परिजनों ने नर्स और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बुरहानपुर के शोरूम में मारपीट के बाद युवक की गई जान, परिजनों ने की FIR की मांग
बुरहानपुर जिले के मधुसूदन बजाज शोरूम में सर्विसिंग कराने आए युवक रूपेश साल्वे के साथ कर्मचारियों ने मारपीट की। घटना के बाद युवक जान बचाकर भागा, लेकिन इंदौर इच्छापुर हाईवे पर दुर्घटना में उसकी जान चली गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद परिजन शिकारपुरा थाना पहुंचे और शोरूम मालिक एवं कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की। परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।
बुरहानपुर जिले के शिक्षकों के स्थानांतरण पर विद्यार्थियों का धरना और चक्का जाम जारी
बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र में शिक्षकों की कमी और स्थानांतरण के खिलाफ स्कूली विद्यार्थियों का धरना प्रदर्शन और चक्का जाम जारी है। पहले बोरी बुजुर्ग के सीएम राईज स्कूल के छात्रों ने प्रदर्शन किया, उसके बाद खातला हायर सेकेंडरी और अब सुक्ता खुर्द की हाई स्कूल के छात्रों ने भी शिक्षकों की कमी के चलते मुख्य सड़क मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। विद्यार्थी शिक्षकों का स्थानांतरण रोकने और पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्षदों ने परिषद के अधिकारियों पर लगाया भेदभाव का आरोप
बुरहानपुर में कांग्रेस पार्षदों ने नगरपालिका परिसर के बाहर धरना देकर परिषद के अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाया। पार्षदों का कहना है कि अधिकारियों ने अति आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता दी, जबकि जनहित के मामलों को नजरअंदाज किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह भेदभाव कुछ विशेष व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
बुरहानपुर के निजी अस्पताल में प्रसूता की गई जान, जांच शुरू
बुरहानपुर के गुड हॉस्पिटल में एक प्रसूता की जान जाने के बाद हंगामा मचा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। अस्पताल में लगातार होती मौतों पर चिंता जताई जा रही है। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। लोग अस्पताल को सील करने की मांग कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई का इंतजार है।
सुकता खुर्द के बच्चों का धरना, 5 साल से शिक्षक न मिलने पर फूटा आक्रोश
बुरहानपुर के ग्राम सुकता खुर्द में बच्चों ने स्कूल के बाहर धरना देकर चक्का जाम किया, क्योंकि स्कूल में पिछले 5 साल से मैथमेटिक्स और इंग्लिश के शिक्षक नहीं हैं। बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है, और उनकी उम्मीदें टूट रही हैं। धरना प्रदर्शन ने शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। बच्चों का कहना है कि वे एक उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा चाहते हैं, लेकिन शिक्षकों की कमी उनके सपनों को अधर में छोड़ रही है।
बुरहानपुर में गणपति नाका पर करंट लगने से युवक की गई जान
बुरहानपुर के गणपति नाका के पास एक दुर्घटना में युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान हो चुकी है है। परिजनों के अनुसार, मुजाहिद लकड़ी की गाड़ी पर चढ़कर रस्सी खोल रहा था जब वह अचानक 3 फेस की बिजली की लाइन की चपेट में आ गया। युवक की जान मौके पर ही चली गई थी। गणपति थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुरहानपुर में अतिक्रमण पर SDM का सख्त रुख, कार्रवाई होगी!
बुरहानपुर के मोहम्मदपुरा में शासकीय जमीन पर अतिक्रमण व कॉलोनी काटने की शिकायत पर SDM पल्लवी पौराणिक ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर हरे पेड़ काटने और पानी की निस्तार पुलिया को बंद करने की जांच की। तहसीलदार रामलाल पगारे और राजस्व अमले के साथ मौजूद SDM ने पंचनामा बनाकर आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए। SDM ने कहा कि यदि जांच में अतिक्रमण, पेड़ काटने व पानी के निस्तार को रोकना पाया गया, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह मामला ग्राम पंचायत मोहम्मदपुरा के कृषि उपज मंडी के सामने का है।
धुलकोट के मलगांवखेड़ा में 200 परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित
बुरहानपुर जिले के धुलकोट तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरपाजरिया के मलगांवखेड़ा गांव के 200 परिवार आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहां के ग्रामीण, जो 35 साल से निवास कर रहे हैं, को न तो सड़क, न पर्याप्त बिजली और न ही पीने के पानी की सुविधा मिली है। आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं और चेतावनी दी कि यदि 7 दिनों के भीतर पानी, बिजली, सड़क और हेटपंप जैसी सुविधाएं नहीं दी गईं तो वे कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे।
बुरहानपुर में केमिस्ट डे पर निकली रैली, छात्रों ने ली शपथ
आज पूरे देशभर की तरह बुरहानपुर में भी केमिस्ट डे मनाया गया। बुरहानपुर केमिस्ट एसोसिएशन ने बिंम्ट्स कॉलेज की छात्राओं के साथ मिलकर एक रैली का आयोजन किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय पर समाप्त हुई। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अगनानी ने सभी विद्यार्थियों को कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने आम जनता से अपील की कि दवाई खरीदने से पहले केमिस्ट या फार्मेसी से जरूर सलाह लें।
बुरहानपुर अस्पताल में महिला की गई जान, बिल चुकाने के बाद मिली खबर!
बुरहानपुर के राजपुरा में संचालित गुड अस्पताल से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है, जहां अस्पताल प्रबंधन ने एक महिला की मौत के बाद भी ब्लड चढ़ाने की मांग की और मरीज की मृत्यु की सूचना देने में देरी की और बिल पूरा चुकाने के बाद ही परिजनों को मौत की खबर दी गई और नवजात बच्चे से भी मिलने नहीं दिया गया। इस पर परिजनों ने हंगामा किया, जिसके बाद एडीएम, सीएसपी और शिकारपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। यह अस्पताल अपने विवादों के लिए चर्चित रहा है, जिसमें फर्जीवाड़े के आरोप भी शामिल हैं।
पलासुर के सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, ग्रामीणों ने की शिकायत
ग्राम पंचायत पलासुर के सरपंच और सहायक सचिव पर सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। आरोप हैं कि ट्यूबवेल मोटर, प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा के तहत गड़बड़ियां की गई हैं और सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग हुआ है। ग्रामीणों ने सरपंच पर अभद्र व्यवहार और शिकायतों का समाधान न करने का भी आरोप लगाया है। अब सभी ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं।
बुरहानपुर में पुलिया निर्माण की मांग, किसानों का अमरावती नदी में प्रदर्शन
बुरहानपुर जिले के शाहपुर में 100 से अधिक किसानों ने पुलिया निर्माण की मांग को लेकर अमरावती नदी में खड़े होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक, सांसद और सरकार से जल्द पुलिया निर्माण करवाने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। वार्ड नंबर 1 और 2 को जोड़ने वाली सड़क पर पुलिया न होने से स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में नदी में पानी भरने से किसान अपनी फसलें उचित मूल्य पर नहीं बेच पा रहे हैं।
बुरहानपुर पहुंचे में मंत्री सारंग पहुंचे साथ ही रेल घटना पर दिया बयान
मंत्री विश्वास सारंग महाराष्ट्र जाते समय बुरहानपुर पहुंचे। रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर तंज कसा। सागफाटा में हुई रेल घटना पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। सारंग ने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि वे रेल घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और उचित कदम उठाए जाएंगे।
भातखेडा में 11 फीट लंबा अजगर, सर्प मित्र खेम सिंह ने किया सफल रेस्क्यू
बुरहानपुर जिले के ग्राम भातखेडा में पार्षद के बाड़े में 11 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने सर्प मित्र खेम सिंह को सूचित किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर बिना किसी नुकसान के अजगर को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। खेम सिंह ने आश्वासन दिया कि वे इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ देंगे, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
नेपानगरा के सागफाटा में अज्ञात बदमाशों द्वारा डेटोनेटर की मदद से ट्रेन उड़ाने की साज़िश हुई नाकाम
मध्यप्रदेश के नेपानगरा विधानसभा के सागफाटा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा डेटोनेटर से ट्रेन उड़ाने की साजिश को नाकाम कर दिया गया। बीते 18 सितंबर को एक आर्मी स्पेशल ट्रेन को 10 डेटोनेटर लगाकर उड़ाने की कोशिश की गई थी। धमाके के कारण ट्रेन का ड्राइवर सचेत हुआ और ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही ATS, NIA और रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। मामले की गोपनीयता बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने सावधानी बरती है।
बुरहानपुर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर में विशाल किसान एवं बुनकर न्याय यात्रा निकाली गई
बुरहानपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने किसान और बुनकर न्याय यात्रा निकाली। इस रैली के जरिए कांग्रेस ने भाजपा को उसके वादों की याद दिलाने की कोशिश की। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव के समय भाजपा ने किसानों को सोयाबीन का भाव 6 हजार और कपास का भाव 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, लेकिन किसानों को उनकी उपज का सही दाम अब तक नहीं मिल रहा है।
कांग्रेस ने केला उत्पादक किसानों के लिए बीमा योजना लागू करने की मांग की और बुनकरों की समस्याओं पर भी आवाज उठाई।
बुरहानपुर के गणेश विसर्जन जुलूस और ईद मिलादुन्नबी रैली को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव
बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र में गणेश विसर्जन जुलूस और ईद मिलादुन्नबी की रैली को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। दोनों पक्ष अपने-अपने मार्ग को लेकर अड़े रहे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तीन घंटे तक सुलह की कोशिश की, लेकिन मामला देर शाम तक सुलझ नहीं पाया। ग्राम पंचायत भवन में दोनों समुदायों की भीड़ जमा रही, जबकि गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
बुरहानपुर में गणेश विसर्जन का भव्य आयोजन
बुरहानपुर में गणेश विसर्जन से पहले शहर के गणेश मंडलों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 500 से अधिक मूर्तियां, जिनमें 20-25 फीट तक की प्रतिमायें शामिल थीं, प्रमुख मार्गों से गुजरीं। डीजे और अखाड़ों के साथ भक्तों ने जमकर उत्सव मनाया। जनप्रतिनिधियों ने जगह-जगह स्वागत किया। जिला प्रशासन द्वारा कोई विशेष नियम या छोटी मूर्तियों के लिए कुंड की व्यवस्था नहीं की गई। परिणामस्वरूप, भक्तों ने ताप्ती नदी में ही मूर्तियों का विसर्जन किया।
बुरहानपुर में भगवान गणेश की विदाई पर नंदी बैल ने किया नमन
बुरहानपुर में भगवान गणेश की विदाई के दौरान नंदी बैल ने घुटनों के बल नमन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। गाजे-बाजे के साथ बप्पा की सवारी निकली, जब नंदी बैल ने बप्पा का अभिवादन किया, तो मौजूद भक्तों ने "गणपति बप्पा मोरिया" के जयकारे लगाए। नंदी बैल का यह नमन, जो भगवान गणेश के पिता शिव जी का वाहन है, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भक्तजन इस अद्भुत दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।
बुरहानपुर में झरने से छलांग लगाते हुए युवको का विडियो हुआ वायरल
बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र के बसाली झरने पर कुछ युवकों का जान जोखिम में डालकर छलांग लगाने का वीडियो वायरल हो गया है। प्रशासन की मनाही और चेतावनी बोर्डों के बावजूद, युवक झरने की ऊंचाई से स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले भी इस झरने में आधा दर्जन युवकों की जान जा चुकी है, लेकिन युवा रील्स बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।