Back

बुरहानपुर जिले में कांग्रेसियों ने पुलिस महानिरीक्षक के नाम एसपी बुरहानपुर को सोपा ज्ञापन,
Ghagharla, Madhya Pradesh:
विरोध
बुरहानपुर जिले में कांग्रेसियों ने पुलिस महानिरीक्षक के नाम एसपी बुरहानपुर को सोपा ज्ञापन, मामला जीतू पटवारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ की गई FiR को वापस लेने की मांग को लेकर पहुंचे कांग्रेसी।
बुरहानपुर जिले के समस्त कांग्रेसी एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर झूठी एफआईआर दर्ज की गई है उसे वापस ली जाए अन्यथा कांग्रेसी सड़कों पर उतरेंगे और यह इस प्रकार के प्रदर्शन लगातार चलते ही रहेंगे।
0
Report
नेपानगर के खेत में नाग-नागिन का रोमांचक नृत्य! ग्रामीणों ने कैद किया अनोखा मिलन
Ghagharla, Madhya Pradesh:
नेपानगर के डाभियाखेड़ा गांव में रविवार सुबह 9 बजे उस वक्त रोमांचक नज़ारा देखने को मिला जब खेत में नाग-नागिन की जोड़ी दिखाई दी। खेत और झाड़ियों के बीच यह जोड़ा लगभग तीन से चार मिनट तक लहराते हुए विचरण करता रहा। ग्रामीणों ने इस दुर्लभ दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया।
नाग-नागिन की यह लहराती हुई चाल और आपसी संगति मानो प्रकृति का एक जीवंत प्रदर्शन था। जैसे ही ग्रामीणों की भीड़ बढ़ बढ़ी और शोर होने लगा, दोनों सांप सतर्क होकर झाड़ियों में छिप गए।
0
Report
कलेक्टर के आदेश ठेंगे पर! नावरा हाट में फिर सजा हाईवे किनारे बाजार, घंटों फंसा ट्रैफिक।
Burhanpur, Madhya Pradesh:
कलेक्टर के आदेश ठेंगे पर! नावरा हाट में फिर सजा हाईवे किनारे बाजार, घंटों फंसा ट्रैफिक।
बुरहानपुर,कलेक्टर के सख्त आदेश और एसडीएम की चेतावनी के बावजूद नावरा गांव में लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार प्रशासनिक निर्देशों की खुली धज्जियां उड़ा रहा है। शुक्रवार दोपहर को एक बार फिर वही पुराना नजारा देखने को मिला—हाईवे किनारे ठेले-गुमटियां, सड़क पर पसरे दुकानदार और दोनों ओर जाम में फंसी गाड़ियां।
गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले एसडीएम भागीरथ वाखला ने स्पष्ट निर्देश जारी किए थे
0
Report
नेपानगर में बड़ी कार्रवाई: नल से मोटर लगाकर पानी खींचने वालों पर गिरी गाज, 11 मोटरें जब्त, कनेक्शन क
Burhanpur, Madhya Pradesh:
नेपानगर में बड़ी कार्रवाई: नल से मोटर लगाकर पानी खींचने वालों पर गिरी गाज, 11 मोटरें जब्त, कनेक्शन काटने की चेतावनी
नेपानगर में सीएम हेल्पलाइन पर आई शिकायतों के बाद नगर पालिका ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आज गुरुवार दोपहर दो बजे गिट्टी खदान क्षेत्र में 11 पानी की मोटरें जब्त की हैं। लोग सीधे नल की टोटी से मोटर लगाकर पानी खींच रहे थे, जिससे अन्य घरों में पानी की सप्लाई बाधित हो रही थी। प्रभारी सीएमओ दिलीप चौहान के निर्देश पर उपयंत्री विजयसिंह कुश्वाह की टीम ने यह कार्रवाई की।
0
Report
Advertisement
स्कूल बना तालाब: दूधिया में बारिश से प्रांगण लबालब, बच्चों की जान जोखिम में, जिम्मेदार खामोश!
Burhanpur, Madhya Pradesh:
स्कूल बना तालाब: दूधिया में बारिश से प्रांगण लबालब, बच्चों की जान जोखिम में, जिम्मेदार खामोश!
बुरहानपुर। जिले के ग्राम दूधिया स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का प्रांगण इन दिनों किसी तालाब का नजारा पेश कर रहा है। बीते दो दिनों से रिमझिम बारिश ने मौसम को सुहाना तो बना दिया, लेकिन गुरुवार सुबह से जारी जोरदार बारिश ने स्कूल प्रबंधन और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही को बेनकाब कर दिया।
स्कूल प्रांगण में बारिश का पानी इस कदर भर गया है कि बच्चों का स्कूल आना-जाना जोखिम भरा हो गया है।
0
Report