Back
Raju Sursingh Rathod
Burhanpur450221

रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान से मचा बवाल! महिलाओं ने सुनाया सुंदरकांड, विधायक से लगाई गुहार"

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodJun 11, 2025 01:48:48
Ghagharla, Madhya Pradesh:
नेपानगर के मातापुर बाजार स्थित फोकटपुरा से पदमा टॉकीज रोड पर शिफ्ट की गई शराब दुकान के खिलाफ स्थानीय रहवासियों का आक्रोश दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। करीब 40 वर्षों से फोकटपुरा में संचालित शराब दुकान को अचानक एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया, जिससे महिला दुकानदारों, बच्चों और स्थानीय नागरिकों की परेशानियां बढ़ गई हैं। रहवासियों ने शांतिपूर्ण तरीके से किया विरोध: इस स्थानांतरण के विरोध में रहवासियों ने पहले एसडीएम, कलेक्टर और जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विरोध को रचनात्मक रूप देने के लिए उन्होंने शराब दुकान के सामने सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर अनोखा प्रदर्शन किया।
1
Report
Burhanpur450331

MP News : सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल उतरे सड़को पर, जिले वासियों के लिए 55 करोड़ की सौगात

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodJun 10, 2025 05:14:25
Emagird, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर के शिकारपुरा से गणपति नाका तक बननेवाली सड़क के बीच आनेवाले अतिक्रमण और धार्मिक स्थलों का निरीक्षण करने सड़को पर उतरे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल कलेक्टर, sp और sdm, बीच मे आनेवाले अतिक्रमण को हटाने के दिये निर्देश। कुछ दिन पूर्व ही सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने गणपति थाने से शिकारपुरा तक 12 करोड़ की लागत से सड़क का किया था भूमिपूजन, सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कलेक्टर हर्ष सिंह , एसपी देवेंद्र पाटीदार जी,एसडीएम पल्लवी पुराणिक, एनएचएआई के अधिकारियों के साथ गणपति थाना से शिकारपुरा थाने तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया
0
Report
Burhanpur450221

MP- नेपानगर में शराब दुकान का स्थानांतरण, ईद पर बजी खुशियों की ढोल!

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodJun 08, 2025 08:52:56
Nepanagar, Madhya Pradesh:
नेपानगर से एक अनोखी और खुशखबरी सामने आई है। वार्ड क्रमांक 2 में लगभग 50 वर्षों से जमी शराब दुकान के स्थानांतरण के बाद क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। ईद के दिन जब पूरा देश गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल दे रहा था, तब नेपानगर के इस वार्ड में खुशी का ऐसा आलम था कि लोगों ने दिवाली जैसा उत्सव मना डाला। वार्डवासियों ने ढोल-ताशों के साथ जश्न मनाया और क्षेत्र में दीप जलाकर अपने-अपने घरों को रोशन किया। आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाज़ियों से नहाया, और चेहरे पर मुस्कान लिए लोगों ने एकजुट होकर इस ऐतिहासिक बदलाव का स्वागत किया।
0
Report
Burhanpur450332

MP News: डालमहू गांव के लोगों को चुनाव से बाहर करने पर हंगामा, वन विभाग में जताया विरोध

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodJun 08, 2025 08:49:36
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर ज़िले के नावरा रेंज में घाघरला वन समिति के चुनाव को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। डालमहू गांव के लोगों को 9 जून को होने वाले इस चुनाव में वोट देने से बाहर कर दिया गया। इस फैसले से नाराज़ गांव के लोग शुक्रवार रात को हिवरा बीट के वन विभाग कार्यालय पहुंचे और अपना विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पहले मुनादी करवाई गई, जिसमें कहा गया कि डालमहू के लोग चुनाव में वोट नहीं डाल सकेंगे। गांव वालों ने डिप्टी रेंजर महेश कुमार आर्य को एक ज्ञापन दिया और मांग की कि यह चुनाव रद्द कर दिया जाए।

0
Report
Advertisement
Burhanpur450221

MP News: बुरहानपुर में स्टाम्प वेंडर कर रहे काला बाजार, महंगे दामों पर बेच रहे स्टाम्प

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodJun 06, 2025 11:53:57
Ghagharla, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले में स्टाम्प वेंडर अपने मनमाने दाम तय करके स्टाम्प की काला बाजारी कर रहे हैं। जहां 50 रुपये वाला स्टाम्प 60 रुपये में और 100 रुपये वाला स्टाम्प 200 रुपये में बेचा जा रहा है। ग्राहकों से वेंडर अभद्रता भी कर रहे हैं। तहसील कार्यालय के वकीलों ने इसकी शिकायत की है। शिकायत के बाद सब रजिस्ट्रार जांच करने पहुंचे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Burhanpur450221

MP News- बुरहानपुर में अवैध जुताई, वन विभाग ने जब्त किया बिना नंबर का ट्रैक्टर

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodJun 06, 2025 05:52:32
Ghagharla, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के खकनार रेंज की नहालवाड़ी बीट में वन विभाग ने गुरुवार रात एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए बिना नंबर का ट्रैक्टर जब्त किया है, जो वन क्षेत्र में अवैध रूप से जुताई कर रहा था। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय प्रेम, निवासी जामन्या रूखड़या फाल्या के रूप में हुई है। प्रेम ने रात के अंधेरे का लाभ उठाकर अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई की थी। वन विभाग के एसडीओ अजय सागर ने सूचित किया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। विभाग लगातार क्षेत्र में हो रही ऐसी गतिविधियों पर गहरी नजर रख रहा है।

0
Report
Burhanpur450221

MP News- बुरहानपुर में 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम ने पर्यावरण दिवस को खास बनाया

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodJun 05, 2025 11:10:46
Ghagharla, Madhya Pradesh:

एक पौधा माँ के नाम बुरहानपुर जिले के शाहपुर नगर परिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम पर नगर परिषद के पार्षदों, कर्मचारियों और स्वयं सहायता समूह की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पौधे रोपे गए। आज, 5 जून को पर्यावरण दिवस के साथ-साथ नगर पंचायत अध्यक्ष साधना तिवारी और वीरेंद्र तिवारी की विवाह वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए। बुरहानपुर जिले के शाहपुर नगर परिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज विश्व पर्यावरण दिवस और नगर पंचायत अध्यक्ष साधना तिवारी की विवाह वर्षगांठ का अवसर भी है।

0
Report
Burhanpur450221

MP News: बुरहानपुर में हथियार तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार, 3 देशी पिस्टल जब्त

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodJun 04, 2025 14:15:21
Ghagharla, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के खकनार थाना पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 देशी पिस्टल बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत करीब ₹45,000 है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देश पर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को 3 जून को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने पांगरी रोड के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है और जांच जारी है।

0
Report
Burhanpur450221

MP News- बुरहानपुर के हनुमान मंदिर की ज़मीन पर कब्ज़ा हिन्दू महासभा का अल्टीमेटम

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodJun 04, 2025 07:19:40
Ghagharla, Madhya Pradesh:

 बुरहानपुर जिले के ग्राम ऐमागिर्द में स्थित सदियों पुराने हनुमान मंदिर की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा किए जाने से विवाद गर्मा गया है। इस संदर्भ में अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि अवैध कब्ज़ा नहीं हटाया गया, तो वे सड़क पर उतरेंगे और चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। यह ध्यान देने योग्य है कि यह प्राचीन मंदिर 0.555 हेक्टेयर भूमि पर स्थित है, जो ग्राम ऐमागिर्द के खसरा नंबर 494 के अंतर्गत आता है। वर्षो से श्रद्धालु इस मंदिर के चारों ओर भूमि पर पूजा-पाठ करते आ रहे हैं, लेकिन अब कुछ लोगों ने इसकी अवहेलना की है।

1
Report
Burhanpur450221

MP News- बुरहानपुर का बकरा बना चर्चा का विषय

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodJun 04, 2025 07:16:35
Ghagharla, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले में बकरीद का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों की रौनक बढ़ती जा रही है। बकरों की खरीद-फरोख्त इस समय जोरों पर है, किंतु इस बार बुरहानपुर का एक विशेष बकरा सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। शहर के अकबरी सराय क्षेत्र के निवासी शाहिद खान का 'तोतापरी हैदराबादी' नस्ल का बकरा चर्चा का विषय बन गया है। जब शाहिद अपने इस दो वर्षीय बकरे को बाजार लेकर पहुंचे, तो उसकी ऊँचाई और भव्य कद-काठी देखकर लोग चकित रह गए।

1
Report
Burhanpur450221

MP News- बुरहानपुर में सांसद पाटिल ने दी नई सड़क की सौगात!

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodJun 04, 2025 06:07:31
Ghagharla, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर पहुंचे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बुरहानपुर वासियों को एक नई सौगात दी है। उन्होंने बुरहानपुर शहर से जाने वाली सड़क के लिए 4 लेन स्वीकृत कराई है और 10 जून तक बारिश से पूर्व इसके पूर्ण होने का आश्वासन भी दिया है। इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने 4.5 किलोमीटर सड़क का भूमि पूजन किया, जबकि कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशियाँ मनाई। बुरहानपुर जिले के गणपति थाना से लेकर शिकारपुर थाना तक 4 लेन सड़क का भूमिपूजन किया गया।

0
Report
Burhanpur450221

MP News - बुरहानपुर के शाहपुर रोड पर रेशम उद्योग के पास भीषण सड़क हादसा

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodJun 02, 2025 06:42:44
Ghagharla, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर के शाहपुर रोड पर रेशम उद्योग के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच टक्कर. हादसे के दौरान कार चालक के सीने के आर पार घुसा लोहे का एंगल, क्षतिग्रस्त स्टेयरिंग और सीट के बीच फसा कार चालक। घायल चालक की जान बचाने में जुटे लोग, मौके पर पुलिस मौजूद ।

1
Report
Burhanpur450221

MP News: बुरहानपुर में 8000 पट्टे रद्द होने पर आदिवासियों का विरोध, सड़कों पर उतरे संगठन

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodJun 01, 2025 11:09:13
Ghagharla, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के धूलकोट क्षेत्र में आज आदिवासी संगठनों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। वन विभाग द्वारा करीब 8000 पट्टे रद्द किए जाने के बाद आदिवासियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। “पट्टे रद्द, हक नहीं छिनने देंगे!” और “जंगल हमारा, अधिकार हमारा!” जैसे नारों के साथ आदिवासियों ने एकजुट होकर विरोध जताया। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही निरस्त किए गए पट्टों को बहाल नहीं किया गया, तो वे सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे।

1
Report
Burhanpur450221

MP News - बुरहानपुर के इच्छापुर में प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत, जन जागरण रैली से मिला स्वच्छता का संदेश

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodMay 31, 2025 06:03:52
Ghagharla, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले की मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत इच्छापुर में आज प्लास्टिक मुक्त गांव और भारत स्वच्छता अभियान को लेकर जन-जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से बुरहानपुर जिले को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ बनाने की दिशा में पहला कदम उठाया गया। गांववासियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस रैली में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, जिला पंचायत सीईओ, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। रैली के माध्यम से लोगों से प्लास्टिक के उपयोग से बचने और साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की गई। इस पहल से बुरहानपुर जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम को बल मिलेगा और स्वच्छ भारत अभियान को ग्रामीण स्तर पर नया आयाम मिलेगा।

1
Report
Burhanpur450221

MP News - बाढ़ में जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे ग्रामीण

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodMay 30, 2025 15:57:53
Ghagharla, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के घागरला-हैदरपुर सड़क मार्ग पर बने पुल पर अचानक हुई तेज बारिश के बाद नदी में बाढ़ आ गई। बाढ़ के तेज बहाव के बावजूद ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार इससे पहले भी इसी जगह कुछ लोग बाढ़ में बह चुके हैं, बावजूद इसके प्रशासन ने चेतावनी का एक भी बोर्ड नहीं लगाया। न कोई बेरिकेडिंग, न ही कोई सुरक्षा कर्मी, सब कुछ भगवान भरोसे। ग्रामीणों का आरोप है कि PWD विभाग और प्रशासन की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। 

1
Report
Burhanpur450221

MP News - बुरहानपुर में ट्रक धमाके से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodMay 30, 2025 06:18:04
Ghagharla, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित शाहपुर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। एक ट्रक जिसमें केले भरवाए गए थे, का हाइड्रोलिक सिलेंडर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया, जिसके परिणामस्वरूप ट्रक पर बैठे तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूरों ने जानकारी दी कि वे ट्रक पर केले भरने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान जब हाइड्रोलिक को ऊपर उठाया जा रहा था तभी अचानक ट्रक का सिलेंडर फट गया और धमाके के कारण तीनों युवक ट्रक के नीचे दब गए। यह घटना इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।

1
Report
Burhanpur450221

Burhanpur - नेपानगर में ट्रैफिक पुलिस की सख्त कार्रवाई, 45 वाहनों पर भारी जुर्माना

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodMay 30, 2025 04:40:15
Ghagharla, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के नेपानगर में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नियमों की अनदेखी पर सख्ती बरती गई। बस स्टैंड और गुरुद्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 45 वाहनों की जांच की गई। तीन बसों में परमिट की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर 5-5 हज़ार रुपए का चालान काटा गया। वहीं 9 ऑटो-रिक्शा चालकों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की गई। कुल मिलाकर ₹29,500 का जुर्माना वसूला गया। जांच के दौरान छोटे वाहनों में फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा, लाइसेंस, फर्स्ट एड बॉक्स और नंबर प्लेट की कमियां पाई गईं। बसों के अंदर जाकर टीम ने व्यवस्थाएं भी देखीं।

1
Report
Burhanpur450331

Indore- बुरहानपुर में आंधी ने किसानों को लगाया लाखों का नुकसान

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodMay 29, 2025 09:50:42
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के शाहपुर और फोपनार क्षेत्र में 27 मई को आई तेज आंधी और बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है। एक दर्जन से अधिक गांव में केले की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई, जिसके कारण किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। स्थिति का आकलन करने के लिए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने एसडीएम, तहसीलदार और किसानों के साथ मिलकर खेतों का दौरा किया। उन्होंने तुरंत सर्वेक्षण टीम भेजने और मुआवजे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सांसद ने यह भी कहा कि किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसके संबंध में वे लोकसभा में अपनी बात रख चुके हैं।

1
Report
Burhanpur450331

Burhanpur: नेपानगर में चोरी की वारदात के बाद पुलिस सतर्क, रात में चल रहा विशेष गश्त अभियान

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodMay 28, 2025 06:41:52
Burhanpur, Madhya Pradesh:

हाल ही में मातापुर बाजार की एक ज्वेलरी शॉप में कार से आए अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद नेपानगर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। अब रात के समय खास गश्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस बाइक और कार जैसे सभी वाहनों की सघन जांच कर रही है ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके। थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि पहले भी नियमित गश्त होती थी लेकिन अब इसे और मजबूत किया गया है। चौराहों पर खास पुलिस बल तैनात किया गया है और संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ समय पहले हुई एक और चोरी की जांच भी की जा रही है।

0
Report
Burhanpur450331

Burhanpur - जैन समाज ने अवैध कब्जे के खिलाफ उठाई आवाज

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodMay 28, 2025 05:41:00
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले से एक बड़ी संवेदनशील खबर सामने आई है. जैन समाज की पवित्र धर्मभूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाकर समाज का आक्रोश फूट पड़ा है. श्री दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट की लगभग 14.92 हेक्टेयर (करीब 40 एकड़) भूमि, जो सुखपुरी क्षेत्र में स्थित है, उस पर संतोष पाटनी द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. आज सैकड़ों जैन समाजजनों ने कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और न्याय की माँग की।

0
Report
Burhanpur450331

बुरहानपुर में अधिकारियों ने ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodMay 25, 2025 16:45:44
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने सीवल गांव में शनिवार रात नाइट हॉल्ट किया। टीम में जिला पंचायत सीईओ लता शरणागत, सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसौदिया, जनपद सीईओ वंदना कैथल सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल रहे। अधिकारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी व राशन कार्ड की केवाईसी, मनरेगा, कपिलधारा, छात्रवृत्ति, पट्टा सहित योजनाओं की जानकारी दी।

0
Report
Burhanpur450331

Burhanpur - अवैध मिट्टी खनन से हुआ बड़ा हादसा, चालक हुआ घायल

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodMay 25, 2025 16:40:43
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के ग्राम दूधिया में रविवार दोपहर 3 बजे खेत में मिट्टी डालते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में चालक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का धंधा जोरों पर है और प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार मौन हैं।

0
Report
Burhanpur450221

Burhanpur - सांवली डैम गहरीकरण में बाधा डालने वालों को प्रशासन की सख्त चेतावनी

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodMay 23, 2025 13:19:22
Ghagharla, Madhya Pradesh:

नेपानगर के सांवली डैम गहरीकरण कार्य को बाधित करने की कोशिश कर रहे लोगों को शुक्रवार सुबह 9 बजे प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी। मौके पर पहुंचे एसडीएम भागीरथ वाखला और एसडीओ ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से चर्चा करते हुए स्पष्ट किया कि यह कार्य जनहित और जल संरक्षण के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गहरीकरण में किसी भी प्रकार की रुकावट को शासकीय कार्य में अवरोध माना जाएगा और ऐसी स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि यह परियोजना क्षेत्रवासियों के भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगी।

0
Report
Burhanpur450221

Burhanpur - नेपानगर में दर्दनाक हादसा: राहगीरों ने वीडियो बनाया, मदद नहीं की

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodMay 23, 2025 13:17:11
Ghagharla, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर जिले के पलासपुर-नेपानगर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया। दोपहर करीब 1 बजे एक बाइक सवार युवक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गया और सड़क पर घायल अवस्था में तड़पता रहा। हैरान करने वाली बात यह रही कि राहगीरों ने उसे मदद पहुंचाने के बजाय उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। एक घंटे तक घायल युवक सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। अंततः एक व्यक्ति ने मानवता दिखाते हुए 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

0
Report
Burhanpur450331

Burhanpur - बेटियों ने निभाया पिता के अंतिम संस्कार का संपूर्ण दायित्व

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodMay 19, 2025 05:06:00
Burhanpur, Madhya Pradesh:

बुरहानपुर की बेटियों ने तोड़ा रूढ़ियों का बंधन, निभाया पिता के अंतिम संस्कार का संपूर्ण दायित्व। बेटियां अगर ठान लें तो समाज की परंपराएं भी झुक जाती हैं। ऐसा ही उदाहरण इंदिरा कॉलोनी में देखने को मिला, जहां रिटायर्ड शिक्षक राकेश श्रीवास्तव के निधन पर उनकी बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाकर समाज को नई सोच दी। शासकीय सुभाष हायर सेकंडरी स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीवास्तव का निधन हो गया। उनके पुत्र न होने के कारण उनकी अंतिम यात्रा को कंधा और मुखाग्नि देने की जिम्मेदारी उनकी बेटियों ने उठाई।

0
Report
Burhanpur450331

Burhanpur - शाहपुर में 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की, परिवार में मचा कोहराम

Raju Sursingh RathodRaju Sursingh RathodMay 17, 2025 14:51:39
Burhanpur, Madhya Pradesh:
शाहपुर निवासी 25 वर्षीय करण पुत्र अरुण ने आज करीब 10 बजे अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आज 11 सुबह परिजनों ने करण का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में करवाया। सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
0
Report