Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Burhanpur450221

रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान से मचा बवाल! महिलाओं ने सुनाया सुंदरकांड, विधायक से लगाई गुहार"

Jun 11, 2025 01:48:48
Ghagharla, Madhya Pradesh
नेपानगर के मातापुर बाजार स्थित फोकटपुरा से पदमा टॉकीज रोड पर शिफ्ट की गई शराब दुकान के खिलाफ स्थानीय रहवासियों का आक्रोश दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। करीब 40 वर्षों से फोकटपुरा में संचालित शराब दुकान को अचानक एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया, जिससे महिला दुकानदारों, बच्चों और स्थानीय नागरिकों की परेशानियां बढ़ गई हैं। रहवासियों ने शांतिपूर्ण तरीके से किया विरोध: इस स्थानांतरण के विरोध में रहवासियों ने पहले एसडीएम, कलेक्टर और जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विरोध को रचनात्मक रूप देने के लिए उन्होंने शराब दुकान के सामने सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर अनोखा प्रदर्शन किया।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSATISH TAMBOLI
Aug 13, 2025 08:48:42
Kawardha, Chhattisgarh:
झुंड से भटकर कवर्धा के गांव में पहुंचा जंगली हाथी. ग्रामीणों में दहशत. घर के बहार आग जलाकर रातभर जागे.फसलों को रौंदा. वन विभाग अलर्ट मोड़ पर। कवर्धा: छत्तीसगढ़ सीमा से सटे मध्यप्रदेश के गांव में हाथियों के झुंड को गांव से खदेड़ने के लिए ग्रामीणों ने बाजा,थाली बजाएं और पटाखा फोड़े जिससे हाथियों का झुंड जंगल की ओर भागा इनमें से एक जंगली हाथी अपने झुंड़ से हटकर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला में दाखिल हो गया है. जहां लोगों ने हाथी को देखकर सोर करने लगे जिससे हाथी बिचक गया और जिले के अंदर की ओर दाखिल हो गया तीनगड्डा, भेड़ागढ़ और डालामहुआ गांव में मौजूद था जिसके के कारण ग्रामीण घर के बहार आग जला कर रखे और रातभर घर से बहार नहीं निकले ग्रामीणों की रात दहशत में काटी। सुबह हाथी जहां-जहां खेत से गुजरे वहां के सारे फसलों को रौंदा दिया. जिससे बहुत सारे किसानों का नुकसान हुआ है। इधर वन विभाग के कर्मचारी गांव में मुनादी कर लोगों को हाथी से दूर रहने और अकेले घूमने से मना कर रहें हैं। विभाग हाथी पर निगरानी कर रही हैं। आज सुबह हाथी को नेऊर गांव के आस पास देखा गया है।
0
comment0
Report
Aug 13, 2025 08:48:20
Bahadur Pur, Uttar Pradesh:
कस्बे के बाला जी माकेट के सामने बाइक बाइक की टक्कर से चार लोग गंभीर रूप से घायल जिसमे एक बाइक सवार से नितेश कुमार निवासी पूरे महारानी का पुरवा मजरे ब्रहमनी वा रिहान निवासी फुरसतगंज दूसरी बाइक सवार रवि सिह निवासी पूरे मिया मजरे केसरिया सलीमपुर वा अखिलेश कुमार निवासी पूरे मिया का पुरवा मजरे केसरिया सलीमपुर गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना पर पहुची 108 एम्बूलेश से घायलो को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज लाया जहा चारो की हालत गंभीर देखते हुये चिकित्सक ने जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया गय
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Aug 13, 2025 08:47:06
Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- बारिश के चलते भरभराकर गिरा कच्चा मकान, चार लोग मलबे में दबे ANCHOR- कौशांबी जिले में बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया। जिसके मलबे में एक गर्भवती महिला और बच्चे सहित परिवार के चार लोग दब गए। मकान गिरते ही चीख पुकार मच गई, चीख पुकार की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकला गया। सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां 2 हालत गंभीर बताई जा रही है। VO- घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव की है। जहा 30 वर्षीय गुलाम, अपनी 52 वर्षीय मां शाहजहां और 28 वर्षीय गर्भवती पत्नी तरन्नुम और 4 वर्षीय बेटा शहजाद के साथ घर पर मौजूद थे,तभी उनका कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया। जिसमें सभी लोग दब गए। मलबे में दबे लोगों को की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और रेस्क्यू कर सभी लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुची और सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। जहा दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि यह अभी संज्ञान में आया है राजस्व टीम भेजा गया है। जो सरकार द्वारा आपदा राशि मिलती है, जांच के बाद दे दिया जाएगा। BYTE - मधुसूदन हुल्गी, डीएम कौशांबी
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Aug 13, 2025 08:46:58
Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित शामली स्लग ...सरपट दौड़ते हुए बिना प्लेट के वाहन .एंकर ...... शामली जनपद में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दुपहिया वाहन धड़ले से दौड़ रही है जहां बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दोपहिया वाहन चौक चौराहा ओर भीड़ भाड़ वाली जगह ,अन्य मार्गो से धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं।वहीं ये वाहन ट्रैफिक विभाग और परिवहन विभाग को ठेंगा दिखाते हुए सामने से निकल जाते हैं। जबकि इस मामले में आरटीओ शामली का कहना है कि जनपद में हर महीने सैकड़ो चालान किए जाते हैं ..... आपको बता दे कि मामला शामली जनपद के यातायात से जुड़ा हुआ है जहां पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वहांन धड़ल्ले से सरपट दौड़ रहे हैं। जिनके चलते कई बार अप्रिया घटनाएं भी सामने आ चुके हैं। जहा पीड़ितों को न्याय नही मिल पाता। और पुलिस को भी कार्रवाई करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जनपद के हर चौक चौराहे, पब्लिक पैलेस और अन्य कॉलोनी में बिना हाई सिक्योरिटी नमबर प्लेट के वाहन दौड़ते हुए दिख सकते हैं तस्वीर सांफ़ बयां करती है कि किस तरीके से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन दौड़ रहे हैं। जबकि इस मामले में आरटीओ रोहित राजपूत का कहना है कि 2022 से यातायात नियमों में परिवर्तन होने के बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लागू की गई थी और नए वाहनों में सभी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाती है जबकि कुछ पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है उन पर कार्रवाई की जाती है समय-समय पर अभियान चलाकर सैकड़ो की संख्या में चालान किए जाते हैं। बाइट ... रोहित राजपूत आरटीओ शामली
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Aug 13, 2025 08:46:50
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- बाराबंकी का हडाहा स्टेट- जहां नेताजी ने रची थी आज़ादी की रणनीति, राजा प्रताप बहादुर सिंह के संरक्षण में बांस के जंगल बने थे गुप्त अड्डा अक्सर ऐसी कहानियाँ इतिहास की धूल भरी अलमारियों में दबी रहती हैं, लेकिन बाराबंकी जिले का हड़हा गांव कुछ ऐसा ही रहस्य है जिसे सुनते ही भीतर एक जिज्ञासा जाग उठती है। हड़हा स्टेट कि मिट्टी से उसी समय की आहट आती है जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने यहां गुप्त आश्रय ढूंढा था। गांव की शांत पगडण्डियों में रात की रहसानुमा चुप्पी में योजनाएं बनती थीं, हथियार तैयार होते थे और फिर गुप्त मार्गों से आज़ाद हिंद फौज तक पहुंचाए जाते थे। “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का जुनून यहाँ की हवाओं में घुला हुआ था, ऐसा मानो धरती खुद कह रही हो यह स्थान आज़ादी की चिंगारी का केंद्र रहा है। राजा प्रताप बहादुर सिंह जो स्व. राजीव कुमार सिंह के पिता थे उन्होंने इस गुप्त अभियान का साहसिक नेतृत्व किया। आज भी उनके वंशज कुंवर रिंकू सिंह उस दौर की पूरी कहानी को अपने मुंह से बयां करते हैं जो हड़हा स्टेट की उस गौरवशाली विरासत की याद दिलाता है। बताया जाता है कि स्वतंत्रता संग्राम के उग्र दौर में नेताजी को ऐसे छिपे और सुरक्षित स्थान की आवश्यकता थी जहाँ हथियार बनते, सैनिक प्रशिक्षित होते और योजनाएं तैयार होतीं। राजा प्रताप बहादुर सिंह ने इस जिम्मेदारी को अपनी निष्ठा से निभाया। गांव को चारों ओर से घने बांस के जंगलों ने अंग्रेजों की दृष्टि से इसे पूरी तरह छुपाया हुआ था। गांव के लोगों की मानें तो अंधेरी रातों में यहां बम, देसी पिस्तौल और दूसरे हथियार चुपचाप बनाए जाते थे और फिर गुप्त मार्गों से आज़ाद हिंद फौज तक पहुंचाए जाते थे। यह सिलसिला करीब दो वर्षों तक चलता रहा जब तक अंग्रेजों को भनक न लगी। फिर एक दिन अंग्रेजों को इसकी भनक लग गई जिसके बाद यहां छापेमारी हुई कई लोग गिरफ्तार और प्रताड़ित हुए लेकिन किसी ने भी नेताजी की उपस्थिति का राज नहीं खोला। इस अदम्य साहस ने हड़हा को स्वतंत्रता संग्राम की अमर गाथा बना दिया। नेताजी की याद में 24 नवंबर 1938 को राजा प्रताप बहादुर सिंह ने गांव में उनकी प्रतिमा स्थापित करवाई संकेत के तौर पर कि यह मिट्टी किन जीवंत आदर्शों की गवाह थी। वर्तमान वंशज कुंवर रिंकू सिंह भावुकता से कहते हैं कि हमारे परबाबा ने नेताजी की हर आवश्यकता की व्यवस्था की उनका ठहरना, भोजन, धन, सब कुछ यहां किया जाता था। अंग्रेजों को भ्रमित करने के लिए यह गांव काफी उपयुक्त था क्योंकि यह घने जंगलों काफी घिरा हुआ था। यहां गुप्त रूप से गन और हथियार छुपाकर रखे जाते थे। बता दें, हड़ाहा आज भी उस गौरवपूर्ण अतीत का साक्षी है जहां की मिट्टी में आज़ादी की तपिश और नेताजी की प्रेरणा अब भी महसूस की जा सकती है। बाइट- संतोष कुमार, ग्रामीण। बाइट- रामकुमार, ग्रामीण। बाइट- कुंवर रिंकू सिंह,वर्तमान वंशज।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Aug 13, 2025 08:46:44
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1308ZUP_AMR_TIRANGA_YATRA एंकर अमरोहा में मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा ने पूरे शहर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यात्रा का शुभारंभ मिनी स्टेडियम से हुआ, जिसे डीएम निधि गुप्ता वत्स ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठनों के सदस्य और अधिकारी शामिल हुए। तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़ी। रास्ते भर “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारे गूंजते रहे। हर घर तिरंगा, भारत एक संकल्प का संदेश देते हुए यह यात्रा गांधी मूर्ति पर जाकर संपन्न हुई। लोगों के हाथों में लहराता तिरंगा और देशभक्ति से भरे चेहरे इस बात का प्रतीक थे कि अमरोहा की जनता स्वतंत्रता और एकता के भाव से ओत-प्रोत है। पूरा शहर तिरंगे के रंगों में सराबोर रहा और हर किसी के दिल में देश के प्रति गर्व की लहर दौड़ गई। बाइट निधि गुप्ता वत्स डीएम अमरोहा रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 13, 2025 08:46:31
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज सीएचसी कौड़िहार में डाक्टर से नशे में की गई अभद्रता, शराब के‌ नशे में सीएचसी अधीक्षक ने जूनियर डॉक्टर से की अभद्रता, नशे में धुत सीएचसी अधीक्षक ने जूनियर डॉक्टर से मारपीट भी की, रात्रि ड्यूटी पर तैनात जूनियर डाक्टर से गाली गलौज और मारपीट की गई, नशे में धुत अधीक्षक ने बाइक में भी तोड़फोड़ करते नजर आए, मारपीट और गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, प्रयागराज के कौड़िहार सीएचसी हॉस्पिटल का है पूरा मामला।
0
comment0
Report
MTManish Thakur
Aug 13, 2025 08:46:03
Kullu, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश में वन भूमि पर कब्जे को हटाने को लेकर जो अदालत के द्वारा निर्णय दिया गया है। उससे गरीबों को काफी नुकसान उठाना होगा। इसी मुद्दे को लेकर जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में हिमाचल किसान सभा तथा सेब उत्पादक संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और मांग रखी गई कि इस फैसले को जल्द रद्द किया जाए। ढालपुर में आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सेब उत्पादक संघ के राज्य सदस्य गुरजीत गिल ने कहा कि सरकार हाईकोर्ट के आदेशों का गलत इस्तेमाल कर रही है और किसानों को जबरन बेदखल किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि बेदखली पर तुरंत रोक लगाई जाए और भूमिहीन किसानों को जमीन का मालिकाना हक दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार हाईकोर्ट के आदेशों का दुरुपयोग कर रही है और 1980 से पहले आवंटित जमीन और नौतोड़ जमीन पर भी किसानों को बेदखल कर रही है। किसान सभा सरकार से मांग करती हैं कि जमीन से बेदखली पर तुरंत रोक लगाई जाए और भूमिहीन किसानों को कम से कम 5 बीघा जमीन का मालिकाना हक दिया जाए। वही, सरकार हाईकोर्ट में एफिडेविट दे कि जब तक सरकार इंक्रोचमेंट पर कोई पॉलिसी नहीं लाती। तब तक बेदखली पर रोक लगाई जाए। ऐसे में प्रदेश सरकार को तुरंत सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करना चाहिए। ताकि किसानों व गरीबों के पुश्तैनी कब्जों की बेदखली के ऊपर तुरंत रोक लगाई जा सके और धारा 163-ए की बहाली के लिए सरकार विधानसभा मे संकल्प प्रस्ताव पारित करके तुरंत प्रदेश के हाई कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करनी चाहिए। ताकि गरीबों व किसानों के पुश्तैनी कब्जों पांच बीघा तक नियमितीकरण का रास्ता खोला जा सके। गुरजीत गिल ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार इन मुद्दों पर जल्द कोई निर्णय नहीं लेती है तो हिमाचल किसान सभा पूरे प्रदेश के अंदर इस आंदोलन को और तेज करेगी। बाइट - गुरजीत सिंह गिल राज्य सदस्य सेब उत्पादक संघ
0
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Aug 13, 2025 08:45:06
Poonch, :
एंकर: पुंछ के गांव जलास के ग्रामीणों ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की चौकियों के सामने तक निकाली तिरंगा रैली,,,,, अपरेशन सिंदूर में भारी गोलाबारी सहने के बाद भी है ऊंचा मनोबल,,,,,,अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज न आया तो पी ओजेके में लहराएंगे तिरंगा ,,,,, वीओ: पुंछ जिले में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के करीब स्थित गांव जलास के ग्रामीणों ने देश भर की ही तरह स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों हिन्दू, मुस्लिम और सिख युवाओं और बुजुर्गों ने भाग लिया। यह तिरंगा रैली नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की चौकियों के सामने दो सो मीटर की दूरी तक गई। जहां रैली में भाग लेने वाले भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय और वंदे मातरम् के घोष लगा रहे थे। इन गांव वालों का उत्साह देखते ही बनता था। ऑपरेशन सिन्दूर के बाद भारी पाकिस्तानी गोलाबारी सहन कर चुके जलास के गांव वालों का कहना है कि हर घर तिरंगा अभियान में यह तिरंगा रैली निकाली गई है। अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो हम यह तिरंगा उस पार पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में लहरा देंगे,,, शॉट्स और बाईट
0
comment0
Report
Aug 13, 2025 08:40:19
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
महराजगंज जनपद के कंचनपुर,सिंदुरिया इलाके में दबंगों का आतंक देखने को मिला। दर्जनभर से अधिक युवक डंडों और बाइक की चेन से एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते नजर आए। पीड़ित सड़क से बचते हुए एक दुकान में घुस गया,लेकिन वहां भी हमलावरों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों पर भी दबंगों ने हाथ उठाने की कोशिश की। घटना का पूरा वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया,जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज से साफ है कि हमलावरों में पुलिस का कोई डर नहीं था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Aug 13, 2025 08:39:08
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार को एक हादसा हो गया. यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के दादरी जोगीपुरा रोड पर बच्चों से भरी एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि सामने चल रहे ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ. जिसकी वजह से स्कूली बस में सवार 11 बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने जब इसकी जानकारी पुलिस को दी, तो सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बस में सवार बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित तरीके से उनके घर पहुंचाया.
4
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Aug 13, 2025 08:38:53
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत के थाना बरखेड़ा से टॉयलेट के बहाने युवती के अपहरण का आरोपी बरखेड़ा थाने से फरार हो गया।आरोपी के पीछे गलियों में पुलिस भाग रही है पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में दो सफाई कर्मियों ने भी पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी उनसे छुड़ाकर भाग गया। हालांकि आगे जाकर कुछ लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया है अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वी/ओ01 तस्वीर पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के कस्बे की है। इसमें देखा जा सकता है कि एक आरोपी फर्राटा भरते हुए दौड़ लगा रहा है जिनको पकड़ने की कोशिश दो सफाई कर्मी करते हैं लेकिन वह उनसे अपने आप को छुड़ाकर भाग जाता है। पीछे-पीछे हल्के हल्के पुलिस दौड़ लगा रही है हिम्मत हारकर वापस हो गई। इससे पुलिस की फिटनेस भी सामने आ गई है। फिलहाल कुछ देर बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सोहिल के खिलाफ लड़की को भगाने का मुकदमा 10 दिन पहले दर्ज हुआ था। आरोपी को देर रात पुलिस ने हिरासत में लिया था सुबह बाथरूम का बहाना बनाकर आरोपी थाने से भाग गया। विक्रम दहिया का कहना है कि पुलिस के खिलाफ भी जांच हो रही है दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। बाइट- विक्रम दहिया अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत
2
comment0
Report
Aug 13, 2025 08:38:42
Amethi, Uttar Pradesh:
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने गोद लिए हुए प्राइमरी स्कूल देवीपाटन प्रथम का किया औषधि निरीक्षक जहां उन्होंने बच्चों से बात की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
1
comment0
Report
Aug 13, 2025 08:37:32
Jalalpur, Uttar Pradesh:
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत जलालपुर में "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या आशा वर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राएँ और शिक्षक शामिल हुए। छात्राएँ रंग-बिरंगे परिधानों में तिरंगा लहराते हुए 'वंदे मातरम्' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाती नजर आईं। इस रैली में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल छा गया। इस आयोजन ने न केवल स्वतंत्रता दिवस के उत्साह को बढ़ाया, बल्कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना भी जगाई।
3
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 13, 2025 08:37:14
Ganderbal, :
Full Dress Rehearsal for Independence Day Held at Qamriya Stadium Ganderbal ADDC Manzoor Ahmad Bhat Hoists Tricolour; Parade by Security Forces, Students, and Cultural Performances Reflect District’s Readiness for August 15 Celebrations. Byte1:-SSP Ganderbal Khalil Poswal
4
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top