
MP News: शादी का झांसा देकर युवक से 1.10 लाख की ठगी, लड़की भागी, कलेक्टर से शिकायत
शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील के गांव चक्क नोहरी के रहने वाले सिद्धार कुशवाह ने शादी के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को शिकायत दी है। सिद्धार ने बताया कि गांव खोरघार के नीबू जाटव, उसके भांजे हाकिम और किरन कुशवाह ने मिलकर शादी कराने का वादा किया। उन्होंने कहा कि बंगाल की एक लड़की से शादी कराएंगे और इसके बदले में किस्तों में 1.10 लाख रुपये ले लिए। नीबू जो लड़की लेकर आया उसका नाम काजल बताया गया, जो करीब दो महीने तक सिद्धार के घर रही। शादी से पहले लड़की ने शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया और महिलाओं के साथ अलग कमरे में रहने लगी। एक दिन मौका पाकर वह भाग गई। अब युवक ने ठगी और धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|