Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shajapur465001

शाजापुर में संघ का विजयादशमी पथ संचलन 4380 स्वयंसेवकों के साथ इतिहास बना

MJManoj Jain
Oct 02, 2025 10:32:28
Shajapur, Madhya Pradesh
शाजापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी पथ संचलन 2 अक्टूबर को नगर में अत्यंत अनुशासन और उत्साह के साथ निकाला गया। यह कार्यक्रम संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ, जिसने नगरवासियों के हृदयों में नई ऊर्जा और गर्व का संचार किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय हायर सेकंडरी ग्राउंड पर परम पवित्र भगवा ध्वज को प्रणाम, शारीरिक प्रदर्शन और शस्त्र पूजन से हुआ। इस अवसर पर प्रकट कार्यक्रम भी हुआ जिसमें शारीरिक कसरत और योगाभ्यास किया , कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ की वरिष्ठ कार्यकर्ता और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि में जिला प्रमुख श्रीमती मनोरमा सोनी ने की, समारोह के मुख्य वक्ता मध्य क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयोजक धीरसिंह पवैया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मुख्य वक्ता पवैया ने संघ की 100 वर्षों की यात्रा बताते हुए कहा की डाक्टर हेडगेवार जो कि उस समय कॉंग्रेस के कार्यकर्ता थे किंतु उन्होंने चिंतन किया कि केसे हिन्दू समाज को एक किया जाए तब उन्होंने सन 1925 में हिन्दू समाज को एकजुट करने के लिए इसकी स्थापना की थी। हेडगेवार जी ज्यादा समय तक नहीं रहे, फिर गुरुजी को सरसंघचालक बने और फिर उन्होंने इस कार्य को आगे बढ़ाया , अपने ही देश में संघ पर कई बार प्रतिबंध भी लगे किन्तु समाज के सहयोग से प्रतिबंध भी हटे और संघ फिर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ा और बढ़ रहा है। संघ के आज 100 वर्ष पूर्ण हो गए हैं,संघ की यात्रा निरंतर बढ़ती गई। समाज के हर क्षेत्र में संघ कार्य कर रहा है,ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां संघ काम नहीं कर रहा है। संघ ने दो बार विश्व मंगल यात्रा, पूजनीय गुरूदेव की जन्म शताब्दी 2006-07 में पूरे देश में निकली एवं 2000 राष्ट्र जागरण अभियान के तहत हम गांव गांव पहुंचे। संघ ने ऐसे अभियानों के माध्यम से एक माहौल खड़ा कर दिया। शताब्दी वर्ष में संघ ने कुछ काम दिए हैं। पंच परिवर्तन के नाम से पांच काम करना है,पहला समरसता का काम करना है, दूसरा कुटुंब बिखर न जाएं, कुटुंब को बांधने का काम करना है। पर्यावरण भारत ही नहीं, विश्व के लिए चुनौती बना हुआ है, इसलिए तीसरा काम पर्यावरण पर काम किया जाना है। चौथा स्वदेशी को लेकर पूरे देश में काम चल रहा है। सरकार भी स्वदेशी उत्पाद के उपयोग पर जोर दे रही है। पांचवां नागरिक कर्तव्य है, नागरिकों को क्या काम करना चाहिए।‌ संघ को 100 वर्ष पूर्ण होने पर अब पहला कार्यक्रम पथ संचलन। पथ संचलन पूरे देश में निकलने वाला है। इसके बाद घर घर संपर्क अभियान होगा, इसमें एक भी हिन्दू का घर नहीं छूटेगा। मंडल एवं बस्ती सम्मेलन होंगे। इन कार्यक्रमों में हर हिन्दू भाग लें। जहां संघ की शाखाएं नहीं पहुंची है, वहां शाखाएं खोलने का काम किया जाएगा। और और इन सभी कामों में समाज को भी आगे जाकर संघ के स्वयंसेवकों को सहयोग करना पड़ेगा तभी भारतवर्ष परम है वह को प्राप्त करेगा । मंच पर शाजापुर जिला सहकार्यवाह विशाल जाटव तथा नगरकार्यवाह प्रवीण पाटीदार उपस्थित थे । मंच के दोनों ओर स्वयंसेवक परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं गणमान्य अतिथियों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था की गई थी। इससे बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग गर्व और उत्साह के साथ बैठकर इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने。 इसके उपरांत सुव्यवस्थित पंक्तियों में स्वयंसेवकों का अनुशासित पथ संचलन प्रारंभ हुआ, जो हायर सेकंडरी ग्राउंड से निकलकर बस स्टैंड, नई सड़क चौक, किला रोड, धानमंडी, बलबीर हनुमान मंदिर, सोमवारिया बाजार, मगरीया, टेंशन चौराहा, बस स्टैंड अंदर से होता हुआ पुनः हायर सेकंडरी ग्राउंड पर पहुँचा, जहाँ संचलन का समापन हुआ। नगरवासियों ने पूरे मार्ग में पथ संचलन का आत्मीय स्वागत किया। आम नागरिकों से लेकर गणमान्य व्यक्तियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया। इससे सम्पूर्ण नगर राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा。 इस संचलन का मुख्य आकर्षण घोष दल रहे। पूरे संचलन में कुल 50 वाहिनी सम्मिलित रहीं, जिनमें से 10 घोष दल थे। घोष की ताल और स्वर पर स्वयंसेवक राष्ट्रप्रथम के भाव के साथ कदमताल करते आगे बढ़ते रहे। पथ संचलन में 10 वर्ष के बाल स्वयंसेवकों से लेकर वयोवृद्ध कार्यकर्ताओं तक ने एक साथ भाग लिया, जिससे यह अनुशासन, शक्ति और संगठन का भव्य दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। संघ के शताब्दी वर्ष के चलते यह पथ संचलन विशेष महत्व रखता है। नगर के इतिहास में यह अब तक का सबसे भव्य और ऐतिहासिक संचलन माना जा रहा है। 4380 स्वयंसेवक इस अनुशासनबद्ध पथ संचलन में सम्मिलित हुए। पथ संचलन के दौरान समूचे नगर में राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का अद्भुत दृश्य दिखाई दिया। इस ऐतिहासिक आयोजन ने नगरवासियों के हृदयों में संघ के शताब्दी वर्ष की अमिट छाप छोड़ दी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAJEEV SHARMA
Oct 02, 2025 14:15:31
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच. भेड़िये के तावड़तोड़ हमले पर पुलिस और प्रशासन की टीम हुई हाई अलर्ट, कछार में भेड़िये की खोज में कर रही टीमें गस्त, खबर बहराइच से है, जहाँ आदमखोर भेड़िये के तावड़तोड़ हमले की घटना से बहराइच जिले में पुलिस और प्रशासन की टीमें हाई अलर्ट पर हैं। मझारा तौकली इलाके में आदमखोर भेड़िये के हमले से हुई अब तक 6 मौतों की घटना से ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश कायम है, जिसके बाद अब इलाके की सुरक्षा पुलिस और पीएसी (PAC) बल ने संभाल ली है। वहीं डीएम और एसपी ने मौके का दौरा कर ग्रामीणों को जल्द से जल्द नरभक्षी भेड़िये के हमले से निजात दिलाने का आस्वासन दिया है, आदमखोर की तलाश में पुलिस और प्रशासन की टीम घाघरा नदी के कछार वाले इलाके में नरभक्षी भेड़िये के सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं, एसडीएम कैसरगंज और सीओ रवि खोखर के नेतृत्व में पुलिस के जवानों की टीम भेड़िए की तलाश में घाघरा नदी की कछार में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई में जुटी हुई हैं।
0
comment0
Report
Oct 02, 2025 14:11:48
0
comment0
Report
Oct 02, 2025 14:10:25
0
comment0
Report
Oct 02, 2025 14:10:11
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान का सफल समापन भी झांसी मंडल पर किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने झांसी स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक सहित अधिकारियों ने झांसी स्थित दांडी मार्च चौराहा पर महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Oct 02, 2025 14:07:28
Jhajjar, Haryana:झज्जर की प्राचीन रामलीला में गुरूवार शाम आयोजित भव्य रावण दहन कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा सिर्फ रावण के अंत का प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे भीतर और समाज में व्याप्त बुराइयों के अंत का भी अवसर है. विधायक भुक्कल ने दशहरे के शुभ अवसर पर कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र और सीएलपी लीडर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को शुभकामनाएं दीं और कहा कि पार्टी अब “मिलकर चलो और मिलकर काम करो” की नीति पर चलेगी. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सामाजिक कुरीतियों और अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों, ठीक वैसे ही जैसे भगवान राम ने अधर्म के प्रतीक रावण का अंत किया था. रामलीला मैदान में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के विशालकाय पुतलों का दहन कर विजयदशमी पर्व मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए सिंदूरी मुकुटधारी हनुमान रूपी कलाकारों ने मंच पर जोरदार प्रस्तुतियां दीं. उनके नृत्य और संवाद अदायगी ने दर्शकों का मन मोह लिया. दशहरा मेले को देखने के लिए क्षेत्रभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचे. भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. कार्यक्रम शांतिपूर्ण और भव्य रूप से सम्पन्न हुआ.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top