Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sehore466331

भैरुंदा में अंग्रेजी ज्ञान न रखने वाले शिक्षक के खिलाफ छात्रों ने की कार्रवाई की मांग

Sept 11, 2024 03:08:58
Nasrullaganj, Madhya Pradesh

सीहोर जिले के शासकीय हाई स्कूल बोरखेड़ी में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक की अंग्रेजी के ज्ञान की कमी को लेकर छात्रों और पालकों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने बीईओ को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक को हटाने की मांग की है। छात्रों और पालकों का कहना है कि शिक्षक को अंग्रेजी का पर्याप्त ज्ञान नहीं है, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। शिक्षा विभाग की नियुक्तियों के बावजूद, यह मामला शिक्षा के स्तर को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Singh
Oct 15, 2025 04:15:36
Mumbai, Maharashtra:भोजपुर जिले में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए भोजपुर पुलिस एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा एरिया डॉमिनेशन और फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इसकी पूरी मॉनिटरिंग जिले के एस पी मिस्टर राज खुद कर रहे हैं। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में लगातार अर्धसैनिक बल और भोजपुर पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा फ्लैग मार्च कराया जा रहा है ताकि भय मुक्त वातावरण में मतदान कराया जा सके। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और भोजपुर पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा जगह-जगह चेक पोस्ट भी लगाया गया है और वाहनों की सघन जांच की जा रही है। रात्रि प्रहर में भी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।
0
comment0
Report
PNPratap Naik1
Oct 15, 2025 04:15:25
Kolhapur, Maharashtra:बेळगाव आणि सीमा भागात १ नोव्हेंबर हा दिवस ‘काळा दिन’ म्हणून पाळण्यासंदर्भात बेळगाव मधील मध्यवर्ती महाराष्ट्र एकीकरण समितीची महत्त्वाची बैठक पार पडली. या बैठकीत भाषिकांनी अत्यंत कठोर भूमिका घेत कोणत्याही परिस्थितीत ‘काळा दिनाची’ फेरी काढण्याचा निर्धार करण्यात आला. प्रशासनाने परवानगी नाकारली किंवा कार्यकर्त्यांना अटक झाली तरी हा काळा दीन पळायचाच एल्गार करण्यात आला. बेळगाव मधील धर्मवीर संभाजी उद्यानातून सकाळी ९.३० वाजता मूक सायकल फेरीला सुरुवात होईल, आणि मराठी भाषिकांनी न घाबरता या लढ्यात पुढे यावे, असे आवाहन मध्यवर्ती महाराष्ट्र एकीकरण समितीचे प्रकाश मरगाळे यांनी केले आहे. १९५६ मध्ये भाषावार प्रांतरचने वेळी मराठी भाषिक भाग अन्यायाने कर्नाटकात डांबला. या विरोधात एक नोव्हेंबर रोजी बेळगावसह सीमा भागात काळा दिन पाळला जातो.
0
comment0
Report
Oct 15, 2025 04:14:28
0
comment0
Report
Oct 15, 2025 04:13:36
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के सुकवा ढुकंवा कालोनी मन्दिर के पीछे कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जब पुलिस घायल बदमाश गनेश नारायण और सत्ती को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी, तब दोनों बदमाश कहने लगे कि अब हम यूपी में नहीं आएंगे सर। बदमाशों ने अपनी गलती की माफी मांगी और भविष्य में अपराध न करने की बात कही। पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश गनेश नारायण, सत्ती और विश्वनाथ महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। बदमाशों ने एक दिन पहले नगर निगम के पास खड़ी कार से दो लाख रुपए चोरी किए थे।
0
comment0
Report
Oct 15, 2025 04:13:20
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के सुकवा डुकवा रेलवे कालोनी स्थित मन्दिर के पीछे कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि तीसरे बदमाश को मौके से घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने घायल बदमाश गनेश नारायण नायडू और सत्ती को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बदमाशों के कब्जे से चोरी के दो लाख रूपये नगद, कागजात, दो अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश गनेश नारायण नायडू, सत्ती और विश्वनाथ नंदूरवार महाराष्ट्र के निवासी हैं। तीनों बदमाशों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
Oct 15, 2025 04:11:14
Ayodhya, Uttar Pradesh:तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य पहुंचे अयोध्या। रामभद्राचार्य ने राम लला और हनुमानगढ़ी पर किया दर्शन और पूजन। राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी की मुलाकात।अयोध्या पहुंचे रामभद्राचार्य जी महाराज का बयान। राम लला के दर्शन करके लगा बहुत ही अच्छा। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कहा कि बहुत ही हर्ष का है विषय। रामलला को मुझे देखकर लग रहा था कि 'अस मन होय उठाये लेव कोरबा' मथुरा को लेकर दिया बड़ा बयान,कहा मेरी जो भूमिका अयोध्या में थी राम मंदिर को लेकर वही भूमिका रहेगी मथुरा में भी। राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात को लेकर बोले रामभद्राचार्य कहा उनकी हमारी है पुरानी मित्रता हम मित्रों की मुलाकात होती है आनंद की।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top